Salient points of press conference of BJP National President, Shri Amit Shah on the launch of 'Bharat ke Mann Ki Baat- Modi ke Saath' campaign on 03 Feb 2019


03-02-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारासंकल्प पत्र: भारत के मन की बात, मोदी के साथ" अभियान की शुरुआत के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

सरकार में जनता की भागीदारी काभारत के मन की बात, मोदी के साथ" कार्यक्रम देश के लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का अनूठा प्रयोग है। हमने इस प्रयोग से अपने संकल्प पत्र का लोकतांत्रिकरण करने का प्रयत्न किया है

****************

देश के आम नागरिक कैसा भारत चाहते हैं, न्यू इंडिया के लिए उनकी परिकल्पना क्या है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं और उनके पास सरकार के लिए क्या-क्या सुझाव हैं, इसे जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी नेसंकल्प पत्र: भारत के मन की बात, मोदी के साथ" कार्यक्रम की शुरुआत की है

****************

वेबसाईट, व्हाट्सअप, -मेल, मिस्ड कॉल, 300 से अधिक संकल्प रथों, लगभग 7700 सुझाव पेटियों और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने आज से एक महीने तक देश के लगभग 10 करोड़ लोगों से जन-संपर्क करने के महा-अभियान की शुरुआत की है

****************

इन सभी माध्यमों से एकत्रित सुझावों को संकलित किया जाएगा और फिर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर कैटेगराइज्ड कर इसे श्री राजनाथ सिंह जी की अध्यक्षता में गठित संकल्प समिति संकल्प पत्र के रूप में देश की जनता के सामने ले जायेगी

****************

भारतीय जनता पार्टी का यह संकल्प पत्र विश्व में गौरव के साथ प्रतिष्ठित होने वाले नए भारत का संकल्प पत्र होगा, गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने वाले भारत का संकल्प पत्र होगा। यह अभियान केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए नहीं है बल्कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए है

****************

यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का नहीं है, देश की जनता का कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मेंन्यू इंडिया" के निर्माण के स्वप्न को साकार करना है

****************

यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का नहीं है बल्कि देश को सुरक्षित बनाने के लिए है। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का नहीं है बल्कि देश के हर गरीब के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने के लिए  है, देश के गौरव को पुनः प्रतिष्ठित करने के लिए है

****************

देश की जनता से हमारा निवेदन है कि आप आगे बढ़ कर इस अभियान में सहयोग कर देश के पुनर्निर्माण में भागीदार बनिए क्योंकि देश आपके ही सुझावों पर आगे बढ़ने वाला है

****************

घोषणापत्र लोकतंत्र की चुनावी प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग होता है, अतएव हम इसकी प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करना चाहते हैं और मैं आशा करता हूँ कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के जन-भागीदारी के इस व्यापक इनिशिएटिव का व्यापक समर्थन करेगी

****************

सरकार केवल पांच साल के लिए नहीं होती बल्कि यह एक चलने वाली सतत प्रक्रिया होती है जिसके आधार पर देश का विकास होता है लेकिन कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने देश को 30 साल पीछे जाने के लिए मजबूर कर दिया

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कठोर परिश्रम, गरीब-कल्याण के प्रति समर्पित जीवन, निर्णय लेने की सहज क्षमता और अपनी दूरदर्शिता से हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन किया है और इसके कारण 2014 से 2019 के बीच देश में लंबे समय तक निरंतर रूप से चलने वाले सर्वांगीण विकास की नींव पड़ी है

****************

मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में कई इनिशिएटिव लिए हैं और इसका परिणाम भी आज धरातल पर दिखाई दे रहा है

****************

आजादी के बाद पहली बार देश के नागरिकों को यह अनुभूति हो रही है कि मैं आजाद भारत का नागरिक हूँ और यह भी महसूस हो रहा है कि लोक-कल्याणकारी सरकार किस तरह कार्य करती है

****************

भारतीय लोकतंत्र में बाकी सारी पार्टियों के लिए चुनाव किसी भी तरह सत्ता प्राप्ति का जरिया होता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव लोक संपर्क करना और देश की जनता तक पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को पहुंचाने का एक मजबूत और सशक्त माध्यम होता है

****************

भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है जिसने हमेशा आतंरिक लोकतंत्र को मजबूत रखा है क्योंकि हमारा स्पष्ट मानना है कि जिस पार्टी का आतंरिक लोकतंत्र मजबूत हो, वही पार्टी देश के लोकतंत्र को मजबूत रख सकती है

****************

हमारे लिए चुनाव का उद्देश्य देश के हर नागरिक से संपर्क करना, देश के हर नागरिक तक पार्टी के कार्यक्रमों और पार्टी की विचारधारा को पहुंचाना, इसके माध्यम से जनमत का संग्रह करना और जनमत को चुनावी जनादेश के रूप में परिवर्तित करना होता है

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी और संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी ने आज नई दिल्ली में होटल अशोक से एक माह तक चलने वाले व्यापक अभियान “संकल्प पत्र: भारत के मन की बात, मोदी के साथ" कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एवं माननीय गृह मंत्री ने पार्टी के संकल्प पत्र के लिए आम नागरिकों के सुझावों हेतु संकल्प रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्ञात हो कि संकल्प पत्र को तैयार करने के व्यापक अभियान हेतु लोगों के सुझावों को इकठ्ठा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सात माध्यमों से देश की लगभग 10 करोड़ जनता से सुझाव एकत्रित करने की अनूठी पहल शुरू की है। इस अवसर पर संकल्प पत्र समिति के सभी सदस्य, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता-गण एवं सभी मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने कहा कि सरकार में जनता की भागीदारी काभारत के मन की बात, मोदी के साथ" कार्यक्रम देश के लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का अनूठा प्रयोग है। हमने इस प्रयोग से अपने संकल्प पत्र का लोकतांत्रिकरण करने का प्रयत्न किया है। उन्होंने कहा कि देश के आम नागरिक कैसा भारत चाहते हैं, न्यू इंडिया के लिए उनकी परिकल्पना क्या है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं और उनके पास सरकार के लिए क्या-क्या सुझाव हैं, इसे जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी नेसंकल्प पत्र: भारत के मन की बात, मोदी के साथ" कार्यक्रम की शुरुआत की है। वेबसाईट, व्हाट्सअप, -मेल, मिस्ड कॉल, 300 से अधिक संकल्प रथ, सुझाव पेटियों और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अर्थात् सात माध्यमों से भारतीय जनता पार्टी ने आज से एक महीने तक देश के लगभग 10 करोड़ लोगों से जन-संपर्क के महा-अभियान की शुरुआत की है। इन सभी माध्यमों से एकत्रित सुझावों को संकलित किया जाएगा और फिर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर कैटेगराइज्ड कर इसे श्री राजनाथ सिंह जी की अध्यक्षता में गठित संकल्प समिति संकल्प पत्र के रूप में देश की जनता के सामने ले जायेगी।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता 300 संकल्प रथ लगभग 7700 सुझाव पेटियों के साथ देश के लगभग 4000 विधान सभा क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे और लोगों के सुझाव को एकत्रित करेंगे। सुझावों के संकलन के लिए हर राज्य में 20 लोगों की टीम गठित की गई है जो एकत्रित सुझावों को एकत्रित कर सेंटर को भेजेंगे जहाँ पर 30 लोगों की टीम इसकी स्क्रूटनी करेगी। पूरे संकल्प पत्र को 12 विभागों में बांटा गया है, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अध्यक्षता में इन विभागों की विशेषज्ञ टीम इसका अध्ययन करेगी और सुझावों का संकलन कर संकल्प पत्र समिति इसे भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के रूप में परिवर्द्धित करेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह संकल्प पत्र विश्व में गौरव के साथ प्रतिष्ठित होने वाले नए भारत का संकल्प पत्र होगा, गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने वाले भारत का संकल्प पत्र होगा। उन्होंने कहा कि “संकल्प पत्र: भारत के मन की बात, मोदी के साथ" का इतना बड़ा और व्यापक कार्यक्रम जनता की भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का नहीं है, देश की जनता का कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मेंन्यू इंडिया" के निर्माण के स्वप्न को साकार करना है। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का नहीं है बल्कि देश को सुरक्षित बनाने के लिए है। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का नहीं है बल्कि देश के हर गरीब के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने के लिए  है, देश के गौरव को पुनः प्रतिष्ठित करने के लिए है। उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि आपसे हमारा निवेदन है कि आगे बढ़ कर इस अभियान में सहयोग कर देश के पुनर्निर्माण में आप भागीदार बनिए क्योंकि देश आपके ही सुझावों पर आगे बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र लोकतंत्र की चुनावी प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग होता है, अतएव हम इसकी प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करना चाहते हैं और मैं आशा करता हूँ कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के जन-भागीदारी के इस व्यापक इनिशिएटिव का व्यापक समर्थन करेगी। उन्होंने मीडिया से भी लोकतंत्र के इस अनूठे प्रयोग को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि यह अभियान केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए नहीं है बल्कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए है।

 

श्री शाह ने कहा कि 2019 में देश की जनता को अगले पांच वर्षों के लिए एक नई सरकार का चुनाव करना है लेकिन इससे पहले देश की जनता को 2014 से पहले की देश की स्थिति पर एक बार विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार के समय देश में हर जगह निराशा, हताशा और अराजकता का माहौल था, देश के नागरिकों का मन भारतीय लोकतंत्र से डिगने लगा था। लोगों को यह महसूस होने लगा था कि कहीं हमारा मल्टी-पार्टी डेमोक्रेटिक सिस्टम फेल तो नहीं कर रहा है। कांग्रेस की यूपीए सरकार में नीतिगत निर्णय लेने का और पारदर्शिता का बिलकुल अभाव था। अर्थतंत्र के सारे मापदंड नीचे की ओर जा रहे थे। देश की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी, देश के युवाओं का भविष्य अधर में था और इसका परिणाम यह हुआ कि लोगों में देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा धीरे-धीरे कम होने लगी। देश की सरकार भी आम जन की समस्याओं का निपटारा करने की जगह सरकार को बचाने में अपना समय जाया करने लगी थी। उन्होंने कहा कि सरकार केवल पांच साल के लिए नहीं होती बल्कि यह एक चलने वाली सतत प्रक्रिया होती है जिसके आधार पर देश का विकास होता है लेकिन कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने देश को 30 साल पीछे जाने के लिए मजबूर कर दिया।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में देश की जनता ने 2014 ने देश के विकास के लिए 30 साल बाद किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया। इस जनादेश के बल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कठोर परिश्रम, गरीब-कल्याण के प्रति समर्पित जीवन, निर्णय लेने की सहज क्षमता और अपनी दूरदर्शिता से हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन किया है और इसके कारण 2014 से 2019 के बीच देश में लंबे समय तक निरंतर रूप से चलने वाले सर्वांगीण विकास की नींव पड़ी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक बार फिर देश की आम जनता का मल्टी-पार्टी पार्लियामेंट्री डेमोक्रेटिक सिस्टम में भरोसा बढ़ाया है। आज दुनिया का भारत को देखने के नजरिये में बदलाव हुआ है, साथ ही, कृषि, सुरक्षा और अर्थतंत्र के सभी पैरामीटर्स में निर्णायक और सकारात्मक बदलाव हुए हैं। मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में कई इनिशिएटिव लिए हैं और इसका परिणाम भी आज धरातल पर दिखाई दे रहा है। गैस, बिजली, घर, शौचालय, बैंक एकाउंट और आयुष्मान भारत जैसी गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम से आजादी के बाद पहली बार देश के नागरिकों को यह अनुभूति हो रही है कि मैं आजाद भारत का नागरिक हूँ और यह भी महसूस हो रहा है कि लोक-कल्याणकारी सरकार किस तरह कार्य करती है। देश के सवा सौ करोड़ लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अच्छा फाउंडेशन विगत पांच वर्षों में रखा है।

 

श्री शाह ने कहा कि अब हम एक बार फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपने सहयोगी दलों के साथ 2019 में देश की जनता के सामने जनता से आशीर्वाद मांगने ला रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और देश की अन्य राजनीतिक पार्टियों के बीच के अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र में बाकी सारी पार्टियों के लिए चुनाव किसी भी तरह सत्ता प्राप्ति का जरिया होता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव लोक संपर्क करना और देश की जनता तक पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को पहुंचाने का एक मजबूत और सशक्त माध्यम होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है जिसने हमेशा आतंरिक लोकतंत्र को मजबूत रखा है क्योंकि हमारा स्पष्ट मानना है कि जिस पार्टी का आतंरिक लोकतंत्र मजबूत हो, वही पार्टी देश के लोकतंत्र को मजबूत रख सकती है। परिवारवाद और जातिवाद वाली पार्टियां देश का कभी भला नहीं कर सकती, देश का कभी सर्वांगीण विकास नहीं कर सकती।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आतंरिक लोकतंत्र और विचारधारा के आधार पर चलने वाली देश की एकमात्र पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट बैंक का सृजन करने वाली पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा के आधार पर जनमत का निर्माण करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए चुनाव का उद्देश्य देश के हर नागरिक से संपर्क करना, देश के हर नागरिक तक पार्टी के कार्यक्रमों और पार्टी की विचारधारा को पहुंचाना, इसके माध्यम से जनमत का संग्रह करना और जनमत को चुनावी जनादेश के रूप में परिवर्तित करना होता है। उन्होंने कहा कि हमने इसी आधार पर चुनाव लड़ा है और विजय भी प्राप्त किया है और इसी से हमारा मल्टी-पार्टी डेमोक्रेटिक सिस्टम मजबूत होता है।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष एवं देश के गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हुआ है। आज भारत विश्व में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। आज हम विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और इसे विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना हमारा अगला लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि देश में आज औसतन 27 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हर दिन हो रहा है, सैन्य आधुनिकीकरण हो रहा है और भारत लगातार प्रगति के नए आयामों को स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को विकास के पथ पर आगे बढ़ता देख जन-मानस की उम्मीदें और बढ़ी हैं। हमने देश के हर वर्ग के कल्याण के लिए कई कदम उठाये हैं। किसानों की आय को दुगुना करने के लक्ष्य के साथ हम काम कर रहे हैं। फसल बीमा, समर्थन मूल्य और फसल नुकसान के पैरामीटर्स में सुधार लाने के बाद हमने देश के लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए किसान सम्मान योजना की शुरुआत की है जिसके तहत दो हेक्टेयर तक की भूमि वाले किसानों को 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक एकाउंट में दिए जायेंगे। गरीब मजदूरों के लिए पेंशन की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है। आयुष्मान भारत योजना से तीन महीने में ही 10 लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए हैं। बुनियादी ढाँचे का विकास हो रहा है और देश के सुअक्षा चक्र को भी मजबूत किया जा रहा है।

 

श्री सिंह ने कहा कि हमने देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और साथ ही देश के गाँव, गरीब, किसान एवं मजदूरों के कल्याण के लिए कई कदम भी उठाये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की बड़ी ताकतों में शुमार हुआ है। जन-भागीदारी से हमारा लोकतंत्र मजबूत हुआ है और हम निरंतर जन-कल्याण के साथ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भारतवर्ष को विश्व गुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित करने का लक्ष्य लेकर निकले हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी पूंजी है हमारी संस्कृति और इसके संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए हमने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रखी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के एक आह्वान पर आज योग को पूरी दुनिया ने अपनाया है।उन्होंने कहा कि हमारा एक ही मूल मंत्र है और वह है - सबका साथ, सबका विकास और हम इसी सिद्धांत पर अंत्योदय के लक्ष्य को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन