Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Pratyush Kanth


द्वारा श्री प्रत्यूष कंठ -
11-04-2025
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रत्यूष कंठ की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आर्थिक सलाहकार और कांग्रेस विधायक राया रेड्डी ने एक बैठक के दौरान सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि कर्नाटक भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक बन गया है।

********************

कर्नाटक के राजस्व मंत्री ने भी अपने विभाग में भारी भ्रष्टाचार को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है।

********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वह बयान भविष्यवाणी की तरह सच साबित हो रहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार बनने के बाद कर्नाटक देश के सबसे भ्रष्ट राज्यों में गिना जाएगा।

********************

राहुल गांधी के 'खटाखट मॉडल' ने कर्नाटक को देश का सबसे भ्रष्ट राज्य बना दिया है। इसी मॉडल को राहुल गांधी पूरे देश में लागू करना चाहते हैं।

********************

कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ ने भी खुलासा किया है कि ठेकेदारों के बिलों के भुगतान मेंअदृश्य हाथोंके कारण देरी हो रही है और ₹32,000 करोड़ की राशि अब भी लंबित है।

********************

सवाल यह है कि वह हाथ किसका है? पैसा पास करवाने के लिए किस हथेली पर तेल चढ़ाना जरूरी है? कर्नाटक में अब भ्रष्टाचार पूरी तरह संस्थागत बन चुका है।

********************

कर्नाटक आज तुष्टिकरण की राजनीति, जनता के पैसों की लूट और घोटालों, विकास को पटरी से उतारने और रिश्वतखोरी में नंबर एक बन चुका है।

********************

कांग्रेस ने चुनाव के दौरान विकास के झूठे वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद की तस्वीर पूरी तरह अलग है। कर्नाटक विकास की जगह कमीशनखोरी और तुष्टिकरण की राजनीति का केंद्र बन चुका है।

********************

राहुल गांधी की राजनीतिक प्रयोगशाला बनी यह भ्रष्ट सरकार अधिक दिनों तक टिकने वाली नहीं है। कर्नाटक की जनता जल्द ही कांग्रेस के भ्रष्ट शासन से मुक्त होगी

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रत्युष कंठ ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा राज्य में संस्थागत भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की जमकर आलोचना की। श्री कंठ ने कहा कि राहुल गांधी के 'खटाखट मॉडल' ने कर्नाटक को देश का सबसे भ्रष्ट राज्य बना दिया है। इस मॉडल को राहुल गांधी पूरे देश में लागू करना चाहते हैं।

 

श्री कंठ ने कहा कि अब तक कर्नाटक को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला या फैक्ट्री कहा जाता था, लेकिन हालिया घटनाक्रमों ने देश की जनता के सामने यह स्पष्ट कर दिया है कि कर्नाटक वास्तव में भारत का सबसे भ्रष्ट राज्य बन चुका है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आर्थिक सलाहकार और विधायक राया रेड्डी ने एक बैठक के दौरान सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि कर्नाटक भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक बन गया है। यह बयान विपक्ष की ओर से नहीं आया है, बल्कि खुद सरकार के एक व्यक्ति ने दिया है। यहां तक कि कर्नाटक के राजस्व मंत्री ने भी अपने विभाग में भारी भ्रष्टाचार की बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है। पहले यह केवल भाजपा कह रही थी कि राज्य में व्यापक भ्रष्टाचार फैला हुआ है, लेकिन अब सत्ता में बैठे लोग स्वयं इसे स्वीकार कर रहे हैं। यह इसलिए भी गंभीर मामला है, क्योंकि कर्नाटक वही 'खटाखट' मॉडल है, जिसे राहुल गांधी पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। यही है राहुल गांधी का भ्रष्टाचार से भरा हुआ कर्नाटक मॉडल, जिसे वे भारत को देना चाहते हैं।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री कंठ ने कहा कि कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ ने आज दिन में बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ठेकेदारों के बिलों के भुगतान मेंअदृश्य हाथोंके कारण देरी हो रही है और ₹32,000 करोड़ की राशि अब भी लंबित है। कांग्रेस पार्टी ने इतने वर्षों में इस तरह के हस्तक्षेप को एक सामान्य व्यवस्था बना दिया है, यह गंभीर चिंता का विषय है। सवाल यह है कि वह हाथ है किसका? पैसा पास करवाने के लिए किस हथेली पर तेल चढ़ाना जरूरी है? कर्नाटक में अब भ्रष्टाचार पूरी तरह संस्थागत बन चुका है। केवल बड़े ठेकेदारों के बिल ही पास नहीं हो रहे हैं, जबकि छोटे और मध्यम स्तर के ठेकेदार भी परेशान हैं और उन्हें अपने भुगतान के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ये गंभीर और चौंकाने वाले तथ्य अब खुलकर सामने आ चुके हैं। कर्नाटक आज तुष्टिकरण की राजनीति में नंबर एक बन चुका है। यही है राहुल गांधी का मॉडल, जिसे वे देश को देना चाहते हैं। यह मॉडल कर्नाटक को तुष्टिकरण में, जनता के पैसों की लूट और घोटालों में, विकास को पटरी से उतारने में और सामान्य सेवाओं के लिए भी रिश्वत मांगने में नंबर एक बना चुका है। जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब उन्होंने जनता को आगाह किया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो कर्नाटकभ्रष्टाचार और लूट का एटीएमबन जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वह बयान भविष्यवाणी की तरह सच साबित हो रहा है। कांग्रेस की प्रदेश सरकार बनने के बाद कर्नाटक देश के सबसे भ्रष्ट राज्यों में गिना जा रहा है।

 

श्री कंठ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नेतृत्व में केंद्र सरकार समावेशी विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़कें, अंतरिक्ष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और बिजली क्षेत्र, हर दिशा में देश लगातार प्रगति कर रहा है। दूसरी ओर, कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार एक संस्थागत प्रक्रिया बन चुकी है, जिसे एक स्वीकृत व्यवस्था के रूप में देखा जाने लगा है। कांग्रेस पार्टी ने चुनावों के दौरान बड़े-बड़े वादे किए थे और दावा किया था कि वे बदलाव और विकास लाएंगे, लेकिन सत्ता में आने के बाद जो तस्वीर सामने आई है, वह पूरी तरह से इसके उलट है। विकास की जगह अब राज्य घोटालों, कमीशनखोरी और पक्षपात की राजनीति का केंद्र बन चुका है। कांग्रेस ने पानी से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद राज्य एक के बाद एक संकट से जूझ रहा है। गंभीर जल संकट, बिजली बिल संकट, संपत्ति कर संकट, स्टाम्प ड्यूटी संकट, दूध की कीमतों में वृद्धि, सड़क कर, वाहन पंजीकरण शुल्क और बस किराए में भारी बढ़ोतरी जैसे कई मुद्दे जनता को परेशान कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने वास्तव में हासिल क्या किया है, सिवाय आम लोगों पर बोझ बढ़ाने के?

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री कंठ ने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाली और समृद्ध समुदाय होने के बावजूद कर्नाटक की जनता आज भ्रष्टाचार की वजह से पीड़ित है। मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार और कांग्रेस विधायक राया रेड्डी द्वारा हाल ही में किए गए खुलासों ने वही बात साबित कर दी है, जिसे भारतीय जनता पार्टी लगातार उजागर करती रही है। अब सच्चाई खुद कांग्रेस पार्टी के अंदर से सामने आ रही है। मीडिया के माध्यम से कर्नाटक की जनता तक यह स्पष्ट संदेश पहुंचना चाहिए कि राहुल गांधी की राजनीतिक प्रयोगशाला बनी यह भ्रष्ट सरकार अधिक दिनों तक टिकने वाली नहीं है। कर्नाटक में भ्रष्टाचार हर स्तर पर फैला हुआ है, लेकिन अब इसे छिपाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी को समझना होगा कि भारत की राजनीति अब बदल चुकी है। 2014 से पहले दलाल खुलकर सक्रिय रहते थे, पांच सितारा होटलों में रहकर कृषि, स्वास्थ्य और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सौदे कराते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद बिचौलिए अब पूरी तरह गायब हो चुके हैं।

 

श्री कंठ ने कहा कि एक ओर भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस शासित कर्नाटक एक बार फिर भ्रष्टाचार के पुराने दौर में लौट चुका है। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे से अलग नहीं किए जा सकते। कर्नाटक की जनता जल्द ही इस भ्रष्ट शासन से मुक्त होगी और न्याय की विजय सुनिश्चित होगी। जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन्हें कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस-प्रायोजित भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई पूरी ताकत से जारी रखेंगे।

 

********************

 

To Write Comment Please लॉगिन