Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing public meeting in Jagdalpur (Chhattisgarh) on Nov 2018


09-11-2018
Press Release

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जगदलपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

हमारा मंत्र है विकास, विकास, विकास, जबकि कांग्रेस पार्टी का मंत्र है झूठ बोलो, झूठ बोलो, झूठ बोलो। राज्य की अगली पीढ़ी गरीबी में न जिए, ऐसा छत्तीसगढ़ बनाना है। यहां से बीमारी, भुखमरी और गरीबी को दूर भगाना है

******************

अर्बन माओवादी खुद तो  एयरकंडीशंड घरों में रहते हैं, उनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं, अच्छी गाड़ियों में चलते हैं लेकिन राक्षसी मनोवृत्ति के ये लोग रिमोट सिस्टम से हमारे बच्चों के हाथों में कलम की जगह बंदूक थमा देते हैं और कांग्रेस पार्टी ऐसे अर्बन माओवादियों को बचाने के लिए मैदान में उतर आती है 

******************

पत्रकारिता जगत का हमारा एक साथी यहां लोकतंत्र और विकास की तस्वीरें दिखाने आया था लेकिन माओवादियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। पत्रकार की नृशंस हत्या कर देने वाले ऐसे माओवादी कांग्रेस पार्टी को क्रांतिकारी लगते हैं! माओवादियों को क्रांतिकारी कहने वाली कांग्रेस को जनता कभी भी माफ नहीं करेगी

******************

माओवादियों को खत्म करने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है, ताकि बस्तर में समृद्धि और शांति कायम हो सके

******************

हमें जनता की सेवा करनी है। अटल जी के सपनों को पूरा करना है। इसी संकल्प को दोहराने के लिए मैं बार-बार यहां आता हूं। जब तक अटल जी के सपने को पूरा नहीं करूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा

******************

10 साल तक केंद्र की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों को अटकाने, लटकाने और भटकाने के भरसक प्रयास किए लेकिन इसके बाबजूद रमन सिंह जी ने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को रुकने नहीं दिया

******************

छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जो काम कांग्रेस के दस सालों में नहीं हुआ, उसे हमने चार सालों में कर दिखाया। छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेतृत्व में जो विकास यात्रा चली है उसको रुकने नहीं देना है। वह समय अब दूर नहीं है जब छत्तीसगढ़ देश के उत्तम राज्यों में से एक होगा

******************

महलों में पैदा हुए और सोने का चम्मच लेकर चलने वाले कांग्रेस के नेता कभी आदिवासियों की समस्या समझना नहीं चाहते

******************

कांग्रेस पार्टी तो आदिवासियों के खान-पान और रहन-सहन का मजाक उड़ाती है। कांग्रेस पार्टी के लिए दलित, शोषित, पीड़ित और वंचित लोग वोटबैंक हैं, कांग्रेस पार्टी इन्हें इंसान के रूप में देखने को तैयार नहीं है। कांग्रेस ने हमारे 60 आदिवासी भाईयों पर गोली चलवा दी थी, आखिर क्या कुसूर था उनका? ऐसी कांग्रेस पार्टी एक बार फिर आपको गुमराह करने के लिए मैदान में आ गई है

******************

कांग्रेस सिर्फ वोटबैंक के लिए आदिवासियों का इस्तेमाल करती रही जबकि अटल जी ने आदिवासियों के लिए अलग विभाग और मंत्रालय बनाया और देश में आदिवासियों के विकास के लिए वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ किया

******************

भाजपा सरकार देश की  जनता की सरकार है क्योंकि हमारा हाईकमान तो देश की सवा सौ करोड़ जनता है

******************

सरकारें तो पहले भी होती थी, लेकिन विकास नहीं होता था जबकि हमसबका साथसबका विकासचाहते हैं। बिना भेदभाव के विकास का रास्ता बनाना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है

******************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (बस्तर) में एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने के लिए पुनःश्री रमन सिंह के नेतृत्व में दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।

 

प्रधानमंत्री ने गोंडी भाषा में संबोधन शुरू किया और सर्वप्रथम माँ दंतेश्वरी का स्मरण करते हुए जनता की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए देश के सबसे पिछड़े इलाके को विकसित क्षेत्र की श्रेणी में ला सकें।

 

श्री मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें मेरा-तेरा सोच वाली थीं। सरकारें तो पहले भी होती थी, लेकिन विकास नहीं होता था जबकि हमसबका साथसबका विकासचाहते हैं। हमारा मंत्र है विकास, विकास, विकास, जबकि कांग्रेस पार्टी का मंत्र है झूठ बोलो, झूठ बोलो, झूठ बोलो। बिना भेदभाव के विकास का रास्ता बनाना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है। मेरे-तेरे का खेल अब देश के अंदर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं जब भी यहां आया, कुछ न कुछ इस क्षेत्र के विकास के लिए लेकर आया लेकिन जो विकास करना नहीं चाहते थे, वे नक्सलियों और माओवादियों का नाम लेते थे। वे कहते थे कि वहां (छत्तीसगढ़) कुछ नहीं हो सकता पर हमने करके दिखाया। उन्होंने कहा कि आपकी अगली पीढ़ी गरीबी में न जिए, ऐसा छत्तीसगढ़ बनाना है। यहां से बीमारी, भुखमरी और गरीबी को दूर भगाना है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्बन माओवादी खुद तो  एयरकंडीशंड घरों में रहते हैं, उनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं, अच्छी गाड़ियों में चलते हैं लेकिन राक्षसी मनोवृत्ति के ये लोग शहरों में बैठे-बैठे रिमोट सिस्टम से हमारे बच्चों के हाथों में कलम की जगह बंदूक थमा देते हैं। अर्बन माओवादी आदिवासी बच्चों की जिंदगी तबाह करते हैं और कांग्रेस के लोग ऐसे अर्बन माओवादियों को बचाने के लिए मैदान में उतर आते हैं। माओवादियों को खत्म करने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है, ताकि बस्तर में समृद्धि और शांति कायम हो सके। सरकार यदि इनके विरुद्ध काम करे तो कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियाँ मानवाधिकार की बात करने लगती हैं, फिर उनके बड़े नेता यहां आकर माओवाद के बारे में गोलमोल बातें कर जनता को भ्रमित करते हैं। कांग्रेस की यह नीति सर्वथा गलत है।

 

श्री मोदी ने कहा कि पत्रकारिता जगत का हमारा एक साथी यहां लोकतंत्र और विकास की तस्वीरें दिखाने आया था। उन्हें माओवादियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। हमारा साथी बंदूक लेकर नहीं आया था, कैमरा लेकर आया था।ऐसे पत्रकार की नृशंस हत्या कर देने वाले माओवादी कांग्रेस पार्टी को क्रांतिकारी लगते हैं! माओवादियों को क्रांतिकारी कहने वाली कांग्रेस को जनता कभी भी माफ नहीं करेगी।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें जनता की सेवा करनी है। अटल जी के सपनों को पूरा करना है। इसी संकल्प को दोहराने के लिए मैं बार-बार यहां आता हूं। जब तक अटल जी के सपने को पूरा नहीं करूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। अगर कोई और आ गया तो वो पूरे बस्तर के सपनों में दाग लगा देगा। उन्होंने कहा कि अब हमारा छत्तीसगढ़ अठारह साल का हो गया है और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार आपके सपनों को पूरा करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि सरकारें तो पहले भी होती थीं, लेकिन विकास क्यों नहीं हो रहा था। पैसे पहले भी थे, योजनाएं पहले भी थीं, लेकिन कारेाबार बिचौलियों के हाथ में था जिसके कारण जनता तक कुछ भी नहीं पहुंचता था। हमने विचौलियों को साफ कर दिया, इसलिए आपका हक़ आपके पास पहुंच रहा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ के विकास के लिए, इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के लिए श्रद्धेय वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने का निर्णय लिया। पहले इसकी कमान ऐसे हाथों में चली गई कि लगा छत्तीसगढ़ बर्बाद हो जाएगा लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें दोबारा मौका न देते हुए राज्य से उखाड़ फेंका और भाजपा के सुरक्षित हाथों में राज्य के विकास की चाभी सौंपी। उन्होंने कहा कि 10 साल तक केंद्र की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों को अटकाने, लटकाने और भटकाने के भरसक प्रयास किए लेकिन इसके बाबजूद रमन सिंह जी ने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को रुकने नहीं दिया। इसी का नतीजा है कि यहां सतत विकास होता रहा। आज स्थिति विकास के लिए पूरी तरह अनुकूल बनी है। अब सरकार ने यहां विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जो काम कांग्रेस के दस सालों में नहीं हुआ, उसे हमने चार सालों में कर दिखाया। उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि आप ही बताइए कि काम करने वाली सरकार चाहिए कि काम रोकने वाली सरकार चाहिए। जनता ने एक स्वर में कहा कि काम करने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेतृत्व में जो विकास यात्रा चली है उसको रुकने नहीं देना है। वह समय अब दूर नहीं है जब छत्तीसगढ़ देश के उत्तम राज्यों में से एक होगा।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बस्तर के महाराज प्रवीणचन्द्र भंजदेव के साथ क्या किया गया वो यहां की जनता जानती है। उन्होंने कहा कि महलों में पैदा हुए और सोने का चम्मच लेकर चलने वाले कांग्रेस के नेता कभी आदिवासियों की समस्या समझना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारे 60 आदिवासी भाईयों पर गोली चलवा दी थी, आखिर क्या कुसूर था उनका? ऐसी कांग्रेस पार्टी एक बार फिर आपको गुमराह करने के लिए मैदान में आ गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो आदिवासियों के खान-पान और रहन-सहन का मजाक उड़ाती है। कांग्रेस सिर्फ वोटबैंक के लिए आदिवासियों का इस्तेमाल करती रही जबकि अटल जी ने आदिवासियों के लिए अलग विभाग और मंत्रालय बनाया और देश में आदिवासियों के विकास के लिए वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए दलित, शोषित, पीड़ित और वंचित लोग वोटबैंक हैं, कांग्रेस पार्टी इन्हें इंसान के रूप में देखने को तैयार नहीं है।

 

श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है, जो छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में विकास के जो भी काम हुए हैं, वह बीजेपी की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि चार सालों में छत्तीसगढ़ 9 हजार से अधिक गांवों को सड़क से जोड़ा गया। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित हर क्षेत्र में भाजपा ने काम किया है। उन्होंने कहा कि  हमारी सरकार ने 4 सालों में हजारों किलोमीटर सड़कें और हाइवे बनाई हैं। जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज, सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की गई है। कांग्रेस इस तरह के विकास के बारे में सोच भी नहीं सकती। यह तो विकास की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ डबल इंजन पर चल रहा है। एक इंजन रायपुर का है तो दूसरा इंजन नई दिल्ली का है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश की  जनता की सरकार है क्योंकि हमारा हाईकमान तो देश की सवा सौ करोड़ जनता है।

 

प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि बार-बार भाजपा का संकल्प लेकर मतदान करिए और फिर से भाजपा की सरकार बनाइये। जनसभा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह जी, बस्तर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन