Salient points of the press conference of Hon'ble Union Minister Shri Kiren Rijiju


द्वारा Shri Kiren Rijiju -
12-12-2023
Press Release

 

  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री किरेन रिजिजू की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने केलिए आपसे मिल रहा हूँ, देश में कांग्रेस और उनके साथियों ने ऐक ऐसी बीमारी फैला के रखी हुई है, उस बीमारी के ख़िलाफ़ अभियान सरकार ही नहीं सभी देशवासियों को चलाना है उस विषय को ले कर आपके बीच आया हूँ।

सबसे बड़ा समाज में, देश में, बीमारी जो कांग्रेस ने फैलायी है वो है भ्रष्टाचार। करप्शन पर कुछ उजागर करूँगा आपके सामने मैं।

मैं सिर्फ़ एक बात बताऊँगा पहले आज कल जो भ्रष्टाचार है, जो बहुत करप्ट लोग हैं उनसे जब भी आप बात करेंगे तो ये सुनने को मिलेगा, हर भ्रष्टाचारी ये कहता है, की कांग्रेस के जमाने में बहुत मज़ा था, क्योंकि कांग्रेस खुद भी खाती थी और सबको खाने देती थी। कांग्रेस की पॉलिसी थी, लूटो औरों को भी लूटने दो, तो ये कांग्रेस की जो फैलयी हुई बीमारी है, उसको ख़त्म करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी 2 गारंटी ले कर आए हैं।

आप सब को मालूम है पहली गारंटी तो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए और मोदी जी के तीसरे टर्म में भारत को विश्व की 3 सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की गारंटी है, हर योजना ग़रीबों से, ग़रीबों तक जो भी समस्या है उसको पहुँचना और ग़रीबों के लिए हर स्कीम को ले जाने की गारंटी। दूसरी गारंटी है हर भ्रष्टाचारी के ख़िलाफ़ कार्यवायी करने की गारंटी। तो इसीलिए आपने देखा होगा कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी और उनके साथी सब मोदी जी से बहुत नफ़रत करते हैं, कांग्रेस पार्टी और उसके साथी दलों का मोदी जी और उनकी सरकार के प्रति जो ग़ुस्सा है, जो नफ़रत है ये इसी के कारण है की भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कार्यवायी बहुत तेज़ी से चल रही है।

अभी एक ट्वीट आप सबने पढ़ी होगी, काफ़ी viral हो रही है, मैं उसी को आपके सामने रखना चाहता हूँ, ये 2 अगस्त 2022 में कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की एक ट्वीट है, मैं आपको पढ़ के बताना चाहता हूँ। उन्होंने ट्वीट किया “नोटबंदी के बाद देश में इतना कलाधन और भ्रष्टाचार देख कर मन व्यथित हो जाता है, मेरी तो समझ में नहीं आता की कहाँ से लोग इतना काला धन जमा कर लेते हैं, अगर इस देश में भ्रष्टाचार को कोई जड़ से ख़त्म कर सकता है, तो वो सिर्फ़ congress पार्टी है

 

अब ये सोचिए, जिसके पास से, जिसके घर और जिसके प्रेमिसेज़ से इतना पैसा बरामद हो गया IT रेड से कि पहली बार हमें सुना है की इंसान तो पैसा गिनती करके थकते है, मशीन भी थक गयी हैं, ये पहली बार सुना होगा आप लोगों ने भी, हम लोगों ने भी। ये पैसे गिनने वाली मशीन थक गयी है, और वो सांसद कह रहे हैं की भ्रष्टाचार को ख़त्म कांग्रेस करेगी, अगर भ्रष्टाचार को ख़त्म करना है तो कांग्रेस और कांग्रेस के जैसे लोगों को ख़त्म करना होगा तभी भ्रष्टाचार ख़त्म होगा। तो ये ट्वीट जो आज viral हुई है, ये बहुत समझने वाली बात है।

 

अब पूरा जोINDI अलाइयन्स का मोदी जी के ख़िलाफ़ जो उनका ग़ुस्सा है, नफ़रत है उसको मैं थोड़ा सा उजागर करता हूँ, पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी और उसके दलों के ख़िलाफ़ जो कार्यवायी हुई है, कई कांग्रेसी नेता और उनके साथियों का, आप जाने हैं की करप्शन का केस चल रहा है, कई लोग तो अभी bail पर हैं, चाहें वो RJD के नेता हो, चाहें TMC के नेता हो, चाहें कांग्रेस पार्टी हो, आप पूरी सिरीज़ देख लीजिए, दिल्ली में एक पार्टी है वो कहते हैं की उनके लोग कट्टर ईमानदार हैं, आज कोर्ट से ज़मानत भी नहीं मिल रही है, आम आदमी पार्टी के जितने बड़े नेता जेल में हैं, उनको कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिलने का कारण ये है, की उनके भ्रष्टाचारी काम है, जितने भी लोग जुड़े हुए हैं, वो इतना बड़ा है की उसकी कोई राहत नहीं मिल रही है। ये जो कट्टर भ्रष्टाचारी लोग हैं, वो अपने को ईमानदार बताते हैं, तो आप समझ सकते हैं, कांग्रेस और कांग्रेस के साथियों से अब ऐजेंसियों पर हमला करना शुरू कर दिया है, भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कार्यवायी करने के लिए जो एजेन्सी हैं, उन एजेन्सी पर ही कांग्रेस और उनके साथियों ने प्रहार शुरू किया है, अब बताइए भ्रष्टाचारियो को अगर पकड़ना है करप्शन को इस देश से हटाना है तो हमारी जितनी भी एजेन्सी हैं उनको कड़ी कार्यवायी करनी चाहिए, ये छूट देनी चाहिए, अब जब कार्यवायी कर रहे हैं, तो वो ग़ुस्सा कर रहे हैं, और उसको पोलिटिकल नाम देते है, लेकिन जैसे मैंने कहा मोदी कि गारंटी है की भ्रष्टाचारियो के ख़िलाफ़ कार्यवायी सख़्ती से होगी और एजेन्सी को छूट दी गयी हैं, वो रुकने वाली नहीं हैं। तो आने वाले दिनों में चुनाव भी आने वाले हैं 2024 के, तो ये मोदी की गारंटी की गाड़ी गाव-गाव में पहुँच रही है, लोगों को सुविधा दे रही हैं, लोगों को लाभ पहुँचा रही है, वो गारंटी भी चलेगी और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कार्यवायी करने की मोदी की गारंटी भी चलेगी। इसलिए अब कांग्रेस पार्टी, विपक्ष और साथियों को मुँह छुपाने की कोई जगह नहीं मिलेगी।

 

अभी जो चुनाव हुए हैं छत्तीसगढ़ में जो स्कैम हुए थे, राजस्थान में गहलोत सरकार के जितने भी scam, करप्शन उजागर हुए हैं, आपने देखा होगा की दोनो  सरकारों को किस तरीक़े से सरकार ने नकारा है। जैसे कांग्रेस का 2000 करोड़ का शराब घोटाला जो सामने आया है, 500 करोड़ रुपए का सिमेंट घोटाला, 5000 करोड़ रुपए का चावल घोटाला 1300 करोड़ का गोठान घोटाला ₹700करोड़ रुपए का DMF घोटाला।

 

इस तरह के जितने घोटाले हैं, अगर हम नाम लेंगेतो इतना समय लग जाएगा कि बाकी बात हम नहीं कर पाएंगे। इसलिए, जो कांग्रेस की जितनी भी, जो उन्होंने करप्शन का दुकानें खोल के रखी हुई हैं, सारी कांग्रेस की करप्शन की दुकान बंद होनी चाहिए और उसके लिएसख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

 

अब आपको मैं2014 से पहले का एक बात बताता हूँ, हम लोगों ऑपज़िशन में थे, हम ऑपोजिशन एमपी थे, न्यूज़पेपर में हर दिनकांग्रेस सरकार के घोटाले, आप लोगों ने देखा होगा डेली न्यूज़ पेपर में कितने घोटाले दिन भर दिन उजागर होते रहते थे, लोग थक जाते थे।

 

मोदी सरकार के 9 साल पार हो करके 10 साल होने वाले, किसी मंत्री के ऑफिस में कोई घोटाला आपने सुना है देखा है?आज के जमाने में ये इलेक्ट्रॉनिक दुनिया है, मोबाइल की दुनिया है, टेक्नोलॉजी की दुनिया है, आज कोई भी गलत काम करेगा, गलत बात बोलेगा तुरंत वो रिकॉर्ड हो जाता है।

 

ऐसे डिजिटल युग में भी,मोदी सरकार के किसी भी मंत्री या मंत्रालय मेंएक भी करप्शन सामने नहीं आने का कारण यह है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खुद इतनी सफ़ाई और इतनी शक्ति से करप्शन के खिलाफ़ काम करते हैं कि भारत सरकार में कोई सोच भी नहीं सकता है की करप्शन का कोई काम करेगा?

 

तो इतना क्लीन गवर्नमेंट जो आज देश को  मिली है? इसीलिए एक के बाद एकआप देख रहे हैं कि राज्यों में लोग मोदी जी पर भरोसा कर रहे हैं,  उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।

 

एक दो बातें मैं आपको और बताऊँगा।

 

INDI अलायंस के और एक दो घोटाले सामने आए हैंm बेंगलुरु में कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के यहाँ। ४२ करोड़ कैश बरामद हुआ है, चेन्नई में आयकर विभाग की छापेमारी में₹142 करोड़ रुपए जब्त हुएहैं।

बिहार में मुख्यमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद के करप्शन के बाद, उनकाजो सारा खानदान है, उनका भी जो जमानत पर बैठे है, सब का सब करप्शन आपको दिखाई दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल में ममता जी की सरकार मेंभ्रष्टाचार से लिप्त जितने मंत्री हैं, आपने देखा होगा, पार्थछात्र चटर्जी, ज्योतिप्रिया मलिक, जीवन कृष्ण साह और माणिक भट्टाचार्य। वर्तमान में जेल में हैं, तमिलनाडु के बिजली मंत्री और डीएमके के बड़े नेता हैं, सेंथिल बालाजी, को भी अभी तक जमानत नहीं मिल पायी है, अरविन्द केजरीवाल के जितने भ्रष्टा मंत्री लोग सांसद जेल में हैं।

 

आप लोगों ने देखा है इसकाकोई कोर्ट संज्ञान नहीं ले रहा है उनकी बेल का, और साथ साथ में, झारखण्ड में, छापेमारी में, अधिकारी के द्वारा 20 करोड़कैश बरामद हुआ हैं। मनरेगा में 500 करोड़ का घोटाला, अवैध खनन में 1500 करोड़ का घोटाला, भूमि घोटाले में 3000 करोड़, शराब घोटाले में 1500 करोड़ का घोटाला।

 

मैंने जैसे कहा की पूरा जो लिस्ट की मैं गिनती करूँगा, तो आप भी परेशान हो जाओगे आप यहाँ से पार्लियामेंट या अपने ऑफिस नहीं पहुँच पाओगे। इतनी लम्बी करप्शन की लिस्ट है।

 

इसलिए आज मैं अपने साथियों के साथ में आपके बीच में, यह मुद्दा लेकर इसलिए आया हूँ कि अभी करप्शन का मुद्दा फिर सेउजागर, लगातार, दिन पर दिन होता जा रहा हैऔर कांग्रेस और उनके साथियों के साथ में जुड़े हुए जितने भी उनके भ्रष्टाचारी लोग हैं, आज उजागर और भी हो रहे है। उनके खिलाफ़ कार्रवाई रुकने वाली नहीं है, ये मोदी के गारंटी है।

 

लोगों की सेवा करने का गारंटी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ़ कार्रवाई करने का गारंटी और इसलिए संसद के अंदर में हो या संसद के बाहर हो, हमारी सरकार पूरी ताकत के साथ देश सेवा में लगेगी।

 

साथ साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ़ हमलोग कार्रवाई भी,और ज़ोर से आवाज उठाने वाले हैं, और जो कार्रवाई करने का जो सिलसिला है वो रुकने वाला नहीं है।

 

इसलिए ये जो कैंसर की तरह इस देश में भ्रष्टाचार की बिमारी जो कांग्रेस पार्टी और साथियों ने फैलयी हुई है, उसके खिलाफ़ मैं आपसे बात करने के लिए रुका हूँ। अब क्योंकि आप सबको भी पर्लियामेंट जाना है और कार्यालय जाना है तो अभी हम ज्यादा सवाल जवाब नहीं करेंगे। क्योंकि अभी टाइम थोड़ा, 10 बजने वाले है।

************

To Write Comment Please लॉगिन