भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति


25-11-2016
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

भारतीय जनता पार्टी पर डिमोनेटाइजेशन के मद्देनजर संपत्ति की खरीद शुरू करने का आरोप मढ़ना निहायत ही हास्यास्पद और बेतुका है। यह ध्यान में रखते हुए कि भाजपा की सदस्यता 10 करोड़ को पार कर गई है और भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है, 5 जुलाई, 2015 को बंगलौर में आयोजित महा संपर्क अभियान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने देश भर में समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनाने के लिए भाजपा के अत्याधुनिक कार्यालय की आवश्यकता पर बल दिया था। उन्होंने कहा था, "हमने पार्टी कार्यालयों के निर्माण का बीड़ा उठाया है। एक जिले के अंदर एक अच्छे पार्टी कार्यालय के बिना पार्टी के क्रियाकलापों का विस्तार नहीं किया जा सकता। इसलिए, हमने यह निर्णय लिया है कि दिसंबर 2016 तक देश भर के हर संगठनात्मक जिले में हम एक नए पार्टी कार्यालय का निर्माण करेंगें।"

संगठन विस्तार के इस कार्यक्रम के तहत पार्टी अध्यक्ष ने इस उद्देश्य के साथ पार्टी कार्यालयों की स्थापना के लिए कोष इकट्ठा करने का अनुरोध भी किया था। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी उदारता से योगदान देने का आग्रह किया था। इसके तत्त्वावधान में इस मामले पर गौर करने के लिए लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ही एक केंद्रीय कमिटी का भी गठन किया गया था। इसके अलावा, इस निर्णय को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए राज्य स्तर पर भी सब-कमिटियों का गठन किया गया था।

पार्टी और कार्यकर्ता इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पिछले 16 महीनों से लगातार काम कर रहे हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनाने के उद्देश्य से एक नियमित और निश्चित एजेंडे के साथ पार्टी द्वारा शुरू किये गए एक सामान्य क्रियाकलाप को 9 नवम्बर 2016 को प्रभाव में आई डिमोनेटाइजेशन स्कीम से जोड़ना बिलकुल निरर्थक और बेबुनियाद है।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन