Salient points of BJP National President, Shri Amit Shah on the occasion of releasing "Atal Sankalp Patra" and addressing public meeting in Rajnandgaon, Raipur (Chhattisgarh) on 10 Nov 2018


10-11-2018
Press Release

 

Download PDF

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में "अटल संकल्प पत्र" के विमोचन अवसर एवं राजनंदगांव में आयोजित जनसभाओं में  दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 


भारतीय जनता पार्टी सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा की गाथा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ को “नवा छत्तीसगढ़, समृद्ध छत्तीसगढ़” बनाने के लिए कृतसंकल्पित है

***********
छत्तीसगढ़ की जनता ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का निश्चय कर लिया है

***********

भारतीय जनता पार्टी का छत्तीसगढ़ के लिए “अटल संकल्प पत्र” भारतीय जनता पार्टी के 15 साल की लोक-कल्याणकारी सरकार के संकल्प, कार्यसंस्कृति एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों को साकार करने का लक्ष्य है

***********

यह संकल्प पत्र राज्य के विकास को एक नई उड़ान देगा और छत्तीसगढ़ की आम जनता के जीवन-स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक होगा

***********

जिस पार्टी को नक्सलवाद में क्रांति दिखाई देती हो, नक्सलवाद क्रांति का माध्यम दिखाई पड़ता हो वो छत्तीसगढ़ का भला कभी भी नहीं कर सकती। भाजपा छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है

***********

कांग्रेस ने देश में लगभग 55 सालों तक शासन किया है लेकिन देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम केंद्र की मोदी सरकार और राज्य में भाजपा सरकारें कर रही है

***********

कांग्रेस ने हमेशा किसानों, आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों को वोट बैंक की तरह उपयोग किया जबकि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उन्हें सशक्त बनाने का बीड़ा उठाया है

***********

श्री रमन सिंह जी के प्रति अपार जनसमर्थन से यह निश्चित है कि यहाँ की जनता पिछले बार से भी अधिक बहुमत के साथ उन्हें विजयी बनाएगी और उन्हें पुनः राज्य के विकास की बागडोर सौंपेगी

***********

छत्तीसगढ़ में पुनः भाजपा सरकार गठित होने पर 12वीं तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म दिए जाएंगे। मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा। कक्षा नौ तक के छात्रों को मुफ्त साइकिल मिलेगी। आदिवासी बच्चों के कल्याण के लिए राज्य में 184 एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे

***********

राज्य में फिर से रमन सिंह सरकार बनने पर पत्रकारों के लिए अलग से कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। महिलाओं को अपना व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा

***********

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने पर राज्य में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। राज्य को विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा

***********

भाजपा सरकार हर व्यक्ति को आवास की कल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत 2022 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास दिया जायेगा

***********

राज्य की जनता के लिए स्वास्थ्य बीमा को और बेहतर बनाया जाएगा, जिसके तहत आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा और अभी यूनिवर्सल हेल्थ बीमा की रकम को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जाएगा

***********

राज्य में फिर से भाजपा सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के भूमिहीन मजदूरों और छोटे कृषकों को 1 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दिया जाएगा। राज्य में सिंचित क्षेत्र का रकबा बढ़ाने के लिए स्टॉप डेम के विकास पर बल दिया जाएगा

***********

कांग्रेस की सरकार के समय छत्तीसगढ़ का बजट केवल 9,000 करोड़ रुपए था जो अब बढ़कर 83,000 करोड़ रुपए का हो गया है। प्रति व्यक्ति आय में भी कई गुना की वृद्धि हुई है
***********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश के विकास का अगले पांच वर्ष के लिए "अटल संकल्प पत्र" जारी किया और छत्तीसगढ़ को नक्सल-मुक्त राज्य बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों का “नवा छत्तीसगढ़” बनाने का खाका राज्य की जनता के सामने रखा। इसके पश्चात श्री शाह ने गांधी मैदान, राजिम (गरियाबंद) में एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया। तत्पश्चात उन्होंने राजनंदगाँव में गंज चौक से मानव मंदिर तक एक भव्य रोड शो किया। रोड शो के समापन पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्री रमन सिंह जी के प्रति अपार जनसमर्थन से यह निश्चित है कि यहाँ की जनता पिछले बार से भी अधिक बहुमत के साथ उन्हें विजयी बनाएगी और उन्हें पुनः राज्य के विकास की बागडोर सौंपेगी।

 

श्री शाह ने अटल संकल्प पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह द्वारा पिछले 15 वर्षों में किये गए जनकल्याण कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर अग्रसर किया है. उन्होंने कहा कि इस समय छत्तीसगढ़ में मणिकंचन का योग है. केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की और छत्तीसगढ़ में भी रमण सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। इन दोनों के प्रयासों से यह राज्य सफलता के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह मणिकंचन योग आगे भी बना रहेगा.  

 

अटल संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का छत्तीसगढ़ के लिए “अटल संकल्प पत्र” भारतीय जनता पार्टी के 15 साल की लोक-कल्याणकारी सरकार के संकल्प, कार्यसंस्कृति एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों को साकार करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र राज्य के विकास को एक नई उड़ान देगा और छत्तीसगढ़ की आम जनता के जीवन-स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में लगभग 55 सालों तक शासन किया है लेकिन देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम केंद्र की मोदी सरकार और राज्य में भाजपा सरकारें कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों, आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों को वोट बैंक की तरह उपयोग किया जबकि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उन्हें सशक्त बनाने का बीड़ा उठाया है।

 

छत्तीसगढ़ में पुनः भाजपा सरकार गठित होने पर 12वीं तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म दिए जाएंगे। मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा। कक्षा नौ तक के छात्रों को मुफ्त साइकिल मिलेगी। आदिवासी बच्चों के कल्याण के लिए राज्य में 184 एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे। राज्य में फिर से रमन सिंह सरकार बनने पर पत्रकारों के लिए अलग से कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। महिलाओं को अपना व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने पर राज्य में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। राज्य को विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। भाजपा सरकार हर व्यक्ति को आवास की कल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत 2022 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास दिया जायेगा। स्वास्थ्य बीमा को और बेहतर बनाया जाएगा, जिसके तहत आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा और अभी यूनिवर्सल हेल्थ बीमा की रकम को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जाएगा। राज्य में फिर से भाजपा सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के भूमिहीन मजदूरों और छोटे कृषकों को 1 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दिया जाएगा। राज्य में सिंचित क्षेत्र का रकबा बढ़ाने के लिए स्टॉप डेम के विकास पर बल दिया जाएगा।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश का कभी हिस्सा रहा छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में था लेकिन यहाँ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के कुशल नेतृत्व में यह अब पिछड़ा नहीं बल्कि पॉवर हब बन चुका है और विगत 15 सालों से शिक्षा और स्वास्थ्य का हब बना, छत्तीसगढ़ राज्य जल्द ही डिजिटल हब भी बनेगा.

 

श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने एक बार फिर से राज्य में विकास की गाथा को आगे बढ़ाने के लिए श्री रमण सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का निश्चय कर लिया है।

 

नक्सलवाद पर कांग्रेस की मानसिकता पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि जिस पार्टी को नक्सलवाद में क्रांति दिखाई देती हो, नक्सलवाद क्रांति का माध्यम दिखाई पड़ता हो वो छत्तीसगढ़ का भला कभी भी नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा नक्सलवाद है लेकिन कांग्रेस को नक्सलवाद में क्रांति दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि राज्य से नक्सकलवाद के प्रभाव को खत्म कर विकास की बयार लाने की रही। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को सीख देते हुए कहा कि राहुल गाँधी, बम के धमाकों और गोलियों से कभी क्रांति नहीं आती, क्रांति तो तब आती है जब गरीबों को रहने के लिए घर मिलता है, गरीब माताओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिलती है, उनकी घरों में बिजली पहुँचती है, शौचालय पहुँचती है, बच्चों का टीकाकरण होता है और दो वक्त के खाने के लिए चावल मिलता है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को नक्सलवाद पर खुद का और पार्टी का स्टैंड साफ करना चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय ही किया है। जब छत्तीसगढ़ का यह हिस्सा मध्य प्रदेश में शामिल था, तब भी और जब यह राज्य बना तब भी कांग्रेस छत्तीसगढ़ को लगातार अनेदखा करती रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने और तब के कांग्रेस के तमाम नेताओं ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का विरोध किया। यह श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार थी जिसने नए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के पश्चात छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन कांग्रेस सरकार ने तब भी राज्य की जनता को विकास से महरूम रखा गया। कांग्रेस ने किसानों को वोट बैंक की तरह देखा और उनका इस्तेमाल किया.  उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य की जनता का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ फेंकते हुए विकास की नई कहानी लिखने वाली भारतीय जनता पार्टी की श्री रमण सिंह सरकार का गठन करने का जनादेश दिया। उन्होंने कहा कि देखते ही देखते पूरा परिदृश्य बदल गया और विकास समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने में सफल हो सका।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री रमण सिंह जी ने छत्तीसगढ़ में विकास को घर-घर पहुंचाने का महती कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में रेल, सड़क, बिजली, शौचालय, टीकाकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य - विकास के लगभग सभी पैमाने पर उल्लेखनीय कार्य हुआ है और गरीब से गरीब व्यक्ति भी यह महसूस करने लगा है कि देश और प्रदेश का विकास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।  उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस पार्टी की सोनिया-मनमोहन की सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकास के लिए महज 48 हजार 88  करोड़ रुपये की राशि दी जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर करने के लिए 1,37,927 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो यूपीए सरकार का लगभग तीन गुना है। उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ की जनता को उनका अधिकार दिया है जिससे कांग्रेस ने उन्हें वंचित कर रखा था।

छत्तीसगढ़ की रमण सिंह सरकार की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए श्री शाह ने कहा कि रमण सिंह सरकार ने 15 सालों में छत्तीसगढ़ की छवि को बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार की विदाई के वक्त राज्य की विद्युत् उत्पादन क्षमता महज 4,000 मेगावाट थी, रमण सिंह सरकार ने इसे 22,000 मेगावाट तक पहुंचाने का काम किया है, और 10,000 मेगावाट पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत राज्य की 36 लाख से अधिक गरीब माताओं को लकड़ी के धुएं से मुक्ति मिली है, लगभग ढ़ाई लाख से अधिक गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए गए हैं और गरीबों को दो वक्त का खाना देने के उद्देश्य से दो रुपये किलो चावल प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय योजना को हमने प्राथमिकता दी जिसके तहत श्री रमण सिंह ने चावल बांटने की योजना इतने अच्छे तरीके से और बिना किसी भ्रष्टाचार के इम्प्लीमेंट किया कि अब देश के कई राज्य इस प्रणाली को अपना रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के बजट को केवल 9,000 करोड़ रुपये वार्षिक पर छोड़ कर गई थी जबकि श्री रमण सिंह सरकार के 15 सालों में यह बढ़ कर 83,169 करोड़ रुपये हो गई है लेकिन कांग्रेस को विकास दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रति व्यक्ति आय भारतीय जनता पार्टी सरकार के 15 सालों में 13 हजार रुपये से बढ़ कर 92 हजार रुपये हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की मुख्यमंत्री श्री रमण सिंह द्वारा पिछले 15 वर्षों में किये गए जनकल्याण विकासात्मक कार्यों से यहाँ की जनता संतुष्ट है और वह पुनः चौथी बार यहाँ रमण सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है.

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन