Salient points of speech of BJP National President Shri Amit Shah addressing Yuva Sammelan of Jodhpur division & Intellectuals Meet in Jodhpur (Rajasthan)


16-09-2018
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जोधपुर में जोधपुर संभाग युवा सम्मेलन और प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक ऐसे भारतवर्ष का निर्माण करना चाहते हैं जहां भारतीय युवा विश्व के युवाओं से हर क्षेत्र में सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्द्धा कर सके, जहां युवाओं को अपने भविष्य को बेहतर बनाने और कल्पना को हकीकत में बदलने के लिए हर सुविधा उपलब्ध हो

********************

कांग्रेस पार्टी का चरित्र तो समझ ही नहीं आता, कभी वह बांग्लादेशी घुसपैठियों के मानवाधिकार के पक्ष में खड़ी हो जाती है, कभी जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने वालों के साथ तो कभी प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने वालों के साथ

********************

राहुल गाँधी को एनआरसी, अर्बन नक्सलियों पर सख्त कार्रवाई और जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर अपना खुद का स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए

********************

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोट मांगने से पहले राहुल गाँधी जनता के सामने स्पष्ट करें कि उनके लिए वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति महत्वपूर्ण है या फिर देश की सुरक्षा

********************

महागठबंधन में शामिल दलों एवं नेताओं का उद्देश्य न तो देश से गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को हटाना है और न ही देश के दुश्मनों को हराना है, उनका एकमात्र एजेंडा श्री नरेन्द्र मोदी जी को हराना हैवास्तव में महागठबंधनमोदीफोबिया' का शिकार हो गया है

********************

महागठबंधन के एजेंडे में देश कहीं है ही नहीं। जिनके एजेंडे में केवल वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति कर जनता का वोट हड़पना हो, ऐसी पार्टियां और ऐसे नेता भला देश का विकास क्या कर पायेंगे!

********************

हमारे सामने दो विकल्प हैं - एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के रूप में देशभक्तों की टोली है तो दूसरी ओर ऐसा महागठबंधन है जिसका न तो कोई नेता है, नीति है और न ही नीयत। ऐसे हाथों में हम देश की बागडोर नहीं सौंप सकते

********************

देश की जनता भारत से एक-एक अवैध घुसपैठिये को चुन-चुन कर मतदाता सूची से निकालने के भारतीय जनता पार्टी सरकार के संकल्प के साथ है

********************

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हम समर्थन करते हैं लेकिन देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की साजिश रचने वालों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की आड़ में छोड़ा नहीं जा सकता

********************

शर्म करो कांग्रेस पार्टी और तथाकथित महागठबंधन के लोगों, आप वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए देशद्रोहियों का समर्थन करने से भी बाज नहीं आते, क्या यही गठबंधन का एजेंडा है?

********************

भाजपा विश्व की अकेली ऐसी पार्टी है जहां बूथ स्तर पर काम करने वाला व्यक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है और एक अत्यंत गरीब परिवार में जन्म लेने वाला भी देश का प्रधानमंत्री। भाजपा को छोड़ कर देश की किसी भी अन्य राजनीतिक पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है

********************

यह हमारे लिए सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में दुनिया का सबसे लोकप्रिय, परिश्रमी, प्रमाणिक और सबसे अधिक विजनरी नेता हमारा नेतृत्व कर रहा है जिनकी अगुआई में भारतीय जनता पार्टी देश के 70% भू-भागों में जनता की सेवा में अहर्निश लगी हुई है

********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया जैसे कई योजनाओं को धरातल पर उतार कर युवाओं को जॉब सीकर की जगह जॉब क्रियेटर बनाने का कार्य किया है

********************

मोदी सरकार नेखेलो इंडिया' के माध्यम से खेल को जन-आंदोलन बनाया है और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया है

********************

युवा कार्यकर्ता पार्टी के भविष्य हैं, उन पर पार्टी की परंपराओं, कार्यसंस्कृति, मनीषी नेताओं के त्याग और देश के इतिहास को समझ कर और उससे सीख लेकर पार्टी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है 

********************

आज श्रद्धेय अटल जी की पहली मासिक पुण्यतिथि है, हम उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आज भले ही अटलजी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके कार्य, संदेश और प्रेरणा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुरमें जोधपुर संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन को भी संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। इसके पश्चात् उन्होंने डॉ संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के सभागार में श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य स्मृति में आयोजित ‘काव्यांजलि' कार्यक्रम में भाग लिया और इस अवसर पर उन्होंने प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को भी संबोधित किया।

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की अकेली ऐसी पार्टी है जहां बूथ स्तर पर काम करने वाला व्यक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है और एक अत्यंत गरीब परिवार में जन्म लेने वाला देश का प्रधानमंत्री। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर देश की किसी भी अन्य राजनीतिक पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि सोनिया जी के बाद कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह सबको पता था क्योंकि वहां एक परिवार में जन्म लेने भर से ही अध्यक्ष का चुनाव हो जाता है जबकि भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा - किसी को भी नहीं मालूम क्योंकि यहाँ पद योग्यता के आधार पर तय किये जाते हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा कार्यकर्ता पार्टी के भविष्य हैं, उन्हें पार्टी की परंपरा, कार्यसंस्कृति, पार्टी के मनीषी नेताओं के त्याग और देश के इतिहास को समझने और उससे सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे मनीषी तपस्वियों ने विचारधारा और सिद्धांत से समझौता न करते हुए देश के मंगल भविष्य के लिए चार पीढ़ियों तक निरंतर संघर्ष किया और इसी का परिणाम है कि 10 सदस्यों के साथ शुरू होने वाली पार्टी आज 11 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल बन गई है। उन्होंने कहा कि आज देश के 19 राज्यों में हमारी सरकारें हैं, लगभग 1700 से अधिक विधायक हैं, लगभग 330 सांसद हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है।

श्री शाह ने युवा कार्यकर्ताओं को सीख देते हुए कहा कि हमारे मनीषी नेताओं की कठिन तपस्या, अथक परिश्रम, कर्मठता और पार्टी के सिद्धांत के प्रति सच्ची निष्ठा के बगैर पार्टी के आज का वैभव की  कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पार्टी को आगे ले जाने और प्रधानमंत्री जी की विजय यात्रा को आगे ले जाने की जिम्मेदारी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के कंधे पर है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में दुनिया का सबसे लोकप्रिय, परिश्रमी, प्रमाणिक और सबसे अधिक विजनरी नेता हमारा नेतृत्व कर रहा है जिनकी अगुआई में भारतीय जनता पार्टी देश के 70% भू-भागों में जनता की सेवा में अहर्निश लगी हुई है।

मोदी-विरोध की धुरी पर अवसरवादी दलों की महागठबंधन की तलाश पर कटाक्ष करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन केवल एक ढकोसला मात्र है, इसका कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल नेताओं का उद्देश्य न तो देश से गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को हटाना है और न ही देश के दुश्मनों को हराना है, उनका एकमात्र एजेंडा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हराना है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों और इनके नेताओं के एजेंडे में देश कहीं है ही नहीं। जिनके एजेंडे में केवल वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति कर जनता का वोट हड़पना हो, ऐसी पार्टियां और ऐसे नेता भला देश का विकास क्या कर पायेंगे!

महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि हम महागठबंधन के सभी नेताओं को 2014 में हराकर और जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर आये हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल दलों और नेताओं का दूसरे किसी भी राज्यों में कोई प्रभाव नहीं है, इनकी न तो कोई विचारधारा है और न ही लक्ष्य। वास्तव में महागठबंधनमोदीफोबिया' का शिकार हो गया है।

कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी को एनआरसी के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोट मांगने से पहले राहुल गाँधी जनता के सामने स्पष्ट करें कि उनके लिए वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति महत्वपूर्ण है या फिर देश की सुरक्षा। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को देश में रह रहे अवैध घुसपैठियों पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लिए चाहे कितना भी क्यों न घसुपैठियों के पक्ष में खड़ा होने की कोशिश करे लेकिन देश की जनता जागरूक हो गई है, वह कांग्रेस के नापाक इरादों का करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता भारत से एक-एक अवैध घुसपैठिये को चुन-चुन कर मतदाता सूची से निकालने के संकल्प के साथ है।          

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र तो समझ ही नहीं आता, कभी वह जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने वालों के साथ खड़ी हो जाती है तो कभी प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने वालों के साथ। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हम समर्थन करते हैं लेकिन जो कोई भी भारतवर्ष को तोड़ने का षड़यंत्र करेगा, उसे क़ानून के हिसाब से जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की साजिश रचने वालों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की आड़ में छोड़ा नहीं जा सकता।

अर्बन नक्सलियों की गिरफ्तारी की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी महाराष्ट्र सरकार ने देश को अस्थिर करने वालों, मोर्टार खरीद कर देश को तबाह करने का इरादा पालने वालों, जातिवाद का जहर फैलाने वालों और देश के प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने वालों को गिरफ्तार किया, कांग्रेस पार्टी फिर से इस देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त अर्बन नक्सलियों के समर्थन में खड़ी हो गई। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि शर्म करो कांग्रेस पार्टी और तथाकथित महागठबंधन के लोगों, आप किसे बचाने को निकले हो, क्या यही गठबंधन का एजेंडा है? उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को एनआरसी पर, अर्बन नक्सलियों पर सख्त कार्रवाई और जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर अपना खुद का स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया जैसे कई योजनाओं को धरातल पर उतार कर युवाओं को जॉब सीकर की जगह जॉब क्रियेटर बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों को दलित, आदिवासी एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अलग से ऋण उपलब्ध कराने को कहा गया है। मुद्रा बैंक योजना के तहत देश के 12 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार नेखेलो इंडिया' के माध्यम से खेल को जन-आंदोलन बनाया है और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि आज हम अंतर्राष्ट्रीय स्पर्द्धाओं में मैडल जीत रहे हैं। मणिपुर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी तैयार की जा रही है। इतना ही नहीं, सरकार ने 3500 से अधिक युवाओं को खेलो इंडिया के तहत प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है, 1000 से अधिक प्रतिभाशाली खिलारियों को ट्रेनिंग के लिए अलग से आर्थिक सहायता दी जा रही है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों के पेंशन को दुगुना कर दिया गया है। गांधीनगर में पैरा एथलीट के प्रशिक्षण के लिए बेहतर सुविधाओं वाले स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।

श्री शाह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी मोदी सरकार ने कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि कई नए आईआईटी, आईआईआईटी, आईआईएम, आईटीआई और केन्द्रीय विद्यालय खोले गए हैं। यूजीसी में सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक ऐसे भारतवर्ष का निर्माण करना चाहते हैं जहां युवा विश्व के युवाओं से हर क्षेत्र में सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्द्धा कर सके, जहां युवाओं को अपने भविष्य को बेहतर बनाने और कल्पना को हकीकत में बदलने के लिए हर सुविधा उपलब्ध हो।

 

प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के  देहावसान से न केवल भाजपा बल्कि पूरे देश के सार्वजनिक जीवन में जो रिक्तता आई है, इसकी भरपाई असंभव है। उन्होंने कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी अटल जी एक संवेदनशील कवि, अजातशत्रु नेता, भारतीय जनता पार्टी के पहले प्रधानमंत्री और भारतीय भाषाओं के प्रेमी होने के साथ-साथ वे एक जन्मजात देशभक्त थे। उन्होंने कहा कि अटल जी के निधन से संसद ने पांच दशकों तक लोकतंत्र के मंदिर में जनता की आवाज बनने वाले जागरूक सदस्य को खो दिया है। उन्होंने कहा कि अटल जी की स्वीकृति न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि सभी दलों में व्यापक रूप से थी। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने अपने 6 साल के कार्यकाल के दौरान ऐसे कई फैसले उन्होंने लिए जो लंबे समय तक याद रखे जायेंगे। उन्होंने कहा कि अमिरीकी दवाब के बावजूद 1998 में गोपनीय तरीके से परमाणु विस्फोट और कारगिल विजय के माध्यम से श्रद्धेय अटल जी ने भारतवर्ष को पूरे विश्व में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने मानवीय भावनाओं को साहित्य में ढालने का अद्वितीय कार्य किया और वीर सावरकर जी के बाद ‘राष्ट्र भक्ति’ के रस को साहित्य में दसवें रस के रूप में जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज श्रद्धेय अटल जी की पहली मासिक पुण्यतिथि है, हम उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आज भले ही अटलजी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके कार्य, संदेश और प्रेरणा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे

श्री शाह ने कहा कि हमारे सामने दो विकल्प हैं - एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के रूप में देशभक्तों की टोली है तो दूसरी ओर ऐसा महागठबंधन है जिसका न तो कोई नेता है, नीति है और न ही नीयत। ऐसे हाथों में हम देश की बागडोर नहीं सौंप सकते। उन्होंने बुद्धिजीवियों को 2014 से पहले की देश की परिस्थितियों की याद दिलाते हुए कहा कि आपका एक फैसला देश के भविष्य को अंधकारमय बना सकता है, देश को सदियों तक पीछे धकेल सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज सभी क्षेत्रों में तेज गति से प्रगति कर रहा है और भारत विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुकी है। विश्व आज आशा भरी नजरों से भारत में अपना भविष्य देख रहा है, अतः हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के नवनिर्माण के लिए एकजुट हो जाना चाहिए।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन