भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा देहरादून में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु


20-09-2017
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा देहरादून में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए कई सारे कार्य किये हैं और मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड बहुत जल्द ही दिन दुगुनी, रात चौगुनी प्रगति करेगा, इसमें कोई संशय नहीं है

***********

हम तो अपने तीन साल के कामकाज का हिसाब देश को दे रहे हैं लेकिन राहुल गांधी कांग्रेस की तीन पीढ़ियों का हिसाब देश की जनता को कब देंगे, राहुल गांधी से देश की जनता कांग्रेस की तीन पीढ़ियों के कामकाज का हिसाब मांग रही है

***********

कांग्रेस के तीन पीढ़ियों के शासनकाल में देश के न तो लोगों के घरों में बिजली पहुँची, न गैस सिलिंडर, न शौचालय और न ही बैंक अकाउंट

***********

मोदी सरकार ने तीन साल में ही 29 करोड़ से अधिक जन-धन खाते खोल कर देश के हर गरीब परिवार में बैंक अकाउंट पहुंचाया, 2.80 लाख गरीब महिलाओं को गैस सिलिंडर दिए गए, साढ़े चार करोड़ शौचालय का निर्माण कर महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया और 14000 गाँवों में बिजली पहुंचाई

***********

मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूँ कि यदि आपकी तीन पीढ़ियों के शासनकाल में गरीबों की भलाई के लिए ये सारे काम पूरे कर लिए गए होते तो ये हमारे भाग्य में नहीं आते। कांग्रेस इन कार्यों को आजादी के 65 साल में भी पूरा नहीं कर पाई इसलिए आज हम इसे कर रहे हैं ***********

कांग्रेस की तीन पीढ़ियों के शासनकाल तक इस देश के वीर जवान ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को लागू करने की मांग करते रहे लेकिन आपके माथों पर जूं तक नहीं रेंगी लेकिन मोदी सरकार ने एक साल में ही वन रैंक, वन पेंशन को लागू कर भूतपूर्व सैनकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है

***********

मैं देश के पिछड़ा वर्ग के करोड़ों लोगों को यह भरोसा देना चाहता हूँ कि कांग्रेस पार्टी में जितनी ताकत है, उस ताकत का इस्तेमाल कर पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने वाले विधेयक को रोक ले लेकिन यह बिल फिर से दोनों सदनों से पास होकर रहेगा और इसे संवैधानिक मान्यता जरूर मिलेगी

***********

जिस तरह से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की एक पारदर्शी एवं प्रमाणिक सरकार चल रही है, उसी प्रकार से उत्तराखंड में भी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की एक प्रमाणिक सरकार चल रही है

***********

विगत छह महीने के अंदर ही उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार ने देवभूमि को खनन माफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है

***********

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने चार धाम की यात्रा के लिए फोरलेन वाले ऑल वेदर रोड बनाने के लिए 12000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जिसको कल ही पर्यावरण संबंधी मंजूरी भी मिल गई है, अब यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा

***********

कांग्रेस की यूपीए सरकार के 13वें वित्त आयोग की तुलना में मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में उत्तराखंड के विकास के लिए लगभग तीन गुना अधिक राशि दी है। हमने उत्तराखंड को विकास का एक मॉडल स्टेट बनाने का संकल्प लिया है

***********

विधान सभा चुनाव के वक्त हमने उत्तराखंड की जनता से यह वादा किया था कि अटल जी ने उत्तराखंड का निर्माण किया है, श्री नरेन्द्र भाई मोदी इसे संवारेंगे। आज मैं फिर से इस वादे को दुहराता हूँ कि अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया था, नरेन्द्र भाई इसे संवारेंगे

***********

मैं हजारों कार्यकर्ताओं के माध्यम से उत्तराखंड की जनता को यह आश्वस्त करना चाहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के राज्य के डबल इंजन ग्रोथ वाले वादे को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है, हम इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे

***********

भारतीय जनता पार्टी कोई भी चुनाव जीतती है तो इसका यश भारतीय जनता पार्टी के बूथ के कार्यकर्ताओं को जाता है, मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ

***********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज सर्वे ऑफ़ इंडिया स्टेडियम, देहरादून में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित होने का आह्वान किया। इस सम्मेलन में उत्तराखंड के सभी मंडलों से आये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। साथ ही, सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिला अध्यक्ष, मोर्चा जिला पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष व सचिव भी इस कार्यकर्ता सम्मलेन में उपस्थित थे। श्री शाह ने कहा कि मैं उत्तराखंड की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूँ कि उन्होंने तीन-चौथाई बहुमत से देवभूमि में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस अभूतपूर्व विजय के शिल्पकार भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता हैं जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से उत्तराखंड में ऐतिहासिक जीत की नींव रखी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई भी चुनाव जीतती है तो इसका यश भारतीय जनता पार्टी के बूथ के कार्यकर्ताओं को जाता है, मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब उत्तराखंड की मांग हो रही थी तब से लेकर राज्य में स्थिर सरकार बनने तक भारतीय जनता पार्टी लगातार देवभूमि के सुनहरे भविष्य के लिए संघर्ष करती रही। उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने का आंदोलन चल रहा था तब किसी भी पार्टी का स्टैंड स्पष्ट नहीं था, केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी थी जो इस उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित थी। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और श्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने तब जाकर उत्तराखंड का निर्माण हुआ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की रचना के बाद से एक मांग लगातार हो रही थी कि उत्तराखंड के अंदर एक स्थिर सरकार आये, एक स्पष्ट बहुमत वाली सरकार आये और वह मांग भी तब पूरी हुई जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और श्री नरेन्द्र भाई मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि 2017 के विधान सभा चुनाव में हमने उत्तराखंड की जनता से यह कहा था कि अटल जी ने उत्तराखंड का निर्माण किया है, श्री नरेन्द्र भाई मोदी इसे संवारेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारा वादा था देवभूमि की जनता से और आज मैं फिर से इस वादे को दुहराता हूँ कि अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया था, नरेन्द्र भाई इसे संवारेंगे।

श्री शाह ने कहा कि उत्तराखंड में पांच सालों तक कांग्रेस की सरकार रही और इन पांच वर्षों में शराब माफियाओं, खनन माफियाओं, भू-माफियाओं एवं अपराधियों ने उत्तराखंड को खोखला कर दिया था, जनता त्राहिमाम कर रही थी, भ्रष्टाचार राज्य में चरम पर था और इस स्थिति में हमने उत्तराखंड की जनता से एक निर्णायक जनादेश देने की मांग करते हुए कहा था कि यदि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है तो हम देवभूमि उत्तराखंड को माफियाओं और अपराधियों से मुक्ति दिलाएंगे।

उन्होंने कहा कि विगत छह महीने के अंदर ही उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार ने देवभूमि को खनन माफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की एक पारदर्शी एवं प्रमाणिक सरकार चल रही है, उसी प्रकार से उत्तराखंड में भी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की एक प्रमाणिक सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड के विकास का जो वादा किया था, उस वादे को पूरा करने के लिए हमने उत्तराखंड को विकास का एक मॉडल स्टेट बनाने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता का आह्वान करते हुए कहा था कि आपने राज्य की सभी पांच लोक सभा सीटें भाजपा की झोली में डाल कर एक इंजन की सरकार तो केंद्र में बना दी है, यदि आप दूसरे इंजन के रूप में उत्तराखंड में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बना देते हैं तो उत्तराखंड दो इंजन की रफ़्तार से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं हजारों कार्यकर्ताओं के माध्यम से उत्तराखंड की जनता को कहना चाहता हूँ कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के वादे को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध हैं, हम इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार तीन साल से काम कर रही है, इन तीन वर्षों में देश की स्थिति में आमूल-चूल परिवर्तन आया है और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व यह महसूस कर रहा है। राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका जाकर वहां से हमसे पूछते हैं कि देश में क्या विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि हम तो अपने तीन साल के कामकाज का हिसाब देश को दे रहे हैं लेकिन राहुल गांधी कांग्रेस की तीन पीढ़ियों का हिसाब देश की जनता को कब देंगे? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से देश की जनता कांग्रेस की तीन पीढ़ियों के 65 साल के कामकाज का हिसाब मांग रही है।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की तीन पीढ़ी के शासन के बाद जब केंद्र में मोदी सरकार आई तो देश के 60 करोड़ लोगों के पास अपना बैंक अकाउंट तक नहीं था जबकि मोदी सरकार ने तीन साल में ही 29 करोड़ से अधिक जन-धन खाते खोल देश के हर गरीब परिवार में बैंक अकाउंट पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तीन पीढ़ी के शासनकाल में देश के मात्र सात लाख गरीब परिवारों को गैस सिलिंडर मिल सका जबकि तीन साल में हमने देश के 2.80 लाख परिवार को गैस सिलिंडर देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने तीन साल में देश के साढ़े चार करोड़ परिवारों में शौचालय पहुंचाया है। राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आपकी तीन पीढ़ियों के शासनकाल में गरीबों की भलाई के लिए ये सारे काम पूरे कर लिए गए होते तो ये सारे कार्य हमारे भाग्य में नहीं आते।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन कार्यों को आजादी के 65 साल में भी पूरा नहीं कर पाई इसलिए आज हम इसे कर रहे हैं लेकिन हमें इस काम को पूरा करने में तीन पीढियां नहीं लगेगी बल्कि 2022 में जब देश आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा होगा तब देश के हर घर में शौचालय पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर चुकी होगी। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी बिजली से वंचित देश के 18 हजार से अधिक गाँवों में से 13 हजार से अधिक गाँवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि 2018 तक हर गाँव में और 2022 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आपकी तीन पीढ़ियों के शासनकाल तक इस देश के वीर जवान वन रैंक, वन पेंशन को लागू करने के लिए मांग करते रहे लेकिन आपके माथों पर जूं तक नहीं रेंगी लेकिन हमने केंद्र में मोदी सरकार के गठन के एक साल में ही वन रैंक, वन पेंशन को लागू कर दिया और लगभग साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये की राशि भूतपूर्व सैनिकों के अकाउंट में ट्रांसफर की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक योजना से देश के 7.64 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्धि कराया गया है।

श्री शाह ने कहा कि 1955 से कांग्रेस की तीन पीढ़ियों की सरकारों तक इस देश के पिछड़े समाज के लोग अपने सम्मान के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग करते-करते तरस गए थे लेकिन कांग्रेस ने इस दिशा में कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार के गठन के बाद मोदी सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का विधेयक संसद में लेकर आई, लोक सभा में यह बिल तो पारित हो गया लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस ने इस विधेयक को गिरा देने का पाप किया। उन्होंने कहा कि आज मैं देश के पिछड़ा वर्ग के करोड़ों लोगों को यह भरोसा देना चाहता हूँ कि कांग्रेस पार्टी में जितनी ताकत है, उस ताकत का इस्तेमाल कर के इस विधेयक को रोक ले लेकिन यह बिल फिर से दोनों सदनों से पास होकर रहेगा और इसे संवैधानिक मान्यता जरूर मिलेगी।

उत्तराखंड की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार और राज्य की आर्थिक परिस्थिति मुख्य रूप से चार धाम की यात्रा पर निर्भर करती है, दुनिया भर से लोग चार धाम की तीर्थयात्रा करने उत्तराखंड आते हैं लेकिन इस यात्रा को सुगम और बेरोकटोक बनाने की कोशिश किसी ने नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने चार धाम की यात्रा के लिए फोरलेन वाले ऑल वेदर रोड बनाने के लिए 12000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जिसको कल ही पर्यावरण मंजूरी भी मिल गई है, अब यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कान खोल कर सुन लें, देश में 50 साल से अधिक समय तक आपका शासन रहा लेकिन आप उत्तराखंड के विकास के लिए एक भी काम नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रेलवे के विकास के लिए तीन साल में भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 15000 करोड़ रुपया दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के 13वें वित्त आयोग की तुलना में मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में राज्य के विकास के लिए लगभग तीन गुना अधिक राशि दी है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब 13वें वित्त आयोग में उत्तराखंड को शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स के रूप में 15,965 करोड़ रुपये मिलते थे और अब जब केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो उत्तराखंड को 41,665 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए मोदी सरकार के प्रयासों को आपने देवभूमि की जनता को बताना है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए कई सारे कार्य केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किये हैं और मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड बहुत जल्द ही दिन दुगुनी, रात चौगुनी प्रगति करेगा, इसमें कोई संशय नहीं है। श्री शाह ने कहा कि यह वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने इस देश में सिद्धांतों के आधार पर एक नए प्रकार की राजनीति की शुरुआत की, संगठन के आधार पर राजनीतिक दल की कार्यपद्धति की शुरुआत की और कार्यकर्ता जिस की आत्मा हो, इस प्रकार के राजनीति दल की परिकल्पना की।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष में पार्टी ने यह तय किया है कि देश के हर बूथ को भारतीय जनता पार्टी की एक मजबूत इकाई बनाई जाए और यह कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं। उन्होंने उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे राज्य के हर बूथ को भाजपा की मजबूत इकाई बनाने के लिए प्रयत्नशील हो जाएँ और यह संकल्प लें कि हम इस महान देवभूमि उत्तराखंड को भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ बनायेंगे।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन