Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra on 28 September 2018


28-09-2018
Press Release

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा संबित पात्रा की प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु

 

नक्सली संबंधों को लेकर 5 लोगों की गिरफ्तारी के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से कांग्रेस का न सिर्फ चेहरा बेनकाब हुआ है, बल्कि उसकी करारी हर भी हुई है

********************

आज साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा और देश हित के साथ है तो राहुल गांधी नक्सलवाद और देश को टुकड़े-टुकड़े करने वाले वालों के साथ. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस के झूठ में एक और अध्याय जुड़ गया है

********************

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हित की जीत हुई तथा कांग्रेस के लिए करारी हर हुई है. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए

********************

भारतीय जनता पार्टी का नारा है सैनिकों तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं. कांग्रेस का स्लोगन है 'सैनिको तुम संघर्ष करो, हम नक्सलियों के साथ हैं

********************

देश को अस्थिर करनेवाले नक्सली और माओवादियों से मिलकर कांग्रेस पार्टी अपनी स्वार्थसिद्धि और राजनीतिक लड़ाई में हित साधने के लिए देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से किसी हद तक खिलवाड़ कर सकती है

********************

भीमा कोरेगांव मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद से ही बेचैन कांग्रेस कांग्रेस पार्टी को देश से मतलब नहीं रह गया है

********************

2010 में देशद्रोह की गतिविधि में शामिल विनायक सेन को योजना आयोग का सदस्य बनाकर कांग्रेस पार्टी ने नक्सली और माओवादियों को सरकार के शीर्ष तक पहुँचाया गया था

********************

2013 में महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार की पुलिस ने नक्सली और माओवाद की गतिविधि में संलिप्त महेश राउत को गिरफ्तार की तो केंद्र की कांग्रेस सरकार के मंत्री जयराम रमेश मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर छोड़ने को कह रहे थे. गिरफ्तार राउत प्रधानमंत्री के रूरल डेवलपमेंट फेलो के सदस्य थे

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नक्सलियों और माओवादियों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया तथा कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी स्वार्थसिद्धि और राजनीतिक लड़ाई में हित साधने के लिए देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से किसी हद तक खिलवाड़ कर सकती है. यही कारण है कि नक्सली और माओवादियों से मिलकर देश को अस्थिर करनेवालों के साथ कांग्रेस पार्टी रही है.

डॉ पात्रा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए राहुल गांधी अराजक तत्वों से भी गठबंधन करने को तैयार हैं. भीमा कोरेगांव मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी के समय से ही कांग्रेस की बचैनी बढ़ गयी थी. गिरफ्तार लोगों के समर्थन में खुलकर आनेवाली कांग्रेस पार्टी को देश से मतलब नहीं रह गया है. उसे तो हर हाल में सत्ता चाहिए. कांग्रेस सिर्फ नक्सलियों का बचाव कर रही है. देश की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीतिक लडाई के लिए किसी हद तक जा सकती है, इसलिए वह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस का नक्सलियों और माओवादियों से गहरा सांठगांठ रहा है. अब सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से कांग्रेस पार्टी का न सिर्फ चेहरा उजागर हुआ है, बल्कि उसकी करारी हार भी हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने निजी स्वार्थ के लिए आज देश को कुचलने और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के लिए भी तैयार हैं. राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए क्योंकि राहुल गांधी हमेशा उन लोगों के साथ खड़ें रहते हैं जो देश को तोड़ने की बात करते हैं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का नक्सली और माओवादियों के साथ सम्बन्ध का खुलासा पहले ही हो चुका है, जब कॉमरेड प्रकाश द्वारा 25 सितम्बर 2017 को सुरेन्द्र मिलिंद को लिखा  पत्र सामने आया था, जिसमे देश में अस्थिरता लाने तथा प्रायोजित हिंसा फैलाने के लिए धन मुहैया कराने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा मदद की बात कही गयी थी.

डॉ पात्रा ने कहा कि नक्सली और माओवाद को लेकर हमेशा से कांग्रेस का दोहरा चरित्र रहा है, उसकी नीति रही है कि कुछ उधर रहो, कुछ इधर रहो, बांकी मेरे पीछे हो जाओ. अर्थात कुछ कांग्रेसी नक्सली और माओवादियों के विरोध में होते हैं, कुछ समर्थन में रहते हैं तो बांकी बचे उसके पीछे पीछे चल देते हैं. देश की जनता कांग्रेस के चरित्र को जान चुकी है और वह आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब कांग्रेस को देगी.  

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र हमेशा से नक्सलियों और माओवादियों का साथ देने वाले का रहा है. कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश को यदि किसी से खतरा है, तो वह है नक्सली. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी द्वारा गठित की गई राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) में 2011 में नक्सली गतिविधि में गिरफ्तार ए पद्मा के पति को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी ने जगह देकर उपकृत किया था. उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए कांग्रेस पार्टी नक्सलियों और मओवादिओं को साथ दे रही थी, नक्सली और माओवादियों को सरकार के शीर्ष तक पहुँचाया, ताकि सत्ता से बाहर रहने पर वे सत्ता तक पहुँचाने में कांग्रेस की मदद करे.

श्री पात्रा ने बताया कि 2013 में महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार की पुलिस ने जब नक्सली और माओवादी गतिविधि में संलिप्त महेश राउत को गिरफ्तार किया तो केंद्र की कांग्रेस सरकार के मंत्री जयराम रमेश मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न सिर्फ छोड़ने को कह रहे थे, बल्कि उसे ज्ञानी और निर्दोष हिने का प्रमाण पत्र दे रहे थे. मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया था कि गिरफ्तार राउत प्रधानमंत्री के रूरल डेवलपमेंट फेलो के सदस्य हैं.  उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा है सैनिकों तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं. कांग्रेस का स्लोगन है 'सैनिको तुम संघर्ष करो, हम नक्सलियों के साथ हैं.

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

 

To Write Comment Please लॉगिन