Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi addressing "Mera Booth Sabse Majboot" programme via Namo App on bravery of our Jawans on 28 Feb 2019


द्वारा Shri Narendra Modi -
28-02-2019
Press Release

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारामेरा बूथ, सबसे मजबूतकार्यक्रम के तहत नमो एप के माध्यम से अब तक की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किये गए महासंवाद में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

हमारे वीर जवानों की वीरता और हमारा दायित्व

********************

 

भारत का युवा आज उत्साह से परिपूर्ण है, देश के किसान से लेकर देश के जवान तक सभी को ये विश्वास मिला है कि नामुमकिन अब मुमकिन है

**************

India will live as one, India will work as one, India will grows as one, India will fight as one, India will win as one.

**************

आज पूरा देश एक है और हमारे जवानों के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। आज देश के वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहे हैं और देश की सुरक्षा एवं सामर्थ्य का संकल्प लेकर सीमा पर डटे हुए हैं

**************

हमारी सेनाओं के सामर्थ्य पर हमें भरोसा है, इसलिए बहुत आवश्यक है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे उनके मनोबल पर आंच आए या हमारे दुश्मनों को हमारे पर ऊँगली उठाने का मौक़ा मिल जाए

**************

जब दुश्मन भारत को अस्थिर करने की साजिश करता है, जब आतंकी हमला करते हैं, तो उनका एक मकसद ये भी होता है कि हमारी गति और प्रगति रुक जाए, हमारा देश थम जाए। उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है। उन्हें दिखा देना है कि न ये देश रुकेगा, देश की प्रगति थमेगी

**************

हम समस्त देशवासी देश के भीतर और देश की सीमा पर दिन रात एक कर रहे एक-एक वीर बेटे और वीर बेटी के प्रति कृतज्ञ हैं। वो हैं, तभी हम हैं

**************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नमो एप के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश भर के एक करोड़ से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, वालंटियर्स एवं अन्य विशिष्ट नागरिकों से नमो एप के जरिये वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महासंवाद किया और कई विषयों पर पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज भारतवर्ष में भावना का ज्वार एक अलग स्तर पर है। एक राष्ट्र के नाते, हमारे लिए इससे सुखद स्थिति नहीं हो सकती। कुछ कर गुज़रने की चाह, खुद पर और सरकार पर अभूतपूर्व विश्वास, यही हमारी पूंजी है। आज पूरा देश एकजुट है और हमारे जवानों के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। दुनिया हमारे “कलेक्टिव विल” को देख रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं के सामर्थ्य पर हमें भरोसा है, इसलिए बहुत आवश्यक है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे उनके मनोबल पर आंच आए या हमारे दुश्मनों को हमारे पर ऊँगली उठाने का मौक़ा मिल जाए। उन्होंने कहा कि आज देश के वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहे हैं और देश की सुरक्षा एवं सामर्थ्य का संकल्प लेकर सीमा पर डटे हुए हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दुश्मन भारत को अस्थिर करने की साजिश करता है, जब आतंकी हमला करते हैं, तो उनका एक मकसद ये भी होता है कि हमारी गति और प्रगति रुक जाए, हमारा देश थम जाए। उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है। उन्हें दिखा देना है कि न ये देश रुकेगा, देश की प्रगति थमेगी।

 

श्री मोदी ने कहा कि हम सब पराक्रमी भारत के नागरिक है इसलिए हम सबको भी सिपाही बनकर, देश की समृद्धि और सौहार्द के लिए दिन रात एक करना होगा। हमें जीवन के हर क्षेत्र में पराक्रमी होना है, विकास की नई ऊँचाइयो को छूना है, प्रगति के नए कीर्तिमान बनाने हैं। इसलिए हमें देश की समृद्धि के लिए संकल्प लेकर सोचना होगा। देश के एक-एक युवा से आग्रह है कि वे जिस भी क्षेत्र में जुड़े हुए हैं, पहले से और ज्यादा काम करें, देश को और ज्यादा आगे ले जाएं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम समस्त देशवासी देश के भीतर और देश की सीमा पर दिन रात एक कर रहे एक-एक वीर बेटे और वीर बेटी के प्रति कृतज्ञ हैं। वो हैं, तभी हम हैं। इसलिए मेरा प्रत्येक देशवासी से आग्रह है कि राष्ट्रनिर्माण के इस महायज्ञ में वो जिस भी दायित्व के साथ जुटे हुए हैं, उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते चलें, देश को प्रगति पथ पर बढ़ाते चलें।

 

श्री मोदी ने कहा कि हमारा देश नई नीति और नई रीति के साथ अपनी क्षमताओं का विस्तार करने में जुटा हुआ है। भारत का युवा आज उत्साह से परिपूर्ण है, देश के किसान से लेकर देश के जवान तक सभी को ये विश्वास मिला है कि नामुमकिन अब मुमकिन है।

 

India will live as one,

India will work as one,

India will grows as one,

India will fight as one,

India will win as one.

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन