Salient points of speech : Hon'ble BJP National President & Union Minister Shri J.P. Nadda while addressing Janadesh Parab Jansabha & Smriti Mandir Lokarpan in Raipur (Chhattisgarh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
13-12-2024

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा रायपुर, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित विशाल “जनादेश परब” जनसभा और प्रदेश भाजपा कार्यालय “स्मृति मंदिर” के लोकार्पण कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

एक साल पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार के कुशासन से तंग आकर कहा था - अब न सहिबों, बदल के रहिबों। कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार का अंत हुआ और अब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।

**********************

छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य में भूपेश बघेल और दिल्ली में राहुल गांधी से सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अपराधीकरण, तुष्टीकरण, वोट बैंक की राजनीति और "फूट डालो, राज करो" की नीति पर आधारित थी।

**********************

कांग्रेस जनता को बरगला रही है कि महतारी वंदन योजना नहीं चलेगी, लेकिन भाजपा यह विश्वास दिलाती है किमहतारी वंदन योजना तो चलती रहेगी’, लेकिन कांग्रेस का खोटा सिक्का नहीं चलेगा। महतारी वंदन योजना तो बंद नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस का भविष्य बंद हो जाएगा।

**********************

कांग्रेस एक परजीवी पार्टी है, जो अपने गठबंधन सहयोगियों को भी ले डूबती है। परिवारवादी पार्टियां अब भारत में नहीं चल सकतीं। देश की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को नकार दिया है। हमने महाराष्ट्र में इसका एक ज्वलंत उदाहरण देखा है।

**********************

कांग्रेस खुद को राष्ट्रीय पार्टी कहती है लेकिन वह सत्ता के लालच में राष्ट्रीय हित के साथ खिलवाड़ कर रही है।

**********************

OCCRP, FDL-AP और Open Society जैसी संस्थाएं झूठ फैलाकर देश में अस्थिरता पैदा करती हैं। ऐसे संस्थाओं को फंड करने वाले भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के तार आपस में जुड़े हुए हैं।

**********************

जॉर्ज सोरोस खुलेआम भारत में अस्थिरता फैलाने के लिए फंडिंग करता है। हर बार संसद सत्र से पहले देश को बदनाम करने और देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए देशविरोधी ताकतें नया शिगूफा छोड़ती हैं और राहुल गाँधी उसके आधार पर संसद को ठप्प कर देते हैं।

**********************

पूरा देश ये जानना चाहता है कि जॉर्ज सोरॉस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बीच क्या संबंध हैं?

**********************

जॉर्ज सोरॉस जैसे देश की उन्नति के बीच में आने वाले देशविरोधी लोग और उनके एजेंडे को भारत में लागू करने वाले गिरोह को नकारना आवश्यक है। ऐसे लोगों के समर्थन में खड़े होने वालों को भी रोकना होगा।

**********************

आज संसद में कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा कांग्रेस की ही हिमाचल सरकार की आलोचना करने लगीं, यह कहते हुए कि उनके शासित राज्यों में किसानों और बागवानों की स्थिति बदतर है।

********************

भाजपा सत्ता का उपयोग जनता की सेवा के लिए करती है जबकि कांग्रेस सत्ता का उपभोग करती है। भाजपा की नीति, नीयत, नेतृत्व और कार्यक्रम साफ दिल से छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करने के लिए समर्पित हैं।

********************

छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने नक्सलवाद पर नकेल कसा है। गरीबों के लिए घर बन रहे हैं, युवाओं को नौकरी मिल रही है, रेलवे का बजट नौ गुना बढ़ा है, 5 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। IIT भिलाई परिसर का उद्घाटन हुआ है और राजनंदगांव में देश की सबसे बड़ी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली बनाई जा रही है।

**********************

स्मृति भवन पार्टी की विचारधारा को और मजबूत बनाने का आधार स्तंभ बनेगा। इसमें हमारे मनीषी और आदरणीय नेताओं की जो मूर्तियाँ लगाई गई है, वह कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करेंगी, उन्हें नई ऊर्जा देगी।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी। इस साल के सदस्यता अभियान में महज 45 दिनों से तीन महीने के भीतर 12 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी के रूप में भाजपा ने खुद को फिर से स्थापित किया है। यही भाजपा की ताकत है।

**********************

जहां आज भाजपा नहीं हैं, वहां कल जरूर होगीइस विश्वास के साथ आगे बढ़ें।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित विशाल “जनादेश परब” जनसभा को संबोधित किया और इसके पश्चात नवनिर्मित प्रदेश भाजपा कार्यालय “स्मृति भवन” का लोकार्पण किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर विष्णु देव साय सरकार की तारीफों के पुल बांधते हुए विकास कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता से जुड़े सभी मुद्दों पर काम कर रही है और आने वाले वर्षों में राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, श्री विजय शर्मा, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज पांडे, सुश्री लता उसेंडी, विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं बिहार सरकार में मंत्री श्री नितिन नबीन समेत अन्य नेतागण उपस्थित रहे। इसके पश्चात् प्रदेश भाजपा कार्यालय स्मृति मंदिर के लोकार्पण पर श्री नड्डा ने छत्तीसगढ़ भाजपा को बधाई देते हुए महान विचारक एवं जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी सहित पार्टी के सभी महान विभूतियों को याद किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज से 21 वर्ष पूर्व संसद पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसकी सुरक्षा के लिए 9 जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर किए थे। भाजपा उन सभी वीर सैनिकों को नमन करती है। आज से एक वर्ष पूर्व, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनी थी। यह एक गर्व का अवसर है कि हम एक साल बाद फिर से एकत्रित होकर इस अवधि में हुए विकास कार्यों पर चर्चा कर रहे हैं। भाजपा ने अपने सभी वादों को पूरा किया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के शासन में अंतर स्पष्ट है। पांच वर्ष पहले राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ आकर जनता को झूठे वादे करते हुए कहा था कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही जनता के 1,2,3 गिनते ही महिलाओं के खातों में 72,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, लेकिन कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया और राज्य को पांच वर्षों तक अंधकार में रखा। जिसके बाद, छत्तीसगढ़ की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भारतीय जनता पार्टी और श्री विष्णु देव साय जी पर विश्वास जताया। भाजपा सरकार ने आते ही पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लागू किया और महतारी वंदन योजना की पहली किश्त देने की तैयारी की। यही अंधकार और उजाले का फर्क है। जनता को उजाले को बनाए रखना चाहिए ताकि अंधकार फिर से न लौटे। भारतीय जनता पार्टी की नीति, नीयत, नेतृत्व और पार्टी एवं सरकार के कार्यक्रम साफ दिल से छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करने के लिए समर्पित हैं। भाजपा सत्ता का उपयोग जनता की सेवा के लिए करती है, जबकि कांग्रेस सत्ता का उपयोग उपभोग करने के लिए करती हैभाजपा जनता के लिए संघर्ष करती है, जबकि कांग्रेस जनता को धोखा देकर अपने घर भागती है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति आभार व्यक्त करती है, क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता ने राज्य में भाजपा की सरकार बनाई और लोकसभा में भाजपा को 10 सीटें जिताते हुए छत्तीसगढ़ को एक नए विजन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अपराधीकरण, तुष्टिकरण, वोट बैंक की राजनीति और "फूट डालो, राज करो" की नीति पर आधारित थी जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश में राजनीति की एक नई संस्कृति विकासवाद की शुरुआत की है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति के तौर-तरीकों को बदलते हुए भाई-भतीजावाद और जातिवाद को समाप्त करने का काम किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के मंत्र पर चलते हुए सभी वर्गों के लिए विकास सुनिश्चित किया और राजनीति को विकास केंद्रित और जनता हितैषी बनाया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज रिपोर्ट कार्ड की राजनीति की जाती है। कभी किसी पार्टी ने इस तरह से यह करने की हिम्मत नहीं दिखाई कि वो जनता को आकर बताएं कि एक वर्ष में उन्होंने क्या-क्या कार्य किए। यह काम केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। यह किसी ने नहीं कहा था कि मुख्यमंत्री अपनी पहली कैबिनेट में ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना या महतारी वंदन योजना को लागू करें। मुख्यमंत्री जी यह कह सकते थे कि योजनाओ के विषय में एक महीने बाद सोचेंगे, लेकिन माननीय विष्णु देव साय ने पहले ही महीने में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त माताओं-बहनों के बैंक खातों तक पहुंचा दी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो रिस्पान्सिव, प्रो-रिस्पॉन्सिबल और प्रो डेवलपमेंट वाली सरकार है, भाजपा जवाबदेही की राजनीति करती है। भारतीय जनता पार्टी लोगों की सेवा करने के लिए बनी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी लोगों का हक छीन कर मेवा खाने वाली पार्टी है। हम सेवा करते हैं और वो मेवा खाते हैं। छत्तीसगढ़ की जनता को यह सुनिश्चित करना होगा कि वोकांग्रेस पार्टी को आराम दे और भाजपा को काम दे। भाजपा गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा और किसान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए आज कृषि उन्नति योजना में लगभग 24 लाख 75 हजार लोगों को 3100 रुपये धान खरीदी के दिए जा रहे हैं। इसी तरह से किसानों का बीते दो साल का हक, 3716 करोड़ रुपये जो भूपेश बघेल डकार गए थे, वो किसानों को दिया जा रहा है। दलित और आदिवासी भाइयों को सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि तेंदु पत्ते इकट्ठे करने वाले 14 लाख आदिवासी भाइयों को मिलने वाले पैसे को बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति बोरा किया गया है। कांग्रेस पार्टी जनता को बरगला रही है कि महतारी वंदन योजना अब नहीं चलेगी, लेकिन भाजपा यह विश्वास दिलाती है किमहतारी वंदन योजना तो चलती रहेगी’, लेकिन कांग्रेस का खोटा सिक्का नहीं चलेगा। महतारी वंदन योजना तो बंद नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस का भविष्य बंद हो जाएगा। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन में आज नौजवानों को नौकरी के लिए पारदर्शी तरीके से परीक्षा की व्यवस्था की गई है। भूपेश बघेल के जिन साथियों ने भ्रष्टाचार किया था उनके खिलाफ भाजपा सरकार कार्रवाई कर रही है। आज 7 हजार नई नौकरियों के लिए आवेदन मंगवाया जा रहा है, उसमें भी 5 वर्ष की उम्र की छूट दी जा रही है। गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के लिए 2044 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, 18 लाख लोगों के लिए ग्रामीण आवासों की स्वीकृति दी गई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 29 अक्टूबर को आयुष्मान वय वंदन योजना लागू की, जिसके तहत लगभग 50,000 कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इसके तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को धर्म, जाति, आय और वर्ग के आधार पर बिना भेदभाव के अंतिम सांस तक 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा। पूरे देश में 6 करोड़ बुजुर्गों को यह कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसमें से छत्तीसगढ़ में 50,000 कार्ड जारी किए जा चुके हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रह जाए।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के कारण शाम 4 बजे के बाद निकलना खतरे से खाली नहीं होता था, लेकिन अब राज्य में भाजपा सरकार बनने के एक वर्ष के भीतर श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नक्सलवाद को करारा जवाब दिया गया है। 1500 से अधिक नक्सली या तो गिरफ्तार किए गए हैं या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। राज्य में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए हमारे सुरक्षा बलों, सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की बदौलत 222 नक्सलियों को मार गिराया गया है। नक्सलवाद से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की भी व्यवस्था की गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार मिल-जुल कर काम कर रही है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान से उठकर 5वें स्थान पर पहुंच गई है और छत्तीसगढ़ से 11 में से 10 भाजपा सांसद चुने जाने के बाद आने वाले 5 वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारत डिजिटल इंडिया के रूप में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर किए जाने वाले कुल डिजिटल लेन-देन का 43% अकेले भारत में हो रहा है। यूपीआई प्रणाली को 7 देशों में लागू किया गया है। देश का निर्यात ₹62 लाख करोड़ तक पहुंच गया है और निवेश में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। रसायन के निर्यात में 106% और दवाओं के निर्यात में 128% की वृद्धि के साथ भारत "दुनिया का औषधालय" बन गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है और अब छत्तीसगढ़ भी श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास की राह पर अग्रसर है। छत्तीसगढ़ में अन्न योजना के तहत 2 करोड़ लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। भारत में अत्यधिक गरीबी 1% से भी कम रह गई है और 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। छत्तीसगढ़ के लिए टैक्स डिवोल्यूशन में पांच गुना और अनुदान सहायता में 3.5 गुना वृद्धि हुई है। डबल इंजन सरकार राज्य के लोगों को विकास और कल्याण का लाभ दे रही है। स्मार्ट सिटी, अटल नगर, बिलासपुर, या रायपुर जैसे स्थानों पर लगभग 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में रेलवे का बजट नौ गुना बढ़ाया गया है और डबल इंजन सरकार ने राज्य को 5 नए मेडिकल कॉलेज दिए हैं। आईआईटी भिलाई के परिसर का उद्घाटन किया गया है और राजनांदगांव में देश की सबसे बड़ी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली बनाई जा रही है। 3000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है और पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। बस्तर और बिलासपुर में दो नए हवाई अड्डे भी बनाए गए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री विष्णुदेव साय सरकार नेजो कहा था वो किया है, और जो नहीं कहा था वो भी किया है।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस, जो कभी मोदी जी का विरोध करती थी, अब पूरे देश का विरोध करने में लगी है। कांग्रेस एक परजीवी पार्टी है, जो अपने गठबंधन सहयोगियों को भी ले डूबती है। OCCRP जैसी संस्थाएं, जो झूठ फैलाकर देश में अस्थिरता पैदा करती हैंऐसे संस्थाओं को फंड करने वाले भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के तार आपस में जुड़े हुए हैं। जॉर्ज सोरोस ने भारत में अस्थिरता फैलाने के लिए फंडिंग की है। हर बार संसद सत्र से पहले ऐसी रिपोर्टें प्रकाशित की जाती हैं, जिन्हें विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद में उठाते हैं और अस्थिरता का माहौल बनाते हैं। 18 जुलाई 2021 को पेगासस रिपोर्ट प्रकाशित हुई और 19 जुलाई 2021 को संसद सत्र शुरू हुआ। इसी तरह 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी की रिपोर्ट 17 जनवरी 2023 को प्रकाशित की गई, जबकि संसद सत्र 30 जनवरी से शुरू होने वाला था। 10 मई 2024 को, जब लोकसभा चुनाव चल रहे थे, वैक्सीन पर रिपोर्ट लाई गई, ताकि सरकार को निशाना बनाया जा सके। पूरा देश ये जानना चाहता है कि ओसीसीआरपी, ओपन सोसायटी, जॉर्ज सोरॉस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बीच क्या संबंध हैं, जो भारत की स्थिरता को चुनौती देना चाहते हैं लेकिन यह नया भारत है, जो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जॉर्ज सोरॉस ने खुलेआम स्वीकार किया है कि वह भारत में करोड़ों रुपये का निवेश केवल मोदी सरकार को हटाने के उद्देश्य से करेंगेऐसे देशविरोधी तत्व और उनके साथ खड़े होने वाले नेताओं को जनता को पहचानना होगा। जनता को देशविरोधी षड्यंत्रों से सावधान रहना चाहिए और उन ताकतों को परास्त करना चाहिए जो भारत की प्रगति में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। जॉर्ज सोरॉस जैसे देश के विकास और देश की उन्नति के बीच में आने वाले देशविरोधी लोग और उनके एजेंडे को भारत में लागू करने वाले गिरोह को नकारना आवश्यक है। ऐसे लोगों के समर्थन में खड़े होने वालों को भी रोकना होगा।

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को राष्ट्रीय पार्टी कहती है लेकिन वह वास्तव में सत्ता के लालच में राष्ट्रीय हित के साथ खिलवाड़ कर रही है। छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य में भूपेश बघेल और दिल्ली में राहुल गांधी से सावधान रहने की जरूरत है। संसद में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा विपक्ष का पक्ष रखते हुए अपनी ही हिमाचल की सरकार की आलोचना करने लगीं, यह कहते हुए कि उनके शासित राज्यों में किसानों और बागवानों की स्थिति बदतर है। कांग्रेस नेताओं को सत्ता की भूख ने इस कदर अंधा कर दिया है कि वे यह भी नहीं समझते कि क्या बोलना है और क्या नहीं। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ की जनता के एक वर्ष पहले लिए गए फैसले की सराहना की, जब जनता नेअब सहिबों, बदल के रहिबोंका नारा देते हुए कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार को हटाकर भाजपा की सरकार बनाई। अब भाजपा छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जा रही है।

 

स्मृति मंदिर के लोकार्पण पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्मृति भवन आने वाले समय में कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करेंगी और उनको नई ऊर्जा देगी। कार्यालय महज कोई बिल्डिंग या इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं बल्कि कार्यकर्ता निर्माण का जीवंत संपर्क स्थान होता है और कार्यकर्ताओं को संस्कार देने में कार्यालय की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इस मंदिर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, राजपरिवार से आकर महिला सशक्तिकरण के लिए अपना पूरा जीवन बलिदान करने वाली राजमाता सिंधिया जी की मूर्ति लगाई है, ऋषि दधीचि की तरह संगठन की रचना करने वाले श्री कुशाभाऊ ठाकरे और भारतीय जनसंघ को भारतीय जनता पार्टी के रूप में समाज में प्रतिस्थापित करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की भी मूर्ति लगाई गई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पार्टी के बारे में वैश्विक जागरुकता पैदा करने और पार्टी की कार्यसंस्कृति से दुनिया को अवगत कराने हेतु भारतीय जनता पार्टी ने “Know BJP” अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत अब तक विभिन्न देशों के 63 राजदूत दिल्ली के 6, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय का दौरा करने आ चुके हैं जिनमें तीन देशों के प्रधानमंत्री, दो देशों के विदेश मंत्री, एक वित्त मंत्री एवं विभिन्न देशों के राजदूत शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता। चुनाव के नतीजे औऱ उतार चढ़ाव चलते रहेंगे लेकिन समावेशी ताकत, आत्मिक शक्ति और पार्टी की विचारधारा सदैव मजबूत होती जाएगी।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के त्याग और समर्पण के बल पर इस साल के सदस्यता अभियान में महज 45 दिनों से तीन महीने के भीतर 12 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी के रूप में भाजपा ने खुद को फिर से स्थापित किया है। यही भाजपा की ताकत है, और पार्टी का यह विकास पूरी तरह वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित है। इसलिए, जहां आज भाजपा नहीं हैं, वहां कल जरूर होगीइस विश्वास के साथ आगे बढ़ें। परिवारवादी पार्टियां अब भारत में नहीं चल सकतीं। देश की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को नकार दिया है। महाराष्ट्र में शिव सेना उद्धव और शरद पवार साहब की पार्टी का क्या हाल हुआ, यह सबने देखा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय श्री दीनदयाल उपाध्याय जी ने जो अंत्योदय, एकात्म मानववाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का मंत्र दिया है, उसी को सबका साथ, सबका विकास के मंत्र में ढालकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे बढ़ाया है। अब आप इस विचारधारा के साथ नई ऊर्जा, ताकत और जोश के साथ आगे बढ़ें। मुझे पूरा विश्वास है कि आप पार्टी को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन