Salient points of speech : BJP National President, Shri Amit Shah addressing public meetings at Parkal (Warangal), Viswanathpet (Nirmal), Narayankhed (Sangareddy) and Dubbaka (Siddipet) in Telangana on 25 Nov 2018


25-11-2018
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा तेलंगाना के परकल (अंगाडी,वारंगल), विश्वनाथ पेट (निर्मल) नारायनखेड़ (संगा रेड्डी जिला) और दुब्बका (सिद्दिपेट) में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

यदि तेलंगाना की जनता प्रदेश में ऐसी सरकार नहीं चाहती जो ओवैसी और मजलिस पर निर्भर हो तो यह न तो केसीआर दे सकते हैं और न ही कांग्रेस पार्टी, ऐसी सरकार केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है

************

तेलंगाना की जनता पर अकारण ही केसीआर सरकार द्वारा समय से पूर्व चुनाव का बोझ डाला गया है। केसीआर ने केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता से डर कर और अपने परिजनों को राजनीति में प्रस्थापित करने के लिए ही जनता पर ये असमय चुनाव थोपा है

************

कम्युनिस्ट पार्टी दुनिया से ख़त्म होती जा रही है और कांग्रेस भारत से लेकिन तेलंगाना में दोनों पार्टियां मिलकर यहाँ चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी तेलंगाना का विकास नहीं कर सकती, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है

************

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने एक ख़ास अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अलग से 12% रिजर्वेशन का प्रस्ताव रखा है। केसीआर को पता होना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की महत्तम सीमा पहले से ही 50% तय कर रखी है

************

यदि केसीआर एक ख़ास अल्पसंख्यक समुदाय को अलग से 12% आरक्षण देना ही चाहते हैं तो बताएं कि वे इसके लिए दलितों या पिछड़ों के आरक्षण में कटौती करेंगे या फिर आदिवासियों के अधिकार में?

************

भारतीय जनता पार्टी दलितों, ओबीसी और आदिवासियों के आरक्षण की रक्षा के लिए चट्टान की तरह खड़ी है। हम उनके अधिकारों में कटौती कदापि नहीं होने देंगे। जब तक भारतीय जनता पार्टी है, हम धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे और न देने देंगे। यह असंवैधानिक है।

************

मजलिस और ओवैसी के डर से टीआरएस सरकार ने 17 सितंबर कोहैदराबाद मुक्ति दिवस' मनाना बंद कर दिया, इससे बड़े दुर्भाग्य की बात कुछ और नहीं हो सकती।

************

तेलंगाना में भाजपा सरकार बनने पर हम प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर कोहैदराबाद मुक्ति दिवस' का भव्य कार्यक्रम आयोजित करेंगे और देश की अखंडता के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे

************

 

13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने तेलंगाना को विकास के लिए महज 16,596 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने तेलंगाना के लिए 1,15,605 करोड़ रुपये आवंटित किये जो कांग्रेस सरकार की तुलना में सात गुना अधिक है

************

एक जमाने में रेवेन्यू सरप्लस स्टेट रहे तेलंगाना को दो लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबाने का पाप केसीआर सरकार ने किया है। केसीआर सरकार में तेलंगाना का फिस्कल डेफिसिट 5.5% तक पहुंचा है जो देश में सबसे अधिक है

************

मुख्यमंत्री बनने से पहले केसीआर ने तेलंगाना की जनता से दलित मुख्यमंत्री देने का वादा किया था लेकिन केसीआर ने उस वादे को भुला दिया। क्या अब वे वादा कर सकते हैं कि वे इस बार तेलंगाना को एक दलित मुख्यमंत्री देंगे?

************

प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता के कारण केसीआर ने तेलंगाना मेंआयुष्मान भारत" योजना को लागू नहीं होने दिया है, यह तेलंगाना कि जनता के साथ अन्याय है

************

तेलंगाना में केसीआर सरकार में लगभग 3500 किसानों ने आत्महत्या की है लेकिन केसीआर सरकार ने किसानों की भलाई के लिए कोई कदम नहीं उठाये

************

मोदी सरकार ने फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है जिससे देश के करोड़ों किसान लाभान्वित हो होंगे।

************

2014 के लोक सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की पराजय के साथ ही 14 राज्यों से भी कांग्रेस पार्टी की सरकारों का सफाया हुआ है। पांच राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनावों में भी कांग्रेस का यही हश्र होने वाला है

************

प्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद देश में ऐसे कई कार्य हुए जो आजादी के 70 सालों में कभी नहीं हुए

************

यह भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार है जिसने पिछड़े वर्ग की वर्षों से लंबित मांग को पूरा कर पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है

************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज रविवार को तेलंगाना के अंगाडी (वारंगल जिला), विश्वनाथ पेट (निर्मल जिला), नारायनखेड़ (संगा रेड्डी जिला) और दुब्बका (सिद्दिपेट) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और तेलंगाना के विकास के लिए राज्य की जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने रानी रुद्रमादेवी और महाराजा प्रतापरूद्र को नमन करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की और तेलंगाना की बदहाली के लिए टीआरएस और कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार किया।

 

श्री शाह ने कहा कि तेलंगाना का विधान सभा चुनाव राज्य का भविष्य तय करने वाला है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आप तेलंगाना में ऐसी सरकार नहीं चाहते जो ओवैसी और मजलिस पर निर्भर हो तो यह न तो केसीआर दे सकते हैं और न ही कांग्रेस पार्टी, ऐसी सरकार केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले तेलंगाना विधान सभा चुनाव 2019 में लोक सभा चुनावों के साथ ही कराये जाने थे, फिर आखिर क्यों ये चुनाव इतना पहले कराया जा रहा है? उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता पर अकारण ही केसीआर सरकार द्वारा समय से पूर्व चुनाव का बोझ डाला गया है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य के विधान सभा चुनाव लोक सभा चुनाव के साथ ही कराये जाते तो जनता पर डाले गए इस बोझ से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा कि केसीआर ने केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता से डर कर और अपने परिजनों को राजनीति में प्रस्थापित करने के लिए ही जनता पर ये चुनाव थोपा है।

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद देश में ऐसे कई कार्य हुए जो आजादी के 70 सालों में कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि 1955 से ही पिछड़ी जातियां अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस ने आजादी के 70 सालों में इसे लगातार अनसुना किया और इस दिशा में कोई पहल नहीं की। यह भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार है जिसने वर्षों की लंबित मांग को पूरा कर पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और राज्य की भाजपा सरकारेंसबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर कार्य कर रही हैं, वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने एक ख़ास अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अलग से 12% रिजर्वेशन का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि केसीआर को पता होना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की महत्तम सीमा पहले से ही 50% तय कर रखी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, यदि आप 12% आरक्षण अलग से एक ख़ास अल्पसंख्यक समुदाय को देना ही चाहते हो तो आप इतना तो बताइये कि आप किसके आरक्षण में कटौती करेंगे, क्या आप दलितों या पिछड़ों के आरक्षण में कटौती करेंगे, या फिर आदिवासियों के अधिकार में कटौती करेंगे? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलितों, ओबीसी और आदिवासियों के आरक्षण की रक्षा के लिए चट्टान की तरह खड़ी है और हम उनके अधिकारों में कटौती कदापि नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म आधारित राजनीति में यकीन नहीं रखती। जब तक भारतीय जनता पार्टी है, हम धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे और न देने देंगे। यह असंवैधानिक है।

 

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कई कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केंद्र सरकारों ने हमेशा तेलंगाना के साथ अन्याय ही किया है। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग के दौरान कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने तेलंगाना को विकास के लिए महज 16,596 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने तेलंगाना के लिए 1,15,605 करोड़ रुपये आवंटित किये जो कांग्रेस की यूपीए सरकार की तुलना में लगभग सात गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मोदी सरकार ने तेलंगाना को मुद्रा योजना में 15,000 करोड़, स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के लिए 124 करोड़, अमृत मिशन के लिए 833 करोड़, रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए 19932 करोड़, रर्बन मिशन के लिए 1150 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 1221 करोड़, 9 पिछड़े जिलों के विकास के लिए 900 करोड़, रोड प्रोजेक्ट्स के लिए 40,800 करोड़, महिलाओं के कल्याण के लिए 1055 करोड़, आर्या के लिए 2824 करोड़, रामगुंडम फर्टिलाइजर प्लांट के लिए 5200 करोड़, मेढक नेशनल इन्वेस्टमेंट मैन्युफेक्चरिंग जोन के लिए 17300 करोड़, एम्स के लिए 1200 करोड़, सनदनगर मेडिकल कॉलेज के लिए 1200 करोड़, सर्वशिक्षा अभियान के लिए 1300 करोड़ और नक्सल प्रभावित जिलों के विकास के लिए 400 करोड़ रुपये, कुल 1,15,138 करोड़ रुपये अलग से दिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तेलंगाना को पिछले साढ़े चार सालों में विकास के लिए लगभग 230800 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केसीआर और टीआरएस के शासन में तेलंगाना पर लगभग दो लाख करोड़ रुपये का ऋण बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि एक जमाने में रेवेन्यू सरप्लस स्टेट रहे तेलंगाना को दो लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबाने का पाप केसीआर सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार में तेलंगाना का फिस्कल डेफिसिट 5.5% तक पहुंचा है जो देश में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले केसीआर ने तेलंगाना की जनता से वादा किया था कि टीआरएस को बहुमत मिलने पर एक दलित को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा लेकिन केसीआर ने अपने उस वादे को भुला दिया। क्या अब वे वादा कर सकते हैं कि वे अगली बार एक दलित को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनायेंगे? उन्होंने कहा कि आज केसीआर सरकार में दलितों और आदिवासियों पर लाठियां-गोलियां चल रही हैं, ये क्या दलितों, पिछड़े और आदिवासियों का विकास करेंगे!

 

श्री शाह ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद रजाकारों के भयानक जुल्म के खिलाफ यहाँ की जनता ने जो बलिदान दिया, उनके सम्मान में 17 सितंबर को प्रति वर्षहैदराबाद मुक्ति दिवस' मनाया जाता है लेकिन एआईएमआईएम और ओवैसी के डर से टीआरएस सरकार ने 17 सितंबर कोहैदराबाद मुक्ति दिवस' मनाना बंद कर दिया, इससे बड़े दुर्भाग्य की बात कुछ और नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि अब तेलंगाना सरकार के गिने-चुने दिन ही बाकी हैं। तेलंगाना में भी सरकार बदलने वाली है और श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। हम प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर कोहैदराबाद मुक्ति दिवस' का भव्य कार्यक्रम आयोजित करेंगे और देश की अखंडता के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के 50 करोड़ गरीब लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं का ख़याल रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘आयुष्मान भारत’ योजना लेकर आये हैं जिसके तहत देश के गरीबों को सालाना पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त मिल सकेगी लेकिन प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता के कारण केसीआर ने तेलंगाना में इस योजना को लागू नहीं होने दिया है, यह तेलंगाना कि जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में केसीआर सरकार में लगभग 3500 किसानों ने आत्महत्या की है लेकिन केसीआर सरकार ने किसानों की भलाई के लिए कोई कदम नहीं उठाये जबकि मोदी सरकार किसानों की आय को दुगुना करने के लिए संकल्पबद्ध होकर निरंतर कार्य कर रही है। मोदी सरकार ने फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है जिससे देश के करोड़ों किसान लाभान्वित हो होंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी दुनिया से ख़त्म होती जा रही है और कांग्रेस भारत से ख़त्म हो रही है लेकिन तेलंगाना में एक नया दृश्य देखने को मिल रहा है, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी दोनों मिलकर यहाँ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी तेलंगाना का विकास नहीं कर सकती, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी जीत का दिवास्वप्न देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की पराजय के साथ ही 14 राज्यों से भी कांग्रेस पार्टी की सरकारों का सफाया हुआ है। आज देश के 19 राज्यों में और लगभग 70% भू-भाग पर भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा में अहर्निश लगी हुई है। मैं तेलंगाना की जनता से अपील करने आया हूँ कि प्रदेश के विकास के लिए आप भारतीय जनता पार्टी का साथ दीजिये और राज्य को आगे ले जाने वाली सरकार बनाइये।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन