Salient points of BJP National President, Shri Amit Shah addressing Shakti Kendra Pramukh Sammelan in Rajahmundry (Andhra Pradesh) on 21 Feb 2019


21-02-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में आयोजित शक्ति केंद्र सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने आज राजमुंदरी के वार्ड संख्या 47, सिद्धार्थ नगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी पी. ज्योति (Pinipilly  Jyoti) के आवास से पार्टी के देशव्यापी लाभार्थी महासंपर्क अभियान का शुभारंभ किया

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सदैव देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए निरंतरजीरो-टॉलरेंसकी नीति अपनाई है चाहे वह कूटनीतिक पहल हो या फिर दुश्मनों की गोली का जवाब गोले से देना हो

*************

इस बार भी प्रधानमंत्री जी ने सेना को खुली छूट देते हुए उन्हें एकाधिकार दिया है कि वे अपने हिसाब से उचित समय और जगह पर आतंकवाद को करारा जवाब दें

*************

कांग्रेस पार्टी जितने भी आरोप लगाना चाहती है, लगा ले लेकिन हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी की देश की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रश्नचिह्न नहीं लगाया जा सकता क्योंकि उनका हर क्षण देश के विकास और देश की सुरक्षा के लिए समर्पित है

*************

देश की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर पूर्ण विश्वास है कि वे आतंकवाद का खात्मा करने को लेकर कटिबद्ध हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा पुलवामा आतंकी हमले का राजनीतिकरण सर्वथा निंदनीय है

*************

यह वही कांग्रेस पार्टी है जो हमारे आर्मी चीफ कोसड़क का गुंडा' कहने का दुस्साहस करती है वहीं उसके नेता नवजोत सिंह सिद्धू आतंकवाद की पनाहगाह पाकिस्तान जाकर वहां के सेनाध्यक्ष को गले लगाते हैं

*************

यह वही कांग्रेस पार्टी है जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है, जिसकी पूर्व अध्यक्षा आतंकवादियों की मौत पर रात-रात भर आंसू बहाती है और उसके अध्यक्ष राहुल गाँधी हमारे वीर जवानों के शौर्य को खून की दलाली की संज्ञा देते हैं। ऐसी कांग्रेस पार्टी आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठा रही है!  

*************

जेएनयू में जब देशद्रोही नारे लग रहे थे, उस समय वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जेएनयू में देशद्रोही तत्वों के समर्थन में खड़े थे और अब ये हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं!

*************

कांग्रेस पार्टी को यह याद रखना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता के रग-रग में भारत माता के प्रति समर्पण और देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने का सहज भाव है

*************

कश्मीर समस्या का जनक यदि कोई है तो वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं। यदि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री होते तो आज कश्मीर कोई समस्या ही नहीं होती

*************

सरदार पटेल आजादी के बाद हैदराबाद के मामले को देख रहे थे, आजतक हैदराबाद में कोई समस्या नहीं हुई जबकि जम्मू-कश्मीर का मामला पंडित नेहरू देख रहे थे, आज तक वहां समस्या बनी हुई है

*************

चंद्रबाबू नायडू कह रहे हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। अरे नायडू जी, आपको पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर तो भरोसा है, अपने देश के प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है?

*************

चंद्रबाबू नायडू, इतने निम्न स्तर की राजनीति मत कीजिये, चुनाव में प्रदेश की जनता आपसे इसका हिसाब मांगेगी। आप तय कर लीजिये कि सत्ता के लालच में आप राजनीति में कितना और नीचे गिरना चाहते हैं

*************

आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू हमें कितना ही धमकाएं, भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस बार आंध्र प्रदेश की जनता चंद्रबाबू नायडू को बदलने जा रही है। आंध्र प्रदेश का विकास केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार ही कर सकती है

*************

चंद्रबाबू नायडू कभी पश्चिम बंगाल में, कभी दिल्ली में, कभी तमिलनाडु में तो कभी कर्नाटक में जाकर धरना दे रहे हैं। चंद्रबाबू नायडू जी, यदि आपको धरना देना ही है तो अपने पार्टी कार्यालय के बाहर धरना दीजिये जिसने पांच साल में आंध्र प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं किया है

*************

टीडीपी और जगन बाबू की पार्टी आंध्र प्रदेश का कभी भला नहीं कर सकती क्योंकि दोनों परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियां हैं

*************

चंद्रबाबू नायडू का तो धोखेबाजी का इतिहास भरा पड़ा हुआ है। पहले चंद्रबाबू नायडू ने महान एनटीआर को धोखा दिया, फिर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को धोखा दिया और अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धोखा देकर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकने में लगे हुए हैं

*************

चंद्रबाबू नायडू को कोई अवार्ड मिले या न मिले लेकिन यदि सबसे बड़े धोखेबाज का कोई अवार्ड हो तो यह अवार्ड चंद्रबाबू नायडू को दिया जाएगा

*************

अमरावती और कोलावरम प्रोजेक्ट्स के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने सहायता राशि देने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी लेकिन आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम सरकार ने इसमें जम कर भ्रष्टाचार किया

*************

आज राजमुंदरी में एक दलित महिला के घर गया और नजदीक से महसूस किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत अभियान आमजन के जीवन में किस तरह का सकारात्मक बदलाव ला रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना और नरेगा योजना का सबसे अधिक फायदा आंध्र प्रदेश को हुआ है

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज आंध्र प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी राजमुंदरी में आंध्र प्रदेश के पांच लोक सभा क्षेत्रों काकीनाडा, राजमुंदरी, अमलापुरम, नारासपुरम और यूरु लोक सभा क्षेत्रों के शक्ति केंद्र कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया और पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी और तेलुगुदेशम को आंध्र प्रदेश से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इससे पहले माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी  राजमुंदरी के वार्ड संख्या 47, सिद्धार्थ नगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी पी. ज्योति (Pinipilly  Jyoti) के घर गए और उनके साथ मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए पार्टी के देशव्यापी लाभार्थी महासंपर्क अभियान का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् उन्होंने आनंद नगर, राजमुंदरी स्थित क्वेरी मार्किट जंक्शन में भाजपा शहर कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

 

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने 12 फरवरी को अहमदाबाद से पार्टी के देशव्यापी कार्यक्रम “मेरा परिवार, भाजपा परिवार" की शुरुआत की थी और उन्होंने स्वयं अपने घर पर भाजपा का झंडा लगाकर 'फिर एक बार- मोदी सरकार' का संकल्प लिया था। भाजपा ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के लगभग 22 करोड़ लाभार्थियों से महासंपर्क अभियान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। साथ ही, हर लाभार्थी के घर में कमल ज्योति कार्यक्रम और देश के हर विधान सभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैलियों का आयोजन भी किया जा रहा है। देश भर से सभी पार्टी कार्यकर्ता और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी एवं राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभार्थी अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाते हुए #MeraParivarBhajapaParivar हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर तसवीरें साझा कर रहे हैं।

 

राजमुंदरी की पावन धरा को नमन करते हुए श्री शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकवादी घटना में हमारे 40 से अधिक वीर जवान शहीद हो गए। दुःख की इस घड़ी में हम पूरी संवेदना के साथ वीर जवानों एवं उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज तक सदैव देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंनेजीरो-टॉलरेंसकी नीति अपनाई है चाहे वह कूटनीतिक पहल हो या फिर गोली का जवाब गोले से देना हो। इस बार भी प्रधानमंत्री जी ने सेना को खुली छूट देते हुए उन्हें एकाधिकार दिया है कि वे अपने हिसाब से उचित समय और जगह पर आतंकवाद को करारा जवाब दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज एक दुःखद घटना का भी राजनीतिकरण करने की कोशिश की है। कांग्रेस पार्टी जितने भी आरोप लगाना चाहती है, लगा ले लेकिन हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी की देश की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रश्नचिह्न नहीं लगाया जा सकता क्योंकि उनका हर क्षण देश के विकास और देश की सुरक्षा के लिए समर्पित है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर पूर्ण विश्वास है कि वे आतंकवाद का खात्मा करने को लेकर कटिबद्ध हैं।

 

कांग्रेस पार्टी पर हमला जारी रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने हमारे सेनाध्यक्ष कोसड़क का गुंडा' कहने का दुस्साहस किया था। यह वही कांग्रेस पार्टी है जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है। ये वही राहुल गाँधी हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक में वीर जवानों के शौर्य को खून की दलाली की संज्ञा देते हैं। यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसके नेता नवजोत सिंह सिद्धू हमारे जवानों पर गोलिया बरसाने वाले पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष को पाकिस्तान जा कर गले लगाते हैं, यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसकी पूर्व अध्यक्षा आतंकवादियों की मौत पर रात-रात भर आंसू बहाती है और मोदी जी को हटाने के लिए आतंकवाद की पनाहगाह पाकिस्तान का भी समर्थन लेने के लिए जिन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी, ऐसी कांग्रेस पार्टी आज नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाती है!   

 

श्री शाह ने कहा कि जेएनयू में जब देशद्रोही नारे लग रहे थे, उस समय वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जेएनयू जाकर देशद्रोही तत्वों के समर्थन में खड़े थे और अब ये हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं! कांग्रेस पार्टी को यह याद रखना चाहिए कि हमारे रग-रग में भारत माता के प्रति समर्पण और भारत माता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने का सहज भाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी चौबीसों घंटे देश के विकास, गरीबों के जीवन में उत्थान लाने और देश की सुरक्षा के लिए समर्पित रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि कश्मीर समस्या का जनक यदि कोई है तो वह कांग्रेस पार्टी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री होते तो आज कश्मीर कोई समस्या ही नहीं होती। सरदार पटेल आजादी के बाद हैदराबाद के मामले को देख रहे थे, आजतक हैदराबाद में कोई समस्या नहीं हुई जबकि जम्मू-कश्मीर का मामला पंडित नेहरू देख रहे थे, आज तक वहां समस्या बनी हुई है। मैं कांग्रेस पार्टी से अपील करते हुए कहना चाहता हूँ कि पुलवामा हमले को राजनीतिक मुद्दा मत बनाइये, इससे आपका कुछ भी भला नहीं होने वाला क्योंकि समग्र राष्ट्र की जनता एकजुट हो शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़ी है।

 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू कह रहे हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। अरे नायडू जी, आपको पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर तो भरोसा है, अपने देश के प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है? इतने निम्न स्तर की राजनीति मत कीजिये चंद्रबाबू नायडू जी, चुनाव में आंध्र प्रदेश की जनता आपसे इसका हिसाब मांगेगी, आप इमरान खान का पक्ष ले रहे हैं! आप तय कर लीजिये कि सत्ता के लालच में आप राजनीति में कितना और नीचे गिरना चाहते हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि 2019 में लोक सभा और आंध्र प्रदेश का विधानसभा चुनाव होने वाला है और आंध्र की महान जनता अगले पांच साल के लिए देश और आंध्र प्रदेश की बागडोर किसके हाथ में होगी, इसका निर्णय करने वाली है। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू कभी पश्चिम बंगाल में, कभी दिल्ली में, कभी तमिलनाडु में तो कभी कर्नाटक में जाकर धरना दे रहे हैं। चंद्रबाबू नायडू जी, यदि आपको धरना देना ही है तो अपने पार्टी कार्यालय के बाहर धरना दीजिये जिसने पांच साल में आंध्र प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश का विभाजन करने वाली कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन कर के तेलंगाना में चुनाव लड़े चंद्रबाबू नायडू, चंद्रबाबू नायडू के धरने में शामिल हों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और आप कहें कि आंध्र प्रदेश का विकास भाजपा सरकार ने रोका है! उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के री-ऑर्गेनाइजेशन के 14 प्रमुख बिंदु थे जिसे 10 वर्षों में पूरा किया जाना था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने केवल पांच वर्षों में 14 में से 10 महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर दिया है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में 20 बड़े इंस्टिट्यूशन आंध्र प्रदेश के लिए दिए हैं जिसमें IIT, AIIMS, NIT, NIOT, सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लास्टिक एंड इंजीनियरिंग, कृषि विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, NCERT सेंटर, नेशनल कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर, पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी जैसी संस्थाएं प्रमुख हैं।  साथ ही आंध्र प्रदेश को दूरदर्शन सेंटर, आकाशवाणी सेंटर, पासपोर्ट कार्यालय, एकेडमी ऑफ कस्टम एंड नारकोटिक्स और 8800 मेगावाट का इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट भी आंध्र प्रदेश में स्थापित किये गए। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य जहां सभी बड़े इंस्टीटयूट पांच साल में स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमरावती और कोलावरम प्रोजेक्ट्स के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने सहायता राशि देने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी लेकिन आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम सरकार ने इसमें जम कर भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि आज राजमुंदरी में एक दलित महिला के घर गया और नजदीक से महसूस किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत अभियान आमजन के जीवन में किस तरह का सकारात्मक बदलाव ला रहा है। उन्होंने कहा कि देश भर में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना और नरेगा योजना का फायदा मोदी सरकार में किसी राज्य को हुआ है, तो वह आंध्र प्रदेश है।

 

तटीय आंध्र प्रदेश की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि HPCL द्वारा काकीनाडा में ग्रीनफील्ड पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना कर के लगभग एक लाख करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट्स पर कार्य भी शुरू किया जा चुका है। राजमुंदरी एयरपोर्ट का भी उन्नयन किया गया है। कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के माध्यम से मल्टी मॉडल लॉजिकल पार्ट के लिए काकीनाडा पोर्ट में लगभग 450 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये गए हैं। उन्होंने कहा कि तटीय आंध्र प्रदेश में कई बड़े संस्थान स्थापित किये गए हैं। कुल मिलाकर 55,475 करोड़ रुपये के इन्वेस्मेंट और प्रोजेक्ट्स मोदी सरकार द्वारा तटीय आंध्र प्रदेश के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स में आवंटित किये गए हैं।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि टीडीपी और जगन बाबू की पार्टी आंध्र प्रदेश का कभी भला नहीं कर सकती क्योंकि दोनों परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियां हैं और चंद्रबाबू नायडू का तो धोखेबाजी का इतिहास भरा पड़ा हुआ है। पहले चंद्रबाबू नायडू ने महान एनटीआर को धोखा दिया, फिर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को धोखा दिया और अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धोखा देकर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू को कोई अवार्ड मिले या न मिले लेकिन यदि सबसे बड़े धोखेबाज का कोई अवार्ड हो तो यह अवार्ड चंद्रबाबू नायडू को दिया जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि आंध्र प्रदेश का विकास केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार ही कर सकती है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले लोक सभा और विधान सभा चुनाव में आप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ मजबूत कीजिये, हम आपसे मजबूत और विकसित आंध्र प्रदेश का वादा करते हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू हमें कितना ही धमकाएं, भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस बार आंध्र प्रदेश की जनता चंद्रबाबू नायडू को बदलने जा रही है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन