भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति 7 जून 2017.


07-06-2017
Press Release

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह देश के सभी राज्यों में कुल 110 दिनों के अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तहत कल से तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में होंगे।

भाजपा अध्यक्ष 08 जून को सुबह 8:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। अपने तीन दिवसयीय छत्तीसगढ़ प्रवास के पहले दिन वे संगठनात्मक बैठकें करेंगे और राज्य में पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। सुबह 11 बजे श्री शाह राज्य के भाजपा सांसदों, विधायकों, प्रदेश कार्यालय पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक बैठक करेंगे। दोपहर एक बजे वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में संतों के साथ भोजन करेंगे। अपराह्न तीन बजे वे प्रदेश कार्यालय में ही राज्य मोर्चा व प्रकोष्ठ की बैठक करेंगे, चार बजे विभागों और प्रकल्पों की मीटिंग होगी, सायं पांच बजे आजीवन सहयोग निधि की बैठक होगी और रात्रि 9 बजे वे राज्य के भाजपा सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

श्री शाह 09 जून को सुबह 10:30 बजे गौस मेमोरियल ग्राउंड, रायपुर में मोदी फेस्ट (मेकिंग ऑफ़ डेवलपिंग इंडिया MODI) उद्घाटन करेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष कार्य विस्तारक योजना की बैठक करेंगे। दोपहर 12:30 बजे वे राज्य के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। शाम पांच बजे श्री शाह मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, मेकाहारा हॉस्पिटल, रायपुर में समाज के प्रबुद्ध एवं विशिष्ट लोगों के साथ परिचर्चा करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष 10 जून को सुबह 8:30 बजे स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह 9 बजे वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश कोर कमिटी की बैठक करेंगे। श्री शाह सुबह 10 बजे महान संत गुरु घासी दास जी के जन्म स्थान गिरोधपुरी धाम, बलोदा बाजार जिला जायेंगे और उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 1 बजे भाजपा अध्यक्ष होटल बेबीलोन इंटरनेशनल, वीआईपी रोड, राजीव गांधी मार्ग, रायपुर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। अपराह्न तीन बजे वे इनडोर स्टेडियम, रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित माहिलाओं को संबोधित करेंगे।

विदित हो कि देश भर में चार लाख से अधिक कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कार्य विस्तारक योजना के तहत 15 दिन, 6 महीना और एक साल के लिए देश भर में पूर्णकालिक के रूप में बूथ-स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन