Salient points of speech of BJP National President, Shri Amit Shah addressing public meetings in Barwani and Shajapur (Madhya Pradesh) ON 15 Nov 2018


15-11-2018
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश के बड़वानी और शाजापुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में चल रही विकास यात्रा में सारा भारतवर्ष एकजुट है। मध्य प्रदेश में पिछली बार से भी अधिक बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है

***********

मध्य प्रदेश की जनता के सामने दो विकल्प है - एक ओर भाजपा है जिसने श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कोबीमारुसेविकसित' राज्य बनाया, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश कोबीमारु' राज्य बनाने वाली कांग्रेस पार्टी है जिसका न तो कोई नेता है, नीति, नीयत और न ही कोई सिद्धांत

***********

हम श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस बताये कि राज्य में उसका नेता कौन है?

***********

एक ओर जनता के बीच से निकले हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और श्री शिवराज सिंह चौहान का नेतृत्व है तो दूसरी ओर राजा, महाराजा और उद्योगपतियों की कांग्रेस पार्टी जिसके 10 वर्षों के सोनिया-मनमोहन सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घपले-घोटाले हुए

***********

कांग्रेस की यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहा करते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ देश के एक ख़ास अल्पसंख्यक समुदाय का है जबकि श्री मोदी जी का मानना है कि देश के संसाधनों पर हक़ पहले गरीबों, आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों, शोषितों, किसानों, युवाओं और महिलाओं का है

***********

यदि कांग्रेस के नेताओं में हिम्मत है तो खुले मैदान में आइये और जनता के सवालों के उत्तर दीजिये, हमारे नेता आपसे बहस करने के लिए तैयार हैं। शिवराज सरकार विकास की पर्याय बन चुकी है

***********

राहुल गाँधी अपने पूरे भाषण में कभी भी न तो राज्य के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए कार्यों के बारे में बात करते हैं और न ही राज्य के अपने एजेंडे पर। मुझे तो समझ ही नहीं आता कि राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी का! दरअसल राहुल गाँधी कोमोदीफोबिया' हो गया है

***********

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित और मजबूत हुआ है। सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये आतंकवादियों को उसके घर में घुसकर जोरदार जवाब दिया जा रहा है

***********

राहुल गाँधी एंड कंपनी को घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता तो है लेकिन देश के नागरिकों के मानवाधिकार की चिंता नहीं है। चाहे हमारी जान चली जाए लेकिन हम देश की सुरक्षा के मामले में पीछे नहीं हटेंगे। 2019 में मोदी सरकार आने के बाद देश में एक भी घुसपैठिये को नहीं रहने दिया जाएगा

***********

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीमेक इन इंडियाके मिशन पर काम कर रहे हैं जबकि कांग्रेस पार्टीब्रेक इन इंडिया' पर काम कर रही है

***********

दिग्विजय सिंह की सरकार के समय मध्य प्रदेश में कुल सिंचित भूमि महज साढ़े सात लाख हेक्टेयर थी जबकि शिवराज सरकार ने इसे बढ़ा कर 40 लाख हेक्टेयर करने का काम किया है। अगले पांच सालों में हमारा लक्ष्य प्रदेश की 80 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित करना है

***********

मोदी सरकार ने लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य का निर्धारण कर किसानों को सशक्त बनाने का काम किया है। हम 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने के लक्ष्य पर तेज गति से काम कर रहे हैं

***********

दिग्विजय सिंह की कांग्रेस सरकार किसानों से कृषि ऋण पर 18% का ब्याज वसूलती थी जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ब्याज को घटाते-घटाते ख़त्म कर दिया है

***********

कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, पेयजल - हर क्षेत्र में शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में विकास के आयाम ही बदल दिए

***********

राहुल गाँधी जी, केंद्र में आपकी चार-चार पीढ़ियों ने शासन किया लेकिन मध्य प्रदेश के लिए आपने क्या किया, पहले इसका हिसाब तो प्रदेश की जनता को दीजिये! राहुल गाँधी, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज नहीं देते क्योंकि इन्होंने मध्य प्रदेश के लिए कुछ किया ही नहीं है

***********

13वें वित्त आयोग के दौरान कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने मध्य प्रदेश को विकास के लिए महज लगभग 1,34,000 करोड़ रुपये की राशि दी थी लेकिन मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में राज्य के लिए 3,44,126 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है

***********

भारतीय जनता पार्टी चाहे केंद्र में हो या राज्य में, आदिवासी भाइयों का विकास एवं उनके जीवन-स्तर को ऊपर उठाना हमारा मुख्य एजेंडा रहा है। मोदी सरकार ने ट्राइबल बजट में एक साथ 40% की वृद्धि की

***********

यदि आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों में हमारे आदिवासी भाई अपनी जमीन पर खेती कर रहे हैं तो उसका कारण केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं। कांग्रेस ने तो उनका केवल वोटबैंक के रूप में उपयोग किया, उनकी भलाई के बारे में कभी कुछ सोचा ही नहीं

***********

राहुल गाँधी, मध्य प्रदेश में आप सपने देखने बंद कर दो, यह भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है, यह श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया और श्री प्यारेलाल खंडेलवाल जी की भूमि है, यहाँ कांग्रेस की दाल कभी भी गलनेवाली नहीं है।

***********

बस एक परिवार का सम्मान करने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी भी वीर आदिवासी योद्धाओं का सम्मान नहीं किया जबकि हमारे नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 300 करोड़ रुपये की लागत से हर जगह आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं

***********

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज मध्य प्रदेश के बड़वानी और शाजापुर में विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस पर मध्य प्रदेश के विकास की अनदेखी करने वाली पार्टी बताते हुए राहुल गाँधी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में चल रही विकास यात्रा में सारा भारतवर्ष एकजुट है। मध्य प्रदेश में पिछली बार से भी अधिक बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है।

 

श्री शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता के सामने दो विकल्प है - एक ओर भारतीय जनता पार्टी है जिसने विगत 15 वर्षों में श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कोबीमारुसेविकसित' राज्य बनाया, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश कोबीमारु' राज्य बनाने वाली कांग्रेस पार्टी है जिसका न तो कोई नेता है, नीति, नीयत और न ही कोई सिद्धांत। उन्होंने कहा कि एक ओर जनता के बीच से निकले हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और श्री शिवराज सिंह चौहान का नेतृत्व है तो दूसरी ओर राजा, महाराजा और उद्योगपतियों की कांग्रेस पार्टी जिसके 10 वर्षों के सोनिया-मनमोहन सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घपले-घोटाले हुए। उन्होंने कहा कि हम श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस बताये कि राज्य में उसका नेता कौन है?

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहे केंद्र में हो या राज्य में, आदिवासी भाइयों का विकास एवं उनके जीवन-स्तर को ऊपर उठाना हमारा मुख्य एजेंडा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस सत्ता में रही, आदिवासी भाइयों के कल्याण के लिए अलग मंत्रालय तक नहीं बना। जिस दिन श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में आई, अलग से आदिवासी कल्याण के लिए मंत्रालय का गठन किया गया। श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी को जब प्रधानमंत्री पद के लिए नेता चुना गया तो अपने पहले ही संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के गरीबों, दलितों और आदिवासियों की सरकार होगी। पिछले साढ़े चार सालों में मोदी सरकार ने इस इसे अक्षरशः चरितार्थ करके दिखाया है। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहा करते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ देश के एक ख़ास अल्पसंख्यक समुदाय का है जबकि श्री मोदी जी का मानना है कि देश के संसाधनों पर हक़ पहले गरीबों, आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों, शोषितों, किसानों, युवाओं और महिलाओं का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले साढ़े चार वर्षों में लगभग 125 से अधिक विकास कार्यक्रमों की शुरुआत की है जिसके केंद्र में देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलायें ही हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की सरकार के समय मध्य प्रदेश में कुल सिंचित भूमि महज साढ़े सात लाख हेक्टेयर थी जबकि शिवराज सरकार ने इसे बढ़ा कर 40 लाख हेक्टेयर करने का काम किया है। अगले पांच सालों में हमारा लक्ष्य प्रदेश की 80 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित करना है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की कांग्रेस सरकार किसानों से कृषि ऋण पर 18% का ब्याज वसूलती थी जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ब्याज को घटाते-घटाते ख़त्म कर दिया है। इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार जहां किसानों को कृषि के लिए केवल 1,300 करोड़ रुपये का ऋण देती थी जबकि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इसे बढ़ा कर 13,588 करोड़ रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह सरकार के समय केवल 214 लाख मीट्रिक टन अनाज का उत्पादन होता था जबकि शिवराज सरकार के समय आज 545 लाख मीट्रिक टन अनाज का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने के लक्ष्य पर तेज गति से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य का निर्धारण कर किसानों को सशक्त बनाने का काम किया है। आज बोनस के साथ धान के फसल की खरीद की जा रही है, राज्य में 80 लाख से अधिक कृषकों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिया गया और नीम कोटेड यूरिया से यूरिया की कालाबाजारी ख़त्म की गयी।

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित और मजबूत हुआ है। सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये आतंकवादियों को उसके घर में घुसकर जोरदार जवाब दिया जा रहा है। अवैध घुसपैठ का मुद्दा कई वर्षों से देश की सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा बना हुआ था। जब हमने असम में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में घुसपैठिये के पहचान के लिए एनआरसी को बनाना शुरू किया तो कांगेस एंड कंपनी में हायतौबा मच गई, वे घुसपैठियों के पक्ष में खड़ी हो गई। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी एंड कंपनी को घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता तो है लेकिन देश के नागरिकों के मानवाधिकार की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे हमारी जान चली जाए लेकिन हम देश की सुरक्षा के मामले में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि 2019 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से सरकार आने के बाद देश में एक भी घुसपैठिये को नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीमेक इन इंडियाके मिशन पर काम कर रहे हैं जबकि कांग्रेस पार्टीब्रेक इन इंडिया' पर काम कर रही है।

 

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने लगभग साढ़े पांच करोड़ गरीब माताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान आदिवासी भाइयों के घरों में गैस का पहुंचना भी एक स्वप्न के समान था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए एक करोड़ घरों का निर्माण किया, तीन करोड़ घर और बनाए जा रहे हैं, लगभग दो करोड़ घरों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई, लगभग 8 करोड़ शौचालय निर्मित किये गए, 13 करोड़ से अधिक लोगों को मुद्रा बैंक योजना से स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराये गए और इन सब योजनाओं का सर्वाधिक फायदा गरीबों, दलितों, पिछड़ों और हमारे आदिवासी भाइयों को ही मिला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने आदिवासी भाइयों के लिए वन अधिकार क़ानून को लागू किया जिसके तहत आदिवासी भाइयों को जमीन का पट्टा दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों में हमारे आदिवासी भाई अपनी जमीन पर खेती कर अपने परिवारों का निर्वहन कर रहे हैं तो उसका कारण केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं। कांग्रेस ने तो उनका केवल वोटबैंक के रूप में उपयोग किया, उनकी भलाई के बारे में कभी कुछ सोचा ही नहीं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने ट्राइबल बजट में एक साथ 40% की वृद्धि की। इसके अतिरिक्त हर आदिवासी ब्लॉक पर 10 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं, हर आदिवासी बहुल जिले में कम से कम एक एकलव्य स्कूल खोला जा रहा है और हर आदिवासी भाइयों के रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकारआयुष्मान भारत' के रूप में विश्व का अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा लेकर आई है जिससे देश के 10 करोड़ गरीब परिवार अर्थात लगभग 50 करोड़ नागरिक लाभान्वित होंगे। हमारे हर आदिवासी भाई-बहनों को इसके तहत प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास झूठ बोलने के सिवा और कोई काम ही नहीं है। सभी कांग्रेसी नेताओं को 15 साल बाद अचानक मध्य प्रदेश का विकास याद आने लगा है। श्रीमान बंटाधार की सरकार थी तब गाँवों में सड़कें नहीं थी, आज हर गाँव सड़क से जुड़ गया है। 15 साल पहले गाँवों में बिजली नहीं थी, आज 24 घंटे बिजली मिल रही है। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, पेयजल - हर क्षेत्र में शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में विकास के आयाम ही बदल दिए।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी हर दिन झूठ का पिटारा लेकर बैठ जाते हैं और ढिंढोरा पीटने लगते हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी जी ने साढ़े चार सालों में क्या किया? अरे राहुल गाँधी जी, केंद्र में आपकी चार-चार पीढ़ियों ने शासन किया लेकिन मध्य प्रदेश के लिए आपने क्या किया, पहले इसका हिसाब तो प्रदेश की जनता को दीजिये! उन्होंने कहा कि केंद्र में 55 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही, राज्य में कई वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन न तो आदिवासी भाई-बहनों के लिए कांग्रेस सरकार ने कुछ किया और न ही प्रदेश के विकास के लिए। उन्होंने कहा कि केंद्र में 10 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी की सोनिया-मनमोहन की सरकार रही लेकिन इस दौरान कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास के लिए क्या किया - इसका हिसाब राहुल गाँधी, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज को देना चाहिए। लेकिन ये हिसाब देंगे नहीं क्योंकि इन्होंने मध्य प्रदेश के लिए कुछ किया ही नहीं है, बस जनता को गुमराह करते रहेंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि 13वें वित्त आयोग के दौरान कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने मध्य प्रदेश को विकास के लिए महज लगभग 1,34,190 करोड़ रुपये की राशि दी थी लेकिन मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में राज्य के लिए 3,44,126 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए उन्होंने कांग्रेस के सभी नेताओं को ललकारते हुए कहा कि यदि आप में हिम्मत है तो खुले मैदान में आइये और जनता के सवालों के उत्तर दीजिये, हमारे नेता आपसे बहस करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए शिवराज सरकार द्वारा किये गए कार्यों का भी विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने हर क्षेत्र के लिए विकास किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार विकास की पर्याय बन चुकी है।

 

राहुल गाँधी के भाषणों पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी अपने पूरे भाषण में कभी इस पर बात नहीं करते कि उनका राज्य के विकास का एजंडा क्या है या उन्होंने राज्य के विकास के लिए क्या किया, बस मोदी नाम की माला जपते रहते हैं। मुझे तो समझ ही नहीं आता कि राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी का! दरअसल राहुल गाँधी कोमोदीफोबिया' हो गया है। राहुल गांधी को सीख देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी, मध्य प्रदेश में आप सपने देखने बंद कर दो, यह भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है, यह श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया और श्री प्यारेलाल खंडेलवाल जी की भूमि है, यहाँ कांग्रेस की दाल कभी भी गलनेवाली नहीं है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक मत से दो कार्य संपन्न होने वाले हैं। आप 2018 में शिवराज सरकार के लिए वोट दीजिये, 2019 में मोदी सरकार को आने से कोई नहीं रोक सकता।

 

अपने उद्बोधन के शुरुआत में श्री शाह ने महान भीमानायक के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया और कहा कि बस एक परिवार का सम्मान करने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी भी वीर आदिवासी योद्धाओं का सम्मान नहीं किया जबकि हमारे नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 300 करोड़ रुपये की लागत से हर जगह आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने वीर भीमानायक का स्मारक बनाकर सम्मान देने के लिए शिवराज सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और इस चुनाव में राजापुर से भाजपा उम्मीदवार श्री देवी सिंह पटेल के असामयिक निधन पर भी दुःख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता की कमी जरूर खलेगी।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन