Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing "Vijay Sankalp Rally" in Dwarka (Delhi)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
22-05-2024
Press Release

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिल्ली के द्वारका में आयोजित विशाल विजय संकल्प सभा में उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

दिल्ली की जनता सातों सीटों पर कमल खिलाएगी। भाजपा दिल्ली के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा का विकास मॉडल कहता है- Nation First। दूसरी ओर कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, इनका एकमात्र एजेंडा है- Family First

******************

दिल्ली में तो हम कट्टर भ्रष्टाचारियों का खेल देख रहे हैं। इन लोगों ने दिल्ली के लोगों को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा। अदालतें भी इन कट्टर भ्रष्टाचारियों की लूट देखकर हैरान हैं! जो लोग राजनीति बदलने आए थे, आज वो लोग दिल्ली के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात करके बैठे हैं।

******************

आज कांग्रेस के शहजादे ने एक बड़ा सच स्वीकार कर लिया है कि उनकी दादी, उनके पिताजी, उनकी माताजी के समय जो सिस्टम बना, वो दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों का घोर विरोधी रहा है। कांग्रेस के इसी सिस्टम ने SC-ST-OBC की कितनी ही पीढ़ियों को तबाह किया। आज शहजादे ने खुद ये बात मान ली है।

******************

आज ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस इंडी अलायंस को एक बड़ा तमाचा मारा है। कोर्ट ने 2010 के बाद से जारी सारे OBC सर्टिफिकेट को कैंसिल कर दिया है। क्यों? और ये इसलिए किया, कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने मुसलमानों को अनाप-शनाप OBC सर्टिफिकेट दिए।

******************

साल 2011 में कांग्रेस की सरकार ने एक चाल चली, अचानक जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी को माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन घोषित कर दिया। इससे जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में 50% आरक्षण मुसलमानों के लिए लागू हो गया। पहले एडमिशन में सभी SC/ST/OBC को आरक्षण मिलता था।

******************

इंडी-गठबंधन आज देश में फैली हर बुराई का प्रतीक है -ये घोर सांप्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादी हैं। इंडी-गठबंधन की सांप्रदायिकता की साक्षात गवाह हमारी दिल्ली रही है। इसी दिल्ली में गले में जलते टायर डालकर मेरे सिख भाई-बहनों को जिंदा जलाया गया था, ये गुनाह किसका था? कांग्रेस का।

******************

कांग्रेस की छतरी के नीचे खड़ा हर दल, सिख दंगे का गुनहगार है। ये मोदी है जो सिख दंगे के पीड़ितों को न्याय दिला रहा है। मोदी ने आते ही SIT बनाई, जो आरोपी कांग्रेस नेता खुला घूम रहे थे, उनको हमने सज़ाएं दिलवाई।

******************

कॉमनवेल्थ गेम्स को कौन भूल सकता है? कांग्रेस के पास भारत के सामर्थ्य को पूरे विश्व को दिखाने का मौका था। लेकिन कांग्रेस ने क्या किया? दिल्ली को इतना लूटा, इतना लूटा कि कॉमनवेल्थ खेलों पर एक बदनुमा दाग लगा दिया। ये कांग्रेस का मॉडल था।

******************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को दिल्ली के द्वारका में आयोजित विशाल विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन की तुष्टीकरण की राजनीति पर करारा प्रहार किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री एवं निवर्तमान सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती रेखा गुप्ता, पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी श्रीमती कमलजीत सेहरावत, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी श्री योगेंद्र चंदौलिया, दक्षिणी दिल्ली से प्रत्याशी श्री रामबीर सिंह बिधुड़ी और नई दिल्ली से प्रत्याशी सुश्री बांसुरी स्वराज सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि अभी तक 400 से ज्यादा सीटों पर मतदान हो चुका है, 5 चरणों ने बीजेपी-एनडीए की मजबूत सरकार पक्की कर दी है। देश भी समझ रहा है कि इंडी वालों को अगर गलती से भी कोई वोट पड़ गया तो वह वोट देश के लिए किसी काम में नहीं आएगा, जबकि भाजपा को दिया हर वोट विकसित भारत का संकल्प मजबूत करेगा और इसलिए यह विशाल जनसागर भी एक स्वर से फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए पुकार रहा है। आजादी के बाद पहली बार भारत के लोगों ने स्पष्ट रूप से कांग्रेस मॉडल और भाजपा मॉडल का फर्क देखा है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को न आगे का सोचने की फुरसत है, न आगे की सोचने की क्षमता है, न ही उनको हमारे संसाधनों का उचित उपयोग करने की आदत है, और न ही उनमें अपनी गति तेज करने की क्षमता है। कांग्रेस ने 60 वर्षों तक भारत के सामर्थ्य के साथ अन्याय किया है और आपराधिक कृत्य किया है। भारत को गति और स्केल चाहिए वह केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है। मैं आज दिल्ली की जनता के माध्यम से देश के सामने ठोस आँकड़े प्रस्तुत करना चाहता हूँ। कांग्रेस के शासन में एक दिन में 12 किलोमीटर तक राजमार्ग बनते थे लेकिन मोदी सरकार के नेतृत्व में हर दिन करीब 30 किलोमीटर तक राजमार्ग बन रहा है।  60 वर्षों में कांग्रेस ने भारत में केवल 70 एयरपोर्ट बनाए थे, लेकिन मोदी ने 10 वर्षों में 70 नए एयरपोर्ट बनाकर देश को सौंपे हैं। कांग्रेस शासन में 380 मेडिकल कॉलेज थे और 7 एम्स थे लेकिन मोदी ने सिर्फ 10 वर्षों में 325 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज और 22 एम्स बनवाए हैं।

 

यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस के समय में केवल 25% लोगों के घरों में नल से जल का कनेक्शन नहीं था, मगर मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 75% तक पहुंचाया है। कांग्रेस ने 60 वर्षों में 14 करोड़ से भी कम गैस कनेक्शन दिया थे, लेकिन मोदी सरकार ने मात्र 10 वर्षों में 18 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन देने का काम किया। कांग्रेस के समय देश में मोबाईल फोन आयात किया जाते थे, मोदी सरकार में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बाद मोबाईल निर्यातक बना है। कांग्रेस के समय देश में करीब 10 स्टार्ट अप थे, मगर आज देश के युवाओं ने लगभग सवा लाख स्टार्ट अप को शुरू किया है। कांग्रेस ने देश की डिफेंस इंडस्ट्री को बर्बाद करने का काम किया, मगर आज भारत 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का डिफेंस प्रोडक्शन कर रहा है। कांग्रेस ने देश के बैंक को बर्बाद किया, लेकिन आज भारत के बैंक 3 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं। कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से भेज गया 100 पैसा, गाँव के लाभार्थी तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे हो जाते हैं। 85 पैसा पंजा लूट लिया करता था। आज दिल्ली से भेजा हुआ पूरा एक रुपया भी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा जमा हो रहा है। विगत 10 वर्षों में मोदी ने डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को 36 लाख करोड़ रुपए भेजे हैं। अगर आज देश में कांग्रेस की सरकार होती, तो इन 36 लाख करोड़ रुपए से में से 31 लाख करोड़ रुपए बिचौलिए खा जाते। देश की कार्य संस्कृति के प्रमुख बदलावों को दिल्ली ने निकट से देखा है।

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस के पास कॉमनवेल्थ के समय भारत के सामर्थ्य को समूचे विश्व के सामने प्रदर्शित करने का मौका मिला था। लेकिन कांग्रेस ने दिल्ली को लूटकर, कॉमनवेल्थ खेलों पर एक बदनुमा दाग लगाने का काम किया। इसी दिल्ली में G20 सम्मेलन को आयोजित किया गया और पूरे विश्व ने भारत की जय-जयकार की, यह सब इसलिए हो पाया क्योंकि भाजपा का विकास मॉडल नेशन फर्स्ट के लिए समर्पित है। भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम की नीति जीवन मंत्र है। मैं देशवासियों को कहना चाहता हूँ कि जनता को राजनीति की जानकारी हो या न हो, देश की प्रगति की जानकारी हो या न हो, कांग्रेस के कारनामों का पता हो या न हो, भाजपा की सिद्धियों का पता हो या न हो, तो भी इस देश की जनता 2 शब्दों से निर्णय कर सकती है कि सरकार किसकी बननी चाहिए। मगर कांग्रेस और इंडी गठबंधन का फैमिली फर्स्ट एकमात्र एजेंडा है। अब देश को निर्णय करना है कि नेशन फर्स्ट के सिद्धांत पर कार्य करने वाली सरकार चाहिए या फैमिली फर्स्ट के सिद्धांत पर कार्य करने वालों की सरकार चाहिए। यह इंडी गठबंधन आज देश में फैली हर बुराई का प्रतीक है और इंडी गठबंधन के जीतने भी लोग हैं, इनमें 3 चीजें समान है और वह है कि इंडी गठबंधन के सभी लोग घोर सांप्रदायिक हैं, घोर जातिवादी हैं और घोर परिवारवादी हैं। इनकी संप्रदयिकता की साक्षात गवाह हमारी दिल्ली रही है।

 

यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि दिल्ली में जो लुटियन गैंग है, जो खान मार्केट गैंग है उसने इन घोर सांप्रदायिक लोगों की रक्षा करने में अपनी ज़िंदगी खपा दी है, उनके पापों को देश की जनता से छुपाने का काम किया है। मैं इस चुनाव में एक लड़ाई लेकर निकला हूँ कि जिन लोगों ने भारत के संविधान के साथ धोखा किया है, जिन्होंने भारत की गैर-सांप्रदायिक भावना के साथ धोखा किया है अब समय या गया है ऐसे घोर सांप्रदायिक लोगों को देश पहचाने और मुस्लिम भाई भी पहचाने। मैं कांग्रेस के नेताओं को पूछता हूँ कि वे भाषण देते रहते हैं कि अगर पीएसयू का निजीकरण होगा तो आरक्षण चला जाएगा। इसी दिल्ली में गले में जलते टायर डालकर मेरे सिख भाई बहनों को जिंदा जलाया गया था। आज कांग्रेस कि छतरी के नीचे खड़ा हर दल सिख दंगे का गुनहगार है, लेकिन यह मोदी है जो सिख दंगे के पीड़ितों को न्याय दिला रहा है। मोदी ने सत्ता में आते ही एसआईटी बनाई, जो आरोपी कांग्रेस नेता खुले घूम रहे थे उनको सजा दिलवाई। इंडी गठबंधन के लिए अपने वोटबैंक से बढ़कर कुछ भी नहीं है। आज मैं देश के लोगों के सामने इनका एक और कच्चा चिट्ठा खोल रहा हूँ। कांग्रेस ने उच्च शिक्षा में कैसे अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, दलित, आदिवासी, पिछड़ों का हक छीना। खुद को गैर-सांप्रदायिक कहने वालों ने दलित भाइयों के साथ घोर अन्याय किया है। दिल्ली का प्रतिष्ठित जामिया विश्वविद्यालय 60 वर्षों तक सामान्य विश्वविद्यालय की तरह चल रहा था, इसमें भी दलितों, आदिवासियों और पीड़ितों को आरक्षण मिलता था, लेकिन 2014 के चुनाव जीतने के लिए मनमोहन सिंह की सरकार ने 2011 में अचानक जामिया विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक इन्स्टिच्यूशन घोषित कर दिया। जिससे 50% आरक्षण वर्ग विशेष के लिए लागू हो गया। 2011 के पहले दाखिले में सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी को आरक्षण मिलता था लेकिन अब उसमें भी धर्म के आधार पर बंदिश लग गई है। पहले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग का अधिकार कॉलेज तक सीमित था लेकिन कांग्रेस ने अचानक विश्वविद्यालयों को भी इसमें शामिल कर लिया।  जो खुद को दलितों और आदिवासियों के मसीहा बताते हैं, मैं उनसे पूछता हूँ कि किस मजबूरी के चलते कांग्रेस ने आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का अधिकार छीना? यही मॉडल कांग्रेस समग्र देश में लागू करना चाहती है और कांग्रेस दलितों और आदिवासियों की आँखों में धूल झोंक रही है। कर्नाटक में यह लोग अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी का कोटा छीन कर वर्ग विशेष को दे चुके हैं। आज ही कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस इंडी गठबंधन को एक बहुत बड़ा तमाचा मारा है और कोर्ट ने 2010 के बाद से जारी सभी ओबीसी प्रमाणपत्र को खारिज कर दिया है क्योंकि पश्चिम बंगाल की सरकार ने वर्ग विशेष के वोटबैंक के लिए वर्ग विशेष को ओबीसी के प्रमाणपत्र दिए हैं। इन लोगों की तुष्टीकरण की सनक हर हद पार कर चुकी है जिसपर आज कोर्ट ने तमाचा मारा है। यह खान मार्केट गैंग पाप की भागीदार है और यही लोग कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक वर्ग विशेष का है, यह लोग लगातार सरकारी जमीने वक्फ बोर्ड को दे रहे हैं और बदले में वोट मांग रहे है। यह लोग देश के बजट का 15% अल्पसंख्यकों के लिए रिजर्व करना चाहते हैं, बैंकों से मिलने वाले लोन भी धर्म के आधार पर देना चाहते हैं, धर्म के आधार पर सरकारी टेंडर देना चाहते हैं, धर्म के आधार पर खेलों में खिलाड़ियों की एंट्री करवाना चाहते हैं और यही इनके वोटबैंक की राजनीति की पराकाष्ठा है।

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए यह लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं और देशभर में घुसपैठियों को बसा दिया है।  इन्हीं लोगों ने दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर पर आँसू बहाए और तीन तलाक के खिलाफ कानून का विरोध किया, इसीलिए इन सभी राजनीतिक दलों ने मिलकर इंडी गठबंधन बनाया है। इस खान मार्किट गैंग के पास एक ही रास्ता बचा है कि मोदी जितनी बार मुसलमान बोले, उसे सांप्रदायिकता का भाषण बता दो। मैं जब इनकी घोर सांप्रदायिक करतूतों को तथ्यों के द्वारा एक्सपोज करता हूँ, तो इनका पूरा ईकोसिस्टम चिल्ला कर कहता है कि मोदी हिन्दु-मुसलमान कर रहा है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद भी ऐसी ही हरकतों को शुरू किया था, जिसके कारण धर्म के आधार पर देश के टुकड़े हो गए थे। यह लोग सुबह-शाम वोटबैंक, मुसलमान और वोट जिहाद की माला जप रहे हैं, मैं इनकी वोटबैंक पॉलिटिक्स का खुलासा कर रहा हूँ। इन लोगों ने भारत की गैर-सांप्रदायिकता की भावना की धज्जियां उड़ाई है। इन लोगों ने संविधान की मूल आत्मा पर प्रहार कर, उसकी पीठ में छुरा घोंपा है। जबसे क्षेत्रीय पार्टियों ने कांग्रेस के वोटबैंक को खा लिया है, तबसे कांग्रेस खुलकर और बड़े स्तर पर सांप्रदायिक साजिशें करने लगी है। लाखों झूठ बोलने के बाद भी कई बार शहजादे की जुबान पर सच्चाई तो आ ही जाती है। आज शहजादे ने मान लिया है कि उनकी दादी, पिताजी और माताजी के समय में जो सिस्टम बना, वो दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का घोर विरोधी रहा है। कांग्रेस की इसी व्यवस्था ने एसटी, एससी और ओबीसी की कई पीढ़ियों को तबाह किया और आज शहजादे ने स्वयं यह बात मान ली है।

 

आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले घोर भ्रष्टाचारी हैं, जिनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं, यह लोग भ्रष्टाचार में रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं। झारखंड से लेकर बंगाल तक सभी जगह इनका भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ रहा है। दिल्ली के लोग भी कट्टर भ्रष्टाचारी का खेल देख रहे हैं। इन लोगों ने दिल्ली के लोगों को लूटने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। अदालतें भी इन कट्टर भ्रष्टाचारियों की लूट देखकर हैरान है, जो लोग राजनीति बदलने आए थे, उन लोगों ने दिल्ली के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया है। इंडी गठबंधन के नेता देश के गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों की संपत्ति का एक्स-रे करना चाहते हैं। यह मोदी की गारंटी है कि पिछले 10 साल से ज्यादा और तेजी से मोदी इन भ्रष्टाचारियों की संपत्ति का एक्स-रे करेगा। शराब घोटाले की कमाई हो या फिर नेशनल हेराल्ड घोटाला, भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूली जाएगी और जिसने लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। केंद्रीय एजेंसियों द्वारा 2200 करोड़ रुपए पकड़े गए हैं और केवल देश में चुनाव की घोषणा होने के बाद लगभग 9 हजार करोड़ रुपए पकड़े गए हैं। मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं ताकि जिन लोगों से यह पैसा लिया गया है, उन्हें वापस लौटा सकूँ। लुटेरों का जेल की सलाखों के पीछे जान तय है, यह मोदी की गारंटी है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि भारत सरकार दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे शानदार एक्स्प्रेस-वे यात्रा को सुगम बनाने के साथ-साथ दिल्ली के कूड़े के पहाड़ को भी कम कर रहे हैं। दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस वे में ओखला और गाजीपुर का डेढ़ लाख मीट्रिक टन के कचरे को प्रोसेस करके इस्तेमाल किया गया है। पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में नई संसद, नया वॉर मेमोरियल, नेशनल पुलिस मेमोरियल, भव्य और आधुनिक प्रधानमंत्री संग्रहालय, भारत मंडपम और यशोभूमि जैसा शानदार कन्वेन्शन सेंटर बना है। ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर से दिल्ली मीटिंग्स, इवेंट्स और एक्सपो जैसे टूरिज़म का हब बनती जा रही है, जो आने वाले समय में रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम बनने जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मोदी का दिल्ली के लोगों की सहूलियत पर भी ध्यान है। मुफ्त राशन योजना के तहत जुड़े हर परिवार को लगभग 12 हजार रुपए की बचत हो रही है। उज्ज्वला योजना में प्रति सिलेंडर 300 रुपए की बचत हो रही है। मोदी सरकार का प्रयास ज्यादा से ज्यादा गांव तक गैस को पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचाने का भी है। बीते 10 सालों में 15 लाख घरों को पाइप के माध्यम से गैस पहुंचाई गई है। जन औषधि केंद्र के कारण लोगों के हजारों रुपए बच रहे हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से लोगों का बिजली बिल ज़ीरो हो जाएगा और अतिरिक्त बिजली को सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। दिल्ली देश का दिल है इसलिए दमदार भारत के लिए दमदार सरकार और दमदार प्रधानमंत्री देना यह दिल्ली का दायित्व है। यशस्वी श्री मोदी जी ने जनता से 25 मई को पश्चिम दिल्ली से श्रीमती कमलजीत सहरावत, दक्षिण दिल्ली से श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर पश्चिम दिल्ली से श्री योगेंद्र चंदोलिया और नई दिल्ली से सुश्री बाँसुरी स्वराज को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि जनता का एक-एक वोट सीधे मोदी को मिलेगा।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन