भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा पोरबंदर (गुजरात) में आयोजित गुजरात गौरव यात्रा समारोह में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु


02-10-2017
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा पोरबंदर (गुजरात) में आयोजित गुजरात गौरव यात्रा समारोह में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

1995 में शुरू हुई गुजरात के समग्र विकास की यात्रा श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के शासनकाल में उस ऊंचाई पर पहुँची है कि लोग आज गुजरात के विकास का उदाहरण देते हैं, इससे बढ़ कर गौरव की बात क्या हो सकती है

***********

कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल से लेकर श्री नरेन्द्र भाई मोदी तक गुजरात के साथ अन्याय किया और गुजरात के विकास में अवरोध उत्पन्न किया, आज गुजरात की जनता कांग्रेस से इसका हिसाब मांग रही है

***********

राहुल गांधी आये दिन हमसे हमारे कामकाज का हिसाब मांगते हैं, हमारे हिसाब देने से पहले राहुल गांधी को कांग्रेस की तीन पीढ़ियों के कार्यकाल का हिसाब गुजरात की जनता को देना चाहिए

***********

जब गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो राज्य से गुंडागर्दी और कांग्रेस दोनों का सफाया हुआ, दोनों की हार हुई

***********

सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाली हमारी जांबाज सेना के सेनापति को कांग्रेस के नेता ‘गुंडा' कहकर संबोधित करते हैं, राहुल गांधी को पहले इसका जवाब देना चाहिए कि उन्होंने ऐसे कांग्रेसी नेताओं पर क्या कार्रवाई की है

***********

गुजरात की स्थापना से लेकर 1995 तक के कांग्रेस शासनकाल और 1995 से लेकर अब तक के भाजपा शासन के कालखंड को देखें तो हमें मालूम पड़ेगा कि भाजपा के शासनकाल में गुजरात का विकास कहाँ से कहाँ पहुंचा है

***********

2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद देश में जिन-जिन राज्यों में चुनाव हुए, लगभग उन सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को विजय मिली, इसके बावजूद कांग्रेस गुजरात में जीत का दिवास्वप्न देख रही है

***********

जब केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी, तब गुजरात को विकास के लिए केवल 63,346 करोड़ रुपए मिलते थे, आज जब केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तब गुजरात को 1,58,377 करोड़ रुपये मिल रहे हैं

***********

1995-96 में गुजरात का बजट सिर्फ 10,232 करोड़ रुपये का था, आज गुजरात का बजट 172680 करोड़ रुपये का है। गुजरात में 1995-96 में प्रति व्यक्ति आय महज 13,665 रुपये थी, जो 2017 में आज बढ़कर 1,43,504 रुपये तक पहुँच गई है

***********

मेरे जन्म से भी पहले 1961 में ही पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बाँध की नींव रखी थी लेकिन इस प्रोजेक्ट को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने किया, हमें इस बात का गौरव है

***********

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुजरात गौरव यात्रा के माध्यम से श्री नरेन्द्र भाई मोदी की अगुआई में गुजरात की विकास यात्रा को गाँव-गाँव व जन-जन तक पहुंचाने का प्रण लें और 150 से अधिक सीटें जीतकर राज्य में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हो जाएँ

***********

मैं आज 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन बापू के चरणों में नमन करके पोरबंदर से गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत कर रहा हूँ लेकिन कांग्रेस गुजरात के विकास का मजाक उड़ा रही है

***********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज गांधी जयंती के दिन पोरबंदर, गुजरात से गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत की और गुजरात के विकास में अवरोध उत्पन्न करने के लिए कांग्रेस पर जम कर प्रहार किया। पोरबंदर से शुरू हुए इस गौरव यात्रा का नेतृत्व गुजरात भाजपा के अध्यक्ष श्री जीतूभाई वाघाणी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कल 01 अक्टूबर को करमसद से गुजरात के उप-मुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल के नेतृत्व में पहले गुजरात यात्रा का शुभारंभ हुआ था। इससे पहले श्री शाह पोरबंदर स्थित महात्मा गांधी की पावन जम्भूमि कीर्ति मंदिर गए और बापू को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह से यह निश्चित है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार 150 से अभी अधिक सीटें जीत कर फिर से गुजरात मे सरकार बनायेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आज 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन बापू के चरणों में नमन करके पोरबंदर से गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत कर रहा हूँ लेकिन कांग्रेस गुजरात के विकास का मजाक उड़ा रही है। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में विपक्षी पार्टियां पूछ रही है कि कैसा गौरव, कैसी यात्रा लेकिन हमें महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं श्री नरेन्द्र भाई मोदी का गौरव है और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कृतसंकल्पित होने का गौरव है।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि हमें पोरबंदर का विकास करने का गौरव है जबकि कांग्रेस ने पोरबंदर के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि गुजरात की विकास यात्रा को तीन पड़ावों में विभक्त किया जा सकता है - पहला देश की आजादी से लेकर गुजरात की स्थापना तक का कालखंड, दूसरा गुजरात की स्थापना से लेकर 1995 तक के कांग्रेस शासन का कालखंड और तीसरा 1995 से भाजपा शासन में शुरू हुई गुजरात की विकास यात्रा का कालखंड। उन्होंने कहा कि 1995 में शुरू हुई गुजरात के समग्र विकास की यात्रा श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के शासन में उस ऊंचाई पर पहुँची है कि लोग आज गुजरात के विकास का उदाहरण देते हैं, इससे बढ़ कर गौरव की बात क्या हो सकती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात को कौमी दंगे दिए थे, कांग्रेस के शासनकाल में गुजरात में सर्वत्र अराजकता और गुंडागर्दी का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जो भी आम जनता को प्रताड़ित करते थे, उन सभी असामाजिक तत्त्वों को जेल में डालने का काम गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि जब हम गुजरात में विपक्ष में थे तब भी हमने गुंडागर्दी के विरोध में संघर्ष समिति बनाई थी और जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो गुजरात से गुंडागर्दी और कांग्रेस दोनों का सफाया हुआ, दोनों की हार हुई। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू मुक्त गुजरात बनाने का हमें गौरव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हमारी बहनों को तीन-तीन किलोमीटर दूर से पानी का घड़ा भर कर लाना पड़ता था, आज भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में उन्हें नल से घर में ही पानी मिल रहा है, हमें इस बात का गौरव है। उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र ही नहीं, कच्छ से लेकर राजस्थान तक माँ नर्मदा का जल पहुंचाया गया है, हमें इस बात का गौरव है। उन्होंने कहा कि गुजरात में आये दिन अकाल आते रहते थे लेकिन लाखों चेकडैम बना कर अकाल-मुक्त गुजरात बनाने का हमें गौरव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय 12-12 घंटे तक पावर कट रहता था जबकि हमने गुजरात के गाँव-गाँव, घर-घर 24 घंटे बिजली पहुंचाने का प्रबंध किया, इसका हमें गौरव है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरे जन्म से भी पहले 1961 में ही पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बाँध की नींव रखी थी लेकिन इस प्रोजेक्ट को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने किया, हमें इस बात का गौरव है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र भाई मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे और बाद में प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश की अस्मिता को दुनिया भर में आगे बढ़ाने का काम किया, हमें इस बात का गौरव है। उन्होंने कहा कि आज देश-विदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए लोग लालायित रहते हैं, यह स्वागत छह करोड़ गुजरात वासियों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आये दिन हमसे हमारे कामकाज का हिसाब मांगते हैं, हमारे हिसाब देने से पहले राहुल गांधी को कांग्रेस की तीन पीढ़ियों के कार्यकाल का हिसाब गुजरात की जनता को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र में 10 सालों तक कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की सरकार रही जिसने लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले किये जबकि श्री नरेन्द्र मोदी के तीन वर्षों के शासनकाल में हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए, इस प्रकार का पारदर्शी, भ्रष्टाचार-मुक्त एवं निर्णायक सरकार देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है, हमें इस बात का गौरव है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकी घटनाएं नियंत्रण में हैं, उरी की घटना के बाद हमारे जांबाज जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और इस प्रकार का साहस दिखाने वाली सेना के सेनापति को कांग्रेस के नेता ‘गुंडा' कहकर संबोधित करते हैं, राहुल गांधी को पहले इसका जवाब देना चाहिए कि उन्होंने ऐसे कांग्रेसी नेताओं पर क्या कार्रवाई की है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल से लेकर श्री नरेन्द्र भाई मोदी तक, गुजरात के साथ अन्याय किया, आज गुजरात की जनता कांग्रेस से इसका हिसाब मांग रही है।

श्री शाह ने कहा कि विकास विरोधी और गुजरात विरोधी कांग्रेस हमसे हमारे कामकाज का हिसाब मांग रही है तो मैं आज गुजरात की जनता को बताना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गुजरात के विकास के लिए क्या-क्या कदम उठाये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 13वें वित्त आयोग में गुजरात की शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स में हिस्सेदारी 43,345 करोड़ थी जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने गुजरात के लिए शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स के रूप में 1,22,453 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। उन्होंने कहा कि ग्रांट इन ऐड को 84,86 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 17,962 करोड़ और डिजास्टर रिलीफ को 2,081 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,920 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोकल बॉडीज ग्रांट के लिए कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 13वें वित्त आयोग में गुजरात को 2,723 करोड़ रुपये दिए जाते थे जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में गुजरात को इस क्षेत्र में 15,042 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर जब केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी, तब गुजरात को विकास के लिए केवल 63,346 करोड़ रुपए मिलते थे, आज जब केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तब गुजरात को 1,58,377 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेवेन्यू हो, हाइवे हो या नर्मदा योजना, हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के लिए काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावे राजकोट में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन और पेट्रो गैस के प्रोजेक्ट्स पर भी व्यापक काम हुआ है। उन्होंने कहा कि गुजरात की सरहदी सुरक्षा को भी चाक-चौबंद किया गया है लेकिन राहुल गांधी को गुजरात का विकास दिखाई नहीं पड़ता क्योंकि उनकी आँखों पर इटैलियन चश्मा चढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के विकास के लिए 106 योजनाओं की शुरुआत की है और ये सभी सर्वांगीण विकास की योजनायें हैं लेकिन कुछ लोग विकास का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद देश में जिन-जिन राज्यों में चुनाव हुए, लगभग उन सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को विजय मिली, इसके बावजूद कांग्रेस गुजरात में जीत का दिवास्वप्न देख रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी छट्टियों में विदेश चले जाते हैं, उनको गुजरात का विकास देखने के लिए गुजरात आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने गुजरात के साथ अन्याय और गुजरात के विकास का विरोध किया है, गुजरात की जनता इसके लिए कभी कांग्रेस को माफ़ नहीं करेगी और आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को इसका माकूल जवाब देगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 1995-96 में गुजरात का बजट सिर्फ 10,232 करोड़ रुपये का था, आज गुजरात का बजट 172680 करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि गुजरात में 1995-96 में प्रति व्यक्ति आय महज 13,665 रुपये थी, जो 2017 में आज बढ़कर 1,43,504 रुपये तक पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने राज्य के सहकारी क्षेत्रों के सुधार के लिए जो मुहिम चलाई, यह उसी का परिणाम है कि आज गुजरात का सहकारी क्षेत्र मजबूत एवं सुदृढ़ है। उन्होंने कहा कि पहले केवल दक्षिणी और उत्तरी गुजरात में ही डेयरी उद्योग विकसित था, मोदी जी ने इसे सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पहले राज्य की सहकारी संस्थाएं किसानों को 14% ब्याज पर कृषि ऋण उपलब्ध कराती थी, आज केवल 1% पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नाबार्ड को खेती के लिए दी जाने वाली 21 हजार करोड़ रुपये की राशि को बढ़ा कर 41 हजार करोड़ रुपये कर दिया, यह अपने आप में एक बड़ा कदम है। 1995 से पहले और आज के गुजरात में कृषि क्षेत्र में अंतर को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि 1995-96 में जहां राज्य में केवल 47 लाख मीट्रिक टन अनाज का उत्पादन होता था वहीं 2017 में उत्पादन बढ़ कर 63 लाख मीट्रिक टन पहुँच गया है, इसी तरह मूंगफली के उत्पादन में भी लगभग दुगुनी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 1995 में फलों का उत्पादन जहां केवल 21 लाख मीट्रिक टन हुआ करता था, आज वह लगभग 86 लाख मीट्रिक टन हो गया है, इसी तरह लगभग 6 गुने से अधिक की वृद्धि के साथ अब 126 लाख मीट्रिक टन सब्जियों का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मसाला का उत्पादन भी दो लाख मीट्रिक टन की तुलना में 8.33 लाख मीट्रिक टन हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने गुजरात की विकास यात्रा को अक्षुण्ण रखने का काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे गुजरात गौरव यात्रा के माध्यम से श्री नरेन्द्र भाई मोदी की अगुआई में गुजरात की विकास यात्रा के आंकड़ों को राज्य के गाँव-गाँव और जन-जन तक पहुंचाने का प्रण लें और 150 से अधिक सीटें जीतकर राज्य में एक बार फिर से विकासोन्मुखी एवं लोक-कल्याणकारी भाजपा की सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हो जाएँ।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन