Press release by BJP National President Shri Amit Shah on 25 Jan 2019


25-01-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा महान समाजसेवी स्वर्गीय श्री नानाजी देशमुख (मरणोपरांत), देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी और प्रसिद्ध संगीतकार एवं गायक श्री भूपेन हजारिका जी (मरणोपरांत) को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानभारत रत्न' से समानित करने के निर्णय का हार्दिक स्वागत करता हूँ। देश अपने इन महान सपूतों पर गौरवान्वित है।

*************

भारत रत्नका सम्मान नानाजी देशमुख जी को एक विनम्र श्रद्धांजलि है। वे सच्चे अर्थों में एकात्म मानववाद के सजग प्रहरी जिनके चिंतन में हमेशा समाज और राष्ट्र का विकास सबसे ऊपर था

*************

मैं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी जी को भारत रत्न से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई देता हूं। वे एक ऐसे उत्कृष्ट राजनेता हैं जिनका लंबा सार्वजनिक जीवन देश और राष्ट्र की सेवा के प्रति उनका निस्वार्थ समर्पण देश व समाज के लिए प्रेरणादायक है

*************

भूपेन हजारिका जी ने भारतीय संगीत और फिल्म उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका संगीत मानवीय संवेदना से ओत-प्रोत था और उनकी कला मानवता और सार्वभौमिक भाईचारे के लिए एक अदम्य प्रेरणास्रोत थी

*************

मैं इन तीनों महापुरुषों के लिए भारत रत्न की संस्तुति करने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभारी हूं

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रे की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा महान समाजसेवी स्वर्गीय श्री नानाजी देशमुख (मरणोपरांत), देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी और महान गायक और प्रसिद्ध संगीतकार श्री भूपेन हजारिका जी (मरणोपरांत) को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' से समानित करने के निर्णय का हार्दिक स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि देश अपने इन महान सपूतों पर गौरवान्वित है।

 

श्री शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत रत्नका सम्मान नानाजी देशमुख को एक विनम्र श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि नानाजी ने अपना पूरा जीवन गरीब से गरीब लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया। वे एकात्म मानववाद के दर्शन में दृढ़ विश्वास रखते थे। शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण स्वालंबन के क्षेत्र में उनका अद्वितीय योगदान जो देश के करोड़ों लोगों के लिए अनुकरणीय  है। उन्होंने दीनदयाल शोध संस्थान की भी स्थापना की थी। वे सच्चे अर्थों में एक राष्ट्र मनीषी थे जिनके चिंतन में हमेशा समाज और राष्ट्र का विकास सबसे ऊपर था।

 

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी जी को भारत रत्न से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई देता हूं। वे एक ऐसे उत्कृष्ट राजनेता हैं जिनका एक लंबे समय तक कानून निर्माता के रूप में सार्वजनिक जीवन देश और राष्ट्र की सेवा के प्रति उनका निस्वार्थ समर्पण देश व समाज के लिए प्रेरणादायक है। देश में कुछ ही लोग ऐसे हैं जो परस्पर संवाद और सार्वजनिक संभाषण के प्रणेता हैं, डॉ मुखर्जी उनमें से एक हैं।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भूपेन हजारिका जी, जिन्हें सुधाकंठ के नाम से जाना जाता है, ने भारतीय संगीत और फिल्म उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका संगीत मानव संवेदना से ओत-प्रोत था और उनकी कला मानवता और सार्वभौमिक भाईचारे के लिए एक अदम्य प्रेरणास्रोत थी। उन्होंने भारत की संगीत परंपरा को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाया। भूपेन जी का यह सम्मान देश के उत्तर-पूर्व के लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है क्योंकि पूरा भारत उनकी अद्भुत संगीत कला से मंत्रमुग्ध होता रहता है। उनके लिए भारत रत्न की संस्तुति करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभारी हूं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा किये गए ट्वीट्स:

 

 

https://twitter.com/AmitShah/status/1088832665963225089

 

Bharat Ratna is a befitting tribute to Nanaji Deshmukh ji.

 

Nanaji dedicated his entire life to serving the poorest among the poor. He was a firm believer in the philosophy of integral humanism, did remarkable work for Gramin Vikas & established the Deendayal Research Institute.

 

 

https://twitter.com/AmitShah/status/1088832943806504961

 

 

 

https://twitter.com/AmitShah/status/1088832294410829824

 

 

 

https://twitter.com/AmitShah/status/1088832579149516800

 

Bhupen Hazarika ji, popularly known as Sudhakantha has made significant contribution to Indian music and film industry. His music was full of empathy and his art held out a strong message for humanity and universal brotherhood.

 

This recognition for Bhupen ji is a matter of great pride for the people of Assam & North East as much as it is for the whole of India, which continues to be mesmerised by the earthiness of his music. Grateful to Prime Minister Modi for recommending the Bharat Ratna for him.

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

 

To Write Comment Please लॉगिन