Press Release : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji interacted with Kerala BJP Karyakartas via NaMo App under "Mera Booth Sabse Majboot" programme


द्वारा Shri Narendra Modi -
30-03-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नमो एप के माध्यम से 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत केरल के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्तालाप किया

 

मुझे कार्यकर्ताओं से बात कर के अत्यंत खुशी हो रही है, क्योंकि जब भी मैं कार्यकर्ताओं से बात करता हूं, मुझे भी नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। लाखों कार्यकर्ता ही मेरी शक्ति और सामर्थ्य है और मैं आज जहां भी हूं, मेरे अनगिनत कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण के कारण हूं। 

**************************

आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को एनडीए के पक्ष में अटूट समर्पण और सामर्थ्य को बनाए रखना है और सुनिश्चित करना है कि केरल में लोग एनडीए के पक्ष में मतदान करें।

**************************

एलडीएफ - यूडीएफ दोनों ही पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार को हराने के लिए एकजुट हो गई हैं। परिवारवाद ने केरल के युवाओं के भविष्य पर ताला जड़ दिया है और भ्रष्टाचार ने देश को तबाह कर दिया है।

**************************

भाजपा सरकार घोटालों में लिप्त दोषियों एवं जनता को लूटने वालों को कभी माफ नहीं करेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

**************************

इंडी गठबंधन के घटक दलों की सरकार अपने राज्य में भारत सरकार की योजनाओं के नाम बदल देती है, ताकि लोगों को मोदी सरकार द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में पता न चल सके।

**************************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के दौरान नमो ऐप के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के केरल के कार्यकर्ताओं से वार्तालाप किया। इस संवाद में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं ऊर्जावर्धन किया और भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केरल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अटूट परिश्रम की सराहना की। साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगामी चुनाव में केरल में भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं से जन जन तक राष्ट्र निर्माण के भाजपा के विचारों को पहुंचाने का आह्वान किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश के प्रत्येक परिवार को राज्य में एलडीएफ - यूडीएफ की सांठगाठ और उनके भ्रष्टाचार के बारे में जागरूक करने की अपील की।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि राजनीतिक विशेषज्ञ अक्सर भाजपा की चुनावी जीत का श्रेय उनके नेतृत्व को देते हैं। लेकिन भाजपा की जीत और सफलता का श्रेय अनगिनत कार्यकर्ताओं का जाता है, क्योंकि ये कार्यकर्ता ही उनकी शक्ति और सामर्थ्य हैं। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का अटूट समर्पण और कड़ी मेहनत ही भाजपा की जीत सुनिश्चित करती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आज भाजपा और वह जहां भी हैं वो कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों का ही परिणाम है। केरल में एनडीए की मजबूती का कारण भी कार्यकर्ताओं का अटूट समर्पण है। कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में भी केरल में एनडीए इस गति को बनाए रखना है और यह भी सुनिश्चित करना है कि केरल में लोग एनडीए के पक्ष में भारी मतदान करें।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि केरल में गरीबों के लाभ के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी पहुंचाना महत्वपूर्ण है। केरल भाजपा के कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों की सूची बनाकर प्रत्येक घर तक केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभ की जानकारी, आंकड़ों को साथ पहुंचानी है। साथ ही, कार्यकर्ता प्रदेश की जनता को राज्य की राजनीतिक हकीकत से भी अवगत कराना है। लोगों को यह समझाना जरूरी है कि अक्सर विरोधी दल के रूप देखे जाने वाले एलडीएफ और यूडीएफ का लक्ष्य और एजेंडा एक ही है। दोनों ही पार्टियां  राष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार को हराने के लिए एकजुट होकर काम कर रही हैं।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केरल भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय कर एक मजबूत टीम बनाने का आग्रह किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं के लिए टिफिन मीटिंग आयोजित करना जरूरी है। इस बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ता अपना टिफिन ला सकते हैं और एक साथ खाना खा सकते हैं। इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में परिवारों से मिलने के बारे में भी चर्चा करनी चाहिए और अपने प्रचार की आगामी योजना बनानी चाहिए।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि इंडी गठबंधन एक दूसरे को भ्रष्टाचार और घोटालों को छुपाने के लिए गठित हुआ है। करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक घोटाले में कम्युनिस्टों के बड़े नेता शामिल हैं, जिसमें ईडी ने बड़ी मात्रा में संपत्ति जब्त की है। उन्होंने केरल के लोगों को भरोसा दिलाया कि घोटालों में लिप्त दोषियों एवं जनता को लूटने वालों को कभी माफ नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा सरकार ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्ति की नीलामी कर, पीड़ितों को उनके पैसे चुकाने पर विचार कर रही है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद इस विषय में सकारात्मक तौर पर कार्रवाई की जाएगी। केरल में परिवारवाद ने युवाओं के भविष्य को ताला जड़ दिया है और भ्रष्टाचार ने देश को तबाह कर दिया है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि हमारी चुनाव जीतने की पूरी रणनीति बूथ केंद्रित होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं को आम लोगों का दिल जीतने की प्रयास करना चाहिए। जब भाजपा एक बूथ जीतेगी, तभी संसदीय सीट जीतेगी और ये जीत ही भाजपा को अपने देश को विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने में सहायता करेगी। केरल के लोगों का जोश देखकर यह स्पष्ट होता है कि केरल निश्चित ही नए रिकॉर्ड बनाने वाला है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के फॉर्मूले पर काम करती है। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा की सरकार है वहाँ सुसाशन है, इसलिए ही बार-बार भाजपा को जीत हासिल होती है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता झूठ का सहारा ले रहे हैं। भारत सरकार की योजनाओं के नाम राज्य में बदल देते हैं, जिससे भारत सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में पता न चले। ऐसे में बूथ स्तर पर घर-घर जा कर सत्य बताना जरूरी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि अगर हमें पोलिंग बूथ जीतना है तो तो हमें लोगों को अपने चुनाव चिन्ह से अवगत कराना होगा। हमारा चुनाव चिन्ह ईवीएम में किस नंबर पर है, यह भी कार्यकर्ताओं को जनता को बताना है। उन्होंने आग्रह किया कि हर दिन आधे घंटे के लिए सभी कार्यकर्ताओं को हाथों में झंडे लेकर बूथ में नारे लगाने चाहिए जिससे जनता के बीच एक उत्साह का वातावरण बने। साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि हर बूथ में एक सोशल मीडिया प्रभारी होना चाहिए, जिससे सोशल मीडिया पर स्थानीय जनता द्वारा व्यक्त किए गए विचार साझा किए जा सकें।

 

To Write Comment Please लॉगिन