Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing "Naari Shakti Samwad" programme in Varanasi (Uttar Pradesh).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
21-05-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजितनारी शक्ति सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

बीते 10 साल में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णयों तक, महिलाएं केंद्र में आई हैं। इस पर उतनी चर्चा भले ही न हुई हो, लेकिन ये भारत की success story का एक बहुत बड़ा factor है। विभिन्न क्षेत्रों में नारी शक्ति की उपलब्धियाँ हर किसी को गौरवान्वित करती हैं।

******************

आज देश की नारीशक्ति को नया आत्मविश्वास मिला है। यही मेरा मिशन है और यही मेरी सोच है। यह पहली बार है इस बार मैंने चुनाव में अपना नामांकन अपनी माँ के बिना किया है और अब मां गंगा ही मेरी माँ हैं। 2014 में माँ गंगा ने मुझे काशी बुलाया था और अब माँ गंगा ने मुझे गोद ले लिया है

******************

इंडी गठबंधन के नेता हिन्दू शक्ति के विनाश की बात करते हैं, लेकिन 4 जून के बाद मोदी सरकार “शक्ति” को महाशक्ति बनाकर रहेगी।

******************

इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है। इंडी गठबंधन वाले महिलाओं को आरक्षण का विरोध करते हैं। जहां इनकी सरकार आती है, महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है!

******************

कांग्रेस की सरकारों की पहचान एक गाने से खूब होती है- “महंगाई डायन खाए जात है। कांग्रेस आई,  महंगाई लाई...आज महंगाई काबू में है। मोदी ने हमेशा प्रयास किया है कि जनता के खर्चे कम हो और बचत बढ़े।

******************

बनारस के लोग उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों ही राज्यों के जंगलराज से परिचित हैं। जंगलराज में बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। सुरक्षा के कारण बेटियों को पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ता था। भाजपा की सरकार में बहन-बेटियों को सुरक्षा मिली है

******************

पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की। मोदी ने उन्हें इज्जतघर दिये, गरीब से गरीब महिलाओं के लिए बैंक खाते खुलवाए, ताकि उनका पैसा सुरक्षित रह सके। मोदी ने करोड़ों पीएम आवास, महिलाओं के नाम पर रजिस्टर करवाए, अब महिलाएं भी संपत्ति की मालकिन बनी हैं।

******************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला उत्थान की नीतियों का उल्लेख किया और साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने हेतु महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री एवं चंदौली लोकसभा से प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय, मछलीशहर के लोकसभा प्रत्याशी श्री बी पी सरोज, उत्तर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्षा श्रीमती गीता शाक्य, प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती अर्चना मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।    

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि यह पहली बार है इस बार मैंने चुनाव में अपना नामांकन अपनी माँ के बिना किया है और अब मां गंगा ही मेरी माँ हैं। 2014 में माँ गंगा ने मुझे काशी बुलाया था और अब माँ गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में आई हुई मातृशक्ति अभिभूत करने वाला दृश्य है। मैं पार्टी के प्रचार और अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहता हूँ, मगर मुझे बनारस की चिंता नहीं रहती है, क्योंकि बनारस की जनता और भाजपा के कार्यकर्ता यहाँ की सभी व्यवस्थाओं को स्वतः ही संभाल लेते हैं। पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णय तक महिलाएं केंद्र में आई हैं और यह भारत की सफलता का सबसे बड़ा कारण है। महिलाओं के बिना घर नहीं चल सकता, तो देश कैसे चलेगा। यह बात 60 वर्षों तक कांग्रेस को समझ नहीं आई। कांग्रेस और सपा की सरकारों ने सदैव ही महिलाओं की उपेक्षा की और उन्हें असुरक्षा का माहौल प्रदान किया। इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है और इसके नेता महिला आरक्षण का विरोध करते हैं। जिस राज्य में इंडी गठबंधन के दलों की सरकार बनती है, उस राज्य की महिलाओं का जीवन दूभर हो जाता है।

 

माननीय श्री मोदी ने कहा कि बनारस के लोग उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों ही राज्यों के जंगलराज से परिचित हैं। जंगलराज में बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। सुरक्षा के कारण बेटियों को पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ता था। समाजवादी पार्टी के नेता कहा करते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है। आज सपा के लड़के गलती करेंगे तो श्री योगी जी के राज में उनपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की है। मोदी सरकार ने देश की माताओं-बहनों के लिए 11 करोड़ इज्जत घरों का निर्माण किया। मोदी ने महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए ताकि महिलाएं अपनी बचत को बैंक खातों में सुरक्षित कर सके। मोदी ने 4 करोड़ पक्के आवास बनाए, लेकिन उनकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर हुई, जिससे महिलाएं भी संपत्ति की मालकिन बन रही हैं। आज देश की नारीशक्ति को नया आत्मविश्वास मिला है। यही मेरा मिशन है और यही मेरी सोच है।

 

आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि महंगाई डायन खाए जात हैगाने के बोल कांग्रेस की सरकारों को पूर्ण रूप से चरितार्थ करते हैं। कांग्रेस आई और महंगाई लाई। देश में अगर कांग्रेस की सरकार रही होती तो घरों की रसोई का बजट दो से तीन गुना बढ़ गया होता। मोदी ने हमेशा प्रयास किया है कि जनता के खर्चे कम हो और बचत बढ़े। मोदी सरकार की मुफ्त राशन योजना के कारण गरीब घरों में चूल्हा जल रहा है। इस योजना के कारण हर परिवार को करीब 12 हजार रुपए की बचत हो रही है। उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाने वाले गैस सिलेंडर पर भी महिलाओं को 300 रुपए की अतिरिक्त बचत हो रही है। आज 40 हजार घरों में पाइप के माध्यम से गैस की सप्लाइ की जा रही है और बहुत जल्द ही 80 हजार लोगों को पाइप के माध्यम से गैस सप्लाई मिलने वाली है। एक सांसद के नाते मैंने एक काम पर जोर दिया और काशी में 3 लाख से अधिक लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लगभग 10 हजार का खर्च आता है। मोदी ने काशी के 3 लाख लोगों के 10 हजार रुपए बचाने का पवित्र कार्य किया है। जन औषधि केंद्रों पर कीमत से लगभग 80% कम दाम पर दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे बनारस के लोगों को करोड़ों रुपए की बचत हुई है। काशी में 90 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को पीएम मातृ वंदन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा पोषण के लिए हर गर्भवती महिला को 6 हजार रुपए सीधा उनके बैंक खातों में भेजे जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत बनारस के सवा लाख लोगों ने निशुल्क इलाज करवाया है। इससे बनारस के लोगों को अस्पताल में खर्च होने वाले लगभग 200 करोड़ रुपए की बचत हुई है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। मोदी सरकार ने  देश में पीएम सूर्य घर योजना शुरू की है, जिसके तहत बनारस के 2000 घरों में सोलर पेनल लगाए गए हैं, जिससे जनता का बिजली बिल बच रहा है। 4 जून को जब देश में नई सरकार आएगी तब देश में पीएम सूर्य घर योजना का विस्तार किया जाएगा और हर परिवार को 75 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे और जनता का बिजली बिल शून्य हो जाएगा।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के नेता हिन्दू शक्ति के विनाश की बात करते हैं, लेकिन 4 जून के बाद मोदी सरकार “शक्ति” को महाशक्ति बनाकर रहेगी। मैं लगातार जनता के लिए काम कर रहा हूँ और जनता के आशीर्वाद से न ही थकता हूँ, न ही रुकता हूँ, बस यही सपना लेकर चलता हूँ कि देश के 140 करोड़ लोगों के जीवन की मुसीबते कम कर सकूँ। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 3 करोड़ नए घर बनाने का संकल्प लिया है और 4 जून के बाद देश के प्रत्येक गरीब के पास अपना आवास होगा, यह मोदी की गारंटी है। स्वयं सहायता समूह की बहनों को ड्रोन पायलट बनाकर कृषि के क्षेत्र में नेतृत्व करेंगी।  मुद्रा योजना का सर्वाधिक लाभ देश की महिलाओं को मिला है। पहले मुद्रा योजना में 10 लाख रुपये मिलता था, अब इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। जनता की चिंता करने वाले मोदी ने मुफ्त राशन योजना को 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में काशी में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। काशी में रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। पिछले 2.5 वर्षों में 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने आए, जिससे हर प्रकार का कारोबार बढ़ा है। इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन से बनारस में दुकानों, जमीनों और होटलों का दाम बढ़ता जा रहे हैं और लोगों को लाभ मिल रहा है। बनारस में आधुनिक बनास डेरी खुल गई है, जो गांव के दुग्ध उत्पादकों के लिए बहुत बड़ा वरदान साबित हुई है। बनारस के लगभग 14 हजार से अधिक पशुपालन डेरी के कार्य से जुड़े हुए हैं। आदरणीय श्री मोदी जी ने बनारस की मातृशक्ति से हर बूथ को जिताते हुए, अधिक से अधिक मतदान करके देश में “फिर एक बार, मोदी सरकार” बनाने का आह्वान किया।

 

******************

To Write Comment Please लॉगिन