Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing concluding ceremony of Gaurav Vikas Yatra in Ajmer (Rajasthan)


06-10-2018
Press Release

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अजमेर, राजस्थान में गौरव यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक विजय संकल्प सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पांच साल सरकार चलाने के बाद पाई-पाई का हिसाब देने के लिए जनता के बीच जाना समर्पण भाव के बिना संभव नहीं होता। यह भारतीय जनता पार्टी है जो हर बार जनता के बीच जाकर अपने काम का हिसाब देने में कभी नहीं हिचकिचाती क्योंकि अपनी सरकार के क्षण-क्षण और पाई-पाई का हिसाब देने की हमारी परंपरा रही है

**************

आज एक तरफ कांग्रेस पार्टी की वोट बैंक की राजनीति का खेल है जबकि दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी कासबका साथ, सबका विकासका सिद्धांत है

**************

भारतीय जनता पार्टी कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं करती। हम समाज को जोड़ने में यकीन रखते हैं जबकि कांग्रेस पार्टी एवं उनकी सहयोगी पार्टियां समाज को तोड़ने का काम करती हैं

**************

भारतीय जनता पार्टी की हाईकमान राजस्थान की 7.5 करोड़ जनता है जबकि कांग्रेस का हाईकमान सिर्फ एक परिवार है। कांग्रेस के बस की बात नहीं कि वे राजस्थान के 7.5 करोड़ जनता की परिक्रमा कर पाएं। एक परिवार की पूजा करने वालों से कोई अपेक्षा नहीं की जा सकती

**************

बड़ी मुश्किल से 60 साल बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है। वोट बैंक की राजनीति करने वालों को हिंदुस्तान की राजनीति में घुसने मत दीजिए, हमें फिर से कांग्रेस पार्टी को मौका नहीं देना चाहिए

**************

एक स्वस्थ लोकतंत्र में, एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता होती है लेकिन कांग्रेस पार्टी न केवल 60 वर्षों तक सरकार में विफल रही है बल्कि विपक्ष के रूप में भी असफल रही है।

**************

 हमारी दिशा सही है, हमारी नीति स्पष्ट है, हमारी नीयत पर कोई शक नहीं कर सकता और हम जिस दिशा में जा रहे हैं हम मेहनत करने में कमी नहीं रखते है

**************

सर्जिकल स्ट्राइक देश के वीर जवानों का बहुत बड़ा पराक्रम था जब देश के वीर जवानों ने दुश्मन के दांत खट्टे करने का काम किया। ऐसा कौन होगा जिसे देश के जवानों पर गर्व न हो लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक की बेइज्जती करने की कोशिश की

**************

जब देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल रही थी, तब भी कांग्रेस पार्टी गंदी हरकत करने से बाज नहीं आ रही थी। कांग्रेस ने पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और अब जब हम उस पराक्रम को याद कर रहे हैं तो वह उस पर राजनीति कर रही है, कांग्रेस पार्टी को शर्म आनी चाहिए

**************

भारतीय जनता पार्टी हमेशा 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' के मूलभूत सिद्धांत पर काम करती है

**************

हमने किसानों की भलाई के लिए फसल के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का वादा किया था और हमने इस पूरा करके दिखाया। कांग्रेस पार्टी इस बात से परेशान है कि मोदी सरकार ने ये कर कैसे दिया

**************

लोगों को घर तो पहले भी मिलते थे, लेकिन हम घरों में नल देते है, नल में जल देते हैं, बिजली देते हैं, हम टुकड़ों में काम नहीं करते

**************

मुस्लिम बहनों पर होने वाले अत्याचार से उन्हें मुक्ति दिलाने के लिए हमने तीन तलाक पर कानून लाने का काम किया जबकि कांग्रेस लगातार इसमें अड़ंगे लटकाती रही

**************

देश और दुनिया के लिए भले ही मैं प्रधानमंत्री हूँ लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए मैं एक समर्पित कार्यकर्ता हूँ

**************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज अजमेर, राजस्थान में गौरव यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक विजय संकल्प सभा को संबोधित किया और विपक्ष की भी भूमिका निभाने में असफल रही कांग्रेस पार्टी की नकारात्मक राजनीति पर करारा प्रहार किया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राज्य जी ने विगत चार अगस्त को राजसमंद से 'गौरव यात्रा' आरंभ की थी जिसका समापन आज अजमेर में हुआ।

 

श्री मोदी ने विजय संकल्प सभा की शुरुआत करते हुए कहा कि देश और दुनिया के लिए भले ही मैं प्रधानमंत्री हूँ लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए मैं एक समर्पित कार्यकर्ता हूँ। उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जब भी, जो भी जिम्मेदारी मुझे देती है, उसको भी जी-जान से करने का मैं प्रयास करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं वही नरेंद्र मोदी हूं जो कभी स्कूटर पर बैठकर संगठन का काम किया करता था। गौरव यात्रा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के 7.5 करोड़ देवी-देवता स्वरूप लोगों का दर्शन करके लौटीं वसुंधरा जी का स्वागत और सम्मान करने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि पांच साल सरकार चलाने के बाद पाई-पाई का हिसाब देने के लिए जनता के बीच जाना समर्पण भाव के बिना संभव नहीं होता। भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच जाकर अपने काम का हिसाब देने में कभी नहीं हिचकिचाती बल्कि हमारी तो जनता को हिसाब देने की परंपरा रही है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ वोट बैंक की राजनीति का खेल है जबकि दूसरी तरफसबका साथ, सबका विकासहै। दोनों में जमीन-आसमान का फर्क होता है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले धर्म, जाति और समाज के बीच लड़ाई करवा कर दरार पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति की राजनीति नहीं करती। उन्होंने कहा कि हम समाज को जोड़ने में यकीन रखते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी एवं उनकी सहयोगी पार्टियां समाज को तोड़ने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि तोड़ने का खेल सरल होता है, जोड़ने के लिए जिंदगी खप जाती है। उन्होंने कहा, “हम 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' के मूलभूत सिद्धांत को लेकर विकास की नई राजनीति में विश्वास रखते हैं। भारतीय जनता पार्टी हमेशा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के लिए काम करती है।

 

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हाईकमान राजस्थान की 7.5 करोड़ जनता है जबकि कांग्रेस का हाईकमान सिर्फ एक परिवार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों की राजनीति तो एक परिवार की परिक्रमा और आरती करने से ही हो जाती है, यह उनके बस की बात नहीं कि वे राजस्थान के 7.5 करोड़ जनता की परिक्रमा कर पाएं। उन्होंने कहा कि एक परिवार की पूजा करने वालों से क्या कोई अपेक्षा की जा सकती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारें विकास के कामों के लिए तभी पैसा आवंटन करती हैं जहां से उनकी वोट बैंक की राजनीति सधती है। इतना ही नहीं, वे बजट आवंटन में भी इसी तरह का खेल करते हैं। जहां वोट सुलभ हो, वहीं बजट देते हैं, इससे विकास के लिए आवंटित धनराशि गलत हाथों में चला जाता है। देश इसलिए बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से 60 साल बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों को हिंदुस्तान की राजनीति में घुसने मत दीजिए, हमें फिर से कांग्रेस पार्टी को मौका नहीं देना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र में, एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता होती है लेकिन कांग्रेस पार्टी न केवल 60 वर्षों तक सरकार में विफल रहे हैं, बल्कि विपक्ष के रूप में भी असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी दिशा सही है, हमारी नीति स्पष्ट है, हमारी नीयत पर कोई शक नहीं कर सकता और हम जिस दिशा में जा रहे हैं हम मेहनत करने में कमी नहीं रखते है।

श्री मोदी ने कहा कि वीरता की घटनाएं पीढ़ियों को प्रेरणा देती हैं। महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी हम पृथ्वीराज चौहान को याद करते हैं जबकि हममें से किसी ने भी उन्हें नहीं देखा। सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक देश के वीर जवानों का बहुत बड़ा पराक्रम था जब देश के वीर जवानों ने दुश्मन के दांत खट्टे करने का काम किया। ऐसा कौन होगा जिसे देश के जवानों पर गर्व न हो लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक की बेइज्जती करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जब देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल रही थी, तब भी कांग्रेस पार्टी गंदी हरकत करने से बाज नहीं आ रही थी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और अब जब हम उस पराक्रम को याद कर रहे हैं तो वह उस पर राजनीति कर रही है, कांग्रेस पार्टी को शर्म आनी चाहिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 13 लाख लोगों के घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है। यह बहुत आसान काम नहीं था। जिन घरों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, राजस्थान सरकार वहां बिजली पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को पर्यटन के लिहाज से भारत की राजधानी कहा जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां के लोग सबका आदर और सम्मान करते हैं। फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि के निर्णय की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने किसानों की भलाई के लिए फसल के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का वादा किया था और हमने इस पूरा करके दिखाया। कांग्रेस पार्टी इस बात से परेशान है कि मोदी सरकार ने ये कर कैसे दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैसले से हर साल किसानों को लगभग 62,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को घर तो पहले भी मिलते थे, लेकिन हम घरों में नल देते है, नल में जल देते हैं, बिजली देते हैं, हम टुकड़ों में काम नहीं करते। पहले की सरकारें टुकड़ों में करती थी, पहले जमीन का टुकड़ा देती थी, फिर एक चुनाव जीतती थी, फिर अगला काम करती, फिर दूसरा चुनाव जीतती, हम ऐसा नहीं करते, हम सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि आनेवाली जल योजना से जयपुर, दौसा, सवाई माधेपुर, कोटा, बूंदी, टौंक, अलवर, भरतपुर समेत 13 जिलों में रहनेवाले 40 प्रतिशत लोगों को पीने के लिए मीठा पानी मिल सकेगा।

श्री मोदी ने कहा कि हमारी संवेदनशील सरकार ने कामकाजी महिलाओं-बहनों को प्रसव के दौरान मिलने वाली छुट्टी बढ़ा कर 26 हफ्ते कर दी जिससे बच्चे का लालन-पालन अच्छे से हो सके। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का मिशन इन्द्रधनुष के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्त मिली है। शौचालय निर्माण के अभियान से उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला है। तीन तलाक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहनों पर होने वाले अत्याचार से उन्हें मुक्ति दिलाने के लिए हमने तीन तलाक पर कानून लाने का काम किया। 

अपने उद्बोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान ने  प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है। फिर एक बार भाजपा, हर बूथ, कमल बूथ। प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के आखिर में वहां आंधी भी आ गई थी, जिसपर उन्होंने कहा कि प्रकृति भी अब हमारे साथ है, देखिए विजय की आंधी चल पड़ी है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन