भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जींद, हरियाणा में आयोजित 'गौरव रैली' में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु


11-09-2016
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जींद, हरियाणा में आयोजित 'गौरव रैली' में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में श्री मनोहरलाल खट्टर - दोनों ने मिलकर विकास के एक नए युग का सूत्रपात किया है: अमित शाह
**************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के आह्वान पर अमल करते हुए एक वर्ष के भीतर ही हरियाणा ने राज्य के लिंग अनुपात को 900 से ऊपर पहुंचाकर बेटियों को बचाने का संदेश पूरे देश को दिया है: अमित शाह
**************
हरियाणा में हुड्डा समेत तमाम पिछली सरकारों ने राज्य को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी: अमित शाह
**************
हुड्डा सरकार ने अपना दायरा परिवारवाद और भाई-भतीजावाद से बढ़ाकर दिल्ली के दामाद को फायदा पहुंचाने तक कर लिया: अमित शाह
**************
हुड्डा सरकार ने हरियाणा के गरीबों और किसानों के पैसे को दिल्ली के दरबार में नजराने के रूप में पेश किया और आज जब फाइलें खुल रही हैं तो कह रहे हैं कि बदले की राजनीति हो रही है: अमित शाह
**************
आज हरियाणा की हमारी सरकार पर और राज्य के मुख्यमंत्री पर विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकते: अमित शाह
**************
यूपीए के 10 साल के सोनिया-मनमोहन सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार हुए जबकि मोदी सरकार पर इन ढ़ाई वर्षों में विपक्षी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके हैं: अमित शाह
**************
जो पैसा पहले भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, अब वह गरीब माताओं के घरों में गैस चूल्हे के रूप में पहुँचने लगा है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है: अमित शाह
**************
हरियाणा सरकार सबकी सरकार है। हरियाणा की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सबके साथ न्याय करेगी और राज्य के हर नागरिक के अधिकारों की सुरक्षा करेगी: अमित शाह
**************
मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर ने हरियाणा को राज्य के स्वर्ण जयंती वर्ष में किरोसिन मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ: अमित शाह
**************
हरियाणा से ही प्रधानमंत्री जी ने ओआरओपी की घोषणा की थी और केंद्र में हमारी सरकार बनने के एक वर्ष के भीतर ही हमने भूतपूर्व सैनिकों की भलाई एवं उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह योजना क्रियान्वयित कर दी: अमित शाह
**************
प्रधानमंत्री जी ने ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शनके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई है ताकि अगले ओलंपिक तक एक नहीं, कई साक्षी भारत की झोली में मेडल डाल सके: अमित शाह
**************
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा को 13वें वित्तीय आयोग की तुलना में इस बार विकास के लिए लगभग 30 हजार करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की गई है ताकि राज्य में विकास को एक नई गति मिल सके: अमित शाह
**************
जो भरोसा हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी में दिखाया है, उस भरोसे को सम्मान देते हुए हम हरियाणा को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने के लिए अनवरत प्रयत्नशील रहेंगें: अमित शाह
**************
विकास की दौड़ में राजनीतिक विद्वेष के कारण पीछे छूट गए हरियाणा के 40 हलकों को ऊपर उठाने में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी कोई कसर नहीं छोड़ेंगें: अमित शाह
**************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज रविवार को हरियाणा के जींद में आयोजित ’गौरव रैली' में उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने हरियाणा की जनता से भाई-भतीजावाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार और केवल अपने क्षेत्र का विकास करने की संकुचित मानसिकता वाली राजनीति को राज्य से हटाने में राज्य की भाजपा सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया।

bjp_national_president_shri_amit_shah_addressing_gaurav_rally_at_jind_haryana_on_september_11_2016

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग दो वर्षों के भाजपा शासन के बाद आज पूरा हरियाणा विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती वीरों की धरती है, किसानों की धरती है, खिलाड़ियों की धरती है। उन्होंने कहा कि हरेक क्षेत्र में हरियाणा ने देश को बहुत कुछ दिया है - चाहे देश के अन्न भंडारों को भरने की बात हो या देश की सीमा की सुरक्षा का मसला हो या फिर ओलंपिक से मेडल लाने की बात हो, देश के विकास में हरियाणा का योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में श्री मनोहरलाल खट्टर - दोनों ने मिलकर विकास के एक नए युग का सूत्रपात किया है।

bjp_national_president_shri_amit_shah_addressing_gaurav_rally_at_jind_haryana_on_september_11_2016

बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा की धरती से ही देश को ‘बेटी-बचाओ, बेटी पढाओ’ का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर ही हरियाणा ने राज्य के लिंग अनुपात को 900 से ऊपर पहुंचाकर बेटियों को बचाने का संदेश पूरे देश को दिया है।

bjp_national_president_shri_amit_shah_addressing_gaurav_rally_at_jind_haryana_on_september_11_2016

हरियाणा में पूर्ववर्ती सरकारों पर करारा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकारों ने हरियाणा को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने अपना दायरा परिवारवाद और भाई-भतीजावाद से बढ़ाकर दिल्ली के दामाद को फायदा पहुंचाने तक कर लिया। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने हरियाणा के गरीबों और किसानों के पैसे को दिल्ली के दरबार में नजराने के रूप में पेश किया और आज जब फाइलें खुल रही हैं तो कह रहे हैं कि बदले की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि आज ये सारी सच्चाई सामने आ रही है कि किस तरह पिछली हुड्डा सरकार ने हरियाणा का शोषण किया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की हमारी सरकार पर और राज्य के मुख्यमंत्री पर विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकते। उन्होंने हरियाणा में भर्तियों में होने वाले घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने भर्तियों में पारदर्शी व्यवस्था अपनाते हुए प्रदेश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का काम किया है।

bjp_national_president_shri_amit_shah_addressing_gaurav_rally_at_jind_haryana_on_september_11_2016

श्री शाह ने कहा कि हरियाणा सरकार सबकी सरकार है। उन्होंने कहा कि यह किसी जाति अथवा किसी एक बिरादरी की सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सबके साथ न्याय करेगी और राज्य के हर नागरिक के अधिकारों की सुरक्षा करेगी।

bjp_national_president_shri_amit_shah_addressing_gaurav_rally_at_jind_haryana_on_september_11_2016

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर ने हरियाणा को राज्य के स्वर्ण जयंती वर्ष में किरोसिन मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ।

bjp_national_president_shri_amit_shah_addressing_gaurav_rally_at_jind_haryana_on_september_11_2016

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों की भलाई के लिए कई कल्याणकारी योजनायें शुरू की हैं चाहे वह प्रधानमंत्री फसल बीमा हो या प्रधानमंत्री सिंचाई योजना या नीम कोटेड यूरिया की पहल हो या फिर किसानों के लिए ई-मंडी प्लेटफ़ॉर्म। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के जीवन के उत्थान के लिए 2022 तक किसानों की आमदनी को दुगुना करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार आने के बाद से देश भर में कहीं भी उर्वरकों की कोई किल्लत नहीं है, इतना ही नहीं, किसानों को काफी कम कीमत पर उर्वरक आसानी से उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सभी योजनाओं के केंद्र में देश के गरीब और किसान ही हैं।

bjp_national_president_shri_amit_shah_addressing_gaurav_rally_at_jind_haryana_on_september_11_2016

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा से ही प्रधानमंत्री जी ने ओआरओपी की घोषणा की थी और केंद्र में हमारी सरकार बनने के एक वर्ष के भीतर ही हमने भूतपूर्व सैनिकों की भलाई एवं उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह योजना क्रियान्वयित कर दी।

श्री शाह ने कहा कि हरियाणा में खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शनके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई है ताकि अगले ओलंपिक तक एक नहीं, कई साक्षी भारत की झोली में मेडल डाल सके।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए स्टैंड-अप, स्टार्ट-अप और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत की है जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं।

श्री शाह ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा हरियाणा को 14वें वित्तीय आयोग में 13वें वित्तीय आयोग की तुलना में विकास के लिए 30 हजार करोड़ से अधिक की राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है ताकि हरियाणा में विकास को एक नई गति मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 50 सालों में जितना विकास नहीं किया, उससे अधिक भाजपा के शासन में हरियाणा में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने केंद्र सरकार की हर गरीब-कल्याण योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में देश का मान-सम्मान बढाया है, देश की सीमाओं को सुरक्षित किया है और इस सबसे बढ़कर देश को एक भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम किया है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए के 10 साल के सोनिया-मनमोहन सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घपले और भ्रष्टाचार हुए जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार के ढ़ाई वर्षों में विपक्षी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके हैं। उन्होंने कहा कि जो पैसा पहले भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, अब वह गरीब माताओं के घरों में गैस चूल्हे के रूप में पहुँचने लगा है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।

श्री शाह ने हरियाणा की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भरोसा आपने भारतीय जनता पार्टी में दिखाया है, राज्य के मुख्यमंत्री में दिखाया है, उस भरोसे को सम्मान देते हुए हम हरियाणा को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने के लिए अनवरत प्रयत्नशील रहेंगें। इतना ही नहीं, विकास की दौड़ में राजनीतिक विद्वेष के कारण पीछे छूट गए हरियाणा के 40 हलकों को ऊपर उठाने में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी कोई कसर नहीं छोड़ेंगें। उन्होंने राज्य की जनता से पिछले 50 वर्षों में वोट बैंक की राजनीति के कारण हरियाणा में बिगड़े माहौल को अच्छा बनाने का संकल्प कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन