Salient points of the speech of Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Haryana


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
30-09-2024

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा हरियाणा के दादरी और कालका की जनसभा में दिए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे की कल एक रैली को संबोधित करते समय तबियत बिगड़ गई। फिर बोले जब तक मोदी को नहीं हटा देंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा। मैं खड़गे जी के 125 साल तक जीने की कामना करता हूँ क्योंकि मोदीजी लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले हैं।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया था और हरियाणा की धरती पर ही इसकी घोषणा की। उन्होंने न सिर्फ वन रैंक वन पेंशन को लागू किया, बल्कि इसका तीसरा रिवीजन भी कर दिया है।

*********************

10 वर्ष पहले पानी के लिए महिलाओं को भटकना पड़ता था, क्योंकि हर घर में नल की व्यवस्था नहीं थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प लिया और हरियाणा सहित समूचे देश में नल से जल मुहैया करवाया गया।

*********************

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 2 हजार रुपए देने का वादा किया था, मगर आज तक इसे पूरा नहीं किया।

*********************

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।

*********************

कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर धमाचौकड़ी मची हुई है। कांग्रेस की एक दिग्गज महिला नेता नाराज चल रहीं थी, मगर आज कह रही हैं कि सब ठीक है, यह बात उनकी जबान बोल रही है, मगर उनका दिल नहीं मान रहा।

*********************

राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर भारत की प्रतिष्ठा और सम्मान को धूमिल करने का प्रयास किया।

*********************

राहुल गांधी ने आरक्षण के बारे में कहा कि एक समय आएगा जब आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन जबतक भाजपा दलितों, आदिवासी और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने नहीं देगी।

*********************

विदेशों में जो यूरिया खाद 3 हजार रुपए प्रति बोरी मिलती है, मोदी सरकार उसे मात्र 300 रुपए प्रति बोरी के आधार पर मुहैर करवा रही है।

*********************

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भाजपा सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया गया, जो सम्मान कांग्रेस सरकार या किसी अन्य सरकार ने कभी नहीं दिया।

*********************

कांग्रेस ने हमेशा रक्षा सामग्री का उत्पादन अन्य देशों में ही बनाए रखने का प्रयास किया, और ये आयात अक्सर घोटालों और कमीशन से जुड़े होते थे।

*********************

2013-14 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने से पहले, भारत के रक्षा निर्यात केवल ₹600 करोड़ के थे, लेकिन आज भारत वैश्विक स्तर पर ₹23,000 करोड़ के रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहा है

*********************

 

माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज सोमवार को हरियाणा के दादरी और कालका में जनसभा को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा हरियाणा के हित में किए गए विकास कार्यों एवं केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा के किसानों एवं जवानों द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था और सुरक्षा में योगदान हेतु सराहना की। श्री सिंह ने कांग्रेस की पूर्व सरकारों द्वारा हरियाणा को विकास से वंचित रखने एवं राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए आलोचना की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सांसद श्री धर्मवीर सिंह, जिलाध्यक्ष श्री किरण कलका, पूर्व मंत्री श्री सतपाल सांगवान, विधायक प्रत्याशी श्री सुनील सांगवान सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री सिंह ने कहा कि 4 महीने पहले देश में लोकसभा का चुनाव सम्पन्न हुआ और अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अगर लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो जाते, तो न पैसे की बर्बादी होती और न ही लोगों को अलग से परिश्रम करना पड़ता। इस स्थिति को देखते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने निर्णय किया है कि इसी कार्यकाल में संसद में “एक देश एक चुनाव” का बिल लाया जाएगा और एक साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव करवाए जाएंगे। इन चुनावों के 100 दिनों के भीतर ही नगर निगम, नगर पालिका और पंचायतों के चुनाव भी करवाए जाएंगे। देश के लोगों ने मोदी सरकार के इस फैसले को पसंद किया है।

 

केंद्रीय रक्षामंत्री श्री सिंह ने कहा कि हरियाणा की धरती केवल किसानों की नहीं, बल्कि सीमा पर रक्षा करने वाले जवानों की भी धरती है। हरियाणा के हर गाँव से कोई न कोई युवा भारतीय सेना में अपनी सेवाएँ दे रहा है। इन जवानों के जज्बे और दमखम का ही परिणाम है कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत की ओर आँख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं रखती। हरियाणा के लोग देश और समाज के हित के लिए संघर्ष करना जानते हैं। भगवान श्री कृष्ण ने भी गीता का ज्ञान हरियाणा की धरती कुरुक्षेत्र पर दिया था। 2024 का हरियाणा विधानसभा चुनाव इस मुद्दे पर लड़ा जा रहा है कि किस पार्टी की सरकार राज्य में तेजी से विकास करा सकती है। हरियाणा को ऐसी राजनीतिक पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री की जरूरत है जिस पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप न हो। भारतीय जनता पार्टी में अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो सरकार गिरने की परवाह किए बिना उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।  यह भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है, क्योंकि भाजपा का मानना है कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए की जानी चाहिए।  

 

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता हरियाणा की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा के इतिहास में कभी इतना निवेश नहीं हुआ, जितना भाजपा सरकार के कार्यकाल के 10 वर्षों में हुआ है। हरियाणा में 10 वर्ष पहले पानी के लिए महिलाओं को भटकना पड़ता था, क्योंकि हर घर में नल की व्यवस्था नहीं थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प लिया और हरियाणा सहित समूचे देश में नल से जल मुहैया करवाया गया। भाजपा और कांग्रेस की सरकारों में अंतर बिल्कुल स्पष्ट है। बगल के राज्य हिमाचल प्रदेश के हालात ऐसे हैं कि वहां की कांग्रेस सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रही है, और मुख्यमंत्री और मंत्री अपने वेतन को न लेने का ढोंग कर रहे हैं। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 2 हजार रुपए देने का वादा किया था, मगर आज तक इसे पूरा नहीं किया। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। हरियाणा के जैसे बहादुरों के राज्य में आम आदमी पार्टी की कोई हैसियत नहीं है। यह लोग तरह-तरह के वादे करते हैं, मगर वह सभी हवा-हवाई वादे होते हैं।

 

केंद्रीय रक्षामंत्री श्री सिंह ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है और ऐसा देश के किसी और राज्य में नहीं होता है। भाजपा सरकार ने हरियाणा में भावांतर योजना को प्रभावी रूप से लागू किया है। मैंने जनता की आँखों में धूल झोंककर नहीं, बल्कि आंखे मिलाकर राजनीति की है। विदेशों में जो यूरिया खाद 3 हजार रुपए प्रति बोरी मिलती है, मोदी सरकार उसे मात्र 300 रुपए प्रति बोरी के आधार पर मुहैर करवा रही है। आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि देश के किसानों को सलाना 6 हजार रुपए सीधा उनके खातों में भेजे गए हैं। अब तक देश के किसानों को सवा तीन लाख करोड़ की राशि सीधा उनके खाते में भेजी जा चुकी है। कुछ नेता देश के किसानों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं।

 

श्री सिंह ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में कृषि मंत्री रहते हुए उन्होंने 18 फीसदी के ब्याज को घटाकर 8 फीसदी करवाया था और किसान आयोग की सिफारिश की थी कि किसानों के कर्ज पर 4 फीसदी से अधिक ब्याज न लिया जाए। श्री सिंह ने कहा कि जब वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो उन्होंने किसानों को बिना ब्याज कर्ज उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री येदुरप्पा ने अपने राज्यों में लागू किया था। भारतीय जनता पार्टी देश के अन्नदाताओं की अहमियत को समझती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया था और हरियाणा की धरती पर ही इसकी घोषणा की। भाजपा ने देश के जवान और किसान दोनों की चिंता की है। इस समय हरियाणा में कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कर दी है, मगर कांग्रेस में इसे लेकर धमाचौकड़ी मची हुई है। कांग्रेस की एक दिग्गज महिला नेता नाराज चल रहीं थी, मगर आज कह रही हैं कि सब ठीक है, यह बात उनकी जबान बोल रही है, मगर उनका दिल नहीं मान रहा। भाजपा सरकार ने हरियाणा का नॉन-स्टॉप विकास किया है। कांग्रेस की सरकार में बिना खर्ची-पर्ची नौकरी नहीं मिलती थी, मगर भाजपा सरकार में ऐसा कुछ नहीं होता है। हरियाणा के लोगों को कमल के निशान का बटन दबाना है और हरियाणा को आगे ले जाना है।

 

केंद्रीय रक्षामंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारत या विश्व का कोई भी नेता, चाहे वह दुनिया के किसी भी देश में चला जाए, भले ही उसकी सरकार उस देश में विपक्ष में क्यों न हो, वह हमेशा अपने देश की तारीफ करता है, लेकिन राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर भारत की प्रतिष्ठा और सम्मान को धूमिल करने का प्रयास किया। राहुल गांधी ने सिखों के विषय में कहा कि सिखों को गुरुद्वारे जाने पर 'कड़ा पहनने' की अनुमति लेनी पड़ती है। सच्चाई यह है कि सिखों का जो योगदान भारतीय संस्कृति को बचाने में रहा है, उसे भारतवासी किसी भी स्थिति में भूल नहीं सकते। राहुल गांधी ने आरक्षण के बारे में भी कहा कि एक समय आएगा जब आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, जबकि आरक्षण की व्यवस्था एक संवैधानिक व्यवस्था है और इसे खत्म नहीं किया जाएगा। कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है किजहँ जहँ पांव पड़े कांग्रेस के, तहँ तहँ बंटाधार।कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अफवाह फैला दी थी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद भारत का संविधान बदल दिया जाएगा। झूठ बोलकर कांग्रेस देश की जनता का समर्थन हांसिल करना चाहती है। असल में, कांग्रेस सरकार ने संविधान का 42वां संशोधन किया था, और उस समय संविधान की आत्मा को कुचल दिया गया था। अब कांग्रेस देशवासियों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

 

श्री सिंह ने कहा कि देश तेजी से प्रगति कर रहा है, और कोई भी वैश्विक शक्ति इस प्रगति को रोक नहीं सकती। 2013-14 में हरियाणा का सकल घरेलू उत्पाद ₹3,99,268 करोड़ था। 2023 तक भाजपा सरकार में यह आंकड़ा लगभग तीन गुना बढ़ गया है। भाजपा सरकार ने हरियाणा में कई विकास परियोजनाएं लागू की हैं। हरियाणा में बहादुर सैनिकों के साथ-साथ उत्कृष्ट खिलाड़ी भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1972 के पैरालंपिक विजेता मुरली कांपेटकर को 36 वर्षों के बाद पद्मश्री से सम्मानित किया, जो कांग्रेस के कार्यकाल में नहीं हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भाजपा सरकार ने भारतरत्न से सम्मानित किया गया, जो सम्मान कांग्रेस सरकार या किसी अन्य सरकार ने कभी नहीं दिया। कांग्रेस, भाजपा पर पिछले दस वर्षों के शासन के बाद भी एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकती है। कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान एक ऐसी घटना भी हुई थी जहां एक मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करते हुए जेल गए थे, जबकि वे अभी भी पद पर रहे। एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे काफी वृद्ध हैं, कल एक रैली के दौरान वो बेहोश हो गए। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सहायता दी और उन्होंने अचेत अवस्था में कहा कि वह तब तक नहीं रुकेंगे जब तक मोदी को सत्ता से बाहर नहीं कर देते। कलयुग में मनुष्य की अधिकतम आयु 125 वर्ष होती है, और उम्मीद है कि खड़गे और आदरणीय मोदी जी दोनों इतनी लंबी आयु तक जीवित रहें, ताकि श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरे समय भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा कर सकें।

 

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में भारत का कद ऊंचा हुआ है। पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो कोई भी इसे गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन अब जब भी भारत बोलता है तो दुनिया ध्यान देती है। रक्षा क्षेत्र में आज भारत एक शक्तिशाली और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनता जा रहा है। पहले, बम, तोप, गोले, और मिसाइलें विदेशों से आयत की जाति थीं, कांग्रेस सरकार में कई रक्षा घोटाले हुए लेकिन, पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार में रक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। कांग्रेस ने हमेशा रक्षा सामग्री का उत्पादन अन्य देशों में ही बनाए रखने का प्रयास किया, और ये आयात अक्सर घोटालों और कमीशन से जुड़े होते थे। 2013-14 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने से पहले, भारत के रक्षा निर्यात केवल ₹600 करोड़ के थे, लेकिन आज भारत वैश्विक स्तर पर ₹23,000 करोड़ के रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहा है।भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर रक्षा प्रणाली की दिशा में अग्रसर है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को प्रति माह ₹2,100 दिए जाएंगे, प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का निशुल्क उपचार दिया जाएगा और 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को बिना किसी भेदभाव के 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाएगा। राज्य में 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद जारी रहेगी। माताओं-बहनों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटर दिया जाएगा। भाजपा सरकार में हरियाणा में जोनॉन स्टॉपविकास हो रहा है, हरियाणा की जनता उस परस्टॉपनहीं लगने देगी। श्री राजनाथ सिंह ने स्थानीय प्रत्याशी श्री सुनील सांगवान को विजयी बनाकर राज्य में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।

 

*********************

 

To Write Comment Please लॉगिन