भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा झारखंड के रांची में आयोजित ‘डॉक्टर संवाद’ में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को रांची में डॉक्टरों से संवाद करते हुए मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास और कल्याण कार्यों को रेखांकित किया। श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के साथ हर वर्ग का अभूतपूर्व विकास हुआ है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री श्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश, डॉ राघव चरण सहित पार्टी के अन्य नेता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्री नड्डा द्वारा दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु -
· जब हम डॉक्टर समुदाय से मिलते हैं, तो चर्चा भले ही छोटी हो, लेकिन उसका प्रभाव दूरगामी होता है।
· न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में, बल्कि पूरे देश में चौतरफा विकास हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हर वर्ग और क्षेत्र ने विकास का अनुभव किया है।
· 60 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार चुनकर आया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय राजनीति में एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
· जो लोग कभी ‘अच्छे दिन’ की अवधारणा का मजाक उड़ाते थे और सवाल उठाते थे, वो आज चुप हैं क्योंकि देश में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है।
· पिछले 10 वर्षों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 90 लाख करोड़ रुपये का भारी निवेश किया गया है। इसके परिणामस्वरूप चार-लेन और छह-लेन राजमार्ग, औद्योगिक गलियारे और ग्रीनफील्ड परियोजनाएं बनाई गई हैं, जो भारत के विकास में महत्वपूर्ण छलांग के प्रमाण हैं।
· झारखंड में 2,556 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है, जिससे राज्य के बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ है। अंडरपास, ओवरब्रिज, बाईपास और एलिवेटेड सड़कों के विकास ने राज्य की छवि बदल दी है।
· हमारे विरोधी मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि देश में इंटरनेट की क्या जरूरत है, ये तो अनपढ़ देश है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2.5 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा। आज 1.5 लाख से ज़्यादा गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर हैं। आज सब्जी बेचने वाले भी लेन-देन के लिए ऑनलाइन भुगतान का उपयोग कर रहे हैं।
· अगले 5-7 वर्षों में भारत अपने बंदरगाहों पर अधिकतम संख्या में जहाजों का प्रबंध कर समुद्री व्यापार में अग्रणी देश बन जाएगा।
· जब अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, जापान और चीन जैसे देश आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं, तब भारत को आईएमएफ द्वारा "ब्राइट स्पॉट" कहा जा रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है, 2019 तक दुनिया में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई, जिसने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
· आईएमएफ के अनुसार, भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं और अति गरीबी 1% से भी कम रह गई है। 80 करोड़ लोगों को 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के माध्यम से प्रतिमाह 5 किलो मुफ्त अनाज मिल रहा है, जिसके कारण आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।
· पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11.78 करोड़ किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिल रहे हैं। 11 लाख 78 हजार किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।
· आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 करोड़ लोगों यानी 12 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल रहा है। 29 अक्टूबर 2024 को मोदी सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के देश के हर नागरिक को आजीवन 5 लाख रुपये प्रति वर्ष मुफ्त इलाज की मंजूरी दी। भाजपा झारखंड में हर साल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करेगी।
· विश्व बैंक का कहना है, ‘वैश्विक मंदी के दौरान भी भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।’ कोरोना महामारी के दौरान अमेरिका की अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा गई, जापान और यूरोप की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई, लेकिन भारत कोरोना महामारी के सामने मजबूती से खड़ा रहा और उसे हराकर बाहर आया।
· कांग्रेस के 'भाई-बहन' गरीबी और बेरोजगारी और विकास दर और अर्थव्यवस्थाओं के मापदंडों से अनजान हैं।
· अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एक अच्छा मित्र और "कठोर व्यक्ति" मानते हैं और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के प्रयासों में एक प्रमुख "मध्यस्थ" के रूप में देखते हैं।
· 2014 से पहले, भारत और पाकिस्तान का अक्सर अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक साथ उल्लेख किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से, भारत वैश्विक कूटनीतिक और राजनीतिक चर्चाओं में पाकिस्तान से अलग खड़ा है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब अमेरिका का दौरा करते थे, तो आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते थे, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व्यापार, सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी, आईटी और चिकित्सा सहयोग पर चर्चा करने के लिए अमेरिका जाते हैं।
· जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई। कश्मीर से कन्याकुमारी तक, देश भर में 200 से अधिक जी-20 बैठकें आयोजित की गईं, जिससे विदेशी देशों को भारत की विविध संस्कृति की झलक देखने को मिली। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, दिल्ली घोषणापत्र को सफलतापूर्वक अपनाया गया।
· भारत में ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 25 साल लग गए, टिटनेस की दवा को आने में 28 साल लगे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में जनवरी 2020 में देश का पहला कोरोना केस आने के 9 महीने के भीतर कोरोना की 2-2 वैक्सीन बनाकर देश की 140 करोड़ जनता को डबल डोज देकर कोरोना महामारी से सुरक्षित किया गया।
· अमेरिका में कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट कागज पर मिलता है लेकिन भारत में कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट मोबाईल फोन पर प्राप्त हो जाता है। देश में यह बदलाव आया है।
· वर्ष 2014 में केवल 6 एम्स थे लेकिन आज देश भर में 22 एम्स हैं, जिसमें एक झारखंड का देवघर एम्स भी शामिल है। आने वाले समय में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि झारखंड के किसी रोगी को दिल्ली न जाना पड़े।
· पहले देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, आज 766 मेडिकल कॉलेज हैं। मेडिकल सीटों में 125% कि बढ़ोतरी हुई है और इस वर्ष 10000 मेडिकल सीट बढ़ाई गई हैं। आगे 75000 मेडिकल सीटें बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है।
· एक समय था, जब ब्रेन ड्रेन की चर्चा होती थी । आज हम कह रहे हैं कि हम सिर्फ भारत की ही नहीं, दुनिया की चिंता कर रहे हैं। इसलिए हम डॉक्टर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे साथ ही हम पैरामेडिक को भी उस स्तर पर ले जाएंगे, ताकि देश के साथ हम दुनिया की भी सेवा कर सकें।
· प्रति लाख जनसंख्या पर टीबी के मामले 237 से घटकर 199 रह गए हैं। टीबी को खत्म करने पर फोकस है और 2027 तक इसे खत्म कर दिया जाएगा। जन आरोग्य केंद्रों के माध्यम से गरीबों को दवाइयां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
· झारखंड में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, तथा 10 और मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है।
· झारखंड में IMR 34 से घटकर 25 हो गया है और 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर 44 से घटकर 27 हो गई है। इसलिए झारखंड में भी स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण बदलाव आया है।
· मोदी सरकार रेस्पान्सबल, रेस्पान्सिव, प्रो ऐक्टिव और प्रो पीपल गवर्मेंट है। झारखंड को भाजपा के डबल इंजन की आवश्यकता है।
· पिछले 5 वर्षों में हेमंत सोरेन सरकार में नक्सलिज्म बढ़ा है और भ्रष्टाचार में झारखंड ने रिकार्ड तोड़ दिया। झारखंड में कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए निकले, जिसे गिनने में मशीने गरम हो गई और गिनती में हफ्ते भर का समय लग गया। झारखंड सरकार के मंत्री के पीए के पास से 20 करोड़ रुपए बरामद हुए और एक अफसर के घर से 30 करोड़ निकले।
· प्रदेश में बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा दिया गया है, जिसके कारण आदिवासी समाज को नुकसान उठान पद रहा है और बहन-बेटियों की जमीने हड़पी जा रही हैं। प्रदेश की जर, जमीन और जंगल पर हमला किया जा रहा है।
***********************
To Write Comment Please लॉगिन