Salient points of speech of BJP National President, Shri Amit Shah addressing Panna Pramukh Sammelan in Una (Himachal Pradesh) on 28 Jan 2019


28-01-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उना (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की वन रैंक वन-वन पेंशन (OROP) योजना सेना के सेवानिवृत्त जवानों एवं उनके परिवार के लिए है लेकिन कांग्रेस के लिए OROP का मतलब है ऑनली राहुल-ऑनली प्रियंका वाड्रा

*************

हमारा OROP सैनिकों के परिवार कल्याण के लिए है जबकि कांग्रेस का OROP गाँधी और वाड्रा परिवार के लिए है। हमारे लिए देश सबसे पहले है लेकिन कांग्रेस के लिएपरिवार' सबसे पहले। यही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच का अंतर है

*************

वर्षों से केवलगरीबी हटाओ' का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के भाषण में आज भीगरीबी हटाओ' का जिक्र जरूर होता है। यदि आज गरीबी हटाने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं तो कांग्रेस के एक परिवार की चार पीढ़ियों ने 55 साल के शासन में किया क्या?

*************

देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जिसेलीडरचलाये न किडीलरऔर ऐसी सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है

*************

महागठबंधन के नेताओं कोमजबूर' सरकार चाहिए ताकि उनकी लूट-खसूट चलती रहे लेकिन देश की जनता और भारतीय जनता पार्टीमजबूर' नहींमजबूत' सरकार चाहती है। यदिमजबूत' सरकार चाहिए तो फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनानी होगी

*************

जिस परिवार का इतिहास घपलों-घोटालों से भरा पड़ा है, आज भी जिस परिवार के माँ-बेटे जेल से बेल पर बाहर हैं, जिस पर करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप है, जिसने लगभग 600 करोड़ के इनकम टैक्स की चोरी की, आज वही देश के ईमानदार चौकीदार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं

*************

दरअसल, देश की जनता ने प्रधानमंत्री के पद पर एक ऐसे चौकीदार को बैठाया है जो कांग्रेस परिवार के एक के बाद एक घोटालों को लगातार उजागर कर रहा है। इसी डर से कांग्रेस पार्टी घबराहट और बौखलाहट में निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है

*************

राफेल डील पर जो भ्रांति फैलाई जा रही है, वह सरासर झूठ है। राफेल सौदे में एक भी कौड़ी का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। संसद में रक्षा मंत्री जी ने राफेल सौदे पर उठाये गए एक-एक आरोप का जवाब दिया, सुप्रीम कोर्ट ने सारे आरोपों की धज्जियाँ उड़ा कर रख दी लेकिन फिर भी कांग्रेस झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही

 *************

राहुल गाँधी, आपको जितने झूठ बोलने हैं, बोलते रहिये, हम अपने गरीब-कल्याण के लक्ष्य से डिगे बगैर अंत्योदय के सिद्धांत परसबका साथ, सबका विकास' के मूल मंत्र पर आगे बढ़ते रहेंगे। देश की जनता को भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर पूर्ण भरोसा है

*************

जब केंद्र और राज्य, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के लिए महज 44,235 करोड़ रुपये दिए जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने प्रदेश के लिए ढाई गुना ज्यादा 1,15,865 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी का नजदीक से अनुभव किया है, उन्होंने गरीबी को जिया है, इसलिए उनके चिंतन में गरीबों की समस्या और उसका समाधान है

*************

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में राजा, रानी और राजकुमार के अलावे किसी और का स्थान नहीं था लेकिन श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार आम जनता की सरकार है

*************

हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने निर्णय लिया है कि मई 2019 तक हिमाचल प्रदेश में एक भी ऐसा घर नहीं होगा जहां गैस सिलिंडर न हो, यह स्वागत योग्य एवं सराहनीय कदम है

*************

प्रधानमंत्री जी ने देश के 10 करोड़ परिवार अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों के लिएआयुष्मान भारत' योजना शुरू की है जिससे तीन महीने में ही लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। आज देश की गरीब जनता स्वास्थ्य खर्चे से निजात दिलाने के लिए मोदी जी को आशीर्वाद दे रही है

*************

हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने हजार रुपये के प्रीमियम परहिमकेयर' योजना शुरू की है जिससे प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य के ऊपर होने वाले खर्चे से निजात मिल सकेगी

*************

हिमाचल प्रदेश के तीन सपूतों, डॉ जगत राम (चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए), डॉ ओमेश भारती (रेबीज़ का इलाज करने के क्षेत्र में विषेश योगदान देने के लिए) और श्री अजय ठाकुर (कबड्डी में देश का नाम रौशन करने के लिए) को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जो राज्य के लिए गर्व की बात है

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज हिमाचल प्रदेश के उना में प्रदेश आयोजित विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से आसन्न लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस सम्मेलन में लगभग 40 हजार से अधिक पन्ना प्रमुख सम्मिलित हुए।

 

देवभूमि हिमाचल प्रदेश की पावन भूमि को नमन करते हुए श्री शाह ने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर देने का जज्बा हिमाचल प्रदेश के घर-घर में है। उन्होंने राज्य के वीर बलिदानी सपूतों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर सोमनाथ शर्मा, मेजर धनसिंह थापा, कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजीव कुमार ने हिमाचल प्रदेश की देश की रक्षा की महान परंपरा को अक्षुण्ण रखा है। देश के जवानों और उनके परिवार की हर जरूरत के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्राथमिकता देश की सुरक्षा में लगे हुए सेना के जवान हैं। आजादी के 70 सालों तक किसी कांग्रेसी सरकार ने पूर्व सैनिकों हेतु वन रैंक, वन पेंशन (OROP) को लागू करने के लिए कुछ भी नहीं किया क्योंकि उनके मन में सैनिकों के लिए सम्मान की कोई भावना ही नहीं है। मोदी सरकार ने एक ही साल में OROP को लागू कर पूर्व सैनिकों की 40 वर्षों से लंबित मांगों को पूरा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी एक नए किस्म की वन रैंक-वन पेंशन योजना चलाई है जिसका उल्लेख यदि मैं नहीं करूंगा तो कांग्रेस के साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वन रैंक वन-वन पेंशन योजना सेना के सेवानिवृत्त जवानों के लिए है, उनके परिवार के लिए है लेकिन कांग्रेस की इस योजना का मतलब है ऑनली राहुल-ऑनली प्रियंका वाड्रा (OROP) उन्होंने कहा कि हमारा OROP सैनिकों के परिवार कल्याण के लिए है जबकि कांग्रेस का OROP गाँधी और वाड्रा परिवार के लिए है, यही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच का अंतर है। उन्होंने कहा कि आज तक जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गंवाई है, ऐसे 22 हजार से ज्यादा सेना के रणबांकुरों की स्मृति में मोदी सरकार ने एक युद्ध संग्रहालय बनाने की शुरुआत भी की है।

 

भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की हिमाचल प्रदेश के प्रति घनिष्ठता को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी भी हिमाचल प्रदेश से जुड़े हुए थे और अब मोदी जी का भी हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश में संगठन का काम देखते थे, उन्होंने यहाँ कार्यकर्ताओं को संवारने का काम किया है। पद्म पुरस्कारों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के तीन सपूतों, चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ जगत राम, रेबीज़ का इलाज करने के क्षेत्र में विषेश योगदान देने के लिए डॉ ओमेश भारती और कबड्डी में देश का नाम रौशन करने के लिए श्री अजय ठाकुर को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जो राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पहले पद्म पुरस्कार दिल्ली के गलियारे में घूमने वालों तक सीमित रहते थे लेकिन अब समाज में परिवर्तन लाने वाले दूर-सुदूर अनाम मनीषियों को यह सम्मान मिल रहा है, यही बदलते भारत की पहचान है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमसे पहले पांच साल तक कांग्रेस की सरकार रही जिसमें राजा, रानी और राजकुमार के अलावे किसी और का स्थान नहीं था लेकिन श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार हिमाचल प्रदेश की आम जनता की सरकार है। आज पहली बार हिमाचल प्रदेश की गरीब जनता को लग रहा है कि प्रदेश में उनके हित की बात करने वाली सरकार आई है। 

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने केवलगरीबी हटाओ' का नारा दिया लेकिन गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कभी कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण मेंगरीबी हटाओ' का जिक्र जरूर होता है। मैं राहुल गाँधी से पूछना चाहता हूँ कि देश में आपकी चार पीढ़ियों ने लगभग 55 सालों तक शासन किया लेकिन गरीबों के कल्याण के लिए और उन्हें सशक्त बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार कर रही है तो राहुल गाँधी, आप देश की जनता को बताइए कि चार पीढ़ियों तक आपकी सरकार ने क्या किया?

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने देश में लगभग 55 सालों तक शासन किया लेकिन देश की आम जनता गैस सिलिंडर से महरूम रही, लोगों के पास अपने बैंक खाते तक नहीं थे, घरों में शौचालय नहीं था। आज मोदी सरकार के साढ़े चार सालों में ही 6 करोड़ से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए, 33 करोड़ से अधिक जन-धन खाते खोले गए और 8 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लगभग 19 हजार गाँवों, ढाई हजार घरों में बिजली पहुंचाई और दो करोड़ से अधिक लोगों को भवन निर्माण के लिए आर्थिक मदद दी। उन्होंने कहा कि श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल की भाजपा सरकार ने दो कदम और आगे बढ़ते हुए यह निर्णय लिया है कि मई 2019 तक हिमाचल प्रदेश में एक भी ऐसा घर नहीं होगा जहां गैस सिलिंडर न हो। राज्य की भाजपा सरकार ने हिमाचल को कैरोसिन मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य किया है जो केंद्र और राज्य सरकार, दोनों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर और राज्य की भाजपा सरकार को इसके लिए साधुवाद देता हूँ।

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी का नजदीक से अनुभव किया है, उन्होंने गरीबी को जिया है, इसलिए उनके चिंतन में गरीबों की समस्या और उसका समाधान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश के 10 करोड़ परिवार अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों के लिएआयुष्मान भारत' योजना शुरू की है जिससे तीन महीने में ही लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। आज देश की गरीब जनता स्वास्थ्य खर्चे से निजात दिलाने के लिए मोदी जी को आशीर्वाद दे रही है। हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने इससे भी दो कदम आगे बढ़ते हुए हजार रुपये के प्रीमियम पर ही राज्य के सभी नागरिकों के लिएहिमकेयर' योजना शुरू की है, इससे प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य के ऊपर होने वाले खर्चे से निजात मिल सकेगी।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश का अद्भुत विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र और राज्य, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के लिए महज 44,235 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने प्रदेश के लिए ढाई गुना ज्यादा 1,15,865 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रदेश को लगभग 2210 करोड़ रुपये, हॉर्टीकल्चर के विकास के लिए 1800 करोड़, पर्यटन के क्षेत्र में 2000 करोड़, वाणिकी के लिए 800 करोड़ और कृषि के विकास के लिए 709 करोड़ रुपये की राशि दी गई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में राज्य में लगभग 3900 किमी नेशनल हाइवे का निर्माण हुआ, लगभग 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया, राजमार्गों को फोरलेन में परिवर्तिती किया गया और रेल लाइन का जाल बिछाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 सालों में 108 सिर्फ करोड़ रुपये दिए गए जबकि मोदी सरकार के पांच वर्षों में ही रेल क्षेत्र में 310 करोड़ रुपये दिए गए। उड़ान के माध्यम से शिमला और कुल्लू को देश के अन्य हवाई पट्टियों के साथ जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में अद्भुत विकास किया है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में हम समस्याओं को निर्मूल करने की दिशा में आगे बढ़े हैं। आप एक बार फिर प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा की विजय सुनिश्चित कीजिये, न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि देश की बाकी समस्याओं का निर्माण भी मोदी जी ही करेंगे।         

 

तथाकथित महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि इस कथित गठबंधन में जो दो-चार दल और छूटे हुए हैं, उन्हें भी शामिल कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के इन लोगों को संगठन की ताकत नहीं मालूम। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विजय के मूल में पन्ना प्रमुखों और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं कोमजबूर' सरकार चाहिए ताकि उनकी लूट-खसूट चलती रहे लेकिन देश की जनता और भारतीय जनता पार्टीमजबूर' नहींमजबूत' सरकार चाहती है। उन्होंने कहा कि यदिमजबूत' सरकार चाहिए तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी होगी जो पाकिस्तान के दांत खट्टे कर सके और सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को दिन में तारे दिखा सके।

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 10 सालों के यूपीए सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये का घपला-घोटाला करने वाली कांग्रेस पार्टी आज श्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगा रही है। राहुल गाँधी, आप जितना झूठ बोलना चाहते हैं, बोलिए लेकिन आपने बोलने भर से मोदी जी पर दाग नहीं लगने वाला। उन्होंने कहा कि जिस परिवार का इतिहास घपलों-घोटालों से भरा पड़ा है, आज भी जिस परिवार के माँ-बेटे जेल से बेल पर बाहर हैं, जिस पर करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप है, जिसने इनकम टैक्स में लगभग 600 करोड़ रुपये की चोरी की, आज वह देश के ईमानदार चौकीदार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस केपरिवार' को भी जानती है और श्री नरेन्द्र मोदी जी को भी जिनका सार्वजनिक जीवन एक खुली किताब की तरह है।

 

राफेल डील पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए श्री शाह ने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश की जनता को यह बताने आया हूँ कि राफेल डील पर जो भ्रांति फैलाई जा रही है, वह सरासर झूठ है, राफेल सौदे में एक भी कौड़ी का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे ने देश को मजबूत किया है, कांग्रेस के काल्पनिक, झूठे और बेतुके आरोपों से कुछ नहीं होना। उन्होंने कहा कि जब देश की संसद में राफेल पर बहस हो रही थी तो रक्षा मंत्री जी ने इस सौदे पर उठाये गए एक-एक आरोप का जवाब दिया लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस एंड कंपनी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कीबी' टीम राफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुँची लेकिन मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने भी स्पष्ट कर दिया कि राफेल डील में कोई अनियमितता नहीं हुई है, अतः इसमें जांच की भी गुंजाइश नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी, आपको जितने झूठ बोलने हैं, बोलते रहिये, हम अपने गरीब-कल्याण के लक्ष्य से डिगे बगैर अंत्योदय के सिद्धांत परसबका साथ, सबका विकास' के मूल मंत्र पर आगे बढ़ते रहेंगे। देश की जनता को भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर पूर्ण भरोसा है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी की बौखलाहट मैं समझ रहा हूँ। दरअसल, देश की जनता ने प्रधानमंत्री के पद पर एक ऐसे चौकीदार को बैठाया है जो कांग्रेस परिवार के एक के बाद एक घोटालों को लगातार उजागर कर रहा है। इसी डर से कांग्रेस पार्टी घबराहट और बौखलाहट में इस तरह की निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचे और उन्हें बताएं कि देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जिसेलीडरचलाये न किडीलरऔर ऐसी सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने कहा कि मोदी जी जैसा लोकप्रिय लीडर आज दुनिया भर में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीमेक इन इंडिया' में विश्वास रखते हैं, राहुल गाँधी एंड कंपनीब्रेक इन इंडिया' में यकीन रखती है। राहुल गाँधी जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने वालों की पीठ थपथपाने पहुँच जाते हैं और कहते हैं कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। राहुल गाँधी, आपको भारतीय जनता पार्टी को जितना अपशब्द कहना है - कहिये, मुझे जितना अपशब्द कहना है - कहिये लेकिन भारत माँ के टुकड़े करने की बात करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मोदी सरकार है जिसने डोकलाम में चीन को पीछे हटने को मजबूर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार आई थी तो देश में केवल छः राज्यों में हमारी सरकारें थीं, आज देश के 16 राज्यों में हमारी सरकार जनता की सेवा में अहर्निश लगी हुई है।  2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार आई थी तो हमारे ढाई करोड़ कार्यकर्ता थे, आज 11 करोड़ हैं। 2014 में जब हम सरकार में आये थे तो सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या कुछ भी नहीं थी, आज 22 करोड़ से अधिक गरीब लाभार्थियों का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की ऐसी लहर चलाइये कि पूरे उत्तर भारत से कांग्रेस का सफाया हो जाए।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन