Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Kargil Vijay Diwas Rajat Jayanti Samaroh at 3B, BJP HQ Extn. DDU Marg, New Delhi


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
26-07-2024

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर भाजपा केंद्रीय कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान संबोधन के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी देश के हर जिले में कारगिल विजय दिवस मनाकर देश की जांबाज सेना के साथ खड़ी है।

***************************

 देश की रक्षा और देश के सुरक्षा क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने का काम यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

***************************

कांग्रेस के कार्यकाल में फौज बिना सरकार के परमिशन के कोई निर्णय नहीं ले पाती थी लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि अगर सीमा पर गोलीबारी होती है, तो जब तक दुश्मन की गोली शांत हो जाए तब तक रुकना नहीं है।

***************************

मोदी सरकार देश और देश की फौज के नाम पर राजनीति नहीं करती है। विपक्षी दलों के लिए देश की सुरक्षा भी राजनीति का विषय बन गई है और वे देश को भूल गए हैं।

***************************

कांग्रेस नेता कहते हैं कि द्रास जाना राजनीति करना है। जिनकी उत्पत्ति ही दलाली और कमीशन से हुई हो वो कैसे कारगिल विजय दिवस मनाएंगे?

 ***************************

भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश सरकारें अग्निवीरों को रोजगार में पूरे अवसर प्रदान करेंगी लेकिन कुछ लोग राजनीति करने के लिए देश की रक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।

***************************

भारत का इतिहास रहा है कि भारत कभी किसी पर पहले आक्रमण नहीं करता, लेकिन यदि कोई भारत पर आक्रमण करता है तो उसे नेस्तनाबूद करने में कोई कसर नहीं छोड़ता।

***************************

विपक्षी सरकारों ने फौज का उपयोग तो किया लेकिन वन रैंक वन पेंशन की मांग पर 40 वर्षों तक ध्यान नहीं दिया।

***************************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर दिवाली फौजी भाइयों के साथ मनाई है। कांग्रेस यह बताए कि कारगिल युद्ध के दौरान कौन सा कांग्रेसी नेता द्रास या कारगिल गया था?

***************************

भारत जानना चाहता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के साथ किस तरह के समझौते करता है? और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का इससे क्या संबंध है?

***************************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा केन्द्रीय कार्यालय में करगिल विजय रजत जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले लेफ्टिनेंट जे एस नैन (रिटायर्ड), कर्नल श्री वी एन थापर (रिटायर्ड) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी देश के हर जिले में कारगिल विजय दिवस मनाकर भारत की सेना के साथ जुड़े हुए लोगों के साथ खड़ी हैभारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में कारगिल विजय दिवस मना रहा है। यह दिन इस लिए भी महत्वपूर्ण है कि आज कारगिल विजय दिवस का 25वां वर्ष है। आज से 25 वर्ष पहले यह विजय हासिल की गई थी। यह विजय किसी पहाड़ी पर तिरंगे की जीत नहीं थी बल्कि भारत के शौर्य और अस्मिता की जीत थी। भारतीय सेना के जांवाजों ने अपनी जान की आहुति देकर देश की रक्षा की है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह देश के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि वो जानें कि यह किस तरह का युद्ध था। भारत का इतिहास रहा है कि भारत कभी किसी पर पहले आक्रमण नहीं करता, लेकिन यदि कोई भारत पर आक्रमण करता है तो उसे नेस्तनाबूद करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। 1962 में भारत ने चीन से युद्ध लड़ा, 1965 में पाकिस्तान से युद्ध किया, 1971 में बांग्लादेश को आजाद करा के पाकिस्तान के सैनकों को सरेंडर कराया। कारगिल में भी भारत की फौज ने शौर्य दिखाते हुए विजय प्राप्त की। पाकिस्तान कारगिल में चोरों की तरह आकर टाइगर हिल पर बैठ गया था। भारत यह युद्ध विषम परिस्थितियों में लड़ रहा था। पाकिस्तान कारगिल की चोटियों पर था और भारत के वीर जवानों को पहाड़ पर चढ़कर उस दुर्गम चोटी पर कब्जा करना था। हमारे वीर जवान रुके नहीं, उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और टाइगर हिल पर पहुंचकर तिरंगा लहराया। जब 1962 में चीन से और 1971 में पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो हमारे शहीद जवानों के कपड़े, टोपी और उनका पहचान पत्र तो घर आता था लेकिन जवान नहीं आता था। प्रधानमंत्री अटल जी ने यह तय किया कि कोई भी जवान जो देश के लिए शहादत देता है, पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार उसके गांव में होगा और इनकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व भारतीय सेना लेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि विपक्ष ने फौज का उपयोग तो किया लेकिन जो स्थान देना चाहिए था, वो स्थान नहीं दिया। 1971 से वन रैंक-वन पेंशन की मांग हो रही थी, पीढ़ियां निकाल गई,40 वर्ष बीत गए लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया, फिर कांग्रेस की सरकार ने जाते-जाते 500 करोड़ का बजट लाकर वन रैंक-वन पेंशन लाने का खोखला वादा कर दिया। 2014 में देश की जनता ने कांग्रेस को विदा कर दिया और भाजपा की सरकार को चुना। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। देश के फौजी भाइयों को 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम मोदी सरकार ने किया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में सीमा पर खड़ा फौजी गोली के डर से भयभीत होता था और कहता था कि मैं प्रहरी के रूप में खड़ा हूं लेकिन मेरे हाथ बंधे हुए हैं। विपक्ष के शासन में दिल्ली में बैठी सरकार की अनुमति के बिना फौजी कोई निर्णय नहीं ले सकता था, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि अगर सीमा पर गोलीबारी होती है तो जब तक दुश्मन की गोली शांत न हो जाए तब तक रुकना नहीं है। जम्मू-कश्मीर में किसी भी घोषित आतंकवादी की उम्र एक सप्ताह से अधिक नहीं है। भारत आज आतंकवाद का डटकर सामना करता है और आतंकवादियों को ढेर करके ही दम लेता है, यह बदलते हुए भारत की तस्वीर है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पूर्व की सरकारें यह दलील देती थीं कि हम चीन की सीमा पर सड़क इसलिए नहीं बनाते हैं ताकि वहां से किसी प्रकार की घुसपैठ न हो सके, मतलब सरकार ने यह मान लिया था कि चीन आक्रमण के लिए तैयार बैठा है। पहले देश में आए दिन अभ्यासों के दौरान मिग विमानों के क्रैश होने की खबर सुनने में आती थी। जब भी प्लेन खरीदे जाते थे तो घोटालों का नाम पहले आ जाता था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सेना के बेड़े में 36 राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट, 28 अपाचे लड़ाकू विमान, 15 चिनूक विमान, सरफेस-टू-एयर मिसाइल शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, भारत ने 145 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर, आर्टिलरी गन, और 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदी हैं। 2014 में भारत के पास बुलेट प्रूफ जैकिट नहीं थीं, आज हमारा देश पूरी दुनिया में बुलेट प्रूफ जैकिट निर्यात कर रहा है। 22 वर्ष पुरानी 5 लाख से अधिक एके-203 असॉल्ट राइफलों को बदल दिया गया है और 14,450 मीटर की बॉर्डर पर डबल लेन ब्रिज बनाए गए हैं। मोदी सरकार के नेतृत्व में 4000 किमी से अधिक की सड़क अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक बनकर तैयार हुई है। शिवोक-रंगपो रेल लिंक पर 45 किमी की सुरंग का काम 93 किमी की दूरी पर प्रगति पर है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की रक्षा को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। आज भारत के पास स्वदेशी युद्धपोत हैं, जो देश के लिए गौरव का विषय है। आज भारत 88 हजार 319 करोड़ का रक्षा उत्पाद दूसरे देशों को निर्यात कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और देश की फौज के नाम पर राजनीति नहीं करती है, देशहित सरकार के लिए सर्वोपरि है। दुनिया की कई रिपोर्ट्स यह कहती हैं कि भारत की फौज और जवान होनी चाहिए, अग्निवीर उसी लक्ष्य को पूरा करने का एक रास्ता है। अग्निवीर के माध्यम से आज भारत में युवा फौज बन रही है जो फाइटिंग स्पिरिट के साथ देश की रक्षा करने का काम कर रही है। विपक्षी दलों के लिए देश की सुरक्षा भी राजनीति का विषय बन गई है और अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए वह देश को भूल गए हैं। भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश सरकारें अग्निवीरों को रोजगार में पूरे अवसर प्रदान करेंगी, लेकिन कुछ लोग राजनीति करने के लिए देश की रक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर दिवाली फौजी भाइयों के साथ मनाई है। कांग्रेस यह बताए कि कारगिल युद्ध के दौरान कौन सा कांग्रेसी नेता द्रास या कारगिल गया था? लेकिन उस समय भी भाजपा के तत्कालीन महामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी फौजियों का हौसला बढ़ाने के लिए कारगिल गए थे। कांग्रेस नेता कहते हैं कि द्रास जाना, राजनीति करना है। कारगिल पर भी इस तरह की टिप्पणी करने वाले लोगों ने बोफोर्स, जीप और अगस्ता वेस्टलैंड के सौदे में दलाली खाई थी। जिनकी उत्पत्ति ही दलाली और कमीशन से हुई हो वो कैसे कारगिल विजय दिवस मनाएंगे। सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर प्रश्न करने वाले लोग भारत के शौर्य की क्या चर्चा करेंगे। सेना की कार्रवाई के सबूत मांगने वालों के भीतर कोई देशभक्ति नहीं है। भारत देश जानना चाहता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के साथ किस तरह के समझौते करता है? देश जानना चाहता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का क्या संबंध है? आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विरोध करते-करते कांग्रेस देश का विरोध करने लगी है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के लोग जब देशभक्ति की बात करते हैं तो वो वीर जवानों के घावों को ताजा करते हैं। भारत सरकार और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश की रक्षा के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध हैं। आज कारगिल विजय दिवस के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट संदेश दिया है किन आंख उठा के बात करेंगे, न आंख झुका के बात करेंगे बल्कि आंखों में आंखें डाल के बात करेंगे। श्री नड्डा ने आश्वासन दिया कि देश के वीर शहीदों की शहादत को कभी भूला नहीं जाएगा।

 

***************************

 

To Write Comment Please लॉगिन