भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु on 18 September 2018


18-09-2018
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

कांग्रेस पार्टी लगातार झूठ बोल-बोल कर देश को बरगला रही है, लोगों को गुमराह कर रही है. कांग्रेस की पिछली सरकार ने जितने पाप किये हैं, उसे झूठ के सहारे दबाना चाहती है

********************

देश की सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी कांग्रेस राजनीतिक खेल ही खेलती रही है. कांग्रेस को भारत के एयर चीफ मार्शल की बात पर विश्वास नहीं है लेकिन पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा से गले मिलना पसंद है

********************

कांग्रेस पार्टी को यह समझना चाहिए कि बार-बार झूठ बोलने से झूठ सच नहीं हो सकता है, कांग्रेस की झूठ देश की जनता समझ चुकी है

********************

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भारत को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं जबकि पाकिस्तान का गुणगान किये जा रहे है

********************

पाकिस्तान का हित और भारत को अहित पहुँचाने में लगे सिद्धू, राहुल गांधी की अनुमति से ही तो ऐसा कर रहे है, वे देश और पंजाब की भावनाओं से खेल रहे हैं

********************

पाकिस्तान जाने से लेकर अब तक केवल और केवल झूठ ही झूठ बोलने वाले सिद्धू  ने करतारपुरसीमा के मसले परहमेशा गलत बयानबाजी की है और देश को गुमराह किया

********************

सिद्धू की आज की प्रेस कांफ्रेंस भी झूठ की ही बुनियाद पर टिकी हुई थी. विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से मिलने का समय एमएस गिल ने मांगा और जब वे मिलने गए तो सिद्धू जबरदस्ती उनके साथ हो लिए

********************

सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में बतौर क्रिकेटर शामिल होने के लिए निजी दौरे की अनुमति मांगी थी, लेकिन निजी दौरे के लिए दी गई मंज़ूरी का  उसने बहुत बड़ा 'दुरूपयोगकिया है

********************

निजी दौरे के लिए दी गई राजनीतिक मंज़ूरी का सिद्धू ने गलत इस्तेमाल कर हमारे सैनिकों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार पाकिस्तानी सेनाप्रमुख को गले लगा लिया, जिससे देश का अहित हुआ

*********************

टैक्स चोरी और  यह भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस पार्टी देश को सिर्फ क्षति ही पहुंचाती है

********************

                    

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इसमें उन्होंने पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम और लगातार झूठ बोलने को लेकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।

श्री संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि लगातार झूठ बोल बोल कर देश को बरगला रही है, कांग्रेस अपने किये पापों को छिपाने के लिए झूठ का सहारा लेकर लोगों को गुमराह कर रही है. अब साफ हो गया है कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने जितने पाप किये हैं, उसे झूठ के सहारे दबाने में पूरी कांग्रेस पार्टी जुट गयी है.

भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह समझना चाहिए कि बार बार झूठ बोलने से झूठ सच नहीं हो सकता है, कांग्रेस की झूठ जनता भी समझ रही है. जनता सबक सिखा चुकी है और आगे भी सिखाएगी.  

उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी कांग्रेस राजनीतिक खेल ही खेलती रही है. कांग्रेस पार्टी को भारत के एयर चीफ मार्शल की बात पर विश्वास नहीं है, लेकिन पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा से गले मिलना पसंद है. डोकलाम से लेकर पाकिस्तान तक में कांग्रेस की भूमिका देश को अहित पहुँचाने वाली रही है. कांग्रेस हर कुछ में अपना राजनीतिक लाभ ही खोजती रहती है.   

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथों लेते हुए श्री पात्रा ने कहा कि सिद्धू लगातार भारत को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं, झूठ बोल बोल कर भारत को नीचा दिखा रहे हैं और पाकिस्तान का गुणगान किये जा रहे है,

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान का हित और भारत को अहित पहुँचाने में लगे सिद्धू राहुल गांधी की अनुमति से ऐसा कर रहे हैं, वे देश और पंजाब की भावनाओं से खेल रहे हैं.

पाकिस्तान जाने से लेकर अब तक केवल और केवल झूठ ही झूठ बोलने वाले सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोरके मसले पर सिर्फ बयानबाजी की है. केवल झूठ बोला. देश को गुमराह किया.

उन्होंने कहा कि करतारपुर को लेकर 1974 में जो करार हुआ, उसका पालन आजतक नहीं करने वाला पाकिस्तान से प्रेम दिखाकर सिद्धू क्या बताना चाहते हैं? अब तो सिद्धू किसी से छिपकर ही मिल रहे हैं. तभी तो एमएस गिल ने सुषमा जी से मिलने का समय मांगा और जब मिलने गए तो पीछे पीछे सिद्धू भी चले गए.  यहाँ भी उनका चेहरा सामने आ गया.

श्री पात्रा ने कहा कि सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में बतौर क्रिकेटर शामिल होने के लिए निजी दौरे की अनुमति मांगी थी, लेकिन निजी दौरे के लिए दी गई मंज़ूरी का  उसने बहुत बड़ा 'दुरूपयोग' किया है.

निजी दौरे के लिए दी गई राजनीतिक मंज़ूरी का सिद्धू ने गलत इस्तेमाल कर हमारे सैनिकों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार पाकिस्तानी सेनाप्रमुख को गले लगा लिया, जिससे देश का अहित हुआ. पाकिस्तान जाने से पहले विदेश मंत्री ने सिद्धू को देश का ख्याल रखने को कहा था, लेकिन वहां जाते ही सिद्धू भारत को भूल गए और पाकिस्तान के दीवाने हो गए.  

टैक्स चोरी में फंसी और भ्रष्टाचार की जननी बनी कांग्रेस पार्टी देश को सिर्फ क्षति ही पहुंचाती है. कांग्रेस पार्टी को देश की सुरक्षा, देश की प्रतिष्ठा, मन और सम्मान से कोई मतलब नहीं है.

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

 

To Write Comment Please लॉगिन