Salient points of speech : BJP National President, Shri Amit Shah on launching of 'Mera Parivar – Bhajapa Parivar' campaign in Ahmedabad (Gujarat) on 12 Feb 2019


12-02-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा अहमदाबाद से देशव्यापी कार्यक्रममेरा परिवार, भाजपा परिवारकी लॉन्चिंग के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर से पार्टी के देशव्यापी कार्यक्रममेरा परिवार, भाजपा परिवार" (#MeraParivarBhajapaParivar) की शुरुआत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने स्वयं अपने घर पर भाजपा का झंडा लगाकर 'फिर एक बार- मोदी सरकार' का संकल्प लिया।

****************

 

ये चारों कार्यक्रममेरा परिवार, भाजपा परिवार”, महा-सम्पर्क अभियान, कमल ज्योति और विजय संकल्प रैली देश की जनता, देश के गरीब, पार्टी के कार्यकर्ता और भाजपा की विजय को एक ही माला में पिरोने का कार्य करेगी

****************

केंद्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार की योजनाओं के लाभार्थी #MeraParivarBhajapaParivar हैशटैग के साथ सोशल मीडिया के जरिये भाजपा के प्रति अपना समर्थन और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करेंगे 

****************

मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य किये हैं जो आज़ादी के 70 साल में कभी नहीं हुए। इन सभी योजनाओं के लाभार्थियों कोमहा संपर्क अभियान' के माध्यम से पार्टी से जोड़ा जाएगा

****************

देश के 22 करोड़ लाभार्थियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ तो पहुँच गया लेकिन अभी भी देश में करोड़ों लोग इन योजनाओं से वंचित हैं। इन सभी लोगों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा को मिले ताकि देश के अन्य सभी वंचित लोगों तक इन योजनाओं का फायदा पहुँच सके

****************

कमल ज्योति' के तहत भारतीय जनता पार्टी सरकार के सभी 22 करोड़ लाभार्थियों के घर एक ही दिन दीपावली मनानी है

****************

एक लोक-कल्याणकारी सरकार किस तरह से काम करती है, इसका एहसास देश की जनता को पहली बार मोदी सरकार में हुआ है। ये सारे लोग अपने घर में दीपों की कमल ज्योति जलाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विजय का संकल्प लेंगे

****************

आगामी तीन मार्च 2019 को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तीन करोड़ से अधिक मोटरसाइकिल के साथ एक ही दिन देश के हर विधान सभा में कमल के निशान के साथविजय संकल्प' रैली निकालेंगे

****************

जिस आशा और विश्वास के साथ देश की जनता ने 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के हाथ देश की बागडोर सौंपी थी, उस पर मोदी सरकार पूर्ण रूप से खरी उतरी है

****************

कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा और बन गया भानुमती का कुनबा। इस महागठबंधन की न तो नीति है, तो इसका कोई नेता है और न ही कोई सिद्धांत। मैं इस तथाकथित महागठबंधन के नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि देश की जनता यह जानना चाहती है कि इस महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा?

****************

मैं उत्तर प्रदेश को अच्छे से जानता हूँ, वहां भारतीय जनता पार्टी की सीटें 73 से 74 होंगी, 72 नहीं

****************

2019 में भारतीय जनता पार्टी की विजय सभी सीमाओं को तोड़ कर प्रचंड जीत दर्ज करने वाली है। इस बार पश्चिम बंगाल से लेकर ओड़िशा तक भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराएगा। इस बार के लोक सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी 23 से अधिक सीटें जीतने जा रही है

****************

एक परिश्रमी, प्रमाणिक, संवेदनशील, दृढ़ निश्चयी और प्रगतिशील नेतृत्व जब देश को मिलता है तो किस तरह परिवर्तन होता है, यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने चरितार्थ करके दिखाया है। समग्र राष्ट्र की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

****************

गुजरात के लिए विजय के मायने श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का फिर से प्रधानमंत्री पद का शपथ लेना नहीं है क्योंकि यह तो निश्चित ही है, गुजरात के लिए विजय के मायने हैं फिर से राज्य की 26 की 26 सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालना

****************

2009 में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की थी। इसमें देश के केवल तीन करोड़ किसानों के लगभग 53,000 करोड़ रुपये माफ़ किये गए थे जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 15 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये की सहायता हर साल देने का निर्णय लिया है

****************

मेरा परिवार, भाजपा परिवार", महा संपर्क अभियान, कमल ज्योति और विजय संकल्प रैली, इन चारों कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व ही नहीं, जिम्मेदारी भी है

****************

हमारे लिए चुनाव जीतना केवल सत्ता प्राप्ति का साधन नहीं बल्कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करना है।

****************

कांग्रेस ने सदैव सरदार पटेल, मोरारजी देसाई भाई एवं श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ अन्याय किया। हमारे लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी को प्रताड़ित करने के लिए तो कांग्रेस ने यूपीए सरकार के समय आकाश-पाताल एक कर दिया था

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद से पार्टी के देशव्यापी कार्यक्रम “मेरा परिवार, भाजपा परिवार" (#MeraParivarBhajapaParivar) की शुरुआत की। 10 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, केंद्र एवं राज्य सरकारों के मंत्रिमंडल सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय एवं राज्य के पार्टी पदाधिकारी और पार्टी के सभी जन-प्रतिनिधि अपने-अपने गृह जनपद के बूथ पर मतदाताओं के साथ चाय पर बैठेंगे एवं उनके साथ केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।इस अभियान के तहत पार्टी के राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के घर जायेंगे, उनके साथ सरकार की अन्य उपलब्धियों को साझा करेंगे और वहां पार्टी का झंडा लगाने के साथ-साथ भाजपा का स्टीकर भी चिपकायेंगे। केंद्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार की योजनाओं के लाभार्थी #MeraParivarBhajapaParivar हैशटैग के साथ सोशल मीडिया के जरिये भाजपा के प्रति अपना समर्थन और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करेंगे।  

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य किये हैं जो आज़ादी के 70 साल में कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केवल पांच वर्षों के शासनकाल में ही लगभग ढाई करोड़ से अधिक गरीबों के लिए पक्का मकान सुनिश्चित किया, लगभग ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, लगभग 8 करोड़ परिवारों में शौचालय निर्माण किया गया, लगभग 13 करोड़ से अधिक छोटे बच्चों एवं प्रसूता महिलाओं का टीकाकरण किया गया है, 13 करोड़ से अधिक लोगों को मुद्रा योजना के माध्यम से स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया और लगभग 6 करोड़ गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की 50 करोड़ गरीब आबादी के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है जिसके तहत केवल तीन महीने में ही 10 लाख से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम इन सभी योजनाओं के लाभार्थियों कोमहा संपर्क अभियान' के माध्यम से जोड़ेंगे। हम उन सभी लाभार्थियों से इस बात की चर्चा करेंगे कि आप तो इन योजनाओं से लाभान्वित हो गए लेकिन अभी भी देश में लाखों ऐसे लोग हैं जिन्हें इन योजनाओं का फायदा मिलना बाकी है। इन सभी लोगों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा को मिले ताकि देश के अन्य सभी वंचित लोगों तक इन योजनाओं का फायदा पहुँच सके।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तीसरा कार्यक्रमकमल ज्योति' कार्यक्रम है जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी सरकार के सभी 22 करोड़ लाभार्थियों के घर एक ही दिन दीवाली मनानी है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल तक देश के गरीबों को आजादी का अनुभव नहीं हुआ, एक लोक-कल्याणकारी सरकार किस तरह से काम करती है, इसका एहसास देश की जनता को पहली बार मोदी सरकार में हुआ। ये सारे लोग अपने घर में दीपों की कमल ज्योति जलाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विजय का संकल्प लेंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि आगामी तीन मार्च 2019 को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तीन करोड़ से अधिक मोटरसाइकिल के साथ एक ही दिन देश के हर विधान सभा में कमल के निशान के साथविजय संकल्प' रैली निकालेंगे।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से 2019 तक हमने दिन-रात एक करके संगठन को मजबूत करने और पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने का अनवरत प्रयास किया है जिसके बल पर यह निश्चित है कि 2014 से भी प्रचंड बहुमत के साथ देश की जनता श्री नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ये चारों कार्यक्रम “मेरा परिवार, भाजपा परिवार”, महा-सम्पर्क अभियान, कमल ज्योति और विजय संकल्प रैली देश की जनता, देश के गरीब, पार्टी के कार्यकर्ता और भाजपा की विजय को एक ही माला में पिरोने का कार्य करेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ देश की जनता ने 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के हाथ देश की बागडोर सौंपी थी, उस पर मोदी सरकार पूर्ण रूप से खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश के गौरव को पूरी दुनिया में पुनः प्रतिष्ठित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हुआ है, अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुआ है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है कि कार्यकर्ताओं को सिर नीचे झुकाना पड़े। उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वागत के लिए तैयार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए पार्टी कार्यकर्ता कम से कम पांच करोड़ परिवारों के साथ जनसंपर्क करें और उनके घर भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराएं। उन्होंने केंद्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार के लाभार्थियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे भी #MeraParivarBhajapaParivar हैशटैग के जरिये सोशल मीडिया से जुड़ें।

 

महागठबंधन पर हमला करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा और बन गया भानुमती का कुनबा। इस महागठबंधन की न तो नीति है, तो इसका कोई नेता है और न ही कोई सिद्धांत। उन्होंने कहा कि मैं इस तथाकथित महागठबंधन के नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि देश की जनता यह जानना चाहती है कि इस महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की ओर से तो स्पष्ट है कि श्री नरेन्द्र मोदी ही हमारा नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तथाकथित महागठबंधन के ऊपर सोशल मीडिया में कई जोक्स चल रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि गलती से भी इस महागठबंधन की सरकार आई तो सोमवार को मायावती प्रधानमंत्री बनेंगी, मंगलवार को अखिलेश बन जायेंगे, बुधवार को चंद्रबाबू नायडू बन जायेंगे, गुरुवार को देवगौड़ा बन जायेंगे, शुक्रवार को स्टालिन बन जायेंगे, ममता दीदी शनिवार को प्रधानमंत्री बन जायेंगी और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। क्या देश ऐसे चल सकता है? उन्होंने कहा कि देवगौड़ा जी गुजरात आयेंगे तो क्या प्रभाव पड़ेगा? ममता दीदी महाराष्ट्र जायेंगी तो क्या प्रभाव पड़ेगा, अखिलेश यादव जी केरल जायेंगे तो क्या प्रभाव पडेगा? इन लोगों का दूसरे राज्यों में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि इनका वजूद केवल अपने-अपने ही राज्यों में है, तिस पर हम 2014 में इन सभी को हरा कर आये हैं। उन्होंने यूपी का हवाला देते हुए कहा कि मैं उत्तर प्रदेश को अच्छे से जानता हूँ, वहां भारतीय जनता पार्टी की सीटें 73 से 74 होंगी, 72 नहीं।उन्होंने कहा कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी की विजय सभी सीमाओं को तोड़ कर प्रचंड जीत दर्ज करने वाली है। इस बार पश्चिम बंगाल से लेकर ओड़िशा तक भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाए जा रहे हैं, हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है, हमारी रैलियाँ नहीं होने दी जा रही। यहाँ तक कि हमारे हेलीकॉप्टर तक नहीं उतरने दिया जा रहा। मैं इस मंच से ममता दीदी को कहना चाहता हूँ कि ममता दीदी, भारतीय जनता पार्टी दबाने से नहीं दबती बल्कि और निखर कर सामने आती है। पश्चिम बंगाल की जनता और पार्टी कार्यकर्ता इस बार पश्चिम बंगाल में परिवर्तन लाने के लिए तैयार बैठे हैं। इस बार के लोक सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी 23 से अधिक सीटें जीतने जा रही है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक परिश्रमी, प्रमाणिक, संवेदनशील, दृढ़ निश्चयी और प्रगतिशील नेतृत्व जब देश को मिलता है तो किस तरह परिवर्तन होता है, यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने चरितार्थ करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव देश की विकास यात्रा को आगे ले जाने वाला चुनाव है, भारत को दुनिया का महासत्ता बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि समग्र राष्ट्र की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का कौशल, संगठन की शक्ति और श्री मोदी जी के नेतृत्व का संयोग कभी कभार ही मिलता है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लिए विजय के मायने श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का फिर से प्रधानमंत्री पद का शपथ लेना नहीं है क्योंकि यह तो निश्चित ही है, गुजरात के लिए विजय के मायने हैं फिर से राज्य की 26 की 26 सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालना।

 

श्री शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बार के बजट में लघु एवं सीमान्त किसानों को प्रति वर्ष उनके एकाउंट में 6,000 रुपये डालने का निर्णय लिया है लेकिन राहुल गाँधी इसकी भी आलोचना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उनके गणित के ज्ञान को दुरुस्त करते हुए मैं कहना चाहता हूँ कि 2009 में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की थी। इसमें देश के केवल तीन करोड़ किसानों के लगभग 53,000 करोड़ रुपये माफ़ किये गए थे जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 15 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये की सहायता हर साल देने का निर्णय लिया है। राहुल गाँधी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी समझ के अनुसार आलू फैक्ट्री में बनता हो, जिसे रबी और खरीब फसलों के बारे में पता नहीं, उनके कृषि ज्ञान पर बहस करना बेकार है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने 40 लाख रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाले छोटे व्यापारियों एवं लघु उद्योगों को जीएसटी से मुक्त कर दिया। इतना ही नहीं, एक करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले उयोगों को अब केवल 1% जीएसटी ही देना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में पांच लाख रुपये तक के सालाना आय को इनकम टैक्स से मुक्त करने का ऐतिहासिक फैसला मोदी सरकार ने लिया है जो कुछ तय निवेशों के बाद 7 लाख रुपये तक पहुँचती है। उन्होंने कहा कि मछुआरों के कल्याण के लिए पहली बार मत्स्य पालन विभाग की शुरुआत की गई है, घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए अलग बोर्ड का गठन किया गया है और गो-संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए कामधेनु आयोग की भी नींव रखी गई है।

 

श्री शाह ने कहा कि मेरा परिवार, भाजपा परिवार", महा संपर्क अभियान, कमल ज्योति और विजय संकल्प रैली, इन चारों कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व ही नहीं, जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए चुनाव जीतना केवल सत्ता प्राप्ति का साधन नहीं बल्कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करना है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि “मेरा परिवार, भाजपा परिवार" कार्यक्रम के जरिये केवल 10 दिन में ही पांच करोड़ लोगों तक पहुँच कर हमें एक नया आयाम स्थापित करना है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही गुजरात के साथ अन्याय किया। कांग्रेस ने सदैव सरदार पटेल, मोरारजी देसाई भाई के साथ अन्याय ही किया। उन्होंने गुजरात की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि हमारे लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी को प्रताड़ित करने के लिए तो कांग्रेस ने यूपीए सरकार के समय आकाश-पाताल एक कर दिया था। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी है जिसने सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देते हुए उनकी गगनचुंबी प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित की। उन्होंने गुजरात की जनता से सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इन चारों कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की।  

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन