Salient points of speech of BJP National President, Shri Amit Shah in Kukshi, Dhar(MP) on 26 Nov 2018


26-11-2018
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा कुक्षी (धार), मध्य प्रदेश में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

गरीबी हटाओ' का नारा देते-देते गरीबों को ही हटा देने का महापाप करने वाली नेहरू-गाँधी फैमिली प्राइवेट लिमिटेड की कांग्रेस पार्टी कभी भी गरीबों का भला नहीं कर सकती, देश का विकास नहीं कर सकती

************

कांग्रेस पार्टी को केवल एक परिवार की चिंता है जबकि हमारे लिए देश के 125 करोड़ देशवासी ही हमारे हाई-कमान हैं

************

कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं कोभारत माता की जय' की जगहसोनिया गाँधी जिंदाबाद' का नारा लगाने के लिए दवाब डालते हैं। जिन्हेंभारत माता की जय' बोलने में शर्म आती है, उन्हें राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है

************

दिग्विजय सिंह सरकार ने मध्य प्रदेश कोबीमारु प्रदेश' बनाया जबकि श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने जनता के आशीर्वाद से इसेविकसित प्रदेश' बनाया है और अगले पांच वर्षों में हम  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कोसमृद्ध प्रदेशबनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं

************

13वें वित्त आयोग के दौरान कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने मध्य प्रदेश को विकास के लिए महज लगभग 1,34,190 करोड़ रुपये की राशि दी थी लेकिन मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में राज्य के लिए 3,44,126 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है

************

राहुल गाँधी एंड कंपनी को घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता तो है लेकिन देश के नागरिकों के मानवाधिकार की चिंता नहीं है2019 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से सरकार आने के बाद देश में एक भी घुसपैठिये को नहीं रहने दिया जाएगा

************

चाहे हमारी जान चली जाए लेकिन हम देश की सुरक्षा के मामले में पीछे नहीं हटेंगे। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, भारत माता की सुरक्षा के लिए ही जीते है, भारत माता की सुरक्षा के लिए ही मरते हैं

************

दिग्विजय सिंह की कांग्रेस सरकार के समय मध्य प्रदेश का वार्षिक बजट महज 21,700 करोड़ रुपये का था जबकि शिवराज सिंह जी की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 15 वर्षों में इसे 1,85,900 करोड़ रुपये तक पहुंचाया है। प्रति व्यक्ति आय 14 हजार रुपये से बढ़ कर 72 हजार रुपये हो गई है

************

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय राज्य की विकास दर - 4% थी जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विगत 15 सालों में राज्य की औसत विकास दर 10.8% रही है

************

दिग्विजय सिंह सरकार के समय आदिवासियों के कल्याण के लिए महज 830 करोड़ निर्धारित किये थे जबकि भाजपा की शिवराज सरकार ने इसके लिए 23,000 करोड़ रुपये आवंटित किये।

************

मध्य प्रदेश कांग्रेस की श्रीमान बंटाधार की सरकार में किसानों को 18% ब्याज पर कृषि ऋण मिला करता था जबकि भाजपा की श्री शिवराज सरकार चौहान सरकार में किसानों को बिना किसी ब्याज के कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है

************

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता मोदी सरकार के चार सालों का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता गांधी-नेहरू प्राइवेट लिमिटेड कांग्रेस पार्टी से साढ़े चार पीढ़ियों के काम काज का हिसाब मांग रही है

************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित और मजबूत हुआ है। सर्जिकल स्ट्राइक से विश्व भर में भारत एक निर्णायक राष्ट्र के रूप  में प्रतिष्ठित हुआ है

************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज, सोमवार को मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ क्षेत्र के कुक्षी (धार) में एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और जातिवाद एवं नफरत की राजनीति एवं भ्रामक दुष्प्रचार कर जनता को गुमराह करने की राजनीति को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। इसके पश्चात् उन्होंने इंदौर में एक भव्य रोड शो किया।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नेहरू-गाँधी फैमिली प्राइवेट लिमिटेड की कांग्रेस पार्टी के एक कांग्रेस नेता और विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं कोभारत माता की जय' के नारे नहीं लगाने देते, उन परसोनिया गाँधी जिंदाबाद' का नारा लगाने के लिए दवाब डालते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों कोभारत माता की जय' बोलने में शर्म आती है, उन्हें राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, यदि हम मरणासन्न अवस्था में भी रहें तोभारत माता की जय' बोलने के लिए दो क्षण को हमारे प्राण भी वापस आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि देशभारत माता की जय' से नफरत करने वाले लोगों के सामने नहीं झुकेगा और यह मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है। जनता के आशीर्वाद और समर्थन से मध्य प्रदेश और राजस्थान में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है।

 

श्री शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की श्रीमान बंटाधार की सरकार में किसानों को 18% ब्याज पर कृषि ऋण मिला करता था जबकि भाजपा की श्री शिवराज सरकार चौहान सरकार में किसानों को बिना किसी ब्याज के कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार जहां किसानों को कृषि के लिए केवल 1,300 करोड़ रुपये का ऋण देती थी जबकि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इसे बढ़ा कर 13,588 करोड़ रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की सरकार के समय मध्य प्रदेश का कृषि उत्पादन महज 214 लाख मीट्रिक टन था जबकि शिवराज सिंह सरकार के समय राज्य का कृषि उत्पादन 545 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचा है। आज समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है। दिग्विजय सिंह की सरकार के समय मध्य प्रदेश में कुल सिंचित भूमि महज साढ़े सात लाख हेक्टेयर थी जबकि शिवराज सरकार ने इसे बढ़ा कर 40 लाख हेक्टेयर करने का काम किया है। अगले पांच सालों में हमारा लक्ष्य प्रदेश की 80 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित करना है। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर सिंचाई परियोजना के पूरा होते ही धार इलाके के खेतों में पानी पहुंचना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि केवल धार क्षेत्र में ही डेढ़ लाख किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड मिला है, लगभग 47,000 घरों में बिजली पहुँची है, स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग दो लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है, लगभग 31,000 से अधिक गरीबों को रहने के लिए पक्का घर मिला है और हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हुई है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की दिग्गी राजा सरकार में मध्य प्रदेश के गाँवों में 4-5 घंटे भी बिजली नहीं आती थी जबकि शिवराज सरकार में आज गाँवों में भी 24 घंटे बिजली की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में मध्य प्रदेश में केवल 2900 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था जबकि आज प्रदेश में 17,700 मेगावाट का उत्पादन हो रहा है।

 

आदिवासियों के लिए शिवराज सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की दिग्विजय सिंह सरकार के समय आदिवासियों के कल्याण के लिए महज 830 करोड़ निर्धारित किये थे जबकि भाजपा की शिवराज सरकार ने इसके लिए 23,000 करोड़ रुपये आवंटित किये। वनवासी महानायक परिसर बनाने का काम प्रगति पर है, वीरांगना दुर्गावती का स्मारक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने आदिवासी भाइयों के लिए वन अधिकार क़ानून को लागू किया जिसके तहत आदिवासी भाइयों को जमीन का पट्टा दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों में हमारे आदिवासी भाई अपनी जमीन पर खेती कर अपने परिवारों का निर्वहन कर रहे हैं तो उसका कारण केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं। कांग्रेस ने तो उनका केवल वोटबैंक के रूप में उपयोग किया, उनकी भलाई के बारे में कभी कुछ सोचा ही नहीं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कहा किशिवराज सिंह सरकार में प्राथमिक शालाएं 56 हजार से बढ़ कर 83 हजार, माध्यमिक शालाएं 18 हजार से बढ़ कर 30 हजार, इंजीनियरिंग कॉलेज 104 से बढ़ कर 306 और मेडिकल कॉलेज 5 से बढ़ कर 18 हुई हैं। कांग्रेस की दिग्विजय सिंह सरकार और भाजपा की शिवराज सरकार के विकास कार्यों की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की कांग्रेस सरकार के समय मध्य प्रदेश का वार्षिक बजट महज 21,700 करोड़ रुपये का था जबकि शिवराज सिंह जी की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 15 वर्षों में इसे 1,85,900 करोड़ रुपये तक पहुंचाया है। प्रति व्यक्ति आय 14 हजार रुपये से बढ़ कर 72 हजार रुपये हो गई है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय राज्य की विकास दर - 4% थी जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विगत 15 सालों में राज्य की औसत विकास दर 10.8% रही है। कांग्रेस पार्टी क्या जाने, विकास किसको कहते हैं! उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दिग्विजय सिंह सरकार ने मध्य प्रदेश कोबीमारु प्रदेश' बनाया जबकि श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इसेविकसित प्रदेश' बनाया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से पुनः सरकार बनने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश कोसमृद्ध प्रदेश' के रूप में प्रतिष्ठित करेगी।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता मोदी सरकार के चार सालों का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश की जनता गांधी-नेहरू प्राइवेट लिमिटेड की कांग्रेस पार्टी से उनकी साढ़े चार पीढ़ियों के काम काज का हिसाब मांग रही है। उन्होंने कहा कि जनता को सरकार पाई-पाई का और क्षण-क्षण का हिसाब देने की भारतीय जनता पार्टी की परंपरा रही है, हमारे लिए देश के 125 करोड़ देशवासी ही हाई-कमान हैं। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग के दौरान कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने मध्य प्रदेश को विकास के लिए महज लगभग 1,34,190 करोड़ रुपये की राशि दी थी लेकिन मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में राज्य के लिए 3,44,126 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 57,000 करोड़ रुपये अलग से केन्द्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए मध्य प्रदेश को दिए गए हैं। इस तरह से मध्य प्रदेश के विकास के लिए मोदी सरकार ने लगभग चार लाख करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी कार्यकर्ता राहुल गाँधी से विकास पर बहस करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाओ' का नारा देते-देते गरीबों को ही हटा देने का पाप करने वाली कांग्रेस पार्टी कभी भी गरीबों का भला नहीं कर सकती, देश का विकास नहीं कर सकती। 

 

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने लगभग साढ़े पांच करोड़ गरीब माताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान आदिवासी भाइयों के घरों में गैस का पहुंचना भी एक स्वप्न के समान था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए सवा करोड़ घरों का निर्माण किया, तीन करोड़ घर और बनाए जा रहे हैं, लगभग दो करोड़ घरों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई, लगभग 8 करोड़ शौचालय निर्मित किये गए, 13 करोड़ से अधिक लोगों को मुद्रा बैंक योजना से स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराये गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘आयुष्मान भारत' के रूप में विश्व का अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा लेकर आई है जिससे देश के 10 करोड़ गरीब परिवार अर्थात लगभग 50 करोड़ नागरिक लाभान्वित होंगे। इसी तरह मोदी सरकार ने किसानों की आय को दुगुना करने के लक्ष्य के साथ फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना निर्धारित कर दिया है, साथ ही सरकार समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद भी कर रही है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित और मजबूत हुआ है। सर्जिकल स्ट्राइक से विश्व भर में भारत एक निर्णायक राष्ट्र के रूप  में प्रतिष्ठित हुआ है। अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए जब हमने एनआरसी को बनाना शुरू किया तो कांगेस एंड कंपनी अवैध घुसपैठियों के पक्ष में खड़ी हो गई, उन्हें घुसपैठियों के मानवाधिकार की याद आने लगी। कांग्रेस पार्टी को देश की रक्षा में हुए शहीदों के मानवाधिकार की चिंता क्यों नहीं सताती, देश के गरीबों की मानवाधिकार की चिंता क्यों नहीं सताती? उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी एंड कंपनी को घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता तो है लेकिन देश के नागरिकों के मानवाधिकार की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे हमारी जान चली जाए लेकिन हम देश की सुरक्षा के मामले में पीछे नहीं हटेंगे। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, भारत माता की सुरक्षा के लिए ही जीते है, भारत माता की सुरक्षा के लिए ही मरते हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से सरकार आने के बाद देश में एक भी घुसपैठिये को नहीं रहने दिया जाएगा।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

 

To Write Comment Please लॉगिन