Salient points of BJP National President, Shri Amit Shah addressing Shakti Kendra Pramukh Sammelan in Ramanathapuram (Tamil Nadu) on 22 Feb 2019


22-02-2019
Press Release

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा रामनाथपुरम, तमिल नाडु में आयोजित शक्ति केंद्र सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए कटिबद्ध है। आतंकवाद के खिलाफ हमारीजीरो टॉलरेंस' की नीति रही है। वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी, पुलवामा हमले का करारा जवाब दिया जाएगा

*************

डीएमके और कांग्रेस का मतलब हैकरप्शन' जबकि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए का मतलब है डेवलपमेंट

*************

एनडीए गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी तमिल नाडु में पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन हम तमिल नाडु में पांच सीटें नहीं बल्कि एनडीए के रूप में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए तमिल नाडु में 35 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी

*************

कैंडिडेट चाहे AIADMK का हो या PMK का या फिर भाजपा का, एनडीए के सभी कैंडिडेट तमिल नाडु में डीएमके और कांग्रेस के गठबंधन को सभी 40 सीटों पर हराने के लिए उतरे हैं

*************

केंद्र में जब डीएमके-कांग्रेस गठबंधन की यूपीए सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग में तमिल नाडु को विकास के लिए महज 94,540 करोड़ रुपये दिए जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में राज्य को सेन्ट्रल शेयर और अन्य केन्द्रीय परियोजनाओं में लगभग 5,42,068 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो यूपीए सरकार की तुलना में पांच गुना अधिक है

*************

मोदी सरकार ने तो अपना हिसाब तमिल नाडु की जनता को दे दिया, अब स्टालिन और राहुल गाँधी अपने कार्यकाल का हिसाब तमिल नाडु की जनता को दें, हालांकि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है क्योंकि उनके पास अपनेकरप्शन' का हिसाब तो है लेकिन डेवलपमेंट का हिसाब नहीं है

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए के पास विश्व के सबसे लोकप्रिय, सबसे परिश्रमी और सबसे प्रमाणिक नेता है जो देश के गौरव को दुनिया में प्रतिस्थापित करने के लिए कटिबद्ध हैं जिन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है

*************

यदि तमिल नाडु और देश की जनता एनडीए को एक और अवसर देती है तो AIADMK, PMK और भाजपा गठबंधन तमिल नाडु को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कार्य करेगी

*************

12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला, 2G घोटाला, आदर्श घोटाला, ऑगस्टा वेस्टलैं हेलीकॉप्टर घोटाला और कोयला घोटाला करने वाली कांग्रेस-डीएमके गठबंधन कभी भी देश का भला नहीं कर सकते

*************

देश भर में सभी राजनीतिक पार्टियां नेताओं के आधार पर चलने वाली पार्टी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की हर जीत का श्रेय हमारे बूथ कार्यकर्ताओं को जाता है। 2019 के लोक सभा चुनाव में भी एनडीए को जिताने का काम पार्टी के बूथ कार्यकर्ता ही करेंगे

*************

एक ओर डीएमके और कांग्रेस की गठबंधन वाली यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में मात्र तीन करोड़ किसानों के केवल लगभग 53,000 करोड़ रुपये ही माफ़ किये जबकि मोदी सरकार ने हर वर्ष लगभग 15 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया है

*************

यह तमिल नाडु के गौरव की बात है कि यहीं की बेटी श्रीमती निर्मला सीतारमण जी देश की रक्षा मंत्री है और मोदी सरकार ने इस बार के बजट में आजादी के बाद तीन लाख करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा रक्षा बजट पेश किया है

*************

विपक्ष के तथाकथित महागठबंधन का कोई नेता नहीं है। पहले विपक्ष बताये कि यदि गलती से भी उनकी सरकार बन गई (जो संभव नहीं है) तो उनकी ओर से प्रधानमंत्री कौन बनेगा?

*************

यदि भूल से भी देश में विपक्षी गठबंधन की सरकार बनी सोमवार को बहन मायावती प्रधानमंत्री होंगी, मंगलवार को अखिलेश यादव जी होंगे, बुधवार को चंद्रबाबू नायडू बन जायेंगे, गुरुवार को देवगौड़ा जी प्रधानमंत्री बन जायेंगे, शुक्रवार को ममता दीदी बन जायेंगी, शनिवार को स्टालिन प्रधानमंत्री बन जायेंगे और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। इस प्रकार देश चल सकता है क्या?

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज तमिल नाडु के रामनाथपुरम में आयोजित विशाल शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित किया और पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कार्यकर्ताओं से डीएमके और कांग्रेस के नापाक और भ्रष्टाचारी गठबंधन को तमिल नाडु से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

 

श्री शाह ने पुलवामा में कायराना आतंकी हमले में शहीद तमिल नाडु के वीर जवानों श्री सुब्रमण्यम जी और श्री शिवाचंद्रण जी के चरणों में भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी वीरता को नमन किया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफजीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है और सरकार किसी भी कीमत पर वीर जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगी, पुलवामा हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रामनाथपुरम की पावन धरा को नमन करते हुए कहा कि देश को मजबूत करने में यहाँ की माटी का योगदान अमूल्य रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजा रामनाथ भास्कर सेतुपति ने स्वामी विवेकानंद को शिकागो धर्म सम्मेलन में भाग लेने में मदद की थी। यहीं से भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने देश को मिसाइल के मामले में आत्मनिर्भर बनाया था। बाद में उन्होंने देश के राष्ट्रपति पद को भी सुशोभित किया था। उन्होंने कहा कि तमिल नाडु की भूमि भारत की ऊर्जा की भूमि है, यहाँ पर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कर आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि देश भर में सभी राजनीतिक पार्टियां नेताओं के आधार पर चलने वाली पार्टी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की हर जीत का श्रेय हमारे बूथ कार्यकर्ताओं को जाता है। 2019 के लोक सभा चुनाव में भी एनडीए को जिताने का काम पार्टी के बूथ कार्यकर्ता ही करेंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि एनडीए गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी तमिल नाडु में पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूँ कि हम तमिल नाडु में पांच सीटें नहीं बल्कि एनडीए के रूप में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंडिडेट चाहे AIADMK का हो या PMK का या फिर भाजपा का, एनडीए के सभी कैंडिडेट तमिल नाडु में डीएमके और कांग्रेस के गठबंधन को सभी 40 सीटों पर हराने के लिए उतरे हैं। एनडीए तमिल नाडु में 35 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत और श्री नरेन्द्र मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए तो जरूरी है ही लेकिन यह देश के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला, 2G घोटाला, आदर्श घोटाला, ऑगस्टा वेस्टलैं हेलीकॉप्टर घोटाला और कोयला घोटाला करने वाली कांग्रेस-डीएमके गठबंधन कभी भी देश का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि डीएमके और कांग्रेस का मतलब हैकरप्शन' जबकि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए का मतलब है डेवलपमेंट। उन्होंने कहा कि अभी राहुल गाँधी और स्टालिन हमसे सवाल पूछ रहे थे कि मोदी सरकार ने तमिल नाडु के विकास के लिए क्या किया? हमें राहुल गाँधी और स्टालिन को जवाब देने की जरूरत नहीं है लेकिन हम अपने कार्यकाल का हिसाब तमिल नाडु की जनता को जरूर देंगे।        

 

श्री शाह ने कहा कि केंद्र में जब डीएमके-कांग्रेस गठबंधन की यूपीए सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग में तमिल नाडु को विकास के लिए महज 94,540 करोड़ रुपये दिए जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में राज्य को सेन्ट्रल शेयर और अन्य केन्द्रीय परियोजनाओं में लगभग 5,42,068 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जो यूपीए सरकार द्वारा दी गई राशि का लगभग पांच गुना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मदुरै में एम्स के लिए 1264 करोड़, टैक्सटाइल इंडस्ट्री के डेवलपमेंट के लिए लगभग 1,200 करोड़, चेन्नई मेट्रो के लिए लगभग 2875 करोड़, चेन्नई मोनो रेल के लिए लगभग 3,267 करोड़, नेशनल हाइवे के लिए 23,116 करोड़, रेलवे के विकास के लिए लगभग 20 हजार करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 3,600 करोड़, स्मार्ट सिटी के लिए लगभग 1,700 करोड़, अमृत मिशन के लिए लगभग 4,757 करोड़, भारतमाला प्रोजेक्ट्स के लिए लगभग 40,400 करोड़, सागरमाला परियोजना के लिए लगभग 1,10,000 करोड़ और रामेश्वरम के पास NIM पोर्ट के लिए लगभग 28,000 करोड़ रुपये का ग्रांट दिया है। इसके अलावे कई और परियोजनाओं में भी केंद्र सरकार ने सहायता दी है। श्री शाह ने कहा कि हमने तो अपना हिसाब तमिल नाडु की जनता को दे दिया, अब मैं स्टालिन और राहुल गाँधी को चुनौती देता हूँ कि वे अपने कार्यकाल का हिसाब तमिल नाडु की जनता को दीजिये। उन्होंने कहा कि स्टालिन और राहुल गाँधी इसका जवाब नहीं दे सकते क्योंकि उनके पास अपनेकरप्शन' का हिसाब तो है लेकिन डेवलपमेंट का हिसाब नहीं है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष बजट 2019 में मोदी सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए घोषित योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा किप्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी जी ने देश के लघु एवं सीमांत किसानों के एकाउंट में 6,000 रुपये सालाना सीधा ट्रांसफर करने का निर्णय लिया जो किसानों को समय पर खेती के लिए खाद, बीज, सिंचाई आदि में काफी सहायक होगी लेकिन कांग्रेस पार्टी इसकी भी आलोचना कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की सोनिया-मनमोहन सरकार ने 10 सालों में एक बार वह भी केवल तीन करोड़ किसानों के महज 53,000 करोड़ रुपये ही माफ़ किये जबकि मोदी सरकार ने हर साल देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दूरदृष्टि और किसानों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एक ओर डीएमके और कांग्रेस की गठबंधन वाली यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में मात्र तीन करोड़ किसानों के केवल लगभग 53,000 करोड़ रुपये ही माफ़ किये जबकि मोदी सरकार हर वर्ष लगभग 15 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये देने वाली है।

 

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने लघु उद्योगों और छोटे उद्यमियों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से 40 लाख रुपये तक सालाना टर्नओवर वाले उद्यमों को जीएसटी से मुक्त कर दिया है। इसी तरह एक करोड़ टर्नओवर वाले फर्म को अब केवल 1% जीएसटी ही देना होगा। इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने पांच लाख रुपये तक के सालाना आय को भी इनकम टैक्स से फ्री करने का निर्णय लिया है जो निवेशों के बाद सात लाख रुपये तक पहुँचती है। उन्होंने कहा कि मछुआरे भाइयों के कल्याण के लिए आजादी के बाद पहली बार अलग से विभाग का गठन किया गया है। घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए भी अलग से बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आजादी के बाद पहली बार असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए श्रमयोगी मानधन योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत 60 साल की उम्र के बाद से असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों के लिए 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह तमिल नाडु के गौरव की बात है कि यहीं की बेटी श्रीमती निर्मला सीतारमण जी देश की रक्षा मंत्री है और मोदी सरकार ने इस बार के बजट में आजादी के बाद तीन लाख करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा रक्षा बजट पेश किया है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के तथाकथित महागठबंधन का कोई नेता नहीं है। पहले विपक्ष बताये कि यदि गलती से भी उनकी सरकार बन गई (जो संभव नहीं है) तो उनकी ओर से प्रधानमंत्री कौन बनेगा? उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सोमवार को बहन मायावती प्रधानमंत्री होंगी, मंगलवार को अखिलेश यादव जी होंगे, बुधवार को चंद्रबाबू नायडू बन जायेंगे, गुरुवार को देवगौड़ा जी प्रधानमंत्री बन जायेंगे, शुक्रवार को ममता दीदी बन जायेंगी, शनिवार को स्टालिन प्रधानमंत्री बन जायेंगे और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। इस प्रकार देश चल सकता है क्या? उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई नेता नहीं है जबकि एनडीए का नेतृत्व तय है। हमारे नेता श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए के पास विश्व के सबसे लोकप्रिय, सबसे परिश्रमी और सबसे प्रमाणिक नेता है जो देश के गौरव को दुनिया में प्रतिस्थापित करने के लिए कटिबद्ध हैं जिन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि तमिल नाडु और देश की जनता एनडीए को एक और अवसर देती है तो AIADMK, PMK और भाजपा गठबंधन तमिल नाडु को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कार्य करेगी।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन