Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Tamluk & Jhargram (West Bengal)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
20-05-2024
Press Release

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम और तामलुक में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पश्चिम बंगाल टीएमसी की लूट, गुंडागर्दी और कुशासन की संस्कृति को खारिज करता है। लोग बीजेपी को चाहते हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी।

********************

हार सामने देख, पूरी TMC का आक्रोश चरम पर है। बंगाल के लोग इनको वोट नहीं दे रहे, इसलिए कभी बीजेपी को गाली देते हैं तो कभी बंगाल के लोगों को धमकी !

********************

एक ओर केंद्र में मोदी की रिपोर्ट कार्ड सरकार है और दूसरी ओर, बंगाल में TMC की रेट कार्ड सरकार है। TMC ने बंगाल में हर नौकरी का रेट कार्ड लगा रखा है –“पैसा दो, नौकरी लो!”

 

TMC से बंगाल के लोगों और बंगाल की पहचान को भी खतरा है। आज पूरा देश बंगाल को लेकर चिंतित है। बंगाल में आए दिन हिंसा होती है, BJP के कार्यकर्ताओं को मारा जाता है।

********************

मैंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के शहजादे का एक वीडियो देखा है। 11-12 साल पुराने इस वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी।

********************

एक तरफ तब के पीएम मनमोहन सिंह का बार-बार ये कहना कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है और दूसरी तरफ तब रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रहे शहजादे का ताल ठोककर ये कहना कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देगी। यही कांग्रेस की सच्चाई है, जिसे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने बरसों तक देशवासियों के सामने नहीं आने दिया।

********************

रामकृष्ण मिशन, इस्कॉन, भारत सेवाश्रम, ये हमारे बंगाल की आध्यात्मिक पहचान हैं। यहां की सीएम मंच से इन महान संस्थाओं को धमका रही हैं।

********************

अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए TMC सरकार हर हद पार कर रही है। राम कृष्ण मिशन का अपमान, हमारे संतों का ये अपमान, अब पश्चिम बंगाल सहन नहीं करेगा।

********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी और इंडी गठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों का उल्लेख किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इसी मंच से तामलुक की विशाल जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया। झाड़ग्राम की इस विशाल जनसभा के दौरान मंच पर पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश श्री सुकांत मजूमदार और झाड़ग्राम लोकसभा प्रत्याशी डॅा प्राणनाथ टुडू सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में टीएमसी और पूरे देश में इंडी गठबंधन पहले ही पस्त थे, अब पांचवे चरण के बाद परास्त हो चुके हैं और 4 जून को ये समाप्त होते दिखाई देंगे। इंडी गठबंधन के बिखरने की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है। इतनी बड़ी संख्या में आया ये जनसैलाब साफ-साफ कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। हार को सामने देखकर पूरी टीएमसी का आक्रोश चरम पर है। बंगाल के लोग टीएमसी को वोट नहीं दे रहे हैं इसलिए ये लोग कभी भाजपा को गाली दे रहे हैं, तो कभी बंगाल के लोगों को धमकी दे रहे हैं। कल तक टीएमसी कांग्रेस को गाली दे रही थी लेकिन अब वो कह रही है कि टीएमसी इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं। बंगाल के लोग अच्छे से जानते हैं कि कांग्रेस एक डूब चुका जहाज है और टीएमसी के जहाज में भी छेद हो चुका है। ये दोनों पार्टियां भले ही एक दूसरे की सवारी कर लें, लेकिन इनका डूबना तय है। यह चुनाव भारत के भविष्य  का चुनाव है। कांग्रेस और इंडी एलायंस ने भारत को दशकों पीछे धकेला है, देश उन्हें नकार चुका है। देश भूला नहीं है, जब दुनिया तेजी से विकास कर रही थी, तब कांग्रेस भ्रष्टाचार और घोटालों के कीर्तिमान गढ़ रही थी। दुनिया के सभी देश आगे बढ़ रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी युवा पीढ़ी को पीछे धकेलने में लगी थी। कांग्रेस ने 60 साल तक गरीबी हटाओ के नारे लगाटी रही, किन्तु गरीबी हटने की दिशा में कुछ भी नहीं किया। देश जानता है ये मोदी है जिसने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला और दशकों पुरानी धारा 370 जैसी पुरानी समस्याओं का समाधान किया। कश्मीर में आतंकवाद अब आखिरी सांस ले रहा है। मोदी ने ही पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया, नक्सलवाद की कमर तोड़ी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। मोदी एक गरीब का बेटे है, जिसने गरीबों की  सुख-दुख की चिंता की है। अब गरीबों को बिना कट और कमीशन के विभिन्न जन कल्याण योजनाओं की पैसे सीधे उनके खाते में मिलने लगे है। पहली बार 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान मिले, 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक के खाते खुले, माताओं-बहनों को शौचालय मिले, उज्जवला सिलेंडर मिले, धुएं से आजादी मिली और ये सब जनता के प्रत्येक वोट ने किया है। इस बार भी आपका वोट विकसित बंगाल और विकसित भारत बनाने के लिए होना चाहिए।

 

श्री मोदी ने कहा कि जब नीयत ठीक होती है तब इंसान अपने काम का लेखा-जोखा बताता है लेकिन जब नीयत में खोट होती है तब आदमी बहाने बनाता है। आज देश देख रहा है कि एक और केंद्र में काम करने वाली मोदी सरकार अपना रिपोर्ड कार्ड देश की जनता के सामने प्रस्तुत कर रही है और वहीं दूसरी ओर टीएमसी के पास रिपोर्ट कार्ड न होकर, केवल रेट कार्ड है। टीएमसी ने पूरे बंगाल में हर नौकरी का रेट कार्ड लगा रखा है, पैसा दो और नौकरी लो। हमारे स्कूल जो शिक्षा के मंदिर होते हैं, इन लोगों ने उसे भी नहीं छोड़ा। टीएमसी के मंत्रियों ने खुले आम नौकरियों की नीलामी की। टीएमसी ने हमारी नई पीढ़ी का भविष्य दांव पर लगा दिया है। टीएमसी से बंगाल के लोगों और प्रदेश की पहचान को खतरा है। आज पूरा देश बंगाल की स्थितियों को लेकर बहुत चिंतित है। बंगाल में आए दिन हिंसा होती है और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं होती हैं। बंगाल में दंगे होना आम बात हो गई है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी भाई-बहनों की पहचान खत्म करने का प्रयास हो रहे हैं लेकिन टीएमसी सिर्फ अपने वोटबैंक की चिंता कर रही है। ये लोग घुसपैठियों को बुला-बुला कर बैठा रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों में बंगाल के लोगों की आबादी घट रही है। घुसपैठिए हमारे देश में आकर हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करते हैं। टीएमसी और कांग्रेस मिलकर घुसपैठियों के कब्जे को कानूनी बनाना चाहती है। कांग्रेस पार्टी कह रही है कि वो सबकी संपत्ति की जांच कराएगी और फिर आपका पैसा अपने वोटबैंक वालों को देंगे। आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि बाबा साहब धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे और यही हमारे संविधान की मूल भावना है लेकिन इंडी गठबंधन के नेता एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को वर्ग विशेष को बांटना चाहती है। कांग्रेस कर्नाटक में ओबीसी आरक्षण छीन कर मुस्लिम समुदाय को दे भी दिया है और मैंने 23 अप्रैल को कांग्रेस को चुनौती दी थी कि कांग्रेस लिखकर दे कि वे कभी भी एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन कर वर्ग विशेष को नहीं देंगे। लेकिन पूरे इंडी गठबंधन की बोलती बंद हो गई है और 27 दिन बाद भी कांग्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 10-12 वर्ष पुराने एक वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कहते दिख रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देगी। घोर संप्रदायवादियों की वकालत करने वाले मीडियाकर्मियों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए। एक तरफ तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम समुदाय का है और दूसरी तरफ रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रहे शहजादे मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। यही बयान कांग्रेस का असली चरित्र उजागर करता है जिसे कांग्रेस और उसके ईकोसिस्टम ने वर्षों तक देशवासियों के सामने नहीं आने दिया।

 

श्री मोदी ने कहा कि पिछले दिनों मुझसे हर टीवी इंटर्व्यू में कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में प्रश्न पूछा गया। आज शहजादे स्वयं कह रहे हैं कि वे मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देंगे और यही भाजपा द्वारा कांग्रेस घोषणापत्र के बारे में कही गई बातों का सबसे बड़ा प्रमाण है। कांग्रेस में तीन बुराईयां साफ हैं, पहली - इंडी गठबंधन के सहयोगी दल पूरी तरह सांप्रदायिक हैं, दूसरी - ये घोर जातिवादी हैं और तीसरी - ये लोग घोर परिवारवादी हैं। इन लोगों की रक्षा करने वाले मीडिया के ईकोसिस्टम ने देश के संविधान के अपमान पर आखें मूंद ली। इन सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी लोगों को मोदी से हिसाब मांगने का कोई अधिकार नहीं है। 2024 के इस चुनाव में मोदी ने कांग्रेस की इस “मुस्लिम लीग” वाली सोच का पर्दाफाश कर दिया है और इसीलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं। इनकी पूरी ईकोसिस्टम इससे बचने का रास्ता खोज रही है। पूरा देश इस चुनाव में इंडी गठबंधन को कड़ी सजा देने वाला है। सामान्य, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग की जनता इंडी गठबंधन को उनका आरक्षण नहीं छीनने देगी।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने जनता की आस्था पर आक्रमण किया है और टीएमसी की नेता राम मंदिर को अपवित्र बताते हैं। राम मंदिर नहीं, टीएमसी के इरादे ही अपवित्र हैं। टीएमसी सरकार स्वयं राम मंदिर पर रोक लगाने के फरमान जारी करती है, अपने गुंडों से रामनवमी की शोभायात्रा पर हमले करवाती है और अब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं संतों को धमकी दे रही है। ममता बनर्जी खुलेआम बंगाल की आध्यात्मिक पहचान माने जाने वाले रामकृष्ण मिशन, इस्कॉन और भारत सेवाश्रम संघ जैसें संस्थानों को धमका रही है। जलपाईगुड़ी में राम मिशन कृष्ण आश्रम में तोडफोड़ और सेवकों के साथ मारपीट की गई। किसी देशवासी ने कभी नहीं सोचा था कि कभी बंगाल में राम मिशन कृष्ण आश्रम पर हमला होगा, लेकिन अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए टीएमसी सरकार हदें पार कर चुकी है। पूरा देश जानता है कि मेरे जीवन को गढ़ने में राम कृष्ण मिशन का बहुत बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री होने के बाद भी मुझे जब भी अवसर मिला मैंने राम कृष्ण मिशन के संन्यासियों के साथ रात्रि विश्राम किया है। कांग्रेस और टीएमसी के लोगों ने सदैव आदिवासियों को आगे बढ़ने से रोका है। देश में पहली बार भाजपा सरकार ने एक महिला आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया है, लेकिन आदिवासी महिला को चुनाव हराने के लिए ये सभी कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी के नेता एक हो गए थे। टीएमसी ने अपनी पार्टी के नेता को उनके खिलाफ उतारा था, जो लोग आदिवासी महिला को राष्ट्रपति महिला नहीं बनने देना चाहते उन्हें जनता से वोट मांगने का अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि मोदी, बंगाल के विकास के लिए काम कर रहा है। भाजपा सरकार ने झाड़ग्राम में नया मेडिकल कॉलेज खोला, बंगाल की रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया और रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया लेकिन जहां कानून व्यवस्था तबाह होती है वहां निवेश पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और उद्योगों का विकास नहीं होता है। मेदिनीपुर और तामलुक उद्योग की संभावनाओं से भरा हुआ है लेकिन इतने वर्ष से बंगाल की टीएमसी सरकार ने यहां के उद्योगों का विकास नहीं होने दिया है। ये तामलुक ही नहीं पूरे बंगाल का दुर्भाग्य है। जनता का एक वोट टीएमसी के पूरे सिंडीकेट पर भारी पड़ेगा। मोदी जनता के सपने पूरे करने के लिए दिन रात काम करेगा। माननीय श्री मोदी जी ने तामलुक से जस्टिस अभिजीत गांगुली, कांठी से श्री सौमेंदु अधिकारी और झाड़ग्राम से डॅा प्राणनाथ टुडू को भारी बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन