भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा रांची (झारखंड) में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु


16-09-2017
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा रांची (झारखंड) में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार रिफॉर्म्स नहीं ट्रांसफॉर्मेशन में यकीन रखती है। इन तीन सालों में हमने देश को भ्रष्टाचार-मुक्त, पारदर्शी एवं निर्णायक सरकार देने का काम किया है

***********

देश के हर व्यक्ति के मन में यह दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सही दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है और भारत का भविष्य उज्जवल है

***********

13वें वित्त आयोग में कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार ने झारखंड को शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स में 42,847 करोड़ रुपये राशि आवंटित की जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने झारखंड को 1,24,408 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो 13वें वित्त आयोग के मुकाबले लगभग तीन गुनी अधिक है

***********

शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स, ग्रांट-इन ऐड, लोकल बॉडीज ग्रांट और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड आदि के फंड को मिला दिया जाए तो मोदी सरकार ने कांग्रेस की यूपीए सरकार के 55,253 करोड़ की तुलना में झारखंड को 1,43,345 करोड़ रुपये दिया है

***********

केन्द्रीय योजनाओं में राज्य को अलग से 13,937 करोड़ रुपये दिए गए हैं, उदय डिस्कॉम योजना के अंतर्गत भी झारखंड को लगभग 5,300 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है एवं इसके अतिरिक्त खदानों की नीलामी से झारखंड को 1,17,000 करोड़ रुपये अधिक आय होगी

***********

श्री रघुबर दास के नेतृत्व में झारखंड की भारतीय जनता पार्टी सरकार राज्य के हर कोने में विकास को पहुंचाकर प्रदेश के सम विकास को गति देने में लगी हुई है

***********

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले ही उद्बोधन में यह स्पष्ट कर दिया था कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के गरीब, दलित, शोषित, पिछड़े, आदिवासी एवं किसानों की सरकार होगी और पिछले तीन सालों में उन्होंने इसे अक्षरशः सिद्ध करके दिखाया है

***********

मोदी सरकार ने तीन सालों में देश की अर्थव्यवस्था में से काले धन के दुष्प्रभाव को काफी हद तक दूर करने में सफलता प्राप्त की

***********

प्रधानमंत्री फसल बीमा, स्वायल हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया, सिंचाई योजना, ई-मंडी जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय को 2022 तक दुगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेज गति से काम हो रहा है

***********

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तीन साल में कई ऐतिहासिक काम किये हैं चाहे वह वन रैंक, वन पेंशन योजना को लागू करने की बात हो या फिर पाकिस्तान से लगी सीमा को सुरक्षित करने की बात हो

***********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय, रांची (झारखंड) में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और झारखंड की रघुबर सरकार की उपलब्धियों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ - साथ संगठन के काम को बढ़ावा देना, संगठन को बूथ के अंतिम व्यक्त तक पहुंचाना और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराना मेरी 110 दिनों की अखिल भारतीय यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के विकास को गति देने के लिए कई प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार ने झारखंड को शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स में 42,847 करोड़ रुपये राशि आवंटित की जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने झारखंड को1,24,408 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो 13वें वित्त आयोग के मुकाबले लगभग तीन गुनी अधिक है। उन्होंने कहा कि ग्रांट-इन ऐड को भी 6087 से बढ़ा कर 9469 करोड़ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार ने 2014-15 में लोकल बॉडीज ग्रांट में जहां महज 1891 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने केवल दो वर्षों (2015-16, 2016-17) में झारखंड को 7961 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। उन्होंने कहा कि स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड को भी 1075 करोड़ से बढ़ाकर 1507 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इन सभी क्षेत्रों में कुल मिलाकर पिछली कांग्रेस की यूपीए सरकार के 55,253 करोड़ की तुलना में झारखंड को 1,43,345 करोड़ रुपये दिया है, इसके अतिरिक्त राज्य में 13,937 करोड़ रुपये का निवेश आया है, खदानों की नीलामी से झारखंड को 1,17,000 करोड़ रुपये अधिक आय होगी एवं उदय डिस्कॉम योजना के अंतर्गत भी झारखंड को लगभग 5,300 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह तीन सालों में झारखंड को विकास के लिए कुल 2,30,780 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त झारखंड में लाखों लोगों के जन-धन एकाउंट खोले गए, लगभग एक करोड़ LED बल्ब वितरित किये गए और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत साढ़े सात लाख गैस कनेक्शन बांटे गए। श्री शाह ने कहा कि श्री रघुबर दास के नेतृत्व में झारखंड की भारतीय जनता पार्टी सरकार राज्य के हर कोने में विकास को पहुंचाकर प्रदेश के सम विकास को गति देने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि झारखंड की स्थापना के बाद पहली बार राज्य की जनता ने प्रदेश को स्थायित्व देने का काम किया है और इसका उचित उपयोग करते हुए रघुबर सरकार झारखंड के विकास के लिए अनवरत कार्य कर रही है। श्री शाह ने कहा कि संसद के केन्द्रीय सभागार में अपने पहले ही उद्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि केंद्र की उनकी भाजपा सरकार देश के गरीब, दलित, शोषित, पिछड़े, आदिवासी एवं किसानों की सरकार होगी और पिछले तीन सालों में उन्होंने इसे अक्षरशः सिद्ध करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति के मन में यह दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सही दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है और भारत का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को ख़त्म करके पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कांग्रेस के 10 वर्षों के भ्रष्टाचार और पॉलिसी पैरालिसिस वाली सरकार की जगह भ्रष्टाचार-मुक्त, पारदर्शी एवं निर्णायक सरकार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ‘प्रगति' योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं रुके हुए परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार रिफॉर्म्स नहीं ट्रांसफॉर्मेशन में यकीन रखती है और इन तीन सालों में हर क्षेत्र में आमूल-चूल बदलाव आया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरी दुनिया यह मानने लगी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में लगभग 29 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट खोल कर उन्हें देश के अर्थतंत्र की मुख्यधारा में जोड़ा गया है, उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश के लगभग पौने तीन करोड़ गरीब महिलाओं के घर में गैस सिलिंडर पहुंचाया गया है और साढ़े चार करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कर महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से देश के करोड़ों गरीब युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी के रूप में ‘एक राष्ट्र, एक कर’ का स्वप्न साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी बिजली से वंचित देश के 18 हजार से अधिक गाँवों में से 13 हजार से अधिक गाँवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि 2018 तक हर गाँव में और 2022 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन सालों में देश की अर्थव्यवस्था में से काले धन के दुष्प्रभाव को काफी हद तक दूर करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, राजनीतिक चंदे में कैश के रूप में मिलने वाली रकम को 2,000 रुपये तक सीमित करने की नीति, दो लाख शेल कंपनियों के रजिस्ट्रेशन को ख़त्म करने की कार्रवाई, शत्रु संपत्ति एवं बेनामी संपत्ति पर नकेल और मॉरीशस-साइप्रस-सिंगापुर रूट को बंद करके मोदी सरकार ने काले धन पर कठोर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा, स्वायल हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया, सिंचाई योजना, ई-मंडी जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय को 2022 तक दुगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेज गति से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि 104 उपग्रहों को एक साथ अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर भारत अंतरिक्ष के अंदर विज्ञान के क्षेत्र में एक प्रमुख ताकत के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि ‘भीम' एप से डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जेनरिक दवाई, स्टैंट एवं कृत्रिम घुटनों के प्रत्यारोपण मूल्य में भारी कमी से देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचा है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तीन साल में कई ऐतिहासिक काम किये हैं चाहे वह वन रैंक, वन पेंशन योजना को लागू करने की बात हो या फिर पाकिस्तान से लगी सीमा को सुरक्षित करने की बात हो। उन्होंने कहा कि पाक प्रेरित आतंकवादी पहले देश के अंदर घुसकर गोलीबारी करके चले जाते थे लेकिन उरी की घटना के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और हमारे जवानों की अप्रतिम बहादुरी ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि करने का काम किया है, आज दुनिया का देश को देखने का नज़रिया बदला है। उन्होंने कहा कि पेरिस जलवायु सम्मेलन के बाद भारत दुनिया में जलवायु संरक्षण के क्षेत्र में एक ग्लोबल लीडर के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि योग दिवस के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में भारत की संस्कृति को प्रतिष्ठित करने का काम किया है।

To Write Comment Please लॉगिन