Salient points of speech of BJP National President, Shri Amit Shah addressing Shakti Kendra Sammelan in Godhara (Gujarat) on 12 Feb 2019


12-02-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा गोधरा, गुजरात में पंचमहल, दाहोद और छोटा उदयपुर लोक सभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस परिवार के कुशासन और भ्रष्टाचार के 55 साल के सामने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 55 महीने गरीबों के उत्थान, किसानों की समृद्धि और समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के रहे हैं

****************

मोदी सरकार का एक ही मंत्र है - अंत्योदय के सिद्धांत परसबका साथ, सबका विकास" और केंद्र की भाजपा सरकार इसी एक ध्येय की प्राप्ति के लिए समर्पण भाव से निरंतर काम कर रही है

****************

कांग्रेस सहित तथाकथित महागठबंधन के सभी सदस्य केवल वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल विकासवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है

****************

कांग्रेस का अध्यक्ष पहले से तय था लेकिन भारतीय जनता पार्टी का अगला लक्ष्य कौन होगा, यह किसी को मालूम नहीं हैभाजपा में अध्यक्ष किसी परिवार में जन्म लेने के आधार पर नहीं, बल्कि अपने कृतित्व के आधार पर बनते हैं

****************

भाजपा में छोटा से छोटा कार्यकर्ता शीर्ष पद तक पहुँच सकता है लेकिन ममता बनर्जी, बहन मायावती, अखिलेश यादव, सोनिया गाँधी, स्टालिन, लालू यादव या देवगौड़ा की पार्टी में ऐसा मुमकिन नहीं है

****************

देश की आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने गुजरात के साथ अन्याय करने का काम किया हैजान-बूझकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया। यदि सरदार पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री होते तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक का भारत सभी समस्याओं से मुक्त होता

****************

कांग्रेस की पहली पीढ़ी ने सरदाल वल्लभ भाई पटेल के साथ अन्याय किया, कांग्रेस की दूसरी पीढ़ी ने देश के छठे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई भाई के साथ अन्याय किया और कांग्रेस की तीसरी पीढ़ी ने भारत के विकास पुरुष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ अन्याय किया, कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा

****************

पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने गुजरात में विकास की नई कहानी लिखी है। कर्फ्यू-मुक्त गुजरात बनाने का श्रेय श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है

****************

चाहे साक्षरता दर हो, बिजली उत्पादन व उपभोग के आंकड़े हों या फिर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की बात हो - हर क्षेत्र में श्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में गुजरात ने विकास की एक नई मिसाल कायम की है

****************

कांग्रेस की सरकार में 13वें वित्त आयोग में गुजरात को विकास के लिए केवल 63343 करोड़ रुपये की राशि दी गई जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने गुजरात के लिए शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स के रूप में 1,58,377 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है

****************

भारतीय जनता पार्टी देश के करोड़ों लोगों की आस्था के साथ है और चाहती है कि श्री राम जन्मभूमि के स्थान पर ही भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और जल्द से जल्द हो लेकिन कांग्रेस लगातार इसमें रोड़े अटकाने में लगी हुई है। कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गाँधी देश की जनता के सामने यह स्पष्ट करें कि वे अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं

****************

राहुल गाँधी की सोनिया-मनमोहन सरकार ने 10 सालों में एक बार वह भी केवल तीन करोड़ किसानों के महज 53,000 करोड़ रुपये ही माफ़ किये जबकि मोदी सरकार ने हर साल देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है

****************

देश की जनता राहुल गाँधी से कांग्रेस पार्टी की चार पीढ़ियों और 55 साल की सरकार का हिसाब मांग रही है

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज गोधरा, गुजरात में पंचमहल, दाहोद और छोटा उदयपुर लोक सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के क्लस्टर सम्मेलन को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की पांच वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए गुजरात के साथ सदैव अन्याय करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर जम कर प्रहार किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपानी, गुजरात भाजपा प्रभारी श्री ओम माथुर एवं गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतूभाई वाघाणी भी उपस्थित थे। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर से पार्टी के देशव्यापी कार्यक्रम “मेरा परिवार, भाजपा परिवार" (#MeraParivarBhajapaParivar) की शुरुआत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने स्वयं अपने घर पर भाजपा का झंडा लगाकर 'फिर एक बार- मोदी सरकार' का संकल्प लिया।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस परिवार के कुशासन और भ्रष्टाचार के 55 साल के सामने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 55 महीने गरीबों के उत्थान, किसानों की समृद्धि और समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का एक ही मंत्र है - अंत्योदय के सिद्धांत परसबका साथ, सबका विकास" और केंद्र की भाजपा सरकार इसी एक ध्येय की प्राप्ति के लिए समर्पण भाव से निरंतर काम कर रही है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सहित तथाकथित महागठबंधन के सभी सदस्य केवल वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल विकासवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अन्य सभी पार्टियों से अलग है। अन्य राजनीतिक पार्टियां किसी एक नेता, एक परिवार, जातिवाद या प्रदेशवाद के आधार पर आगे बढती है जबकि भाजपा सदैव समग्र राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी पार्टियों से अलग है क्योंकि आज देश में मौजूद लगभग सभी छोटी-बड़ी पार्टियों में से केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके अंदर आतंरिक लोकतंत्र बचा हुआ है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि पार्टी के अंदर ही लोकतंत्र नहीं है तो वह देश का भला नहीं कर सकती, देश के लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि देश की अधिकतर पार्टियों में सबको पता है कि उसका अगला अध्यक्ष कौन होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष पहले से तय था लेकिन भारतीय जनता पार्टी का अगला लक्ष्य कौन होगा, यह किसी को मालूम नहीं हैभाजपा में अध्यक्ष किसी परिवार में जन्म लेने के आधार पर नहीं, बल्कि अपने कृतित्व के आधार पर बनते हैं। भारतीय जनता पार्टी में नेता अपनी निष्ठा, देश के लिए काम करने की लगन, परिश्रम, मेधा और परफॉरमेंस के आधार पर बनते हैं, यही कारण है कि यहाँ एक बूथ कार्यकर्ता भी पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है और एक गरीब का बेटा व पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता भी देश का प्रधानमंत्री। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में छोटा से छोटा कार्यकर्ता शीर्ष पद तक पहुँच सकता है लेकिन ममता बनर्जी, बहन मायावती, अखिलेश यादव, सोनिया गाँधी, स्टालिन, लालू यादव या देवगौड़ा की पार्टी में ऐसा मुमकिन नहीं है।  

 

श्री शाह ने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने गुजरात के साथ अन्याय करने का काम किया है। कांग्रेस ने सरदार पटेल के साथ अन्याय किया, जब तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही, सरदार पटेल को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया, कांग्रेस ने संसद में सरदार पटेल का तैल चित्र तक नहीं लगने दिया, साथ ही, उनके लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रुकावट डाली गई। उन्होंने कहा कि जान-बूझकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया। यदि सरदार पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री होते तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक का भारत सभी समस्याओं से मुक्त होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली पीढ़ी ने सरदाल वल्लभ भाई पटेल के साथ अन्याय किया, कांग्रेस की दूसरी पीढ़ी ने देश के छठे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई भाई के साथ अन्याय किया और कांग्रेस की तीसरी पीढ़ी ने भारत के विकास पुरुष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ अन्याय किया, कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी ने नर्मदा योजना में भी रोड़े अटकाए।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने गुजरात में विकास की नई कहानी लिखी है। कर्फ्यू-मुक्त गुजरात बनाने का श्रेय श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है। वाईब्रैंट गुजरात के माध्यम से राज्य में उद्योग और इन्वेस्टमेंट लाने का काम श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने किया। वनवासी बंधु कल्याण योजना के तहत आदिवासियों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि चाहे साक्षरता दर हो, बिजली उत्पादन व उपभोग के आंकड़े हों या फिर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की बात हो - हर क्षेत्र में श्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में गुजरात ने विकास की एक नई मिसाल कायम की है। श्री नरेन्द्र मोदी जी के बाद श्रीमती आनंदीबेन पटेल और उनके बाद अब श्री विजयभाई रुपानी एवं श्री नितिन पटेल के नेतृत्व में गुजरात लगातार विकास के नए आयाम स्थापित करती जा रही है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 13वें वित्त आयोग में गुजरात को विकास के लिए केवल 63343 करोड़ रुपये की राशि दी गई जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने गुजरात के लिए शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स के रूप में 1,58,377 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। उन्होंने कहा कि रेवेन्यू हो, हाइवे हो या नर्मदा योजना, हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के लिए काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त केन्द्रीय योजनाओं में मिलने वाली सहायता को मिला दिया जाय तो राशि 3,10,985 करोड़ रुपये से अधिक पहुँचती है। उन्होंने कहा कि1995 से पहले के गुजरात और 1995 के बाद से लेकर आज तक के गुजरात में प्रदेश के विकास की गौरवगाथा समाई हुई है और यह पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के कारण ही संभव हो पाया है।

 

राम मंदिर पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के करोड़ों लोगों की आस्था के साथ है और चाहती है कि श्री राम जन्मभूमि के स्थान पर ही भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और यह जल्द से जल्द हो लेकिन कांग्रेस लगातार इसमें रोड़े अटकाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता ने देखा है कि किस तरह कांग्रेस के एक नेता सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर की सुनवाई को 2019 के लोक सभा चुनाव तक टालने के लिए दलीलें दे रहे थे। उन्होंने कांग्रेस से प्रश्न पूछते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गाँधी देश की जनता के सामने यह स्पष्ट करें कि वे अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं।

 

बजट 2019 में मोदी सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए घोषित योजनाओं का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी जी ने देश के लघु एवं सीमांत किसानों के एकाउंट में 6,000 रुपये सालाना सीधा ट्रांसफर करने का निर्णय लिया जो किसानों को समय पर खेती के लिए खाद, बीज, सिंचाई आदि में काफी सहायक होगी लेकिन कांग्रेस पार्टी इसकी भी आलोचना कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की सोनिया-मनमोहन सरकार ने 10 सालों में एक बार वह भी केवल तीन करोड़ किसानों के महज 53,000 करोड़ रुपये ही माफ़ किये जबकि मोदी सरकार ने हर साल देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दूरदृष्टि और किसानों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आजादी से आज तक किसानों के कल्याण के लिए ऐसी प्रभावी योजना कभी नहीं बनी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता राहुल गाँधी से कांग्रेस पार्टी की चार पीढ़ियों और 55 साल की सरकार का हिसाब मांग रही है। 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन