Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Membership Drive karyakram in Bhubaneswar (Odisha)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
26-09-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा भुवनेश्वर, ओड़िशा में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आज सदस्यता अभियान के दौरान कई रिटायर्ड सिविल सेवक, आर्मी अफसर, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, सीए और कला से जुड़े लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

***********

कांग्रेस पार्टी शहरी नक्सलवाद की प्रवक्ता बन गई है और विखंडनकारी शक्तियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

***********

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए ने देश को विकसित करने का काम किया है, जबकि इंडी गठबंधन के घटक दलों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और राष्ट्र विरोधी तत्वों को आगे बढ़ाया।

***********

कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस, जम्मू-कश्मीर में आरक्षण को ख़त्म करना चाहती है, धारा 370 को फिर से वापिस लाना चाहती है और पाकिस्तान के साथ बातचीत करना चाहती है।

***********

कांग्रेस एंड कंपनी महंगाई की बात करती है लेकिन उनके कार्यकाल में  देश की महंगाई डबल डिजिट में थी जबकि भारत में मंहगाई दर काफी कम है भारत एकमात्र ऐसा राष्ट्र है जिसकी विकास दर सबसे तेज गति के साथ आगे बढ़ रही है।

***********

कांग्रेस पार्टी में जो दो भाई-बहन हैं उन्हे अर्थव्यवस्था के नाम पर केवल दो ही शब्द मालूम हैमहंगाई और बेरोजगारीजिसमें से राजनैतिक बेरोजगारी का सामना तो कर रहे है और महंगाई के बारे में कुछ मालूम नहीं

***********

भाजपा में किसी नेता के परिवार का सदस्य नहीं, बल्कि जमीन और साधारण पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता ही नेता बनता है।

***********

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों में ही देश की इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी नई योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए है।

***********

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, ताकि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन सके। यही समय है और सही समय है।

***********

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज ओड़िशा के भुवनेश्वर में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम संबोधित किया और प्रदेश में डबल इंजन सरकार में हो रहे विकास कार्यों की भूरि-भूरि सराहना करते हुए सदस्यता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री मोहन मांझी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनमोहन सामल, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील बंसल और श्री दुष्यंत गौतम, उपमुख्यमंत्री श्री के वी सिंह देव एवं सांसद श्री संबित पात्रा सहित प्रदेश भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज के सदस्यता अभियान में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कई रिटायर्ड सिविल सेवक, आर्मी अफसर, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, सीए और कला से जुड़े लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए ने देश को विकसित करने का काम किया है, जबकि इंडी गठबंधन के घटक दलों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और राष्ट्र विरोधी तत्वों को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 5 हजार छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां हैं, जिनमें से 50 सक्रिय हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्रीय और लोकतांत्रिक विचारधारा पर आधारित एक कैडर आधारित और बड़े पैमाने पर अनुसरण करने वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान नहीं चलाया जाता और न ही सदस्यता को वरीयता दी जाती है। मगर भाजपा के सदस्यता अभियान में एक ही मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री और उपमुख्यमंत्री उपस्थित रहते हैं। यह सदस्यता अभियान के प्रति भाजपा की गंभीरता और पारदर्शिता को दर्शाता है। इस सदस्यता अभियान के बाद सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे, उसके बाद पार्टी में मंण्डल, जिला और प्रदेश स्तर पर सदस्यों का चुनाव होगा, जिसके उपरांत प्रदेश स्तर के चुने हुए लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनेंगे। यह प्रक्रिया केवल भारतीय जनता पार्टी में ही की जाती है। भाजपा में किसी नेता के परिवार का सदस्य नहीं, बल्कि जमीन और साधारण पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता ही नेता बनता है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है जो विचारधारा पर चलती हो। महात्मा गांधी जी ने 1947 में ही काँग्रेस पार्टी को खत्म करने की बात कही थी, लेकिन नेहरू विचारधारा से अलग हो गए। वाम मोर्चा के नेताओं ने विचारधारा से हटकर किसी भी पार्टी से हाथ मिला लिया। आज केरल और पश्चिम बंगाल में 2 पार्टियों के बीच नूरा कुश्ती है और दिल्ली में दोस्ती है। कांग्रेस पार्टी शहरी नक्सलवाद की प्रवक्ता बन गई है और विखंडनकारी शक्तियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। काँग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस लाने के बात करने वालों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। 1952 में भारतीय जनसंघ ने कहा था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने एक लंबी यात्रा पूरी की है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने धारा 370 के उन्मूलन के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और 2019 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की रणनीति से 6 अगस्त 2019 को धारा 370 को धराशायी कर दिया गया। धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में, देश के लगभग 200 कानून लागू नहीं थे, जिनमें अनुसूचित जाति और वाल्मीकि के लिए आरक्षण भी शामिल था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी दोनों पश्चिमी पाकिस्तान से थे, फिर भी जम्मू-कश्मीर में किसी भी पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी को विधानसभा चुनाव में वोट देने का अधिकार नहीं था। अनुच्छेद 370 के निरस्तिकरण के बाद अनुसूचित जाति और वाल्मीकि समुदाय के लोगों को मतदान का अधिकार प्रदान किया गया। यह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा की निरंतरता को दर्शाता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नेएकात्म मानववादका मंत्र दिया, जिसे भाजपा सरकार नेअंत्योदयके रूप में लागू किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासके मूलमंत्र के साथ सभी वर्ग के लोगों और पंक्ति के अंतिम छोर के व्यक्ति को भी विकास की ओर लेकर आगे बढ़ रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने शासनकाल में संविधान में संशोधन करके कई धाराओं में बदलाव किया कानूनों में बदलाव किया। भारत की सर्वोच्च न्यायलय ने कहा था कि ट्रिपल तलाक जैसे कानून को निरस्त किया जाना चाहिए, दुनिया के किसी भी इस्लामिक देश में ट्रिपल तलाक जैसा कानून नहीं है लेकिन भारत में कांग्रेस द्वारा सेक्युलरिज्म के नाम पर इसे लागू रखकर मुस्लिम महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से वंचित रखने का काम हुआ, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस काले कानून को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हे अधिकार देने का काम किया। भाजपा ने वर्ष 1989 में कहा था कि भगवान श्री राम के मंदिर का रास्ता प्रशस्त करेगी लोग हमसे तंज कसते हुए पूछते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वो अपनी इच्छाशक्ति से करके भी दिखाया जिसके फलस्वरूप आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी को राम मंदिर का लोकार्पण भी किया। भाजपा ने सबको साथ लेकर चलने की बात करी थी और उसी दिशा में आज भारत में अनेक राज्य समान नागरिक संहिता की तरफ अग्रसर हुई है, जिसके तहत समाज को एक करके सबका साथ, सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूलमंत्र से विकास कर रही है। भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है जिसकी पूर्व सदस्यता 18 करोड़ रही है एवं भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसकी सदस्यता हर 6 वर्षों पर नवीनीकरण होता है वो चाहे भाजपा का जमीनी कार्यकर्ता हो या देश के प्रधानमंत्री या पार्टी के राष्ट्राध्यक्ष। 2 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सहित अन्य लोगों ने भी पूरी पारदर्शिता और व्यवस्थित तरीके से पुनः सदस्यता ली। भाजपा के 10 लाख 40 हज़ार बूथ है जिसमें से 8 लाख 40 हज़ार बूथों पर भाजपा का अपना अध्यक्ष है, 1.5 लाख शक्तिकेंद्र पर भाजपा सुचारु रूप से काम कर रही है, 15 हज़ार से अधिक भाजपा के मंडल है, भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है इसके बावजूद भाजपा एक सुचारु और व्यवस्थित रूप से चलने वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी के 350 सांसद सदस्य है, देश में 1500 से अधिक विधायक है, देश भर में 7 हज़ार से अधिक भाजपा के मेयर, जिला परिषद के सदस्य, ब्लॉक समिति के सदस्य समेत अन्य सदस्य है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को एक विकसित भारत के रूप में विकसित करने के लिए अग्रसर है और इस मुहिम में भारत के हर व्यक्ति को भाजपा को अपना समर्थन देकर जनभागीदारी सुनिश्चित करे। कांग्रेस पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल महंगाई की बातें करते है लेकिन उन्हे खुद के शासनकाल को देखना चाहिए जब महंगाई डबल डिजिट में थी आज दुनिया के समृद्ध देशों की अर्थव्यवस्थाएँ लड़खड़ा गई इसके बजाए इनकी विकास दर भी 5% से नीचे बनी हुई है, और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था ब्राइट स्पॉट की तरह चमकती रही, विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत की सराहना करती है और भारत एकमात्र ऐसा राष्ट्र है जिसकी विकास दर तेज गति के साथ आगे बढ़ रही है, मूडीज ने भारत की विकास दर के अनुमान को 6.6% से बढ़ाकर 7% होने का दावा किया है। भारत विश्व की 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था से उठकर आज ब्रिटेन को पीछे कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर विश्वपटल पर उभरा है और आदरणीय मोदी जी के इस तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर आएगा। 10 वर्ष पहले 92% मोबाईल फोन विदेशों से आयात होते थे जिनपर लिखा होता था मेड इन चाइना, लेकिन आज 97% मोबाईल फोन भारत में विनिर्माण हो रहे है और उनपर भारत की छाप है, दुनिया भर में तीसरा बड़ा मोबाईल बनाने वाला देश भारत है, आज आपके मोबाईल पर मेड इन इंडिया लिखा होता है। इस्पात निर्यात में भारत आज चौथा बड़ा देश है, विश्व भर में खिलौने निर्यात करने वाला तीसरा बड़ा देश भी भारत है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो दो भाई-बहन हैं उन्हे अर्थव्यवस्था के नाम पर केवल दो ही शब्द मालूम हैमहंगाई और बेरोजगारीजिसमें से राजनैतिक बेरोजगारी का सामना तो कर रहे है और महंगाई के बारे में कुछ मालूम नहीं है। भारत आज विश्व की तीसरी बड़ी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री है। अगर लोगों के पास पैसा नहीं है तो लोग कार और मोटर साइकिल कैसे खरीद पा रहे हैं। आज गाँव-गाँव में दो पहिया वाहन की खरीदी ट्रिपल हो गई है, लोगों की जेब में पैसा होता है, तभी देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है। आज भारत में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहे है रोज नए हाईवे, एक्स्प्रेसवे, मेट्रो कॉरीडोर और एलिवेटेड रोड बन रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों में ही देश की इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी नई योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए है। विश्व भर में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की बात होती थी, लेकिन भारत में लोग इसके बारे केवल पूछा करते थे की भारत में ये व्यवस्था कब लागू होगी लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना जैसी विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करके दिखाया है, जिसके अंतर्गत 12 करोड़ 36 लाख परिवार इसका लाभ उठा रहे है जो की भारत में रहने वाले परिवारों का 40% हैं, जो मध्यमवर्गीय जनता है जिन्हे 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में ही 70 वर्ष से अधिक आयु के 6 करोड़ वृद्धजनों को, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, उन्हे आयुष्मान भारत योजना के तहत आजीवन 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज का लाभ सुनश्चित किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अक्टूबर में इस पहल का शुभारंभ करने वाले हैं और कैबिनेट ने इसे पहले ही मंजूरी दे दी है। यह भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है। अध्ययनों से यह साबित हुआ है कि जहां आयुष्मान भारत को लागू किया गया है, वहां लोगों ने अपने बैंक ऋण चुका दिए हैं और अब वे अपने पैरों पर खड़े हैं, जो आर्थिक विकास को उजागर करता है। पहली मंजूरी में आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाने है, भारत में कोई भी अब बिना घर के नहीं रहेगा, इसकी चिंता भाजपा ने की है। पीएम आवास योजना के तहत पहले ही 4 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने क्वाड समिट में जो वक्तव्य दिया, वह समिट का मुख्य वक्तव्य बना। पहले भारत का नाम पाकिस्तान के साथ लिया जाता था, क्योंकि भारत और पाकिस्तान को समान माना जाता था। मगर आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का नाम पाकिस्तान के साथ जोड़कर नहीं लिया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका जाकर आतंकवाद और सीमापार गतिविधियों की बात करते थे, मगर आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अमेरिका जाकर व्यापार, सेमीकंडक्टर, टेक्निकल क्षेत्र, ग्लोबल वार्मिंग, अंतराष्ट्रीय सोलर अलायंस की बातें करते हैं और भारत इन सबका नेतृत्व करता है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि देश का युवा वर्ग 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में देखने वाला है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, ताकि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन सके, जिसके लिए अगले 5 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि यही समय है और सही समय है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि ऐसे अनगिनत परिवार हैं, जिनका कोई राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं है और उन्होंने पार्टी से आग्रह किया कि उन्हें ढूंढ़कर पार्टी में शामिल किया जाए और मुख्यधारा में लाकर सशक्त बनाया जाए। भारतीय जनता पार्टी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस सपने को पूरी ताकत से पूरा करने के लिए समर्पित है। श्री नड्डा ने लोगों को भाजपा में शामिल होने, सदस्य बनने तथा अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने "KNOW BJP" के नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है। विभिन्न देशों के लगभग 70 राजदूतों ने पार्टी को बेहतर तरीके से समझने के लिए भाजपा मुख्यालय का दौरा किया है। आज दुनिया भारतीय जनता पार्टी के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। लगभग 30 राजनयिकों ने भारतीय चुनावों का अवलोकन किया है, चुनाव प्रक्रिया, भाजपा कार्यालय की स्थापना, वार रूम की कार्यप्रणाली, बैकअप कार्यालय और सोशल मीडिया रणनीतियों का विश्लेषण किया है। प्रमुख देशों के ये राजनयिक भारत में लोकतंत्र को समझने के लिए भाजपा कार्यालय आ रहे हैं। विभिन्न देशों के कई प्रधानमंत्रियों ने भी भाजपा कार्यालय का दौरा किया है और ये अतिथि पार्टी को और अधिक समझने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष से मिलने में गहरी रुचि दिखाते हैं। इसलिए, सभी से अनुरोध है कि वे न केवल भाजपा से जुड़ें बल्कि सदस्य बनें और सक्रिय रूप से भाग लें।

 

**************************

 

To Write Comment Please लॉगिन