BJP memorandums to ECI


29-04-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस और टीएमसी की शिकायत की

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज सोमवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात करके विपक्षी दल कांग्रेस और टीएमसी द्वारा की जा रही तुच्छ राजनीति के खिलाफ शिकायत दर्ज की। इस प्रतिनिधिमंडल में केन्द्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी और श्री ओम पाठक शामिल थे।

 

निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर पार्टी की ओर से ज्ञापन सौपने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को डीरेल करना चाहती है और चुनाव में बाधा उत्पन्न करना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी ने इसके विरोध में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने ऑफिसियल हैंडल से डीपफेक मैसेज शेयर करके जनता में भ्रम फैलाने की पूरी कोशिश की गई। भारतीय जनता पार्टी निर्वाचन आयोग से निवेदन किया है कि इस ममल्रे को लेकर कांग्रेस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा को अपना एक हथियार और आदत बना लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने आज निर्वाचन आयोग से इस मामले में टीएमसी पर कार्रवाई करने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के पक्षधर रही है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने आज निर्वाचन आयोग के समक्ष अपनी बात को रखी है।

 

श्री अनिल बलूनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार की हताशा और डर से चुनाव के आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से यह भी आग्रह किया है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से बहुत सारे ऐसे विषय है, जहां पर वह बच्चों का उपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार के दौरान लगातार बच्चों की तस्वीरों और वीडियो का उपयोग कर रही है। कांग्रेसके सोशल मीडिया के ऑफीशियल अकाउन्ट्स से लगातार इस प्रकार के वीडियो सामने आ रहें हैं। भारतीय जनता पार्टी निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस पर कठोर कार्रवाई की जाये।

 

**********************

 

INC Smt. Supriya Shrinate - exploitation of Children for political purposes during electioneering

PDF Download 

 

INC Smt. Supriya Shrinate - exploitation of Children for political purposes during electioneering
INC Smt. Supriya Shrinate - exploitation of Children for political purposes during electioneering
INC Smt. Supriya Shrinate - exploitation of Children for political purposes during electioneering
INC Smt. Supriya Shrinate - exploitation of Children for political purposes during electioneering

 

Violence unleashed in West Bengal by AITC against BJP workers.
 
PDF Download 

 

Violence unleashed in West Bengal by AITC against BJP workers.
Violence unleashed in West Bengal by AITC against BJP workers.
Violence unleashed in West Bengal by AITC against BJP workers.
Violence unleashed in West Bengal by AITC against BJP workers.
Violence unleashed in West Bengal by AITC against BJP workers.

 

Urgent measures required to address the impact of deep fakes on the electoral process PDF Download 

 

Urgent measures required to address the impact of deep fakes on the electoral process
Urgent measures required to address the impact of deep fakes on the electoral process
Urgent measures required to address the impact of deep fakes on the electoral process
Urgent measures required to address the impact of deep fakes on the electoral process
Urgent measures required to address the impact of deep fakes on the electoral process

To Write Comment Please लॉगिन