केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा महाराष्ट्र के शिराला, सतारा, सांगली और कोल्हापुर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
महाराष्ट्र की जनता का विश्वास मोदी जी पर है, इसलिए 23 नवंबर को यहाँ महायुती की सरकार बनने जा रही है
***********************
राहुल बाबा और कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र की जनसभा में संविधान की प्रति के नाम पर खाली किताब बाँट कर संविधान का अपमान करने का काम किया
***********************
संविधान के नाम पर वोट माँगने वाले राहुल गाँधी संविधान के साथ जालसाजी करते हैं
***********************
महाराष्ट्र की जनता का एक-एक वोट तय करेगा कि महाराष्ट्र शिवाजी महाराज के रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब के रास्ते पर चलेगा
***********************
महाराष्ट्र में एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में डेवलपमेंट करने वाले हैं, तो दूसरी ओर पवार साहब और राहुल बाबा के नेतृत्व में डिवाइड करने वाले हैं
***********************
महाविकास अगाड़ी के नाम में ही केवल विकास है, जबकि ये महा विनाश अगाड़ी हैं, इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है
***********************
कांग्रेस के अध्यक्ष भी मान रहे हैं कि उनके वादे काल्पनिक हैं। उनके खटाखट वाले नेता जो भी वादा करते हैं, वे पूरे नहीं होते। जबकि, मोदी जी ने जितने भी वादे किए, सब पूरे किए
***********************
महाराष्ट्र में एक ओर देश का विकास करने वाले हैं तो दूसरी ओर केवल तीन परिवारों का विकास करने वाले हैं
***********************
उद्धव ठाकरे...सत्ता के लालच में हिन्दुओं को आतंकवादी कहने वाले, कसाब को बिरयानी खिलाने वाले और प्रभु श्री राम के अस्तित्व को नकारने वालों के साथ बैठे हैं
***********************
औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर रखने का विरोध करने वाले कान खोल कर सुन लें, जितना जोर लगाना है लगा लीजिए, मगर संभाजीनगर का नाम नहीं बदलेगा
***********************
मोदी जी वक्फ़ बोर्ड के कानून में संशोधन लेकर आये हैं, इंडी अलायंस इसका विरोध कर रही है। ये लोग मंदिरों और किसानों की जमीन वक्फ़ बोर्ड को देना चाहते हैं
***********************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के शिराला, सतारा, सांगली और कोल्हापुर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और महाराष्ट्र की जनता से भारी बहुमत से महायुती सरकार बनाने की अपील की। श्री शाह ने महाविकास अघाड़ी को विकास विरोधी बताते हुए राष्ट्रीय हितों से जुड़े मुद्दों पर राष्ट्र विरोधी रुख को लेकर उसकी जमकर आलोचना की। इस कार्यक्रम में भाजपा सहित महायुती के सभी प्रत्याशी और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार ने एक कानून लाकर नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा को बंद करा दिया है लेकिन महायुती की सरकार बनने के बाद इसे पुनः विधि विधान के साथ शुरू किया जाएगा। कानून का सम्मान भी रहेगा और नाग पूजा भी विधि विधान से शुरू की जाएगी। छत्रपति शिवाजी महाराज, धर्मवीर संभाजी महाराज, ज्योतिबा फुले, महान अंबेडकर जी और तिलक जैसे महान लोगों की वीर भूमि को नमन करते हुए श्री शाह ने कहा कि 20 तारीख को समग्र महाराष्ट्र में मतदान होना है जिसमें महाराष्ट्र की जनता को निर्णायक भूमिका निभानी है। केन्द्र में तो आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है और यदि महाराष्ट्र की जनता यहां भी भाजपा की सरकार बना दें तो डबल इंजन की भाजपा की सरकार महाराष्ट्र को देश का सबसे बेहतर राज्य बनाने का कार्य करेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने एक ऐसे भारत को बनाने का लक्ष्य रखा है जो दुनिया के हर क्षेत्र में सर्वप्रथम हो और ऐसा देश केवल एनडीए के नेतृत्व में ही संभव है।
श्री शाह ने महाविकास आघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि अघाड़ी वाले औरंगाबाद के नाम को संभाजीनगर करने का विरोध करते हैं, खुद को महान बाला साहब ठाकरे के वारिस कहने वाले उद्धव ठाकरे भी इसका विरोध करते हैं लेकिन जब तक भारतीय जनता पार्टी है, वीर संभाजीनगर का नाम कोई दोबारा बदल नहीं सकता।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, एनसीपी और नकली शिव सेना वाले कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 नहीं हटानी चाहिए। जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पास किया है कि धारा 370 को फिर से वापस लेकर आएंगे, ये लोग जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग नहीं मानते हैं। अघाड़ी वालों की चार पुश्तें भी बदल जाएंगी तब भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं आएगी।
श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में कुछ नया सीखा है, क्योंकि उनके एनजीओ सहयोगियों ने उन्हें संविधान की एक प्रति सौंपी। संविधान प्रचार का विषय नहीं बल्कि आस्था का विषय है। कांग्रेस पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए संविधान के नाम का इस्तेमाल करती रही है। हाल ही में महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान संविधान की एक प्रति वितरित की गई, लेकिन कवर पेज तो सही था, लेकिन अंदर के सभी पेज खाली थे। राहुल गांधी ने देश के संविधान और डॉ. बीआर अंबेडकर दोनों का अपमान किया है, देश को धोखा दिया है। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि जिस संविधान की उन्होंने शपथ ली है, वह असली है या नकली। जनता को उन लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए जो नकली संविधान को बनाए रखते हैं। हाल ही में, राहुल गांधी विदेश गए और दावा किया कि भारत में आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, मोदी सरकार में कोई भी संविधान से छेड़छाड़ करने की हिम्मत नहीं कर सकता। एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण अपरिवर्तित रहेगा।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सांगली में एक हवाई अड्डा स्थापित किया जाएगा, जहां से दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और मुंबई के लिए उड़ानें जल्द ही शुरू होंगी। पुणे-मिरज रेल लाइन का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है, तथा पुणे-कोल्हापुर-मिरज-हुबली मार्ग पर दोनों वंदे भारत ट्रेनें अब चालू हो गई हैं। पहले 200 सहकारी चीनी मिलें थीं, लेकिन आज केवल 101 ही बची हैं। इन मिलों का पतन शरद पवार के कार्यकाल में शुरू हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सहकारी चीनी मिलों को समर्थन देने के लिए चीनी बिक्री पर आयकर में छूट देकर एक कदम उठाया, जिससे किसानों के हाथों में सालाना 15,000 करोड़ रुपये आए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हल्दी बोर्ड की स्थापना की गई है, जिसकी एक मजबूत शाखा सांगली में खोलने की तैयारी है।
श्री शाह ने कहा कि महाविकास अघाड़ी वालों ने तुष्टीकरण की सभी सीमाएं लांघ दी हैं, पूरा देश वक्फ बोर्ड के कुछ प्रावधानों से परेशान है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी संसद में इन प्रावधानों के बदलाव का बिल लेकर लाए लेकिन अघाड़ी वाले उसका विरोध कर रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक के वक्फ बोर्ड ने एक पूरे गांव को वक्फ की जमीन घोषित कर दिया जिसमें किसानों की जमीने थीं और मंदिर की भी जमीन थी। ये अघाड़ी वाले कभी वक्फ बिल का समर्थन नहीं करेंगे और यदि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार बन गई तो ये किसानों की भूमि को वक्फ बोर्ड के नाम कर देगी, लेकिन महाराष्ट्र के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है जो ऐसा नहीं होने देगी, जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, महाराष्ट्र के मंदिरों को और किसानों की भूमि को किसी को हाथ लगाने नहीं देगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 500 साल से प्रभु श्रीराम टेंट में बैठे थे क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने 75 सालों से राम मंदिर के मुद्दे को लटकाकर रखा लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही 5 वर्षों के भीतर ही भूमि पूजन भी हो गया और श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी नहीं आए, क्योंकि वो अपने वोटबैंक से डरते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी को वोट बैंक का डर नहीं है। भाजपा ने न केवल श्रीराम जन्मभूमि बल्कि काशी विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर भी बनाया और सोमनाथ मंदिर का भी नवीकरण करके उसे सोने का बनाने का काम भी जारी है। महाराष्ट्र मे व्याप्त तुष्टीकरण की राजनीति को रोकने का एकमात्र समाधान महायुती की सरकार और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
श्री शाह ने कहा कि महाविकास आघाड़ी की सरकार ने महाराष्ट्र की जनता से अन्नाभाऊ साठे का स्मारक बनाने के वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया, लेकिन यह वादा भी महायुती की सरकार ने पूरा किया। शिराला का किला जहाँ पर संभाजी महाराज को छुड़ाने का अंतिम संघर्ष हुआ था, वहाँ पर 13 करोड़ की लागत से स्मारक बनाने का प्रावधान किया गया है और भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी इसको पूरे देश का स्मारक बनाने का काम करेगी। महाराष्ट्र में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की यूनिट का विस्तार किया जाएगा और पहाड़ी क्षेत्रों के विकास के लिए बड़े स्तर पर उद्योग लगाए जाएंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने शरद पवार जी से सवाल पूछते हुए कहा कि 2004 से 2014 तक महाराष्ट्र में आघाड़ी की सरकार थी, लेकिन उस कार्यकाल में क्या कार्य हुए इसका हिसाब कब दिया जाएगा? भारतीय जनता पार्टी तो जहां जाती है अपना हिसाब लेकर जाती है। 10 सालों में UPA की सरकार ने महाराष्ट्र को केवल 1 लाख 91 हजार करोड़ रुपये दिए लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 से 2024 तक केवल 10 वर्षों में 10 लाख 15 हजार करोड़ रुपये देने का कार्य किया है। 2 लाख करोड़ रुपए की लागत से राज्य में आधारभूत संरचना के विकास के कार्य किए गए, सड़क निर्माण के लिए 72 हजार करोड़ रूपए खर्च किए गए, 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये रेलवे के विकास के लिए, 2 हजार करोड़ रुपये एयरपोर्ट के विकास के लिए किया गया और 70 हजार करोड़ रुपए की लागत से एशिया के सबसे बड़े पोर्ट वधावन पोर्ट को बनाने का कार्य किया जा रहा है। सांगली जिले में 4500 करोड़ रुपए की लागत से रत्नागिरी-नागपुर कॉरिडोर बनाया गया, 4500 करोड़ रुपए की लागत से पुणे-बैंगलोर कॉरिडोर, 1800 करोड़ रुपए की लागत से पुणे-नासिक कॉरिडोर, 8 हजार करोड़ रुपए की लागत से कृष्णा कैनाल योजना का कार्य किया गया और 3200 करोड़ रुपए से सांगली-कोलाहपुर बाढ़ परियोजना का कार्य शुरू किया गया है। आघाड़ी वाले किसानों के हित की केवल बातें करते हैं लेकिन आदरणीय श्री नरेन्द्र जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने की शुरुआत की गई और सांगली जिले के 4 लाख 47 हजार किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये के रूप में 1400 करोड़ रुपये दिए गए। 4 लाख गरीबों के घर में पहली बार नल कनेक्शन दिया गया, आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख गरीबों को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज मिल रहा है और अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। जिले में 22 हजार बनाए गए, 17 हजार रेहड़ी वालों को स्वनिधि योजना के तहत लाभ दिया गया, 1 लाख 24 हजार घरों में शौचालय दिया गया। सांगली जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत 7 लाख माताओं और बहनों को लाभ मिला, और उनके खातों में सीधे योजना की राशि भेजी गई और इस योजना में आगे बढ़ोतरी भी की जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में 1 लाख 28 हजार लोगों को मुफ्त अनाज वितरित किया गया।
श्री शाह ने कहा कि सांगली जिले में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत 7 लाख माताओं और बहनों को लाभ मिला और यह निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। महायुती सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करेगी। इसके अलावा, भोजन और आवास की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। वृद्धावस्था पेंशन को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा और 10 लाख छात्रों को हर महीने 10 हजार रुपये ट्यूशन फीस प्रदान की जाएगी। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी 25 लाख नई नौकरियां देने का काम करेगी। महाविकास आघाड़ी का एजेंडा केवल अपनी निश्चित वोट बैंक को खुश और समृद्ध करना है, इसी कारण वे वक्फ बोर्ड के सुधार संबंधी कानून का विरोध कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पूरे महाराष्ट्र में हर वर्ग, हर आयु, हर व्यवसाय और हर क्षेत्र के नागरिकों की प्रगति के लिए काम किया जाएगा।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उद्धव ठाकरे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, शरद पवार अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी में तो करीब एक दर्जन लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। ऐसे लोग जिनकी मानसिकता केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने की हो वो कभी भी महाराष्ट्र का विकास नहीं कर सकते हैं। महाराष्ट्र का विकास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री एकनाथ शिंदे, श्री देवेन्द्र फड़नवीस और श्री अजित पवार की महायुती सरकार कर सकती है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जो वादा करते हैं वो पत्थर की लकीर होती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को सुझाव दिया कि सोच समझकर लोगों से वादा करें। कांग्रेस की सरकार वाले हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। मलिकार्जुन खड़गे कितना भी समझा लें लेकिन ‘खटाखट’ वाले कांग्रेस नेता ऐसा वादा करते हैं जो कभी पूरा नहीं कर पाते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद कहा है कि कांग्रेस पार्टी जो वादे करती है वो काल्पनिक होते हैं और पूरे नहीं हो सकते हैं। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया हर वादा पूरा हुआ है। महायुती के घोषणापत्र में जो भी वादे किए गए हैं, उनको पूरा किया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि दस साल पहले सोनिया-मनमोहन की सरकार में लगातार आतंकी हमले होते रहे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जब पुलवामा में हमला हुआ तो दस दिन के भीतर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को समाप्त कर दिया गया। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तान में हुई स्ट्राइक के सबूत मांगे। महाविकास आघाड़ी की सरकार न तो देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है, न ही देश का सम्मान बढ़ा सकती है। देश का सम्मान बढ़ाना है और उसे सुरक्षित करना है, तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महायुती की सरकार को विजयी बनाना होगा। महाराष्ट्र में महायुती की जीत का मतलब है कि देश की जनता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के लोग जीत की तैयारी में बैठे थे, यह उम्मीद कर रहे थे कि हरियाणा में उनकी जीत होगी, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। अब महाराष्ट्र में भी महाविकास आघाड़ी का सुपड़ा साफ होगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी ने वन रैंक, वन पेंशन योजना का वादा किया था, लेकिन राजीव गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकारों के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा 40 साल से ज्यादा समय तक सत्ता में रहने के बावजूद भी इसे पूरा नहीं किया। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वन रैंक, वन पेंशन को भी सफलतापूर्वक लागू किया गया। पिछले 10 वर्षों में, वन रैंक, वन पेंशन के तहत 1 लाख 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों के खातों में जमा की गई है। राहुल गांधी तो 'झूठ की फैक्ट्री' हैं। राहुल गांधी अग्निवीर योजना के बारे में झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीर योजना से सेना के जवान बेकार हो जाएंगे। लेकिन महाराष्ट्र के युवाओं को इनके झांसे में नहीं आना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी का वादा है कि हर अग्निवीर को केंद्र सरकार की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सी.ए.पी.एफ.) और महाराष्ट्र सरकार से पेंशन वाली नौकरी मिलेगी। कराड दक्षिण में पिछले 50 वर्षों से एक ही परिवार के नेताओं का शासन रहा, जिससे इस क्षेत्र का विकास रुक गया है। उन्होंने कराड दक्षिण में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं की, जिससे लोग झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर हैं। महायुती सरकार कराड दक्षिण में एक बड़ा फ्लाईओवर ब्रिज बना रही है, जिससे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
श्री शाह ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया कि वे देश के हितों के बजाय अपने वोट बैंक को प्राथमिकता देते हैं। उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र की जनता को यह जवाब देना चाहिए कि "राजनीतिक सत्ता के लिए बाबासाहेब की पूरी विरासत को धोखा देना किस हद तक स्वीकार्य है?" उद्धव ठाकरे उन पार्टियों और नेताओं के साथ गठबंधन में हैं, जिन्होंने लगातार महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों का विरोध किया है, जैसे राम मंदिर का निर्माण, अनुच्छेद 370 का समापन, औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर रखना, और वक्फ बोर्ड में संशोधन। भारतीय जनता पार्टी आगामी संसद सत्र में वक्फ (संशोधन) विधेयक लाएगी और उसे पारित करेगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने 'समृद्ध महाराष्ट्र' बनाने का संकल्प लिया है। शरद पवार ने राज्य में घटते निवेश को लेकर झूठ बोला, जबकि पिछले 2 वर्षों से विदेशी निवेश के मामले में महाराष्ट्र नंबर 1 राज्य रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कार्य किए हैं। मुंबई कोस्टल रोड, पुणे और मुंबई में मेट्रो प्रोजेक्ट्स, अटल सेतु पुल और समृद्धि राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी प्रमुख परियोजनाओं ने राज्य के परिवहन नेटवर्क को बदल दिया है लेकिन महाविकास आघाड़ी सरकार ने बड़े पैमाने पर ऐसा कोई विकास कार्य नहीं किया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उद्धव ठाकरे आज उन लोगों के साथ गठबंधन करके बैठे हैं जिन्होंने हिन्दू धर्म का अपमान किया। इनके साथियों ने अफज़ल खान और औरंगजेब की कब्रों की रक्षा की लेकिन हिंदुओं को आतंकवादी बताया, 26/11 के आतंकवादी अजमल कसाब को बिरयानी खिलाई लेकिन भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़े किए। श्री शाह ने कहा कि नमो शेतकारी महा सम्मान निधि और पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को हर साल ₹12,000 की सहायता दी गई है। सातारा में 2 लाख से अधिक घरों में नल के कनेक्शन हो चुके हैं। सहकारी क्षेत्र के लिए पुणे में 900 करोड़ की लागत से सीआरसीएस कार्यालय स्थापित किया गया है, उज्जवला योजना के तहत 1 लाख 37 हजार महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए और 1 लाख 42 हजार शौचालयों का निर्माण हुआ है। महाबलेश्वर हिल स्टेशन के लिए विकास परियोजनाएं कार्यरत हैं और 45 से अधिक गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की मासिक आय में भी ₹15,000 की वृद्धि की जाएगी।
**************************
To Write Comment Please लॉगिन