भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के सादाबाद (हाथरस) और बरौत (बागपत) में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु


08-02-2017
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के सादाबाद (हाथरस) और बरौत (बागपत) में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

यूपी में बनने वाली भाजपा सरकार ‘चौधरी चरण सिंह गन्ना किसान भुगतान योजना’ के नाम से ₹800 करोड़ के बजट से एक कॉर्पस फंड बनायेगी और गन्ना किसानों को पेमेंट में होने वाली देरी का ब्याज यूपी सरकार भरेगी। 14 दिनों के अंदर ही गन्ना किसानों को उनकी फसल का भुगतान कर दिया जाएगा: अमित शाह
**********
चौधरी चरण सिंह देश के किसानों को खुशहाल देखना चाहते थे, आज वह काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी कर रही है: अमित शाह
**********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं लेकिन राज्य के विकास के लिए दी गई राशि गरीब लोगों की भलाई के बजाय सपा के भ्रष्ट नेताओं व मंत्रियों की तिजोरी में चला जाता है, मालूम ही नहीं पड़ता कि ये पैसा चाचा के पास गया कि भतीजे के पास: अमित शाह
**********
यदि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों के सभी ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें, कृषि के लिए उन्हें ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा: अमित शाह
**********
एक तरफ तो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी पार्टियाँ अपने अस्तित्त्व की लड़ाई लड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार देश की जनता की भलाई के लिए अनवरत कार्य कर रही है जिस के ऊपर हमारे विरोधी भी ढ़ाई साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए: अमित शाह
**********
अखिलेश यादव जी को मालूम पड़ गया है कि वे चुनाव हारने वाले हैं, यदि उन्हें जीत का तनिक भी भरोसा होता तो वे कांग्रेस से गठबंधन करते क्या: अमित शाह
********** 
कांग्रेस की बैसाखी के सहारे अखिलेश चुनाव जीतना चाहते हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ‘भारत माता की जय' के उद्घोष के साथ यूपी में कमल खिलाना चाहते हैं: अमित शाह 
**********
चाहे बुआ हो या भतीजा, कोई उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकता, उत्तर प्रदेश का विकास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है: अमित शाह
**********
जिस राज्य में हर दिन लगभग 24 बलात्कार की निंदनीय घटनाएँ होती हो, हर रोज लगभग 13 मर्डर होते हों, अपहरण, फिरौती, चोरी व डकैती की दर्जनों घटनाएँ हर दिन होती हों तो उस राज्य में विकास कैसे हो सकता है: अमित शाह
**********
जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, हर गरीब तक विकास, हर युवा तक रोजगार और हर खेत तक पानी पहुंचा है: अमित शाह
**********
यूपी की सपा सरकार नौकरी देने में भी जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव करती है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नारा है - ‘सबका साथ, सबका विकास' और हम इसी सिद्धांत पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेंगें: अमित शाह
**********
यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो जमीन हथियाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और उस इलाके के एसपी और कलेक्टर की जवाबदेही तय की जायेगी: अमित शाह
**********
यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और हमारे वीर जवानों के पराक्रम का ही परिणाम था कि हमने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करके अपने जांबाज सैनिकों की शहादत का बदला लिया, इसे कहते है निर्णायक सरकार: अमित शाह
**********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के शादाबाद (हाथरस) और बरौत (बागपत) में आयोजित जन सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत की सरकार बनाने की अपील की, साथ ही यूपी की बदहाली के लिए उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के सादाबाद (हाथरस) और बरौत (बागपत) में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

भाजपा अध्यक्ष ने यूपी की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप किसी विधायक अथवा मुख्यमंत्री को बदलने के लिए नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दीजिये। उन्होंने कहा कि 15 सालों में सपा-बसपा, बसपा-सपा सरकारों के क्रम ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में हर दिन लगभग 24 बलात्कार की निंदनीय घटनाएँ होती हो, हर रोज लगभग 13 मर्डर होते हों, अपहरण, फिरौती, चोरी व डकैती की दर्जनों घटनाएँ हर दिन होती हों तो उस राज्य में विकास कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को बदलने के लिए उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनानी होगी जो यूपी की बदहाल क़ानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाये और राज्य में क़ानून का राज स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि ऐसा न तो सपा कर सकती है और न ही बसपा, यह केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, हर गरीब तक विकास, हर युवा तक रोजगार और हर खेत तक पानी पहुंचा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सपा, बसपा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार से मुक्त करने की जरूरत है।

गन्ना किसानों की भलाई के लिए बड़ा एलान करते हुए श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बनने वाली भाजपा सरकार ‘चौधरी चरण सिंह गन्ना किसान भुगतान योजना’ के नाम से 800 करोड़ रुपये की बजट से एक कॉर्पस फंड बनायेगी, गन्ना किसानों को पेमेंट में होने वाली देरी का ब्याज उत्तर प्रदेश सरकार भरेगी और बैंक के माध्यम से सीधे गन्ना किसानों के एकाउंट में पेमेंट करेगी। उन्होंने कहा कि 14 दिनों के अंदर ही गन्ना किसानों को उनकी फसल का भुगतान किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के सादाबाद (हाथरस) और बरौत (बागपत) में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी के सपनों को न तो सपा, न बसपा और न ही कांग्रेस ने पूरा करने का कभी सोचा, और तो और, जब चौधरी चरण सिंह जी मुख्यमंत्री बने तो हम जन संघ वालों ने ही उनका समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के किसानों को खुशहाल देखना चाहते थे, आज वह काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों के सभी ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें, कृषि के लिए उन्हें ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, पशु-धन की रक्षा के लिए सभी यांत्रिक कत्लखानों पर प्रतिबंध लगाए जायेंगें, किसानों के एक-एक किलो धान की खरीद समर्थन मूल्य पर राज्य की भाजपा सरकार करेगी और साथ ही आलू किसानों की भलाई के लिए भी राज्य में बनने वाली भाजपा सरकार आलू का समर्थन मूल्य तय करेगी। उन्होंने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी आलू के किसानों की भलाई के लिए काम करना चाहती है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के शहज़ादे राहुल बाबा आलू की फ़ैक्टरी लगाना चाहते हैं, उन्हें यह भी नहीं मालूम कि आलू फ़ैक्टरी में नहीं बनाया जाता बल्कि खेत में उगाया जाता है। उन्होंने कहा कि आलू किसानों की भलाई के लिए चिप की फ़ैक्टरी लगाने की जरूरत है और यह काम उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार करेगी।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के सादाबाद (हाथरस) और बरौत (बागपत) में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षा पर खासा जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्राओं को ग्रेजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त उपलब्ध कराई जायेगी, इसी तरह छात्रों को भी 12वीं तक मुफ्त शिक्षा दी जायेगी और यदि वे 12वीं में 50% से अधिक अंक लाते हैं तो उनकी भी ग्रेजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त में उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर 25 नए मेडिकल कॉलेज और 80 नए इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किये जायेंगें। उन्होंने कहा कि यूपी की सपा सरकार नौकरी देने में भी जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव करती है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नारा है - ‘सबका साथ, सबका विकास' और हम इसी सिद्धांत पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेंगें। उन्होंने कहा कि हम बिना किसी जाति अथवा धर्म के भेदभाव के 1GB कनेक्टिविटी के साथ राज्य के हर युवा को फ्री लैपटॉप देने की व्यवस्था करेंगें। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर वर्ग तीन और वर्ग चार की नौकरियों में से इंटरव्यू को खत्म कर दिया जाएगा ताकि भ्रष्टाचार खत्म हो और मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के 70 लाख युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जायेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर गरीब की जमीन देखी नहीं कि सपा संरक्षित अपराधी लगे जमीन हथियाने, इसलिए भू-माफियाओं से निबटने के लिए हमने अलग से एक स्क्वाड बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से यदि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो जमीन हथियाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और उस इलाके के एसपी और कलेक्टर की जवाबदेही तय की जायेगी।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के सादाबाद (हाथरस) और बरौत (बागपत) में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

श्री शाह ने कहा कि अखिलेश यादव जी को मालूम पड़ गया है कि वे चुनाव हारने वाले हैं, यदि उन्हें जीत का तनिक भी भरोसा होता तो वे कांग्रेस से गठबंधन करते क्या? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बैसाखी के सहारे अखिलेश चुनाव जीतना चाहते हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ‘भारत माता की जय' के उद्घोष के साथ यूपी में कमल खिलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव दो ऐसे शहज़ादे हैं जिसमें से एक ने देश को लूटा है तो दूसरे ने प्रदेश को, अब दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश को लूटने आये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 10 वर्षों में अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले-भ्रष्टाचार किये तो सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में खनन घोटाला, भर्ती घोटाला, जमीन घोटाला, एक-के-बाद-एक घोटालों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि अब दोनों भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियाँ इकट्ठी हो गई है और कह रही हैं कि हम उत्तर प्रदेश का भला करेंगें, यूपी की जनता को इससे सावधान रहने की जरूरत है, यूपी की जनता इनके झांसे में न आये।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश से चुनकर आये हैं, वे उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं, उन्होंने यूपी के विकास के लिए हर साल एक लाख करोड़ रुपये ज्यादा प्रावधान किया है लेकिन यह राशि राज्य के गरीब लोगों की भलाई में लगने के बजाय सपा के भ्रष्ट नेताओं व मंत्रियों की तिजोरी में चली जाती है, मालूम ही नहीं पड़ता कि ये पैसा चाचा के पास गया कि भतीजे के पास। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी पार्टियाँ अपने अस्तित्त्व की लड़ाई लड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी की एक ऐसी पारदर्शी सरकार देश की जनता की भलाई के लिए अनवरत कार्य कर रही है जिस के ऊपर हमारे विरोधी भी ढ़ाई साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए।

राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि ढ़ाई साल में क्या फर्क पड़ गया मोदी सरकार में, अरे राहुल जी, आपको फर्क दिखाई नहीं दे रहा क्योंकि आपकी आँखों पर इटैलियन चश्मा चढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि सीमा पर तो आज भी गोलीबारी होती है, फिर क्या फर्क पड़ा मोदी सरकार में, राहुल जी फर्क ये है कि अब भी सीमा पर गोलीबारी की शुरुआत तो पाकिस्तान की सेना ही करती है लेकिन उसका अंत भारतीय सेना करती है, अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के समय सीमा पर आये दिन हमारे जवानों को अपमानित किया जाता था लेकिन कांग्रेस सरकार के माथे पर जूं तक नहीं रेंगती थी लेकिन आज ऐसा करने का दुस्साहस किसी में नहीं है। उन्होंने कहा कि उरी में जब पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों ने हमारे सोते हुए सैनिकों की निर्मम हत्या कर दी तो ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और हमारे वीर जवानों के पराक्रम का ही परिणाम था कि कुछ ही दिनों के अंदर हमने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करके अपने जांबाज सैनिकों की शहादत का बदला ले लिया, इसे कहते हैं निर्णायक सरकार।

आरएलडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में तो आरएलडी का कोई नामो-निशान ही नहीं है, यदि गलती से आरएलडी वाले कभी जीतते भी हैं तो वह केवल सपा और कांग्रेस का ही समर्थन करेंगें। उन्होंने यूपी की जनता को आगाह करते हुए कहा कि आप वोट उसको दीजिये जो भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी की प्रतीक सपा-बसपा को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंके।

श्री शाह ने कहा कि चाहे बुआ हो या भतीजा, कोई उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकता, उत्तर प्रदेश का विकास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। राज्य की जनता से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि आपने सपा को भी मौका दिया, बसपा को भी दिया लेकिन 15 साल से उत्तर प्रदेश का विकास रुका हुआ है, आप एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, हम पांच वर्षों में ही उत्तर प्रदेश को देश का विकसित प्रदेश बनाकर इसे अग्रसर करेंगें।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन