BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Shakti Kendra Pramukh Sammelan in Vijayawada (Andhra Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
06-06-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा विजयवाड़ा में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मलेन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश में राजनीति की संस्कृति बदल रहे हैं और हम सब को इस परिवर्तन का वाहक बनना होगा। हमें देश को सुरक्षित और मजबूत बनाने के लिए खुद को आहूत करना होगा।

***************

शक्ति केन्द्र के प्रमुख सबसे पहले पांचों बूथों पर बैठक कर कार्यकर्त्ताओं को जोड़ने का प्रयास करें। सभी जाति एवं समुदाय के लोगों को कार्यकर्त्ता के रुप में जोड़ें।

***************

शक्ति केन्द्र समिति को सर्वस्पर्शी एवं समावेशी समिती बनाने के उद्देश्य से दलित, सवर्ण, पिछड़ा-अगड़ा, महिला, युवा, मुस्लिम, ईसाई- सभी लोगों को शक्ति केंद्र समिति का सदस्य बनाने का प्रयास किया जाए।

***************

हर बूथ की बैठक में स्थानीय समस्याओ पर चर्चा हो। मोदी जी केआठ साल बेमिसालपुस्तिका का अध्ययन कर बूथों पर इस बात की चर्चा की जाए कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आंधप्रदेश के कितने लोग लाभान्वित हुए हैं

***************

प्रधानमंत्री की "मन की बात" कार्यक्रम को 46 हजार बूथों पर कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर सामूहिक रूप से सुनना और उस दिन दोपहर का भोजन साथ मिलकर करना है।

***************

हमारा अस्तित्व कमल के बिना नहीं है। कमल है तो हम है। कमल है तो भारतीय जनता पार्टी है। कमल है तो विचारधारा है। सभी लोग अपने घरों पर कमल का झंडा लगाए।

***************

भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसके पास नेता है, नीति है, नीति है, नियत है, कार्यक्रम है, कार्यकर्ता है और वातावरण भी है। देश में किसी अन्य राजनीतिक दल के पास नेता है, नीति, कार्यक्रम और अगर ही कार्यकर्ता।

***************

भारतीय जनता पार्टी के पास माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा विश्वनीय नेतृत्व है और कुशल नेताओं की श्रृंखला भी, इसलिए हम सौभाग्यशाली हैं। नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद, सम्प्रदायवाद, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को हराते हुए हमने विकासवाद को आगे बढ़ाया है।

***************

इंडियन नेशनल कांग्रेस अब तो ना इंडियन रही, ना नेशनल और ना ही कांग्रेस, अब यह भाई-बहन की पार्टी है।

***************

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बदला है और आगे बढ़ा है। मोदी जी के नेतृत्व में आज एनर्जी कंजप्शन में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर खड़ा है। आज भारत ग्लोबल रिटेल ग्रोथ में दूसरे नंबर पर है।

***************

अभी जो IMF का प्रोजेक्शन आया है उसमें भारत की विकास दर 8.7% है। भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या भी 22% से घटकर मात्र 10% रह गई है। अति गरीबी रेखा से नीचे महज 0.8 प्रतिशत आबादी रह गयी है।

***************

वन नेशन वन टैक्स के तहत जीएसटी, वन नेशन वन ग्रिड, वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड, वन नेशन वन राशन कार्ड, के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को एक सूत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है।

***************

 पिछले 8 साल में 22 लाख करोड़ रुपये डीबीटी के माध्मय से लाभार्थियों के खाते में सीधे गए हैं। गरीब कल्याण की योजनाओं की शत-प्रतिशत राशि लाभार्थियों को मिल रहा है, कोई बिचौलिया नहीं।

***************

पिछली सरकारों के समय, 60 वर्षों में देश में मात्र एक एम्स बना था, अटल बिहारी वाजपेजयी सरकार ने 7 एम्स बनाए और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ साल के भीतर 15 एम्स बनाए। आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी में भी एम्स बनकर तैयार है।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी आज आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं विजयवाड़ा आया हूं, मुझे लगता है कि यह धरती आयोजकों ने सही चुनी है, क्योंकि हम संगठन के माध्यम से विचारधारा की विजय हासिल करने के लिए आए हैं और विजयवाड़ा विजय की धरती भी मानी जाती है। विजयवाड़ा वीर अर्जुन की तपस्या भूमि है। ये संस्कृति की राजधानी है जहां तेलगू सबसे शुद्ध तरीके से उच्चारित की जाती है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम जब भी शक्ति केन्द्र की बात करते हैं तो संगठन की गहराइयों पर बात करनी होगी। हमें राष्ट्र के विकास का वाहक बनना होगा। देश में उठने वाले हर प्रश्न का उत्तर देने वाला व्यक्ति बनना होगा और देश को सुरक्षित और मजबूत बनाने के लिए खुद को आहूत करना होगा। सबका साथ हो, सबका विकास हो और सबका विश्वास हो, इसकी सिद्धि के लिए सबको एकजुट हो प्रयास करना होगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश में राजनीति की संस्कृति बदल रहे हैं और हम सबों को इस परिवर्तन का वाहक बनना होगा।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप सब शक्ति केंद्र के प्रमुख हैं, मुझे बताया गया है कि 10 हजार से ज्यादा शक्ति केंद्र हैं और 6 हजार से अधिक शक्ति केंद्रों पर हमनें नियुक्तियां कर भी दी हैं। विश्वास है कि शेष  4 हजार शक्ति केंद्रों पर भी आप अगले 2 महीनों में नियुक्तियां हो जाएँगी। हर शक्ति केन्द्र पर चार से पांच बूथ आते हैंदेश में 10.40 लाख बूथ हैं और यहां लगभग 46 हजार बूथ हैं। हमें उन सभी 46 हजार बूथों तक पहुंचना है। शक्ति केन्द्र के प्रमुख सबसे पहले पांचों बूथों पर बैठक कर कार्यकर्त्ताओं को जोड़ने का प्रयास करें। सभी जाति एवं समुदाय के लोगों को कार्यकर्त्ता के रुप में जोड़ें। शक्ति केन्द्र समिति को सर्वस्पर्शी एवं समावेशी समिती बनाने के उद्देश्य से दलित, सवर्ण, पिछड़ा-अगड़ा, महिला, युवा, मुस्लिम, ईसाई- सभी लोगों को शक्ति केंद्र समिति का सदस्य बनाने का प्रयास किया जाए।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हर बूथ की बैठक में स्थानीय समस्याओ पर चर्चा हो। मोदी जी केआठ साल बेमिसालपुस्तिका का अध्ययन कर बूथों पर इस बात की चर्चा की जाए कि मोदी जी ने आंधप्रदेश को अब तक क्या क्या दिया है। यहाँ पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से किन गरीब लोगों को अन्न मिल रहा है, उससे उसके जीवन में क्या फर्क आया है। आयुष्मान भारत योजना को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन बाबू ने आरोग्य श्री योजना में बदल दिया है. लोगों को बताना है कि यह स्कीम आयुष्मान भारत योजना रहता तो यहाँ के लोगों को आंध्र प्रदेश से बाहर भी इलाज कराने पर उन्हें स्वास्थ्य बीमा का कवरेज मिलता, जबकि आरोग्य श्री योजना से आंध्र प्रदेश के बाहर इलाज कराने पर पेमेंट नहीं होगा। सौभाग्य योजना के तहत ढाई करोड़ लोगों के घर में बिजली पहुंचायी गयी है। यह पता करना होगा इस योजना से यहाँ के कितने लोग लाभान्वित हुए हैं।

 

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले दिनों शिमला से एक बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 करोड़ किसानों के खाते में ग्यारहवीं किस्त पहुंचायी। अबतक इस योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। किसानो को 6-6 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं।  आंध प्रदेश में कितने किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, इसकी भी जानकारी लेना आवश्यक है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात का जिक्र करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को 46 हजार बूथों पर कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर सामूहिक रूप से सुनना और उस दिन दोपहर का भोजन साथ मिलकर करना है। साथ ही, हरेक कार्यकर्ता के घर पर भाजपा का झंडा लगे इस बात का भी ध्यान रखना है। हमारा अस्तित्व कमल के बिना नहीं है। कमल है तो हम है। कमल है तो भारतीय जनता पार्टी है। कमल है तो विचारधारा है। सभी लोग अपने घरों पर कमल का झंडा लगाए। लोगों के घरों पर जाकर कमल का स्टीकर लगाएं। घर-घर जाकर जनसंपर्क करें और लोगों से बातचीत कर अनुमति के बाद ही कमल का स्टीकर लगाएं। विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए यह प्रण लिया जाए कि प्रतिदिन पांच नए लोगों से मिलकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी की विचारधार से अवगत कराएं। बहने संकल्प लें कि प्रतिदिन पांच नई बहनों से बातचीत कर भाजपा की विचारधारा और मोदी सरकार की योजनाएं और उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराएँ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है, 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म दिवस है और 6 दिसम्बर को डा अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि है। 23 जून को 46 हजार बूथों पर जयंती मनाने के आयोजन की तैयारी आप सभी कार्यकर्ता करें।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसके पास नेता है, नीति है, नीति है, नियत है, कार्यक्रम है, कार्यकर्ता है और वातावरण भी है। देश में अन्य सभी राजनीतिक दलों के पास अगर नेता है तो नियत नहीं, नियत है तो नीति नहीं, नीति है तो कार्यक्रम नहीं और अगर कार्यक्रम है तो कार्यकर्ता नहीं। भारतीय जनता पार्टी के पास माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा विश्वनीय नेतृत्व है और कुशल नेताओं की श्रृंखला भी, इसलिए हम सौभाग्यशाली हैं. हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास लेकर चल पड़े हैं। हम कोई शार्टकट रास्ता नहीं अपनाते। इस मूलमंत्र को लेकर चले, हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव की हर सीट जीतेंगे। आप हमारे पास जमीनी नेता हैं, ग्रास रूट सोल्जर हैं। आपको भी जमीन पर उतरकर मेहनत करना होगा। नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद, सम्प्रदायवाद, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को हराते हुए हमने विकासवाद को आगे बढ़ाया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी पार्टियों के परिवारवाद पर तंज कसते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस परिवारवाद वाली पार्टी है, पंजाब में शिरोमणी आकाली दल परिवारवादी पार्टी है। उत्तर प्रदेश में सपा, बिहार में राजद, झारखंड में झामुमो, महाराष्ट में एनसीपी और शिवसेना और कर्नाटक में जेडीएस बाप-बेटे की पार्टी है तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी बुआ भतीजे की पार्टी है। आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेडडी की पार्टी परिवारवादी पार्टी है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी तेलंगाना राज्य समिति बाप-बेटे- दामाद की पार्टी है। इंडियन नेशनल कांग्रेस अब तो ना इंडियन रही, ना नेशनल और ना ही कांग्रेस रही, अब यह भाई-बहन की पार्टी है। देश भर में कोई राष्ट्रीय पार्टी है तो एकमात्र भारतीय जनता पार्टी ही है, जो परिवारवाद को धत्ता दिखाने वाली पार्टी है। यह भाजपा में ही संभव है कि जिसके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में भी हो फिर भी वे राजनीति में आगे बढ़ते हैं। साधारण परिवार से आने वाला व्यक्ति नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं, यह भाजपा में ही संभव है। परिवारवाद से देश को खतरा है, इस खतरे से देश को बचाना है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछले 8 साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बदला है और आगे बढ़ा है। मोदी जी के नेतृत्व में आज एनर्जी कंजप्शन में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर खड़ा है। आज भारत ग्लोबल रिटेल ग्रोथ में दूसरे नंबर पर है। मैनुफैक्चरिंग में एक मजबूत इको सिस्टम बना है। मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में 500 यूएस डालर का निर्यात हुआ है। ग्लोबल रिटेल ग्रोथ में भारत दुनिया में दूसरे नम्बर पर खड़ा है। विदेशी प्रत्यक्ष निवेश मामले में देश में 84 बिलियन डॉलर का निवेश हो रहे है। इज आफ डूईंग बिजनेस में देश की  रैकिंग 2014 में 142 स्थान पर थे आज 63वें  स्थान पर हम खड़े हैं। अभी जो IMF का प्रोजेक्शन आया है उसमें भारत की विकास दर 8.7% है। भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या भी 22% से घटकर मात्र 10% रह गई है। अति गरीबी रेखा से नीचे एक प्रतिशत से घट कर 0.8 प्रतिशत आबादी रह गयी है। खासबात है कि कोरोना संक्रमण काल में भी इसे बढ़ने नहीं दिया।

 

वन नेशन वन टैक्स के तहत जीएसटी, वन नेशन वन ग्रिड, वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड, वन नेशन वन राशन कार्ड, के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को एक सूत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है।  देश में ब्रॉड बैंड यूजर 2014 में जहां 6.5 करोड़ थे, आज 78 करोड़ हो गए हैं। आज ढाई लाख ग्राम पंचायत इंटरनेट के कनेक्शन से जुड़ गए हैं। विश्व का 40 प्रतिशत डिजीटल ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है।

 

एक समय था जब देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं केन्द्र से एक रुपया भेजता हूं तो जनता के पास 15 पैसा पहुंचता है,  85 पैसे बिचौलिया खा जाते हैं। पिछले 8 साल में 22 लाख करोड़ रुपये डीबीटी के माध्मय से लाभार्थियों के खाते में सीधे गए हैं।  गरीब कल्याण की योजनाओं की शत प्रतिशत राशि लाभार्थियों को मिल रहा है, कोई बिचौलिया नहीं। लगभग ढाई करोड़ लोगों ने आयुष्मान भारत योजना से इलाज कराया है। और 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का कार्ड मिला है। पीएम आवास योजना के तहत ढाई करोड़ लोगों के घर पक्के हुए हैं और इस साल 3 करोड़ लोगों के घर पक्के हो जाएंगे।

 

सामाजिक सुरक्षा के तहत अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या दो करोड़ हो गयी है।  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 12.76 करोड़ लोग निबंधित हुए है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 28 करोड़ लोग को सामाजिक सुरक्षा मिल रहा है।

 

यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व का ही कमाल है कि कोरोना निरोधक वैक्सीन के दो करोड़ डोज अब तक लोगों को दिए गए हैं। लोगों को वैक्सीन के साथ बूस्टर डोज देकर बूस्ट किया है। 2014 से पहले हम वैक्सीन मांगने वाले देश थे, लेकिन अब हम वैक्सीन देने वाले बन गए हैं। वैक्सीन मैत्री के तहत भारत ने 100 देशों को 18.5 करोड़ वैक्सीन डोज दिए हैं और 48 देशों को ढाई करोड़ डोज मुफत दिया गया है।

 

पिछली सरकारों के समय, 60 वर्षों में देश में मात्र एक एम्स बना था, अटल बिहारी वाजपेजयी सरकार ने 7 एम्स बनाए और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ साल के भीतर 15 एम्स बनाए। आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी में भी एम्स बनकर तैयार है। पिछले 8 सालों में देश में 170 मेडिकल कालेज खुले हैं। यहां भी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी दी गयी थी।  पिछले सत्तर साल में देश में कुल 6.53 लाख प्राथमिक स्कूल खुले जबकि पिछले 8 सालों में ही 6.70 लाख स्कूल खुले पिछले आठ साल में साक्षरता दर 69 प्रतिशत से बढ़कर 75 प्रतिशत हुए हैं।

 

आज हमें गर्व है कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले वेंकया नायडू जी देश के उप राष्टपाति हैं। हम आज लोकसभा में दो से 302 तक की यात्रा की। इन दो सीट में एक सीट आंध्रा की थी। जंगा रेडडी जी को आपने भाजपा के टिकट पर जीताकर लोकसभा भेजा था। आप तो विपत्ति काल के साथी हैं। आज राज्यसभा में भाजपा के सौ से ज्यादा सांसद हैं । भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिनकी राज्य सभा में सौ से ज्यादा सांसद हैं।

 

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन