भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा कानपुर (उत्तर प्रदेश) में कानपुर क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय और 7 जिला कार्यालयों के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
23-11-2021
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा कानपुर (उत्तर प्रदेश) में कानपुर क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय और 7 जिला कार्यालयों के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

हमने शून्य से शिखर तक की यात्रा परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले अपने कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या और बलिदान के बल पर ही की है। ऐसे पार्टी कार्यकर्ता ही कार्यालय की नींव के पत्थर हैं। पथ के पथिक, रुकना नहीं है, चलते रहना है और हमें मंजिल तक पहुंचना है।

*********************

कार्यालय संस्कार के केंद्र होते हैं, विचारधारा के प्रवाह के स्रोत होते हैं। देश भर में भाजपा के 432 कार्यालय बन चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी 62 कार्यालयों का निर्माण हो चुका है और दिसंबर तक 7 अन्य बन कर तैयार हो जायेंगे।

*********************

हम भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं क्योंकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता कल आगे चल कर प्रदेश का और देश का नेतृत्व कर सकते हैं, बाकी पार्टियों में तो ऐसा करने के लिए एक परिवार विशेष में जन्म लेना पड़ता है।

*********************

यदि अत्यंत साधारण परिवार से उठ कर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं और मुझ जैसा साधारण पार्टी कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है तो आप भी आगे बढ़ सकते हैं।

*********************

भारतीय जनता पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों में एक मूलभूत अंतर है। हम राष्ट्रवाद से प्रेरित हैं लेकिन विपक्ष परिवारवाद और वंशवाद से प्रेरित है। हमारा मंत्र है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास तो उनका विपक्ष का मंत्र है - खुद का विकास, खुद के परिवार का विकास, ताऊ-चाचा का विकास।

*********************

सबको साथ लेकर सबके कल्याण की जो राह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिखाई है, हमें उसी मूल मंत्र पर आगे बढ़ना है। यह न केवल देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के कल्याण का बीज मंत्र है - सबको एक परिवार समझकर सबके विकास के लिए काम करना।

*********************

आप सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सौभाग्य मिले कि आप आने वाली अगली पीढ़ी को बता सकें कि आपने जिस पार्टी के साथ जुड़ कर कार्य किया उसने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने का महती कार्य किया और आप उसमें सहभागी बने।

*********************

पिछले 7 वर्षों में सिख समुदाय के विकास एवं कल्याण के लिए जितना कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने 1984 के दंगों में शामिल लोगों को SIT बैठाकर जेल भेजने का काम किया है, भले ही वह कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों।

*********************

पहले लंगर पर भी टैक्स लगता था, इसे भी टैक्स फ्री करने का काम हमारे प्रधानमंत्री जी ने किया है। श्री श्री हरमंदिर साहिब को फॉरेन कंट्रीब्यूशन लेने का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है। हमारे सिख भाइयों को डेरा नानक साहब और करतारपुर साहिब का दर्शन करने का सौभाग्य भी हमारी सरकार में मिल पाया है।

*********************

1984 से ब्लैकलिस्ट में से कई लोगों के नाम हटाये जाने की मांग सिख भाइयों की थी लेकिन आज तक यह कार्य न हुआ। माननीय प्रधानमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से ब्लैकलिस्ट से 314 नाम हटाये जा चुके हैं, अब उसमें केवल दो नाम रह गए हैं। ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने जालियांवाला बाग मेमोरियल का रिनोवेशन करवाया और इसे एक नए रूप में देश को समर्पित किया।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज मंगलवार को अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दूसरे और अंतिम दिन साकेत नगर, कानपुर में कानपुर क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ 7 जिला कार्यालयों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह जी, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव मौर्य जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुनील बंसल जी, क्षेत्र के सभी संसद, जिलाध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी सहित कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले उन्होंने कानपुर के सब्जी मंडी, किदवई नगर स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा में मत्था टेका और अरदास की। यहाँ उन्होंने सिख समुदाय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किये गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

 

कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन और 7 जिला कार्यालयों पीलीभीत, प्रतापगढ़, गोंडा, ग्रेटर नोएडा, हमीरपुर, कानपुर दक्षिण और कानपुर देहात के कार्यालयों के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हमने शून्य से शिखर तक की यात्रा परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले अपने कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या और बलिदान के बल पर ही की है। हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरुआत में दुकान पर बैठ कर, घरों में बैठ कर, किराए के मकान में बैठ कर पार्टी का कार्य किया और विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया। ऐसे पार्टी कार्यकर्ता ही कार्यालय की नींव के पत्थर हैं। उन्होंने कहा कि उजाले का आनंद तभी समझ में आता है जब हमने उजाले के लिए अँधेरे के खिलाफ संघर्ष किया हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि - पथ के पथिक, रुकना नहीं है, चलते रहना है और हमें मंजिल तक पहुंचना है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन के क्षण-क्षण और शरीर के कण-कण को समर्पित कर पार्टी को सींचा, इसकी नींव को तैयार किया है, इसलिए भले ही हमें कष्ट हो, लेकिन हम पार्टी को मजबूत करें, यही हमारा उद्देश्य होना चाहिए।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पांच ‘क' के पार्टी का निर्माण होता है - कार्यकर्ता, कार्यकारिणी, कार्यक्रम, कोष और कार्यालय। भाजपा आज 18 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। कार्यालय की बात करें देश भर में भाजपा के 432 कार्यालय बन चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी 62 कार्यालयों का निर्माण हो चुका है और दिसंबर तक 7 अन्य बन कर तैयार हो जायेंगे। हमारे पास कार्यकारिणी भी है और कार्यक्रम भी। जरूरत तो बस इस बात की है कि हम सब एक होकर पार्टी को और मजबूत करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय संस्कार के केंद्र होते हैं, विचारधारा के प्रवाह के स्रोत होते हैं। आप कार्यालय का सदुपयोग करें, पार्टी की विचारधारा को आगे बढायें, यही उद्देश्य होना चाहिए।

 

श्री नड्डा ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि हम जिस परिवार में पैदा होते हैं, उसकी अच्छाई को हम भूल जाते हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं क्योंकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता कल आगे चल कर प्रदेश का और देश का नेतृत्व कर सकते हैं, बाकी पार्टियों में तो ऐसा करने के लिए एक परिवार विशेष में जन्म लेना पड़ता है। ये भारतीय जनता पार्टी है - यदि अत्यंत साधारण परिवार से उठ कर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं, स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बन सकते हैं और मुझ जैसा साधारण पार्टी कार्यकर्ता विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है तो आप भी आगे बढ़ सकते हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों में एक मूलभूत अंतर है। हम राष्ट्रवाद से प्रेरित हैं लेकिन विपक्ष परिवारवाद और वंशवाद से प्रेरित है। हमारा मंत्र है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास तो उनका विपक्ष का मंत्र है - खुद का विकास, खुद के परिवार का विकास, ताऊ-चाचा का विकास। हालांकि, अब तो चाचा का विकास भी छूट गया है, बस खुद का विकास रह गया है। सबको साथ लेकर सबके कल्याण की जो राह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिखाई है, हमें उसी मूल मंत्र पर आगे बढ़ना है। यह न केवल देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के कल्याण का बीज मंत्र है - सबको एक परिवार समझकर सबके विकास के लिए काम करना।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मैंने संगठन में रहते हुए एक लंबी यात्रा तय की है। मैंने देखा है कि वामपंथी पार्टियों का और कांग्रेस का क्या हश्र हुआ है। पहले वे लोग हमें ताने देते थे लेकिन आज वे अफ़सोस कर रहे हैं। मुझे आज इस बात का गर्व है कि भगवान् ने उस समय मुझे सही विचारधारा से जोड़ा। आप सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सौभाग्य मिले कि आप आने वाली अगली पीढ़ी को बता सकें कि आपने जिस पार्टी के साथ जुड़ कर कार्य किया उसने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित किया। अगली पीढ़ी को आप बता सकें कि देश को विश्वगुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित करने में हमें भी योगदान दिया है। आप भारतीय जनता पार्टी को यशस्वी बनाएं और पूरी ताकत से कमल खिलाएं, यही कामना है।

 

इससे पहले बाबा नामदेव गुरुद्वारा में अरदास के बाद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में सिख समुदाय के विकास एवं कल्याण के लिए जितना कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। सिख समुदाय की पुरानी मांगों को आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पूरा किया है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने 1984 के दंगों में शामिल लोगों को SIT बैठाकर जेल भेजने का काम किया है, भले ही वह कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों।

 

श्री नड्डा ने कहा कि श्री श्री हरमंदिर साहिब को फॉरेन कंट्रीब्यूशन लेने का पहले कोई प्रावधान नहीं था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से एफसीआरए रजिस्ट्रेशन ग्रांट हुआ और अब श्री श्री हरमंदिर साहिब को विदेशी योगदान मिलना शुरू हो गया है। यह कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समय में हुआ जबकि कई सिख भाई भी शासन में आये थे लेकिन ये कार्य अब तक नहीं हो पाया था। पहले लंगर पर भी टैक्स लगता था, इसे भी टैक्स फ्री करने का काम हमारे प्रधानमंत्री जी ने किया है। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर 70 सालों तक डेरा नानक साहब और करतारपुर साहिब का दर्शन करने का अवसर हमारे सिख भाइयों को नहीं मिल पाया था, यह रास्ता अब तक नहीं मिल पाया था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 120 करोड़ रुपये की निधि से यह कॉरिडोर बन कर तैयार हुआ और सिख भाइयों को डेरा नानक साहब और करतारपुर साहिब का दर्शन करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व को धूमधाम के साथ पूरे देश में मनाया गया। इसके लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की। साथ ही, रेलवे ने भी 40 करोड़ रुपये की अलग से व्यवस्था कर इसमें अपना योगदान दिया। गुजरात के जामनगर में माननीय प्रधानमंत्री जी ने 750 बेड का एक अस्पताल भी सिख भाइयों को समर्पित किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 1984 से ब्लैकलिस्ट में से कई लोगों के नाम हटाये जाने की मांग सिख भाइयों की थी लेकिन आज तक यह कार्य न हुआ। माननीय प्रधानमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से ब्लैकलिस्ट से 314 नाम हटाये जा चुके हैं, अब उसमें केवल दो नाम रह गए हैं। ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने जालियांवाला बाग मेमोरियल का रिनोवेशन करवाया और इसे एक नए रूप में देश को समर्पित किया।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन