Salient points of press conference of BJP National Spokesperson, Dr. Sambit Patra on 02 Feb 2019


02-02-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा जी की ओर से जारी जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

 

पूरा का पूरा गांधी परिवार अब बेल पर बाहर है। प्रधानमंत्री की बात सच है कि पूरा का पूरा परिवार बेलगाड़ी पर सवार है।

**********

गांधी परिवार को चौकीदार से इतना भय लगने लगा है कि वे ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। चौकीदार जब सख्त होता है तो चोरों में खलबली मच ही जाती है।

**********

भ्रष्टाचार के मामले में राबर्ट वाड्रा, मनोज अरोड़ा और संजय भंडारी सब मिले हुए थे। मीडिया सूत्रों के अनुसार राबर्ट वाड्रा ने इसी पैसे से लंदन में एक फ्लैट 12 ब्राएटन स्कवायर पर एक मकान करोड़ों रुपए में खरीदा था।

***********

राहुल गांधी ने इनकम टैक्स में भी 600 करोड़ रुपए का घपला किया है। गाँधी परिवार ने नेशनल हेराल्ड केस में 5,000 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है। अब रोज इनके मित्र विदेशों से पकड़ कर भारत लाए जा रहे हैं।

**********

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और भ्रष्टाचार के मामले में लगातार हो रहे खुलासे को लेकर राबर्ट वाड्रा तथा गांधी परिवार पर कड़ा हमला किया।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि पूरा गांधी परिवार अब बेल पर है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बात आज सच हो गई है कि सारा गांधी परिवार “बेलगाड़ी” पर है। उन्होंने कहा कि यह परिवार भ्रष्टाचार में इस कदर संलिप्त है कि उन्हें चौकीदार से अब इतना डर लगने लगा है कि वे सो भी नहीं पा रहे हैं। चौकीदार जब सख्त होता है तो चोरों में खलबली मचना स्वाभाविक ही है। यह खलबली आज गाँधी परिवार में भी देखने को मिल रही है। मां और बेटा इनकम टैक्स के मामले में बेल पर हैं तो रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अग्रिम जमानत पर हैं। उन पर राजस्थान के बीकानेर में भी मुकदमा चल रहा है। वह वहां भी बेल पर हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश के बड़े-बड़े अदालतों में इन पर मुकदमे चल रहे हैं। कई मामले तो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हैं तो कई हाई कोर्ट में और यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहे हैं। इन्होंने यूपीए काल में जमकर भ्रष्टाचार किया था। यह पार्टी अपने को देश की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, इसने देश को कई प्रधानमंत्री भी दिए हैं लेकिन आज हालत यह है कि इसके उत्तराधिकारी बेल पर हैं।

 

राबर्ट वाड्रा के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए डॉक्टर पात्रा ने कहा कि ये तीन मित्र वाड्रा, मनोज अरोड़ा और संजय भंडारी मिले हुए थे। संजय भंडारी हथियारों की दलाली करता है। ये तीनों मिलकर भ्रष्टाचार के पैसे से मौज-मस्ती करते थे। मीडिया सूत्रों के अनुसार राबर्ट वाड्रा ने इसी पैसे से लंदन में एक फ्लैट 12 ब्राएटन स्कवायर पर एक मकान करोड़ों रुपए में खरीदा था। अभी इसके रिनोवेशन की बात चल रही थी। ये तीनों मित्र ई-मेल के जरिये बात करते थे। यह सब हमने देखा है। इस पर ईडी ने कार्रवाई की और अब वाड्रा जी जमानत पर हैं।

 

श्री पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने इनकम टैक्स में भी 600 करोड़ रुपए का घपला किया है। नेशनल हेराल्ड केस में 5,000 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है। अब रोज इनके मित्र विदेशों से पकड़ कर भारत लाए जा रहे हैं। पहले मिशेल मामा और अब सक्सेना तथा तलवार भी पकड़कर लाए गए हैं और उनसे पूछताछ जारी है। सच अब जनता के सामने बाहर आ रहा है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन