Press Release : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda ji's Jammu-Kashmir Pravas


द्वारा Shri Jagat Prakash Nadda -
07-07-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने जम्मू कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकें की

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर में विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है।

************************

इस बार जम्मू-कश्मीर की जनता ने लोक सभा चुनाव में मतदान के हाल के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भारी मतदान करते हुए भारतीय लोकतंत्र के प्रति अपनी सम्पूर्ण आस्था व्यक्त की है। मैं जम्मू-कश्मीर की जनता को नमन करता हूँ।

************************

हमें जम्मू-कश्मीर की जनता का दिल जीतना है। यहाँ के जन-जन का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है। आज जम्मू-कश्मीर में शांति, सद्भाव और विकास का वातावरण बना है तो इसका श्रेय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है।

************************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को जम्मू-कश्मीर के अपने दो-दिवसीय दौरे के दूसरे और अंतिम दिन आगामी जम्मू एवं कश्मीर विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कई संगठनात्मक बैठकें की और कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। श्री नड्डा ने आगामी जम्मू एवं कश्मीर विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा को प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर एवं पन्ना स्तर पर मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं को पन्ना स्तर पर सक्रिय होकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इससे पहले श्री नड्डा ने रविवार की सुबह जम्मू में प्रसिद्ध श्री रघुनाथजी मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री रविंद्र रैना, केन्द्रीय मंत्री श्री जितेंद्र सिंह, चुनाव प्रभारी श्री तरुण चुघ, पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री कविन्दर गुप्ता सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नड्डा ने आज जम्मू के विजयपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का भी जायजा लिया और एक कार्यक्रम को संबोधित किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर जम्मू-कश्मीर में हैं, जहां उन्होंने कल प्रदेश भाजपा की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया तथा कोर ग्रुप की बैठक भी की। उन्होंने महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी।

 

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा का जम्मू एवं कश्मीर का पहला प्रवास आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। श्री नड्डा ने कहा कि इस बार जम्मू-कश्मीर की जनता ने लोक सभा चुनाव में मतदान के हाल के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भारी मतदान करते हुए भारतीय लोकतंत्र के प्रति अपनी सम्पूर्ण आस्था व्यक्त की है। मैं जम्मू-कश्मीर की महान जनता को नमन करता हूँ। श्री नड्डा ने बैठक में भारत के अखंड हिस्सा बनाने के लिए प्राण न्योछावर करने वाले महापुरुष जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को शत-शत नमन करते हुए धारा 370 एवं 35A हटाने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

श्री नड्डा ने रविवार की सुबह श्री रघुनाथजी मंदिर में दर्शन करने के उपरांत कहा कि उत्तर भारत से सबसे भव्य मंदिरों में से एक यह अद्वितीय वास्तुकला व अलौकिक आध्यात्मिकता का केंद्र है। मुझे प्रभु श्री रघुनाथजी का दर्शन करने का  सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज मैंने प्रभु श्री रघुनाथजी से समस्त देशवासियों के सुख-सौभाग्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की और देश के विकास के लिए कमाना की।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि एक देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान को साकार करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। वैसे देश में सभी छोटी और बड़ी पार्टियां मिलाकर लगभग 1500 पार्टियां हैं, लेकिन भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो विचारधारा और कैडर बेस्ड पार्टी है जो “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि विगत 10वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विद्या, वित्त व विकास के लिए समर्पित डॉ.मुखर्जी जी की दूरदर्शी प्रयास जमीन पर चरितार्थ हुए हैं। यह जम्मू-कश्मीर के उज्ज्वल भविष्य को साकार स्वरूप प्रदान करेगा। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता यहाँ सेवा, सुशासन और विकास की स्थापना के लिए संकल्पित है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व संवैधानिक दृष्टिकोण से जम्मू एवं कश्मीर में मूलभूत परिवर्तन आया है। भारतीय जनता पार्टी के विशेष योगदान से ही प्रदेश के दलित एवं पिछड़े भाई-बहनों को आरक्षण सहित अनेक सुविधाएं मिल रही है। मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने धारा 370 लगाकर प्रदेश के विकास को रोका था और उसके बाद पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस जैसी पारिवारवाद की पोषक पार्टियां धारा 370 हटाने का विरोध कर प्रदेश की जनता को गरीब एवं कमजोर बनाने की पूरी कोशिश की। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में जम्मू एवं कश्मीर की तकदीर बदली है और एक बदलते भारत की तस्वीर सामने आई है। प्रदेश में हाई-वे का निर्माण, रोड का निर्माण, एक्सप्रेस वे का निर्माण, चिनाब दनी पर सबसे उंचा पुल का निर्माण किया जा रहा है। एक समय था, जब जम्मू-कश्मीर में शाम 7 बजे के बाद बाहर निकलना मुश्किल  होता था, परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार के विकास करने और भ्रष्टाचार में लिप्त थी और प्रदेश में आतंकियों का बोलबाला था। लेकिन, मोदी सरकार में अब हालात बदल गए हैं। पिछले दो वर्षों में जम्मू एवं कश्मीर में 2 करोड़ से अधिक पर्यटक आए हैं और जी-20 की बैठक भी श्रीनगर में संपन्न हुई। केंद्र की भाजपा सरकार ने जम्मूं एवं कश्मीर में 19 हजार किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया। बारामूला तक सड़कों का निर्माण कराया गया। प्रदेश में आईआईएम, आईआईटी जैसे प्रतिष्ठ संस्थानें खोली गयी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जम्मू एवं कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्री नड्डा ने प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि प्रदेश में लोगों के घर-घर जाकर भाजपा के विचारधारा और मोदी सरकार के उपलब्ध्यिं को पहुंचाए। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता यहाँ सेवा, सुशासन और विकास की स्थापना के लिए संकल्पित होकर कार्य करे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से जम्मू-कश्मीर की जनता का दिल जीतने की अपील करते हुए हर बूथ पर संगठन को मजबूत करने की अपील की

 

************************

To Write Comment Please लॉगिन