Salient points of press conference of BJP Senior Leader and Union Minister, Shri Piyush Goyal on 21 Jan 2019


21-01-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डरी हुई हैं क्योंकि उन्हें राज्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का बढ़ता हुआ जनाधार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है

*************

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के हेलिकॉप्टर का इतना खौफ है तृणमूल कांग्रेस में कि वे बौखलाहट में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग तक नहीं होने दे रहे

*************

कल मालदा में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की जन-सभा होने जा रही है और राज्य में लोकतंत्र को मजबूत करने एवं ममता बनर्जी सरकार के अन्याय का मुकाबला करने वहां भारी संख्या में जनसैलाब आने वाला है

*************

पश्चिम बंगाल की जनता हर प्रकार की दिक्कतों को सह कर भी अन्याय का सामना करेगी क्योंकि राज्य की जनता अब तृणमूल सरकार के अन्याय को बर्दाश्त नहीं करने वाली

*************

मैं पूछना चाहता हूँ उन सभी दलों से जो कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली में शामिल हुए थे कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की जो परंपरा ध्वस्त हो रही है, उसके बारे में उनका क्या कहना है? कांग्रेस इस पर क्या कहना चाहती है पश्चिम बंगाल की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के ऊपर?

*************

जिस तरह त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी ने शून्य से 51% वोट शेयर का सफर तय किया और वहां की जनता ने वामपंथी सरकार को नकार कर भाजपा के पक्ष में अपना जनादेश दिया, उसी तरह से आज ममता बनर्जी जी को पश्चिम बंगाल में भी चित्र उभरता हुआ दिखाई दे रहा है

*************

यदि हमारी सरकार होती और यदि किसी राजनीतिक दल के इतने वरिष्ठ नेता की रैली में कोई अड़चन आती तो पूरे देश में असहिष्णुता पर बवाल मच जाता जबकि पश्चिम बंगाल में तो आजकल बार-बार हमारी रैलियों और यात्राओं में रुकावटें डाली जा रही है

*************

राज्य में दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा और रामनवमी तक में अड़चनें पैदा करने की कोशिशें की जाती हैं। पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार को राज्य की जनता को इसका हिसाब देना पड़ेगा

*************

पश्चिम बंगाल की जनता पूरी तरीके से राज्य की ममता बनर्जी सरकार की नाकामियों और कुशासन से परेशान है, दुखी है और उन्होंने राज्य से तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंक कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लाने का पूरा मन बना लिया है

*************

2019 के लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है, पश्चिम बंगाल में भी त्रिपुरा की तरह ही भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी

*************

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र के सामने आज एक बहुत ही गंभीर समस्या उभर कर आ रही है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, सरेआम राजनैतिक हत्याएं हो रही है और लोकतंत्र के मूल अधिकारों का हनन हो रहा है

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल में ध्वस्त हो चुकी क़ानून-व्यवस्था को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा प्रहार किया। प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में उन्होंने सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी की ओर से सिद्धगंगा मठ के प्रमुख, नादेदादुवा देवारु, श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

श्री गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र के सामने आज एक बहुत ही गंभीर समस्या उभर कर आ रही है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, सरेआम राजनैतिक हत्याएं हो रही है और लोकतंत्र के मूल अधिकारों का हनन हो रहा है।

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी ने शून्य से 51% वोट शेयर का सफर तय किया और वहां की जनता ने वामपंथी सरकार को नकार कर भाजपा के पक्ष में अपना जनादेश दिया, उसी तरह से आज ममता बनर्जी जी को पश्चिम बंगाल में भी चित्र उभरता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री डरी हुई हैं क्योंकि उन्हें राज्य में भारतीय जनता पार्टी का बढ़ता हुआ जनाधार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोगों के बीच अपार लोकप्रियता और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के कार्यक्रमों में लोगों के भारी समर्थन से ममता दीदी डर गई हैं और इसी कारण पश्चिम बंगाल में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के लगभग हर कार्यक्रम में रोड़े अटकाए जा रहे हैं, अड़चनें डाली जा रही हैं। पूरी की पूरी तृणमूल सरकार इसमें लगी हुई है। हम पश्चिम बंगाल में जनसभा के लिए अनुमति मांगते हैं, तृणमूल सरकार द्वारा प्रशासन के जरिये ये अनुमति नहीं दी जाती है, हम यात्रा निकालना चाहते हैं, इसकी अनुमति नहीं दी जाती। यहाँ तक कि माननीय श्री अमित शाह जी के हेलिकॉप्टर के लैंडिंग की परमिशन में अड़चनें डाली जाती है।

 

श्री गोयल ने कहा कि कल ही मालदा में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की जनसभा होने जा रही है। जनसभा स्थल के नजदीक ही हवाई अड्डे पर हैलीपैड बने हुए हैं लेकिन प्रशासन के जरिये राज्य की ममता सरकार द्वारा कह दिया जाता है कि हैलीपैड पर काम चल रहा है, लैंडिंग नहीं हो सकती जबकि कई मीडिया पोर्टल्स और चैनलों ने लैंडिंग साइट की पूरी तस्वीर प्रकाशित की है जिसमें यह स्पष्ट दिख रहा है कि कहीं कोई काम नहीं चल रहा है। कुछ दिन पहले ही उसी हैलीपैड पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी के हेलिकॉप्टर की भी लैंडिंग हुई थी। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के हेलिकॉप्टर का इतना खौफ है तृणमूल कांग्रेस में कि वे बौखलाहट में ऐसे कदम उठा रहे हैं।

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के संरक्षण में लगातार राजनैतिक हत्याएं हो रही हैं। हाल ही में राज्य में संपन्न हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में उम्मीदवारों को अपना नामांकन पत्र तक नहीं भरने दिया गया, दिनदहाड़े हमारे कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या की गई। पंचायत चुनावों में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के 36 कार्यकर्ताओं सहित लगभग 80 लोगों की निर्मम हत्या हुई। किस प्रकार की हालत हो गई है पश्चिम बंगाल में क़ानून-व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल में बाइक रैली तक निकालने की इजाजत तक नहीं दी गई। यहाँ तक कि कोलकाता हाई कोर्ट को राज्य सरकार को फटकार भी लगानी पड़ी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार काम कर रही है, यह स्पष्ट दर्शाता है कि राज्य में क़ानून-व्यवस्था काबू के बाहर है और राज्य सरकार शायद बंदूकों व डंडों के जोर पर राजनीति करने लगी है। मैं पूछना चाहता हूँ उन सभी दलों से जो कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली में शामिल हुए थे कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की जो परंपरा ध्वस्त हो रही है, उसके बारे में उनका क्या कहना है? कांग्रेस इस पर क्या कहना चाहती है पश्चिम बंगाल की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के ऊपर? उन्होंने कहा कि राज्य में दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा और रामनवमी तक में अड़चनें पैदा करने की कोशिशें की जाती हैं। पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार को राज्य की जनता को इसका हिसाब देना पड़ेगा। यदि हमारी सरकार होती और यदि किसी राजनीतिक दल के इतने वरिष्ठ नेता की रैली में कोई अड़चन आती तो पूरे देश में असहिष्णुता पर बवाल मच जाता। मीडिया जगत के बंधु भी हमारे पीछे पड़ जाते कि आपने रैली नहीं होने दी जबकि पश्चिम बंगाल में तो आजकल बार-बार हमारी रैलियों और यात्राओं में रुकावटें डाली जा रही है। जब जनता का दवाब ममता सरकार पर बनता है तब सरकार यू-टर्न लेते हुए अंत समय में जनसभाओं की अनुमति देती है ताकि जनसभा में जनता पहुँच ही न पाए।

 

श्री गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता पूरी तरीके से राज्य की ममता बनर्जी सरकार की नाकामियों और कुशासन से परेशान है, दुखी है और उन्होंने राज्य से तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंक कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लाने का पूरा मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है, पश्चिम बंगाल में भी त्रिपुरा की तरह ही भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राज्य की जनता के साथ-साथ अलग-अलग पार्टियों से नेता और कार्यकर्ता तेज गति से भारतीय जनता पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

 

वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कल मालदा में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की जन-सभा होने जा रही है और राज्य में लोकतंत्र को मजबूत करने एवं ममता बनर्जी सरकार के अन्याय का मुकाबला करने वहां भारी संख्या में जनसैलाब आने वाला है। मुझे विश्वास है पश्चिम बंगाल की जनता पर, वे हर प्रकार की दिक्कतों को सह कर भी अन्याय का सामना करेंगे क्योंकि राज्य की जनता अब तृणमूल सरकार के अन्याय को बर्दाश्त नहीं करने वाली।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन