Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public rallies in Padampur & Sundargarh (Odisha)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
16-05-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा ओडिशा के पदमपुर और सुंदरगढ़ में आयोजित जनसभाओं में संबोधन के मुख्य बिन्दु

 

आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से बहुमत प्राप्त करेगी और प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा।

**********************

ओडिशा की जनता एक युवा मुख्यमंत्री ढूंढ रही है जो ओडिशा का रहने वाला हो, जो इसी मिट्टी का हो और यहां की संस्कृति को जानने समझाने वाला हो, भाजपा ऐसा ही मुख्यमंत्री देगा। इसलिए यह चुनाव ओडिशा के स्वाभिमान का चुनाव है।

  **********************

बीजू जनता दल के राज में अधिकारीयों द्वारा करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं।

  **********************

'रत्न भंडार' की खोई हुई चाबी वापस पाने के लिए जनता 20, 25 मई और 1 जून को बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देगी।

**********************

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक न तो जनता के बीच रहते हैं और न ही उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं, लेकिन भाजपा ओडिशा को एक ऐसा मुख्यमंत्री देगा, जो जन समस्या का समाधान करेगा।

**********************

महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा सुभद्रा योजना को ओडिशा लाएगी, जिसके अंतर्गत प्रत्येक महिला को 50 हजार रुपये के कैश वाउचर मिलेगा।

**********************

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर घर में सौर ऊर्जा लगाई जाएगी, जिससे हर घर को मुफ्त बिजली मिलेगी और अधिक बिजली को बेचकर जनता कमाई कर पाएगी।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बृहस्पतिवार को ओडिशा के पदमपुर और सुंदरगढ़ में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार तथा घोटाले करने के लिए बीजद पर जमकर निशाना साधा और लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रमों के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री समीर मोहंती, लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रदीप पुरोहित, सुंदरगढ़ प्रत्याशी श्री जुएल ओराम, विधानसभा प्रत्याशी गोवर्धन भुए सहित पार्टी के अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि  2014 के पहले साधारण मनुष्य के मन में यह था कि भारत में कुछ नहीं बदलने वाला, सब राजनेता ऐसे ही हैं। लेकिन 2014 के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व क्षमता ने भारत के साधारण मनुष्य के मन में विश्वास और विकास करने का उत्साह भर दिया। आज देश “विकसित भारत” के संकल्प को लेकर चल पड़ा है, देश की  जनता आज भारत को दुनिया के अग्रणी देशों में खड़ा देख रहा है। 10 वर्ष में आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कारण राजनीति की परिभाषा और संस्कृति बदल गई है। 10 वर्ष पहले राजनेता धर्म, तुष्टिकरण, वोट बैंक करते थे। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 साल में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति, राजनीति के तौर-तरीके और राजनीति की सोच बदल डाली है। आज राजनीति विकासवाद की हो गई है, रिपोर्ट कार्ड की राजनीति हो गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मंत्र दिया हैसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पहले भारत को पिछड़ा देश माना जाता था। लेकिन आज भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी के नेतृत्व में भारत आज ब्रिटेन को पछाड़कर 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भाजपा के  तीसरे कार्यकाल में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इस देश में ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 25 साल लग गए, टिटनेस की दवा को आने में 28 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, जबकि मोदी जी ने 9 महीने के अंदर कोरोना की 2-2 वैक्सीन बनाकर भारत के 140 करोड़ देशवासियों को सुरक्षा कवच देने का काम किया और इसके साथ अन्य 100 देशों में भी वैक्सीन की सुविधा पहुंचाई। श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनुसूचित जनजाति को सम्मान देने के लिए जनजातीय गौरव दिवस मनाया। देश के गरीब आदिवासी घर की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को भारत का प्रथम नागरिक बनाकर महिलाओं और आदिवासी समुदाय का सम्मान किया। आदिवासी समाज के कल्याण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बजट को 21 गुना बढ़ा दिया और एकलव्य स्कूल खोले ताकि कोई भी आदिवासी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। जंगल में पैदा होने वाले 90 उत्पादों पर केंद्र सरकार समर्थन मूल्य प्रदान कर रही है। स्वच्छता अभियान के तहत बने 12 करोड़ इज्जत घरों में से 1.5 घर आदिवासी क्षेत्रों में बनाए गए, इसके साथ ही वन धन विकास केंद्र लिए 4000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समाज को कभी वोटबैंक की तरफ नहीं देखा, बल्कि देश के नागरिक के रूप में देखा और समझा तथा उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज का भारत मांगने वाला नहीं है, बल्कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब देने वाला भारत बन गया है। भारत आज दवाई बनाने के क्षेत्र में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। सबसे सस्ती और सबसे असरदार दवाई आज भारत में बन रही है। पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में भारत आगे बढ़ गया है। ऑटोमोबाईल के क्षेत्र में भारत ने जापान को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, इस्पात के उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर है। 10 वर्ष पहले भारत में इस्तेमाल होने वाले सभी मोबाईल फोन, कोरिया, जापान और चीन में बनाए जाते थे, आज हर मोबाईल का विनिर्माण भारत में हो रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 55 हजार किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया गया है, प्रतिदिन 28 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है, 51 हजार किलोमीटर तक रेल का विद्युतीकरण किया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जनहितकारी नीतियों के करण गांव, गरीब, वंचित, शोषित, युवा, महिला और किसानों को ताकत मिली है। आज 1.5 पंचायतों में ऑप्टिकल फ़ाइबर पहुँच गया है, 2 लाख गांवों में सामुदायिक सर्विस सेंटर खोले गए हैं। पहले बीजू जनता दल के लोगों का कहना था कि भारत के लोग अनपढ़ है वे डिजिटल मध्ययम से लेन देन नहीं कर सकते हैं। लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सब्जी वाला भी डिजिटल माध्यम से पैसे का लेनदेन कर रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा गया है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 लोगों को 5 किलो अनाज निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है जिसमें लगभग 15 लाख परिवार ओडिशा के बारगढ़ के शामिल हैं।

 

माननीय श्री नड्डा ने कहा कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे हैं और इस बात की पुष्टि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी की है। यह बदलते भारत की तस्वीर है। किसानों को हर चौथे महीने में 2 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के  तहत भेजे जा रहे है, जिसमें 32 लाख किसान ओडिशा में रहते हैं। भाजपा के तीसरी बार जीतने के बाद ओडिशा और भारत दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भर बन जाएगा। श्री अन्न के क्षेत्र में भारत अंतर्राष्ट्रीय हब बन जाएगा और यह बदलते भारत की तस्वीर है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का सिलिंडर मुहैया करवाया है और उसमें से 60 हजार लोग बारगढ़ के हैं और आने वाले समय में सिलेंडर नहीं पाइप के जरिए गैस पहुंचाई जाएगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि अगले 5 वर्षों में 3 करोड़ माताओं और बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा, पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ घरों का निर्माण किया गया है।

 

आदरणीय श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर घर के ऊपर सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन किया जाएगा जिससे बिजली बिल शून्य हो जाएगा और बची हुई बिजली को सरकार खरीद लेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है। 68 लाख लोग ओडिशा के हैं जो इस योजना के तहत वंचित रह गए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वर्गों और समुदायों के लोगों को भी 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राज्य का टैक्स डिवोल्यूशन 3.5% बढ़ा  है, सहायता राशि को भी 3 गुना बढ़ा दिया गया है, और संबलपुर में आईआईएम कैंपस स्थापित किया गया है, रेलवे के बजट को 12 गुना बढ़ा दिया गया है, ओडिशा में 4300 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है, झारसुगुड़ा में हवाई अड्डा बनाया गया और  ओडिशा में, मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-जामगांव को जोड़ने वाली रेलवे की तीसरी लाइन निर्माणाधीन है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर तंज कसते हुए कहा कि नवीन पटनायक जनता के बीच नहीं रहते और ही उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढते हैं। अब समय गया है ओडिशा की जनता एक युवा मुख्यमंत्री ढूंढ रही है जो ओडिशा का रहने वाला हो, जो इस मिट्टी का रहने वाले हो, यहां की संस्कृति को जानता समझता हो, भाजपा ऐसा ही मुख्यमंत्री ओड़िशा को देगी, इसलिए यह चुनाव ओडिशा के स्वाभिमान का चुनाव है। बीजू जनता दल के राज में अफसर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार कर रहे है। सुभद्रा योजना भाजपा यहां लाएगी और इसके तहत हर एक महिला को 50 हजार रूपए का कैश वॅाउचर प्राप्त होंगे। 'रत्न भंडार' की खोई हुई चाबी वापस पाने के लिए जनता 20, 25 मई और 1 जून को बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देगी। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय लोकसभा एवं विधानसभा उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में मोदी सरकार एवं राज्य में भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन