Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi addressing public meetings in Chhatarpur and Mandsaur (Madhya Pradesh) on 24 Nov 2018


24-11-2018
Press Release

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के छतरपुर और मंदसौर में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस की नफरत की राजनीति को नकारते हुए उनके झूठे और खोखले वादों पर मध्य प्रदेश की जनता विश्वास न करें, सरकार काम करने वाली ही चुनें।विकास का साथ दें, भाजपा को वोट दें

**********

भ्रष्टाचार कांग्रेस की लाइफलाइन है। जिस दल के संस्कार ही भ्रष्टाचार हों, शिष्टाचार ही भ्रष्टाचार हों, उस पार्टी को दूसरा मौक़ा कभी नहीं मिलना चाहिए और मध्य प्रदेश की जनता ने भी यह तय कर लिया है

**********

कांग्रेस के पास मोदी से मुकाबले की ताकत नहीं तो मां को अपशब्द कहते हैं। जिस मां को राजनीति का '' नहीं आता, जो मां अपने पूजा पाठ और घर में भगवान के स्मरण में अपना समय बिता रही है उस मां को राजनीति में ले आए। क्या कांग्रेस पार्टी को ये शोभा देता है?

**********

कांग्रेस पार्टी अगर सोच रही है कि मोदी की मां को अपशब्द कहने से उनकी जमानत बच जायेगी तो वो समझ लें कि मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी

**********

हमारे शिवराज जी को भी न जाने क्या-क्या अपशब्द कहते रहते हैं! मैं कांग्रेस पार्टी को बताना चाहता हूँ कि शिवराज मामा को कांग्रेस पार्टी जितना अपशब्द कहेगी, उतना ही कड़ा जवाब राज्य की जनता कांग्रेस पार्टी को देगी

**********

जनता का शिवराज जी को मामा कहना कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आता, मामा शिवराज को अपशब्द कहने से पहले कांग्रेस वाले अपने मामा एंडरसन और क्वात्रोची को याद क्यों नहीं करते? एक के साथ मिलकर बोफोर्स कांड कर दिया और दूसरे भोपाल गैस कांड के आरोपी एंडरसन को स्पेशल प्लेन से देश से बाहर भेज दिया

**********

कांग्रेस नेता कमलनाथ जी का वीडियो वायरल हो रहा है, आपको पता होगा कि वे किसका वोट मांग रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र में भरोसा रखती है, हमें तो हर हिन्दुस्तानी का वोट चाहिए

**********

कमलनाथ जी इस परिवार के राग दरबारी रहे हैं, इसलिए यह मानकर चलना चाहिए कि कमलनाथ जी ने जो भी कहा है वह नामदार की सूचना के बगैर नहीं कहा होगा। भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश करने वाली कांग्रेस पार्टी की ये साजिश क्या लोकतंत्र का अपमान नहीं है?

**********

जैसे-जैसे चुनाव का आख़िरी दौर समीप आ रहा है, भारतीय जनता पार्टी का उत्साह बढ़ रहा है और कांग्रेस पार्टी की चिंता बढ़ रही है। कांग्रेस पार्टी अब सरकार बनाने के सपने नहीं देख रही बल्कि जमानत बचाने की चिंता उसे खाए जा रही है। कांग्रेस नामदारों की पार्टी है, हम तो कामदार हैं

**********

नामदार ने अपनी फटी जेब से मोबाइल निकाल मेड इन मंदसौर का वादा किया, इनकी पार्टी के घोषणा पत्र में ये बात नहीं है। जिस नामदार को उनकी पार्टी गंभीरता से नही लेती, उसे देश की जनता कभी गंभीरता से नही लेगी

**********

15 सालों में पूरे मध्य प्रदेश में जो विकास का परिवर्तन आया है, प्रदेश की जनता इस बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव न तो राजा लाए हैं, ही महाराजा लाए हैं, ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं

**********

केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है, 125 करोड़ देशवासी ही हमारे हाईकमान हैं। ये 125 करोड़ लोगों के आशीर्वाद से चलने वाली सरकार है

**********

लोग सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, राजघराने के सिवाए कुछ देखा नहीं है, वे कंफ्यूज्ड हैं, वे देश को आत्मनिर्भर नहीं बनने देना चाहते हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी विकास के मंत्र पर चलते हुए देश से भ्रष्टाचार की बीमारी को ख़त्म करने के लिए काम कर रही है

**********

मध्य प्रदेश का विकास करना राजा-महाराजाओं के बस की बात नहीं है। ये काम सिर्फ श्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार ही कर सकती है। कांग्रेस के 55 साल और शिवराज जी के 15 सालों के विकास कार्यों का तुलनात्मक अध्ययन करें, सच्चाई खुद--खुद सामने आ जायेगी

**********

भारतीय जनता पार्टी सरकार को 15 साल मुसीबतों को दूर करने में निकल गए, सही मायने में मध्य प्रदेश अब वहां पहुंचा है, जहां से यह तेजी से आगे बढ़ सकता है

**********

कांग्रेस के राज में मध्य प्रदेश में किसान बूंद-बूंद के लिए तरस गए थे। श्री शिवराज जी के सत्ता में आने के बाद सिंचाई के हालात बदले हैं। हमने केंद्र में सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश की 14 बड़ी सिंचाई योजनाओं को शुरू किया और अब लाखों हेक्टेयर में पानी पहुंच रहा है

**********

खुद नोटों के हेरफेर में जमानत पर जेल से बाहर चल रहे हमसे सवाल करते हैं कि नोटबंदी क्यों की? नोटबंदी में पता चलने के बाद भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने ऐसे तीन लाख संदिग्ध कंपनियों पर ताले लगा दिए, इसलिए कांग्रेस पार्टी मुझसे नाराज है और मुझे अपशब्द कहती रहती है

***************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर और मंदसौर में विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और और मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता से 28 नवंबर को बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने सतना में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सतना में जिन बच्चों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिजनों के साथ खड़ा हूं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। उन्होंने महाराजा छत्रसाल को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया।

 

श्री मोदी ने कहा कि हम विधान सभा चुनाव के आखिरी दौर में अब प्रवेश कर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव का आख़िरी दौर समीप आ रहा है, भारतीय जनता पार्टी का उत्साह बढ़ रहा है और कांग्रेस पार्टी की चिंता बढ़ रही है। कांग्रेस पार्टी अब सरकार बनाने के सपने नहीं देख रही बल्कि जमानत बचाने की चिंता उसे खाए जा रही है। उन्होंने कहा कि 15 सालों में पूरे मध्य प्रदेश में जो विकास का परिवर्तन आया है, प्रदेश की जनता इस बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव न तो राजा लाए हैं, ही महाराजा लाए हैं, ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए दोबारा कांग्रेस को लाने की भूल न करें।

 

कांग्रेस नेताओं के असभ्य बयानों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विरोधियों अब मुद्दे नहीं बचे तो मां को अपशब्द कहने लगे। कांग्रेस के पास मोदी से मुकाबले की ताकत नहीं तो मां को अपशब्द कहते हैं। जिस मां को राजनीति का '' नहीं आता, जो मां अपने पूजा पाठ और घर में भगवान के स्मरण में अपना समय बिता रही है उस मां को राजनीति में ले आए। क्या कांग्रेस पार्टी को ये शोभा देता है? कांग्रेस नामदारों की पार्टी है, हम तो कामदार हैं। कांग्रेस पार्टी अगर सोच रही है कि मोदी की मां को अपशब्द कहने से उनकी जमानत बच जायेगी तो वो समझ लें कि मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी। यहां पर चुनाव लड़ने वाले लोग भी इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते। मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को ऐसा जवाब दे कि मोदी की मां को अपशब्द कहने वालों की जमानत ही नहीं बचे। हमारे शिवराज जी को भी न जाने क्या-क्या अपशब्द कहते रहते हैं! मैं कांग्रेस पार्टी को बताना चाहता हूँ कि शिवराज मामा को कांग्रेस पार्टी जितना अपशब्द कहेगी, उतना ही कड़ा जवाब राज्य की जनता कांग्रेस पार्टी को देगी। जनता का शिवराज जी को मामा कहना कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आता, मामा शिवराज को अपशब्द कहने से पहले कांग्रेस वाले अपने मामा एंडरसन और क्वात्रोची को याद क्यों नहीं करते? एक के साथ मिलकर बोफोर्स कांड कर दिया और दूसरे भोपाल गैस कांड के आरोपी एंडरसन को स्पेशल प्लेन से देश से बाहर भेज दिया। उन्होंने कहा कि जब मुद्दे नहीं होते हैं, कुसंस्कार होते हैं तो अहंकार सातवें आसमान पर होता है और तब ही अपशब्दों की भाषा पर ये उतारू होते हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस की लाइफलाइन है। जिस दल के संस्कार ही भ्रष्टाचार हों, शिष्टाचार ही भ्रष्टाचार हों, उस पार्टी को दूसरा मौक़ा कभी नहीं मिलना चाहिए और मध्य प्रदेश की जनता ने भी यह तय कर लिया है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है, 125 करोड़ देशवासी ही हमारे हाईकमान हैं। ये 125 करोड़ लोगों के आशीर्वाद से चलने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि जो लोग सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, राजघराने के सिवाए कुछ देखा नहीं है, वे कंफ्यूज्ड हैं, वे देश को आत्मनिर्भर नहीं बनने देना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी विकास के मंत्र पर चलते हुए देश से भ्रष्टाचार की बीमारी को ख़त्म करने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने देश के खजाने को लुटा दिया था, उन्होंने देश के पैसे का किस तरह बंदरबांट किया था, यह देश की जनता भलीभांति जानती है। उन्होंने कहा कि हम देश के नौजवान को सशक्त बनाना चाहते हैं, उन्हें अपने पैरों पर खड़े देखना चाहते हैं। हमने नौजवानों के लिए बैंकों के दरवाजे खोल दिए। उन्हें ‘जॉब सीकर' से ‘जॉब क्रियेटर’ बनाने के लिए हम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लेकर आये, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया। उन्होंने कहा कि हम गरीबों के बेहतर इलाज के लिए ‘आयुष्मान भारत’ योजना लेकर लाए हैं जिसके तहत देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को सालाना पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त मिलेगी। हम देश के गरीब को ताकत देने के लिए काम करे रहे हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता वोट देने जाते समय याद रखें कि ऐसा कौन सा कारण था कि 15 साल पहले उन्होंने मध्य प्रदेश से कांग्रेस पार्टी को चुन-चुनकर साफ कर दिया था। ये गुस्सा और नाराजगी इसलिए थी क्योंकि उनका चुनावी गणित समाज में बंटवारे और नफरत की राजनीति से शुरू होता था और भ्रष्टाचार पर ख़त्म होता था। कांग्रेस आज भी इसी में अपना भविष्य देख रही है। उन्होंने कहा कि उस वक्त के कांग्रेस के मुख्यमंत्री आज भी कह रहे हैं कि विकास कुछ नहीं होता, जीत जाति-पाति की राजनीति से ही मिलती है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का विकास करना राजा-महाराजाओं के बस की बात नहीं है। ये काम सिर्फ श्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के 55 साल और शिवराज जी के 15 सालों के विकास कार्यों का तुलनात्मक अध्ययन करें, सच्चाई खुद--खुद सामने आ जायेगी कि 15 साल पहले कांग्रेस के राज में आपने जो मुसीबतें उठाईं, क्या आपमें से कोई भी अपनी संतानों को ऐसी जिंदगी देना चाहेगा? आपको फैसला करना होगा कि अब अपने बच्चों के भविष्य के लिए दोबारा कांग्रेस को लाने की गलती नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार को 15 साल मुसीबतों को दूर करने में निकल गए, सही मायने में मध्य प्रदेश अब वहां पहुंचा है, जहां से यह तेजी से आगे बढ़ सकता है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में मध्य प्रदेश में किसान बूंद-बूंद के लिए तरस गए थे। श्री शिवराज जी के सत्ता में आने के बाद सिंचाई के हालात बदले हैं। दिल्ली में कांग्रेस की सरकार ने भी मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव किया और राज्य की योजनाओं को लटकाए रखा। हमने केंद्र में सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश की 14 बड़ी सिंचाई योजनाओं को शुरू किया और अब लाखों हेक्टेयर में पानी पहुंच रहा है। हमने 10 योजनाओं को पूरा करके डेढ़ लाख हेक्टेयर पर पानी पहुंचाने का काम किया है। आज सिंचाई के क्षेत्र में भी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं, पानी की समस्या को दूर करने का काम शिवराज सरकार ने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि हमने चार साल के भीतर 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर बनाए, इससे लगभग दस लाख युवाओं को इसमें रोजगार मिला। बेटियों को अपने गांव में ही ये सेंटर चलाने का मौका मिला है। हमारी बेटियां रोजी-रोटी के साथ गांव की सेवा भी कर रही हैं। बुंदेलखंड में टूरिज्म पर 10 हजार करोड़ और जल्द खर्च होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल में सिंचाईं का जितना काम किया था उससे 5 गुना ज्यादा शिवराज जी ने 15 सालों में कर दिखाया। उन्होंने कहा कि जो काम श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्य प्रदेश में किसानों की भलाई के लिए किया, यही काम करने में कांग्रेस को 200-250 साल लग जाते।

 

श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 13 करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिए, यही काम अगर कांग्रेस को करना होता तो उनकी कई पीढ़ियां गुजर जातीं। उन्होंने कहा कि सोनिया गाँधी जी की रिमोट कंट्रोल सरकार ने 2008 में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था। उस समय किसानों पर लगभग 6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था लेकिन कांग्रेस सरकार ने माफ सिर्फ 8 हजार करोड़ रुपया किया। गरीबों के नाम झूठ फैलाकर गरीबों और किसानों के साथ धोखा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के द्वारा गरीबों को बैंकों तक ले जाने का काम केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार नेता की जेब तो फटी रहती है लेकिन फटी जेब से कुछ न कुछ निकालते रहते हैं हालांकि उनका एक भी वादा आजतक पूरा हुआ।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के गरीब को लूटने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस देश में नोटबंदी से पहले ऐसी कंपनियां बनाई गई थी कि एक छोटे से कमरे से ही 200-400 कम्पनियां चलाई जाती है, केवल काले-धन का व्यापार किया जा रहा था। खुद नोटों के हेरफेर में जमानत पर जेल से बाहर चल रहे हमसे सवाल करते हैं कि नोटबंदी क्यों की? नोटबंदी में पता चलने के बाद भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने ऐसे तीन लाख संदिग्ध कंपनियों पर ताले लगा दिए, इसलिए कांग्रेस पार्टी मुझसे नाराज है और मुझे अपशब्द कहती रहती है।

 

कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला जारी रखते हुए श्री मोदी ने कहा कि नामदार ने अपनी फटी जेब से मोबाइल निकाल मेड इन मंदसौर का वादा किया, इनकी पार्टी के घोषणा पत्र में ये बात नहीं है। जिस नामदार को उनकी पार्टी गंभीरता से नही लेती, उसे देश की जनता कभी गंभीरता से नही लेगी।

 

प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ जी का वीडियो वायरल हो रहा है, आपको पता होगा कि वे किसका वोट मांग रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र में भरोसा रखती है, हमें तो हर हिन्दुस्तानी का वोट चाहिए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी इस परिवार के राग दरबारी रहे हैं, इसलिए यह मानकर चलना चाहिए कि कमलनाथ जी ने जो भी कहा है वह नामदार की सूचना के बगैर नहीं कहा होगा। उन्होंने कहा कि भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश करने वाली कांग्रेस पार्टी की ये साजिश क्या लोकतंत्र का अपमान नहीं है?

 

श्री मोदी ने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज किसानों की जो दुर्दशा कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण हुई है, वह नहीं होती। हमने भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल की दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई है। आप लोगों से अनुरोध है कि आपको जब भी मौका मिले तो उनके दर्शन करने जरूर गुजरात आएं। उन्होंने कहा कि झूठे और खोखले वादों पर मध्य प्रदेश की जनता विश्वास न करें, सरकार काम करने वाली ही चुनें। विकास का साथ दें, भाजपा को वोट दें।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

 

To Write Comment Please लॉगिन