Salient points of media byte by BJP National President, Shri Amit Shah on 08 Jan 2019


08-01-2019
Press Release

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा मोदी सरकार के 124वें संविधान संशोधन विधेयक पर दी गई मीडिया टिप्पणी के मुख्य बिंदु

 

मोदी सरकार द्वारा वर्तमान के SC/ST/OBC वर्ग को दिये जाने वाले आरक्षण को यथावत रख आर्थिक रूप से कमजोर अन्य वर्ग को अतिरिक्त 10% आरक्षण प्रदान करने का निर्णय न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि यह हमारे देश के एक बड़े वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक मजबूत कदम है

*************

दशकों से लंबित इस न्यायसंगत निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी पूरी कैबिनेट को हार्दिक बधाई देता हूँ। देश के हर वर्ग के आर्थिक स्वावलंबन के प्रति मोदी सरकार की कटिबद्धता न सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि सालों से तुष्टिकरण की राजनीति करते आ रहे दलों के लिए एक सीख भी है

*************

सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं के लिए 10% अतिरिक्त आरक्षण मोदी सरकार द्वारा दिया जाने वाला ऐसा तोहफा है जिससे उनके सुनहरे भविष्य का एक दरवाजा खुलेगा

*************

भारतीय जनता पार्टी के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि देश के युवा कई सालों से मांग करते आ रहे थे, उस मांग को पूरा करने के उद्देश्य के साथ मोदी सरकार आज उस दिशा में आगे बढ़ी है। इससे देश के करोड़ों युवाओं को न्याय मिलेगा और साथ ही उन्हें अपना भविष्य संवारने का उचित अवसर प्राप्त होगा

*************

उन सभी जातियों के गरीब परिवार को जिनको आजादी से लेकर आज तक आरक्षण का फायदा नहीं मिला और जिनकी आय 8 लाख से कम है, उन सभी परिवार के युवाओं को शिक्षा और नौकरी, दोनों में 10% आरक्षण देने का फैसला मोदी सरकार द्वारा लिया गया है

*************

जहां तक इस आरक्षण के लिए मेरिट का सवाल है तो शिक्षण संस्थानों में अध्ययन की प्रत्येक शाखा या संकाय में सीटों की संख्या को भी 10% बढ़ाने का निर्णय लिया गया है जिससे मेरिट्स वाले छात्रों को भी नुकसान न हो

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं के लिए 10% आरक्षण हेतु मोदी सरकार द्वारा लाये गए 124वें संविधान संशोधन विधेयक का स्वागत किया और इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं पूरी कैबिनेट को हार्दिक धन्यवाद दिया।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा वर्तमान के SC/ST/OBC वर्ग को दिये जाने वाले आरक्षण को यथावत रख आर्थिक रूप से कमजोर अन्य वर्ग को अतिरिक्त 10% आरक्षण प्रदान करने का निर्णय न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि यह हमारे देश के एक बड़े वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

 

श्री शाह ने कहा कि दशकों से लंबित इस न्यायसंगत निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि देश के हर वर्ग के आर्थिक स्वावलंबन के प्रति मोदी सरकार की कटिबद्धता न सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि सालों से तुष्टिकरण की राजनीति करते आ रहे दलों के लिए एक सीख भी है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार दारा संसद में पेश 124वें संविधान संशोधन विधेयक से देश के 8 लाख रुपये वार्षिक आय से नीचे के लाखों युवाओं को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि उ सभी जातियों के गरीब परिवार को जिनको आजादी से लेकर आज तक आरक्षण का फायदा नहीं मिला और जिनकी आय 8 लाख से कम है, उन सभी परिवार के सभी युवाओं को शिक्षा और नौकरी, दोनों में 10% आरक्षण देने का फैसला मोदी सरकार द्वारा लिया गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि आर्थिक रूप से ऐसे कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) को सक्षम बनाने के लिए जो अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग (एसईबीसी) के लिए आरक्षण की योजनाओं के तहत नागरिक पदों और सेवाओं  में तथा केंद्रीय शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश हेतु अधिमान्य आधार पर आरक्षण प्राप्त करने की पात्रता नहीं रखते हैं, उनके लिए भारत सरकार ने EWSs को सिविल पदों में और सरकारी सेवाओं में रोजगार और केंद्रीय शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश हेतु 10% आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं के लिए 10% का यह आरक्षण एससी, एसटी और एसईबीसी के लिए पहले से चले आ रहे 50% आरक्षण के अतिरिक्त होगा। उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी का जो 50% आरक्षण का प्रावधान है, उसको जस-का-तस रखते, उसमें कोई भी छेड़छाड़ न करते हुए 10% का अतिरिक्त आरक्षण का प्रावधान करने का निर्णय लिया गया है। 

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जहां तक इस आरक्षण के लिए मेरिट का सवाल है तो शिक्षण संस्थानों में अध्ययन की प्रत्येक शाखा या संकाय में सीटों की संख्या को भी 10% बढ़ाने का निर्णय लिया गया है जिससे मेरिट्स वाले छात्रों को भी नुकसान न हो।

 

श्री शाह ने कहा कि सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं के लिए 10% अतिरिक्त आरक्षण मोदी सरकार द्वारा दिया जाने वाला ऐसा तोहफा है जिससे उनके सुनहरे भविष्य का एक दरवाजा खुलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि देश के युवा कई सालों से मांग करते आ रहे थे, उस मांग को पूरा करने के उद्देश्य के साथ मोदी सरकार आज उस दिशा में आगे बढ़ी है। इससे देश के करोड़ों युवाओं को न्याय मिलेगा और साथ ही उन्हें अपना भविष्य संवारने का उचित अवसर प्राप्त होगा। मैं एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी पूरी कैबिनेट का हृदय से अभिनंदन करता हूँ और उन्हें साधुवाद देता हूँ। 

 

Tweets:

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन