Salient points of press conference of BJP Senior Leader and Union Minister, Shri Prakash Javadekar on 29 Dec 2018


29-12-2018
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

आज कोर्ट में ईडी के नए खुलासे से यह स्पष्ट हो चुका है कि सच को छुपाया नहीं जा सकता। ईडी ने कोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जांच में मिशेल ने मिसेज गाँधी का नाम लिया है

************

पहले देश को केवल दो शब्द मालूम थे- फैमिली और AP अब मिशेल ने ED को कुछ और नाम बताये हैं। इसमें बिग मैन, सन ऑफ इटैलियन लेडी, पार्टी लीडर, ‘R’ जैसे शब्द हैं। ये सभी एक ही परिवार की तरफ इशारा करते हैं। आज इनकी चोरी पकड़ी जा रही है

************

सोनिया-मनमोहन-राहुल गाँधी की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार थी। जल, थल, नभ, अंतरिक्ष, पाताल, सब जगह कांग्रेस की यूपीए सरकार ने घोटाले किए। सोनिया-मनमोहन का राज ऐसा था, जिसमें केवल और केवल देश को लूटने का काम हुआ

************

चोरी पकड़े जाने पर कांग्रेस की बौखलाहट से अब मालूम पड़ा कि चोर इतना शोर क्यों मचा रहा है क्योंकि चोर मचाए शोर। मोदी सरकार में चोरों की नींद उड़ी हुई है और चोरी पकड़ी जा रही है

************

सबसे गंभीर बात यह है कि बिचौलियों के पास सभी फाइलों तक पहुंच थी। अगस्ता वेस्टलैंड में नए खुलासे से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे ही कोई फ़ाइल अधिकारियों और मंत्रालयों के पास जाती थी, वैसे ही उस फ़ाइल की एक कॉपी मिशेल के पास भी पहुँच जाती थी

************

सोनिया-राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने राष्ट्र की सुरक्षा के साथ समझौता किया। बिचौलियों के बगैर कांग्रेस सरकार ने कोई रक्षा समझौता नहीं किया

************

एक ओर कांग्रेस पार्टी क्रिश्चियन मिशेल जैसे भगौड़ों को बचाने में लगी है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार है जो देश से लूटे गए पैसे को बचाने और उसे वापस लाने में लगी है

************

जब मोदी सरकार अगस्ता वेस्टलैंड के आरोपी मिशेल का प्रत्यर्पण करा कर भारत लाई तो कांग्रेस ने तुरंत आरोपी को बचाने और गाँधी परिवार का राज खुल जाने के डर से वकील भी दे दिया

************

आज कोर्ट में ईडी के खुलासे से स्पष्ट हो गया है कि किस तरह गड़बड़ी की जा रही है। आज कोर्ट ने भी इस तथ्य को माना, इसलिए कोर्ट ने मिशेल से उनके वकीलों के मुलाक़ात का समय घटा कर 15 मिनट कर दिया और वकीलों को दूर से मिलने की हिदायत दी

************

राहुल गाँधी बार-बार HAL के नाम का उपयोग करते हैं, राफेल के संबंध में भी HAL का नाम लेते हैं लेकिन आज ये खुलासा भी हो गया कि वीवीआईपी हेलिकॉप्टर प्रकरण में किस तरह HAL को दरकिनार किया गया

************

कांग्रेस और सोनिया-राहुल का सच देश की जनता के सामने आ रहा है और देश की जनता कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी

************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने आज शनिवार को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में ईडी के सामने क्रिश्चियन मिशेल के नए खुलासे को लेकर सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी पर जमकर प्रहार किया।

 

श्री जावड़ेकर ने कहा कि आज कोर्ट में ईडी के नए खुलासे से यह स्पष्ट हो चुका है कि सच को छुपाया नहीं जा सकता। आज ईडी के कोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जांच में मिशेल ने मिसेज गाँधी का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि पहले देश को केवल दो शब्द मालूम थे- फैमिली और AP और तब इसी पर चर्चा हो रही थी कि ये किसकी तरफ इशारा है। अब ED ने कोर्ट को कुछ और नामों के बारे में जानकारी दी है जिसे अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी और बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने पूछताछ के दौरान बताया है। इसमें बिग मैन, सन ऑफ इटैलियन लेडी, पार्टी लीडर, ‘R’ जैसे शब्द हैं। ये सभी एक ही परिवार की तरफ इंगित करते हैं। आज इनकी चोरी पकड़ी जा रही है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोनिया-राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने राष्ट्र की सुरक्षा के साथ समझौता किया। बिचौलियों के बगैर कांग्रेस सरकार ने कोई रक्षा समझौता नहीं किया। सबसे गंभीर बात यह है कि बिचौलियों के पास सभी फाइलों तक पहुंच थी। उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल और एक अन्य आरोपी हस्के के बीच हुए पत्राचार से स्पष्ट हुआ है कि मिशेल की हर गोपनीय फाइलों तक पहुँच थी। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे ही कोई फ़ाइल अधिकारियों और मंत्रालयों के पास जाती थी, वैसे ही उस फ़ाइल की एक कॉपी मिशेल के पास भी पहुँच जाती थी। उन्होंने कहा कि मिशेल और हस्के के बीच हुए बातचीत के ब्यौरे से पता चलता है कि मिशेल की पहुँच कितनी बड़ी थी। मिशेल ने तो डील के संबंध में यहाँ तक कहा कि वित्त मंत्री नाखुश हैं, हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया।

 

श्री जावडे़कर ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी क्रिश्चियन मिशेल जैसे भगौड़ों को बचाने में लगी है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार है जो देश से लूटे गए पैसे को बचाने और उसे वापस लाने में लगी है। जब मोदी सरकार अगस्ता वेस्टलैंड के आरोपी मिशेल का प्रत्यर्पण करा कर भारत लाई तो कांग्रेस ने तुरंत आरोपी को बचाने और गाँधी परिवार का राज खुल जाने के डर से वकील भी दे दिया। भारतीय जनता पार्टी ने पहले भी आशंका जताई थी कि कुछ बाहरी शक्तियां इस केस को कंट्रोल कर रही है और मिशेल के वकीलों को डायरेक्ट कर रही है। आज कोर्ट में ईडी के खुलासे से स्पष्ट हो गया है कि किस तरह गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज कोर्ट ने भी माना कि कुछ गड़बड़ हो रही है। इसलिए कोर्ट ने मिशेल से उनके वकीलों के मुलाक़ात का समय घटा कर 15 मिनट कर दिया और यह भी हिदायत दी कि वकील मिशेल से दूर से ही मिल सकेंगे ताकि फाइलों का आदान-प्रदान न हो क्योंकि इनकी चोरी पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि चोरी पकड़े जाने पर कांग्रेस की बौखलाहट से अब मालूम पड़ा कि चोर इतना शोर क्यों मचा रहा है क्योंकि चोर मचाए शोर। मोदी सरकार में चोरों की नींद उड़ी हुई है और चोरी पकड़ी जा रही है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोनिया-मनमोहन-राहुल गाँधी की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार थी। जल, थल, नभ, अंतरिक्ष, पाताल, सब जगह कांग्रेस की यूपीए सरकार ने घोटाले किए और यह सब ‘The Accidental Prime Minister’ के राज में हो रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया-मनमोहन का राज ऐसा था, जिसमें केवल और केवल देश को लूटने का काम हुआ। उन्होंने कहा कि  भ्रष्टाचार के केस में मां-बेटे बेल पर हैं। अब लूट की कहानी सामने आ रही है। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कोर्ट ने आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की 7 दिन की कस्टडी और बढ़ाई है, इससे साफ है कि ED का केस मजबूत है।

 

श्री जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गाँधी बार-बार HAL के नाम का उपयोग करते हैं, राफेल के संबंध में भी HAL का नाम लेते हैं लेकिन आज ये खुलासा भी हो गया कि वीवीआईपी हेलिकॉप्टर प्रकरण में किस तरह HAL को दरकिनार किया गया। लगातार कांग्रेस के काले कारनामों का खुलासा हो रहा है। नेशनल हेराल्ड मामले में हेराल्ड हाउस को खाली कराने के निर्देश दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिया है। गाँधी परिवार ने इनकम टैक्स में भी झूठ बोला, इसकी भी जांच की जा रही है। कांग्रेस और सोनिया-राहुल का सच देश की जनता के सामने आ रहा है और देश की जनता कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन