Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public rallies in Mayurbhanj, Bhadrak, Jajpur and Jagatsinghpur (Odisha)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
23-05-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा ओडिशा के मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर और जगतसिंहपुर में आयोजित जनसभाओं में संबोधन के मुख्य बिंदु

 

ओडिशा की जनता ने नवीन पटनायक को आराम देने का और भाजपा को काम देने का मन बना लिया है। ओडिशा में इस बार पूर्ण बहुमत वाली कमल की सरकार बनने वाली है। ओडिशा की जनता ने नवीन पटनायक को आराम देने और भाजपा को काम देने का मन बना लिया है

**************************

लोक सभा चुनाव में भी ओडिशा की जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की झोली भरने वाली है। 

**************************

जो लोग महाप्रभु जगन्नाथ और उनके रत्न भंडार के साथ ईमानदार नहीं रहे, वो ओडिशा की जनता के साथ भला कैसे ईमानदार रहेंगे?

**************************

बीजद सरकार में ओडिशा का प्रशासन बाहरी लोग चला रहे हैं, ओडिशा में भाजपा की सरकार बनते ही ओडिशा का बेटा या बेटी ही यहां के मुख्यमंत्री बनेंगे।

**************************

आदरणीय मोदी जी ने गांव, गरीब और आदिवासियों को मजबूत किया है लेकिन बीजद सरकार ने उनपर ध्यान नहीं दिया। पर्याप्त संसाधनों के बावजूद ओडिया लोग बुनियादी जरूरतों के लिए पलायन करने को विवश हैं।

**************************

कलकत्ता हाईकोर्ट ने ओबीसी श्रेणी के अंतर्गत मुसलमानों को दिया गया आरक्षण निरस्त कर दिया है। जब तक मोदी है, कोई भी दलित पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण पर डाका नहीं डाल सकता।

**************************

कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों का हक मारकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी उनकी सबका सशक्तिकरण कर रहे हैं, संतुष्टिकरण कर रहे हैं।

**************************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी आदिवासी भाई-बहनों को पहचान दी, ताकत दी। उन्होंने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया। उन्होंने ओडिशा के गरीब आदिवासी घर की बेटी को देश की राष्ट्रपति बनाकर केवल आदिवासी समाज का सम्मान किया है, बल्कि ओडिशा का भी मान बढ़ाया और देश की नारी शक्ति को भी गौरवान्वित किया।

**************************

'मजबूर सरकार' के शासन में पाकिस्तानी आतंकी देश में आतंकी घटनों को अंजाम देकर चले जाते थे। आदरणीय मोदी जी कीमजबूत सरकारने उरी और पुलवामा का जवाब पाकिस्तान के घर में घुसकर दिया।

**************************

आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ये तय किया है कि दाल और तेल के क्षेत्र में अगले 5 सालों में भारत आत्मनिर्भर हो जाएगा और मोटे अनाज का सबसे बड़ा मार्केट बनकर किसानों को मजबूती देगा।

**************************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बृहस्पतिवार को ओडिशा के मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर और जगतसिंहपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए इंडी गठबंधन और बीजू जनता दल के तुष्टीकरण और भ्रष्टाचारी नीतियों पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रमों के दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनमोहन सामल, क्योंझर लोकसभा प्रत्याशी श्री अनंत नायक, विधानसभा प्रत्याशी श्री पद्माचरण हैबुरू, नबरंगपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री बालाभद्र मांझी, भद्रक लोकसभा प्रत्याशी श्री अभिमन्यु सेठी, जाजपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री रबीन्द्र नारायण बेहेरा, जगतसिंहपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री बिभु प्रसाद तराई समेत अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ओडिशा की जनता ने नवीन पटनायक को आराम देने का मन और भाजपा को काम देने का मन बना लिया है 10 वर्ष पूर्व सामान्य लोग ये मान चुके थे कि भारत में कुछ बदलने वाला नहीं है लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्ष के नेतृत्व में राजनीति की चाल, चरित्र, संस्कृति और परिभाषा बदल दी है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प से भारत बदल रहा है और लोगों में ये विश्वास आया है कि हम विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। पहले जाति, धर्म और क्षेत्र की राजनीति होती थी लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की राजनीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है। आज विकासवाद और रिपोर्टकार्ड की राजनीति होती है। कांग्रेस और बीजद की सरकारों में आदिवासी भाइयों को सिर्फ वोट बैंक की तरह देखा जाता है और उनकी कभी भी चिंता नहीं की गई, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी आदिवासी भाई-बहनों को पहचान दी, ताकत दी और उनके उत्थान में अपना योगदान दिया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने 15 नवंबर को जनजातियों का गौरव बढ़ाने के लिए जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अपनी दूरदृष्टि से ओडिशा के गरीब आदिवासी घर की बेटी को देश की राष्ट्रपति बनाकर समग्र ओडिशा और महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है।

 

आदरणीय श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में 'मजबूत सरकार' है। दूसरी ओर, 10 साल पहले देश ने एक 'मजबूर सरकार' का शासन देखा था जो असहाय थी। जब आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे और भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते थे, तो असहाय सरकार पाकिस्तान को डोजियर भेजकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करती थी, लेकिन जब आदरणीय श्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत में मजबूत सरकार बनी तो उरी और पुलवामा में हमले का जवाब पाकिस्तान के घर में घुसकर दिया गया। ये बदलता भारत है।

 

माननीय श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आदिवासी भाइयों के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए एकलव्य स्कूल के बजट को 21 गुना बढ़ा दिया है, खुले में शौच को रोकने के लिए देशभर में कुल 12 करोड़ इज्जत घर बनाए, जिसमें से 1.5 करोड़ इज्जत घर सिर्फ आदिवासी बहनों और उनके परिवारों के लिए बनाए गए हैं। आदरणीय मोदी जी ने गांव, गरीब और आदिवासियों को मजबूती देने का काम किया है लेकिन बीजू जनता दल की सरकार ने गांव, गरीब और आदिवासियों को बहुत तकलीफ पहुंचायी हैं। इसी लिए ओडिशा में हर प्रकार का खनिज, माइनिंग और विकास के स्त्रोत होने के बाद भी ओडिशा के गरीब दो वक्त की रोटी के लिए भी पलायन कर रहे हैं। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृ्त्व में भारत बहुत आगे बढ़ा है। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान और रूस की अर्थनीति डगमगा रही है लेकिन मामनीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से ऊपर उठकर 5वें स्थान पर आ गई है। इस चुनाव में यदि ओडिशा की जनता आदरणीय मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बना दे तो 3 वर्षों के भीतर भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएगा। आज ऑटोमोबाइल उद्योग में भारत जापान को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, दुनिया में दवाई के निर्यात में भारत अब दूसरे नंबर पर आ गया है और दुनिया में सबसे सस्ती और कारगर दवा भारत बना रहा है। स्टील के उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर है, 10 वर्ष पहले मोबाइलों परमेड इन चाइना, ताइवान, जापान और कोरियालिखा रहता था, लेकिन आज मेड इन इंडिया लिखा होता है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों ने गांव, गरीब, दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित, युवा और किसानों को ताकत देने का कार्य किया है। हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज का विकास हो रहा है और एयरपोर्ट दोगुने हो चुके हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश की 80 करोड़ जनता और ओडिशा की 3 करोड़ 20 लाख की जनता को 5 किलो गेंहू या चावल और 1 किलो दाल मिल रही है जिसके परिणामस्वरूप आज भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर गरीब को आज 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है, लेकिन नवीन बाबू ने इसे ओडिशा में लागू नहीं होने दिया, जिसके कारण ओडिशा के लोग इस लाभ से वंचित रह गए। आज विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। 2 लाख पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाई गई है, 2 लाख गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं। पहले लोग कहते थे कि भारत तो अनपढ़ है, यहां डिजिटल योजना क्या और कैसे काम करेगी? लेकिन आज सब्जी वाला भी डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहा है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ये तय किया है कि अब दाल और तेल में अगले 5 सालों में भारत आत्मनिर्भर हो जाएगा और मोटा अनाज, जिसे श्री अन्न कहते हैं उसका दुनिया में सबसे बड़ा मार्केट भारत बनकर किसानों को मजबूती देगा।

 

माननीय श्री नड्डा ने कहा कि ओडिशा की 53 लाख माताओं-बहनों समेत देश की 10 करोड़ माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए और आने वाले समय में गैस पाइपलाइन के माध्यम से गरीबों के घर तक सस्ती गैस पहुंचाई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए गए और आने वाले 5 वर्षों में 3 करोड़ और पक्के घर बनाने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर लोगों के बिजली के बिल शून्य किए जाएंगे और बची हुई बिजली को सरकार खरीदेगी ताकि ये लोगों की आय का स्रोत भी बन सके। देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ से शौचालय बनाए गए, जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ओडिशा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ओडिशा के ग्रांट इन एड को तीन गुना बढ़ाया गया है, संबलपुर में आईआईएम बनाया गया, भुवनेश्वर और राउलकेला को स्मार्ट सिटी बनाया गया और केवल ओडिशा में 4300 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं। रायपुर-विशाखापट्टनम ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बन रहा है, रेलवे का बजट 12 गुना बढ़ाया गया है और 4 नए एयरपोर्ट ओडिशा को दिए गए हैं। क्योंझर में सिंघारा से लेकर बिंजाबहाल सेक्शन तक 1100 करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन हाईवे का काम किया जा रहा है और सिमलीपाल काई चटनी को जीआई टैग दिया गया है। एलपीजी इम्पोर्ट फैसिलिटी के लिए पारादीप से हल्दिया तक 344 किमी पाइपलाइन पर कार्य किया जा रहा है, इंडियन ऑयल की तरफ से 1 हजार 212 किमी की पाइपलाइन बनाई जा रही है, ओडिशा इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत 600 किमी सड़क बन रही है।  

 

आदरणीय श्री नड्डा ने कहा कि आज ओडिशा का प्रशासन कोई ओडिशा का बेटा, बहन या धरतीपुत्र नहीं बल्कि बाहर के लोग आकर चला रहे हैं। ओडिशा की जनता इस लोकसभा और विधानसभा में कमल का बटन दबाकर भाजपा की सरकार बना दे तो ओडिशा का बेटा या बेटी ही यहां की मुख्यमंत्री बनेगी। आज ओडिशा में सभी ठेकेदार बाहर से आ रहे हैं, सिंचाई के संसाधन, कोल्ड स्टोरेज, टेक्सटाइल कंपनियां और चीनी के कारखाने बंद हो चुके हैं। ओडिशा में बच्चों की साइकिलें, स्कूल ड्रेस और खाद्य की सुरक्षा के सामान भी बाहर की कंपनियां दे रही हैं। बीजद सरकार ने प्रभु जगन्नाथ के रत्न भंडार का खजाना लूटकर चाभी को गायब कर दिया है। ओडिशा में भाजपा की सरकार आते ही रत्न भंडार की जांच करवाकर पाई-पाई का हिसाब किया जाएगा। इंडी गठबंधन और कांग्रेस के लोगों को काम सिर्फ अपने परिवार के लोगों को सत्ता में बैठाकर भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण करना है। कलकत्ता उच्च न्यायलय ने अपने फैसले में ओबीसी कोटा उपश्रेणी के अंतर्गत मुसलमानों को दिए गए आरक्षण और प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट तौर पर ये कहा है कि जब तक मोदी है कोई भी आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के भाइयों के आरक्षण पर डाका नहीं डाल सकता। इंडी गठबंधन, ममता बनर्जी, सोनिया गांधी, खड़गे जी और डीएमके के लोग पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने का काम कर रहें हैं और मुस्लिम तुष्टीकरण करना चाहते हैं। घमंडिया गठबंधन ने किसी का हक मारकर किसी और को देकर तुष्टीकरण कर रहा है, लेकिन आदरणीय मोदी जी ने संतुष्टिकरण का कार्य किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी ने स्थानीय भाजपा विधायक और सांसद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर देश व ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।

 

*******************

 

To Write Comment Please लॉगिन