Salient points of speech of BJP National President, Shri Amit Shah addressing public meeting in Gangapur City (Rajasthan)


22-09-2018
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा गंगापुर, राजस्थान में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

राजस्थान में दो-तिहाई बहुमत से पुनः भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने जा रही है। राजस्थान में भाजपा अंगद के पाँव की तरह मजबूत है जिसे कोई डिगा नहीं सकता

***************

हमारे पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र पर साफ़ नीति और सही विकास की अवधारणा पर का काम करने वाला नेतृत्व है जबकि कांग्रेस पार्टी के पास न तो नेता है, न नीति और न ही प्रदेश के विकास की नीयत

***************

राहुल गाँधी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीतने का दिवास्वप्न देख रहे हैं लेकिन इतिहास साक्षी है कि 2014 के लोक सभा चुनाव और उसके बाद देश भर में हुए लगभग सभी चुनावों में कांग्रेस की घोर पराजय हुई है। इस बार भी कांग्रेस की ऐसी ही स्थिति होगी

***************

कांग्रेस पार्टी जनता से वोट मांगने से पहले यह स्पष्ट करे कि वह राजस्थान में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है?

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए संकल्पित है जिसमें हर गरीब के पास रहने के लिये अपना घर हो, हर घर में बिजली हो, पीने का साफ पानी हो और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हों

***************

कांग्रेस पार्टी जैसे ही विपक्ष में आती है, तभी उसे किसानों और गरीबों की याद आती है लेकिन जब वह सत्ता में रहती है तो न तो गरीबों से, न किसानों से और न ही देश की जनता के कल्याण से उसका कोई लेना-देना रहता है

***************

राहुल गाँधी एंड कंपनी स्पष्ट करे कि वह अवैध घुसपैठियों के साथ है, अर्बन नक्सलियों के साथ है या फिर देशवासियों के साथ। कांग्रेस को अवैध घुसपैठियों और अर्बन नक्सलियों के मानवाधिकार की तो चिंता है लेकिन देशवासियों की चिंता तनिक

***************

कांग्रेस को वोट की चिंता है जबकि देश की सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी का कर्तव्य है

***************

मोदी सरकार ने देश की जनता से जो वादे किये थे, उसे पिछले साढ़े चार सालों में पूरा करके दिखाया है। हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘आयुष्मान भारत' योजना लेकर आये हैं जिसके तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को अर्थात् 50 करोड़ से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक की मुफ्त बीमा प्रदान किया जाएगा

***************

मोदी सरकार ने फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य के डेढ़ गुने से भी बढ़ाकर किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया है

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज राजस्थान में गंगापुर बाई-पास स्थित महाविद्यालय के प्रांगण में एक विशाल जनसभा को को संबोधित किया और उनसे राजस्थान के विकास के लिए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने आज गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) के हायर सेकेंडरी मैदान में भरतपुर संभाग के चार जिले भरतपुर, करौली, धौलपुर एवं सवाई माधोपुर की 19 विधानसभाओं के शक्ति केंद्र सम्मेलन और समर्थ ऐलन समर्थ ऑडिटोरियम, कोटा में कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले (कोटा संभाग) की 17 विधानसभाओं के शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कॉमर्स कॉलेज ग्राउंड, कोटा में आईटी वालंटियर्स मीट को भी संबोधित किया।

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में दो-तिहाई बहुमत से पुनः भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा अंगद के पाँव की तरह मजबूत है जिसे कोई डिगा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास समर्पित कार्यकर्ताओं की फ़ौज है और जिस पार्टी के पास विचारधारा और संगठन के प्रति समर्पित ऐसे शूरवीर योद्धाओं की फौज हो उस पार्टी को कोई हरा नहीं सकता।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी तीनों राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधान सभा चुनाव जीतेगी। मुझे लगता है कि राहुल गाँधी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीतने का दिवास्वप्न देख रहे हैं लेकिन इतिहास साक्षी है कि 2014 के लोक सभा चुनाव और उसके बाद देश भर में हुए लगभग सभी चुनावों में कांग्रेस की घोर पराजय हुई है। इस बार भी कांग्रेस की ऐसी ही स्थिति होने वाली है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी भाजपा जीतेगी और कांग्रेस पार्टी हारेगी।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करें कि राजस्थान में उसका नेता कौन है और उनकी नीति क्या है? उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र पर साफ़ नीति और सही विकास की अवधारणा पर का काम करने वाला नेतृत्व है जबकि कांग्रेस पार्टी के पास न तो नेता है, न नीति और न ही प्रदेश के विकास की नीयत। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा है जिसके पास केंद्र और प्रदेश में मजबूत और निर्णायक नेतृत्व है वहीं दूसरी ओर एक ऐसी पार्टी है जिसके पास न नेता है और न ही नीतियां। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां स्पष्ट हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों और उनके अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुये हम गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवनस्तर को ऊपर उठा कर देश के विकास में सहभागी बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता भी है और नीति भी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं जिसमे हर गरीब के पास रहने के लिये अपना घर हो, हर घर में बिजली हो, पीने का साफ पानी हो और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हों।

श्री शाह ने कहा कि आजादी के 70 सालों से देश के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने की मांग करते रहे लेकिन कांग्रेस की सरकारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य के डेढ़ गुने से भी बढ़ाकर किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब विपक्ष में आती है, तभी उसे किसानों और गरीबों की याद आती है लेकिन जब वह सत्ता में रहती है तो न तो किसानों से और न ही देश की जनता के कल्याण से उसका कोई लेना-देना रहता है।

एनआरसी पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों को कठघरे में खड़ा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि काम शुरू किया तो कांग्रेस पार्टी ने हायतौबा मचा दी, उसे अवैध घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता सताने लगी। क्या देश की जनता का, असम के नागरिकों का कोई मानवाधिकार नहीं है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश के लोगों की सुरक्षा की चिंता नहीं है, वह देश के नागरिकों का अधिकार छीनने वालों के साथ खड़ी नजर आती है। NRC का विरोध करके कांग्रेस आखिर किसको बचाना चाहती है? उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी कभी भी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी, एक-एक घुसपैठियों की पहचान की जायेगी और उन्हें नागरिकता सूची से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट की चिंता है जबकि देश की सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी का कर्तव्य है

श्री शाह ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान आये दिन घुसपैठिये देश की सुरक्षा में सेंध लगाते रहते थे लेकिन कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी क्योंकि कांग्रेस पार्टी को केवल वोट बैंक की चिंता रहती थी। हमने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये दुश्मन को उसके घर में घुसकर जवाब दिया और भारत को विश्व में अमेरिका और इजरायल के समकक्ष एक सशक्त राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित किया।

श्री शाह ने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से खारिज कर दिया है क्योंकि कांग्रेस ने आजादी के 70 सालों में केवल वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति की, गरीब, पिछड़ों और किसानों को वह लगातार अनदेखा करती रही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता से जो वादे किये थे, उसे पिछले साढ़े चार सालों में पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि यही हमारी विशेषता है कि हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के हर गरीब को घर, बिजली, शौचालय, गैस सिलिंडर, स्वास्थ्य बीमा, जन-धन खाता, जीवन सुरक्षा बीमा योजना देने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देशवासियों के स्वास्थ्य की चिंता को ध्यान में रखते हुए ‘आयुष्मान भारत' योजना लेकर आये हैं जिसके तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को अर्थात् 50 करोड़ से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक की मुफ्त बीमा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है, आगे भी इसी तरह से देश के विकास के लिए काम करते रहेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम अजेय भारत और नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विदेशों में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है और आज पूरा विश्व भारत के नेतृत्व को अपनी स्वीकार्यता दे रहा है। कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए श्री शाह ने कहा कि आप राजस्थान के विकास के लिए एक बार फिर से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं और राज्य को विकास के पथ पर और तेज गति से आगे बढ़ाने का संवाहक बनें।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन