Salient points of BJP National President Shri Amit Shah on launching BJP’s nationwide Kamal Jyoti Sankalp Abhiyaan from Ghazipur, Uttar Pradesh on 26 Feb 2019


26-02-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा ग्राम पंचायत तैतारपुर, ब्लॉक सैदपुर, गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) मेंकमल ज्योति संकल्प अभियान' के शुभारंभ अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के ग्राम पंचायत तैतारपुर (मौजा - गौरहट, ब्लॉक सैदपुर) में श्री रुद्रप्रसाद जी के घर कमल दीप जला कर पार्टी के देशव्यापी कार्यक्रमकमल ज्योति संकल्प अभियान' का शुभारंभ किया। यह कमल दीप प्रतीक है विकास का, विश्वास का और मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे जन-कल्याण का। देश के लगभग 22 करोड़ गरीब लाभार्थी और भाजपा कार्यकर्ता#BJPKamalJyotiहैशटैग के साथ अपनी फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं

*************

 

भारत की जाबांज सेना को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए बधाई देता हूँ और उन्हें सलाम करता हूँ। आज की कार्रवाई ने यह पुनः साबित किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत सुरक्षित है

*************

आज की यह कार्रवाई नये भारत की इच्छाशक्ति और संकल्प को दर्शाती है। यह नया भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और न ही आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को माफ करेगा

*************

जिनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की मंशा पूरी दुनिया में जानी जाती है, ऐसे हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मैं देश की जनता और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूँ

*************

आज हमें गर्व है कि हमारे जांबाज रणबांकुरों ने आतंकियों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया। मैं देश भर के पार्टी कार्यकर्ता और देश की जनता की ओर से वीर जवानों को शत-शत नमन करता हूँ

*************

प्रधानमंत्री बनने के साथ ही श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आतंकवादी विचारों, आतंकी घटनाओं, आतंकी संगठनों और आतंकवादियों - इन चारों के खिलाफजीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है

*************

पहले उरी में हुए पाक प्रेरित आतंकवादी हमले के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और अब आत्मरक्षा में एयर स्ट्राइक ने पूरी दुनिया को संदेश दिया कि देश की सेना और मोदी सरकार भारत की सुरक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है

*************

समग्र राष्ट्र की जनता के मन में जोश है और विश्वास है कि मोदी सरकार आतंकवाद का सफाया करके रहेगी

*************

आज 22 करोड़ गरीब लाभार्थी परिवार जिन्हें मोदी सरकार और भाजपा के राज्य सरकारों की किसी न किसी योजना का फायदा पहुंचा है, वे सभी अपने घर के सामने कमल दीप जला कर 2019 में पुनः श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले रहे हैं ताकि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ अन्य गरीब तबकों तक भी पहुंचे जिन्हें अभी तक फायदा नहीं पहुंचा है और उनके घर में भी दीपावली मने

*************

प्रधानमंत्री बनते वक्त श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के दलितों, गरीबों, आदिवासियों, किसानों और गाँवों की सरकार होगी और पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार ने इसे अक्षरशः चरितार्थ करके दिखाया है

*************

आजादी के बाद से देश में 55 सालों से भी अधिक समय तक कांग्रेस पार्टी के एक ही परिवार का शासन रहा, कांग्रेस की सरकारों ने गरीबी की बात तो की लेकिन गरीबों के कल्याण के लिए आज तक कुछ भी नहीं किया

*************

कांग्रेस की 55 साल की सरकार के बावजूद देश के 50 करोड़ गरीब विकास के लिए तरसते रहे

*************

विपक्षी गठबंधन देश की सुरक्षा नहीं कर सकता, पाकिस्तान के आतंक का मुंहतोड़ जवाब नहीं दे सकता, आतंकवाद का सफाया नहीं कर सकता, देश के अर्थतंत्र को गति नहीं दे सकता। ये सारे काम यदि कोई एक व्यक्ति कर सकते हैं तो वे हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं

*************

न्यू इंडियाके निर्माण के लिए यह जरूरी है कि देश के सभी गरीबों तक मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचे और इसके लिए फिर से श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक है

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज महाराजा सुहेलदेव और परमवीर चक्र हवलदार अब्दुल हमीद की धरती गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के ग्राम पंचायत तैतारपुर (मौजा - गौरहट, ब्लॉक सैदपुर) में एक दलित परिवार श्री रुद्रप्रसाद जी के घर कमल दीप जला कर पार्टी के देशव्यापी कार्यक्रमकमल ज्योति संकल्प अभियान' का शुभारंभ किया। उन्होंने श्री रुद्रप्रसाद जी के घर गुड़ और चने का भी आनंद लिया।उन्होंने इससे पहले उन्होंने ग्रामीणों के साथ ‘चौपाल' भी किया और मोदी द्वारा चलाई जा रही लोक-कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर चर्चा भी की। ज्ञात हो कि कमल ज्योति संकल्प अभियान के तहत शाम 6 बने से दोपहर 9 बजे तक देश के 22 करोड़ गरीब लाभार्थी अपने घर के सामने कमल दीप जला कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर से चुनने का संकल्प ले रहे हैं। यह कमल दीप प्रतीक है विकास का, विश्वास का और मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे जन-कल्याण का। देश के लगभग 22 करोड़ गरीब लाभार्थी और भाजपा कार्यकर्ता#BJPKamalJyotiहैशटैग के साथ अपनी फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि भारत की जाबांज सेना को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए बधाई देता हूँ और उन्हें सलाम करता हूँ। आज की कार्रवाई ने यह पुनः साबित किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि आज की यह कार्रवाई नये भारत की इच्छाशक्ति और संकल्प को दर्शाती है। यह नया भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और न ही आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को माफ करेगा। उन्होंने कहा कि जिनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की मंशा पूरी दुनिया में जानी जाती है, ऐसे हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मैं देश की जनता और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज तड़के सुबह ही पूरे देश को सुकून देने वाला समाचार प्राप्त हुआ कि भारत की वीर सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों का सफाया कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों ने पुलवामा में कायराना हमला कर हमारे कई जवानों को शहीद कर दिया। समग्र देश की मांग थी कि आतंकियों के खलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि आगे ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले पाकिस्तान सौ बार सोचे। आज हमें गर्व है कि हमारे जांबाज रणबांकुरों ने आतंकियों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया। मैं देश भर के पार्टी कार्यकर्ता और देश की जनता की ओर से वीर जवानों को शत-शत नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसी मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस' की भावना विश्व में किसी भी नेता के पास नहीं है। प्रधानमंत्री बनने के साथ ही श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आतंकवादी विचारों, आतंकी घटनाओं, आतंकी संगठनों और आतंकवादियों - इन चारों के खिलाफजीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है। हम सबको इस बात का गर्व है कि आतंकवाद को फैलाने वाली जगह पर और आतंकवादियों पर भारत ने अपनी आत्मरक्षा में एयर स्ट्राइक किया। आज देश भर में शहीद जवानों के परिवार को शीतलता महसूस होती होगी, शहीद जवानों की आत्मा को शांति महसूस हो रही होगी।

 

श्री शाह ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सुरक्षित भारत का वादा किया था। पहले उरी में हुए पाक प्रेरित आतंकवादी हमले के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और अब आत्मरक्षा में एयर स्ट्राइक ने पूरी दुनिया को संदेश दिया कि देश की सेना और मोदी सरकार भारत की सुरक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है। इस एयर स्ट्राइक से सवा सौ करोड़ देशवासियों के आत्मविश्वास को एक नया संबल मिला है। समग्र राष्ट्र की जनता के मन में जोश है और विश्वास है कि मोदी सरकार आतंकवाद का सफाया करके रहेगी।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते वक्त श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के दलितों, गरीबों, आदिवासियों, किसानों और गाँवों की सरकार होगी और पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार ने इसे अक्षरशः चरितार्थ करके दिखाया है। आज मोदी सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में देश में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से देश में 55 सालों से भी अधिक समय तक कांग्रेस पार्टी के एक ही परिवार का शासन रहा, कांग्रेस की सरकारों ने गरीबी की बात तो की लेकिन गरीबों के कल्याण के लिए आज तक कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 55 साल की सरकार के बावजूद देश के 50 करोड़ गरीब विकास के लिए तरसते रहे। गरीबों के पास न तो घर था, न उन तक बिजली पहुँची, न उनके बैंक एकाउंट खुले, न उनके घरों में शौचालय बने, न ही उनके पास गैस कनेक्शन था और न ही ऐसी कोई योजना जिससे उनके जीवन में बदलाव आ पाए। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूँ कि मोदी सरकार के पांच वर्षों में देश के 95% परिवारों तक बिजली पहुँची, लगभग 8 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ, लगभग दो करोड़ घर बने, लगभग दो करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, मिशन इन्द्रधनुष के जरिये गरीब बच्चों और प्रसूता माताओं का टीकाकरण किया गया और गरीब लोगों को 22 रुपये और 330 रुपये के मामूली प्रीमियम पर सामाजिक सुरक्षा कवच प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से अब तक देश के 14 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत देश के लगभग 50 करोड़ गरीबों के लिए शुरू की गई है जिन्हें प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य खर्च से निजात मिल सकेगी।

 

कमल ज्योति संकल्प अभियान की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज 22 करोड़ गरीब लाभार्थी परिवार जिन्हें मोदी सरकार और भाजपा के राज्य सरकारों की किसी न किसी योजना का फायदा पहुंचा है, वे सभी आज अपने घर के सामने कमल दीप जला कर 2019 में पुनः श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेंगे ताकि मोदी सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित समाज के अन्य गरीब तबकों तक ये योजनायें पहुंचे और उनके घर में भी दीपावली मने।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी गठबंधन देश की सुरक्षा नहीं कर सकता, पाकिस्तान के आतंक का मुंहतोड़ जवाब नहीं दे सकता, आतंकवाद का सफाया नहीं कर सकता, देश के अर्थतंत्र को गति नहीं दे सकता, भारत को विश्वगुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित नहीं कर सकता। ये सारे काम यदि कोई एक व्यक्ति कर सकते हैं तो वे हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि 2014 में श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने देश से जितने भी वादे किये थे, उनमें से अधिकांश वादे पूरे कर फिर से हम जनता के बीच आशीर्वाद मांगने आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि न्यू इंडियाके निर्माण के लिए यह जरूरी है कि देश के सभी गरीबों तक मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचे और इसके लिए फिर से श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किये गए ट्वीट्स:

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन