Salient points of BJP National President, Shri Amit Shah addressing ‪Shakti Kendra Pramukh Sammelan in Devanahalli (Karnataka) on 21 Feb 2019


21-02-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा देवनहल्ली, कर्नाटक में आयोजित शक्ति केंद्र सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

समग्र राष्ट्र पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद वीर जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।  हम समस्त देशवासी शहीद जवानों के परिवारों के साथ एकजुट हो खड़े हैं

*************

कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अपने आप को क्लर्क सीएम कहते हैं, कांग्रेस के सिद्धारमैया सुपर सीएम बने बैठे हैं और उप-मुख्यमंत्री परमेश्वरन खुद को हाफ सीएम मानते हैं। ये ढाई सीएम वाला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं कर सकता

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन-स्तर को ऊंचा उठाने का महती कार्य किया है। यदि न्यू इंडिया का सपना साकार करना है तो पुनः केंद्र में 2014 से भी अधिक बहुमत से मोदी सरकार का गठन करना होगा

*************

कांग्रेस और जेडीएस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, ये दोनों साथ ही रहेंगे और हमें इन दोनों को इकट्ठे हराना है। गठबंधन की विफल राजनीति का उदाहरण है कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार!

*************

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी कहते हैं कि मैं कर्नाटक की जनता के कारण नहीं, सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की कृपा से मुख्यमंत्री हूँ। कुमारस्वामी जी, पहले कर्नाटक की जनता को बताइये कि आपकी निष्ठा राज्य की जनता के प्रति है या राहुल गाँधी के चरणों में है

*************

कर्नाटक के विधान सभा चुनाव का जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में था लेकिन विडंबना देखिये कि जिस पार्टी की सबसे कम सीटें आई, उस पार्टी का नेता मुख्यमंत्री बन कर बैठा है जबकि सबसे अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी विपक्ष में बैठी है

*************

विपक्ष के तथाकथित महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं को प्रधानमंत्री बनना है लेकिन कोई एक-दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं। महागठबंधनमजबूरसरकार चाहती है जबकि देश की जनतामजबूत' सरकार चाहती है

*************

विपक्षी महागठबंधन का न कोई नेता है, नीति है और न ही कोई सिद्धांत। ऐसा विफल गठबंधन देश का कदापि भला नहीं कर सकता है

*************

कोलार, चिक्कबल्लापुरा और तुमकुरु की लोक सभा सीटें कांग्रेस से छीन कर कर्नाटक में 2014 से भी अधिक सीटों पर विजय प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराना है

*************

13वें वित्त आयोग में जब केंद्र और राज्य, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेस की यूपीए सरकार ने कर्नाटक को केवल 88583 करोड़ रुपये की आवंटित की जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने कर्नाटक को 2,19,506 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जो यूपीए सरकार की तुलना में लगभग ढाई गुना ज्यादा है

*************

एक ओर कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में मात्र तीन करोड़ किसानों के केवल लगभग 53,000 करोड़ रुपये ही माफ़ किये जबकि मोदी सरकार ने हर वर्ष लगभग 15 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है

*************

विपक्षी महागठबंधन में शामिल पार्टियों कांग्रेस, तृणमूल, जेडीएस, सपा, बसपा - सबको घुसपैठ में उनका वोट बैंक नजर आता है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। कर्नाटक की जनता देश में फिर से मोदी सरकार का गठन कर दीजिये, हम एक भी घुसपैठिये को देश में नहीं रहने देंगे

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू कर देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है

*************

देश में 55 वर्षों तक एक ही पार्टी का, एक ही परिवार का शासन रहा लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने देश के गरीबों के लिए, देश की सुरक्षा के लिए और देश के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए कुछ भी नहीं किया

*************

मोदी सरकार के केवल पांच वर्षों में 32 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक एकाउंट खोले गए, लगभग 8 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया, ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, लगभग दो करोड़ घर बनाए गए और लगभग छः करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज अनंत विद्यानिकेतन, साई गार्डन, अवती, देवनहल्ली (कर्नाटक) में प्रदेश के तीन लोक सभा क्षेत्रों कोलार, चिक्कबल्लापुरा और तुमकुरु लोक सभा क्षेत्रों के शक्ति केंद्र कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया औरकर्नाटक की भ्रष्टाचार कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील करते हुए केंद्र में एक बार फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में तीन लोक सभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता, दो लोक सभा शक्ति केंद्र अध्यक्ष एवं एक लोक सभा क्षेत्र के सभी बूथ अध्यक्ष सम्मिलित हुए।

 

श्री शाह ने कहा कि समग्र राष्ट्र पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद वीर जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।  हम समस्त देशवासी शहीद जवानों के परिवारों के साथ एकजुट हो खड़े हैं। उन्होंने महान कैंपेगौड़ा जी को नमन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत के सूत्रधार पार्टी के बूथ कार्यकर्ता होते हैं।  

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक के विधान सभा चुनाव का जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में था, भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिली लेकिन हम बहुमत से कुछ कदम दूर रह गए। उन्होंने कहा कि विडंबना देखिये कि जिसकी सबसे कम सीटें आई, उस पार्टी का नेता मुख्यमंत्री बन कर बैठा है जबकि सबसे अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी विपक्ष में बैठी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी कहते हैं कि मैं कर्नाटक की जनता के कारण नहीं, सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की कृपा से मुख्यमंत्री हूँ। कुमारस्वामी जी, पहले कर्नाटक की जनता को बताइये कि आपकी निष्ठा उनके प्रति है या राहुल गाँधी के चरणों में है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अपने आप को क्लर्क सीएम कहते हैं, कांग्रेस के सिद्धारमैया सुपर सीएम बने बैठे हैं और उप-मुख्यमंत्री परमेश्वरन खुद को हाफ सीएम मानते हैं। ये ढाई सीएम वाला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि गठबंधन की विफल राजनीति का उदाहरण है कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार!

 

विपक्ष के तथाकथित महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि विपक्ष के इस तथाकथित महागठबंधन में सबको प्रधानमंत्री बनना है, कोई एक-दूसरे को नेता नहीं मानता। यह महागठबंधनमजबूरसरकार चाहती है जबकि देश की जनतामजबूत' सरकार चाहती है। उन्होंने कहा कि इस महागठबंधन का न कोई नेता है, नीति है और न ही कोई सिद्धांत। ऐसा विफल गठबंधन देश का कदापि भला नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोलार, चिक्कबल्लापुरा और तुमकुरु की लोक सभा सीटें कांग्रेस से छीन कर कर्नाटक में 2014 से भी अधिक सीटों पर विजय प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराना है।

 

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने कर्नाटक के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और विगत 55 महीनों में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने यह करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में जब केंद्र और राज्य, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेस की यूपीए सरकार ने कर्नाटक को केवल 88583 करोड़ रुपये की आवंटित की जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने कर्नाटक को 2,19,506 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जो यूपीए सरकार की तुलना में लगभग ढाई गुना ज्यादा है। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय योजनाओं में 1,30,000 करोड़ रुपये, उज्जवल डिस्कॉम योजना में लगभग 4,300 करोड़ रुपये और सात खनिज ब्लॉक के आवंटन से लगभग 34,000 करोड़ रुपये, अर्थात् कुल मिलाकर 3,88,000 करोड़ कर्नाटक के विकास के लिए दिए गए लेकिन राज्य की गठबंधन सरकार की दोनों परिवारवादी पार्टियों ने गरीब जनता के पैसे को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राज्य के विकास के लिए जो भी योजनायें बनाती हैं और इसके लिए फंड आवंटित करती है, वह राज्य की कांग्रेस-जेडीएस सरकार की नाकामी के कारण आम लोगों तक पहुँचती नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मोदी सरकार ने 23 लाख गरीब माताओं को गैस सिलिंडर दिया है, लगभग तीन लाख से अधिक घरों में बिजली पहुंचाई है, 46 लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया और जन-धन योजना के तहत 1 करोड़ 28 लाख एकाउंट खोले गए।

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 01 फरवरी, 2019 को संसद में ‘बजट 2019' लेकर आये जिसमें देश के सभी लघु एवं सीमान्त किसानों को हर वर्ष 6000 सीधे एकाउंट में इनपुट सहायता के रूप में देने का निर्णय लिया है। 40 लाख रुपये के टर्नओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी और पांच लाख रुपये तक की सालाना आय वाले मध्यम वर्ग के लोगों को आयकर भरने से छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में मात्र तीन करोड़ किसानों के केवल लगभग 53,000 करोड़ रुपये ही माफ़ किये जबकि मोदी सरकार हर वर्ष लगभग 15 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये देने वाली है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के किसानों पर लगभग 41,000 करोड़ रुपये का ऋण है लेकिन राज्य की कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने अब तक किसानों के केवल 1,100 करोड़ रुपये का ऋण माफ़ किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लघु उद्योगों और छोटे उद्यमियों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से 40 लाख रुपये तक सालाना टर्नओवर वाले उद्यमों को जीएसटी से मुक्त कर दिया है। इसी तरह एक करोड़ टर्नओवर वाले फर्म को अब केवल 1% जीएसटी ही देना होगा। इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने पांच लाख रुपये तक के सालाना आय को भी इनकम टैक्स से फ्री करने का निर्णय लिया है जो निवेशों के बाद सात लाख रुपये तक पहुँचती है। मछुआरे भाइयों के कल्याण के लिए अलग से मत्स्य कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए एनआरसी लेकर आये लेकिन कांग्रेस पार्टी, जेडीएस सहित कांग्रेस की तमाम सहयोगी पार्टियां एनआरसी के विरोध में विदेशी घुसपैठियों के समर्थन में उतर आई। उन्होंने कहा कि तथाकथित महागठबंधन में शामिल पार्टियों कांग्रेस, तृणमूल, जेडीएस, सपा, बसपा - सबको घुसपैठ में उनका वोट बैंक नजर आता है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप एक बार देश में फिर से मोदी सरकार का गठन कर दीजिये, हम एक भी घुसपैठिये को देश में नहीं रहने देंगे।

 

आयुष्मान भारत की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू कर देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण समाज के गरीब युवाओं को शिक्षा और नौकरी में 10% आरक्षण देने का प्रावधान किया है जो अपने-आप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश में 55 वर्षों तक एक ही पार्टी का, एक ही परिवार का शासन रहा लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने देश के गरीबों के लिए, देश की सुरक्षा के लिए और देश के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए कुछ भी नहीं किया जबकि मोदी सरकार के केवल पांच वर्षों में 32 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक एकाउंट खोले गए, लगभग 8 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया, ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, लगभग दो करोड़ घर बनाए गए और लगभग छः करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन-स्तर को ऊंचा उठाने का महती कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यदि न्यू इंडिया का सपना साकार करना है तो पुनः केंद्र में 2014 से भी अधिक बहुमत से मोदी सरकार का गठन करना होगा। 

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की लेकिन हम बहुमत से थोड़ा पीछे रह गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और जेडीएस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, ये दोनों साथ ही रहेंगे और हमें इन दोनों को इकट्ठे हराना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मेरा परिवार, भाजपा परिवार, लाभार्थी संपर्क अभियान, कमल ज्योति कार्यक्रम और विजय संकल्प रैली - इन चारों कार्यक्रमों को सफल बनाते हुए केंद्र में फिर से मोदी सरकार के गठन के लिए कटिबद्ध होने की अपील की।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन